रिजर्व बैंक सरकार को 1,76,051 करोड़ रुपए लाभांश और अधिशेष के तौर पर हस्तांतरित करेगा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकार को 1,76,051 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने की फैसला किया है. यह राशि लाभांश और अधिशेष के रूप में दिया जायेगा. इस राशि में से 1,23,414 करोड़ रुपये वर्ष 2018-19 के लिए सरकार को मिलने वाला अधिशेष है, जबकि 52,637 करोड़ रुपए को अतिरिक्त प्रावधानों के रूप में चिन्हित किया गया है.
बिमल जालान समिति की सिफारिशों पर राशि को हस्तांतरित करने का निर्णय
- RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुआई में रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल ने बिमल जालान समिति की सिफारिशों को मानते हुए यह राशि सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय किया.
- RBI के अतिरिक्त रिजर्व को सरकार को स्थानांतरित करने पर विचार करने के लिए RBI के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में 26 दिसंबर 2018 को इस समिति का गठन किया गया था.
- बिमल जालान समिति को RBI के वर्तमान इकोनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इस समिति ने RBI के गवर्नर को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.
कर्नाटक में 17 नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गयी, तीन उप-मुख्यमंत्री बनाए गए
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 26 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 17 नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दीं. राज्य में पहली बार तीन उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. इनमें गोविंद कारजोल, अश्वथ नारायण व लक्ष्मण सावदी शामिल हैं.
कारजोल को लोकनिर्माण विभाग व सामाजिक न्याय, नारायण को उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान व तकनीक तथा सावदी को परिवहन विभाग सौंपा गया है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 20 अगस्त को 17 मंत्रियों के साथ अपनी कैबिनेट का विस्तार किया था.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया
DDCA (Delhi and District Cricket Association) ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का 27 अगस्त को निर्णय लिया. हालांकि मैदान को अब भी फिरोजशाह कोटला मैदान के नाम से ही जाना जाएगा. निर्णय के अनुसार फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम होगा. अरुण जेटली का बीते 24 अगस्त को निधन हो गया था. वो 1999 से 2013 तक DDCA के अध्यक्ष रहे थे.
DDCA ने इससे पहले फिरोजशाह कोटला के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखने की घोषणा की थी. इसकी औपचारिक घोषणा 12 सितंबर को राजधानी में एक समारोह के दौरान घोषणा की जाएगी. विराट ऐसे तीसरे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम पर कोटला के स्टैंड का नाम रखा जाएगा. इससे पहले बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर कोटला के दो स्टैंड के नाम रखे गए हैं.
देश की पहली महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन
देश की पहली महिला DGP (पुलिस महानिदेशक) कंचन चौधरी भट्टाचार्य का 27 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया. वे 72 वर्ष की थीं. वह देश की पहली महिला DGP और दूसरी महिला IPS अधिकारी थीं.
1973 बैच की महिला आईपीएस अफसर कंचन ने साल 2004 में उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक बन कर इतिहास रचा था. वे देश की पहली महिला थीं जो इस पद तक पहुंचीं. वे 31 अक्टूबर 2007 को वे इस पद से ही रिटायर हुई थीं. भट्टाचार्य को 2004 में मेक्सिको में आयोजित इंटरपोल सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी भेजा गया था. जबकि 1997 में उन्हें प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया था.