प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमारात की यात्रा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23-24 अगस्त को संयुक्त अरब अमारात (UAE) की यात्रा की. इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने UAE की राजधानी अबुधाबी में युवराज शेख मोहम्मद-बिन-जायद-अल-नह्यान से वार्ता बैठक की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की UAE यात्रा: एक दृष्टि
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि UAE की अक्षय ऊर्जा, खाद्य, बंदरगाह, हवाई अड्डे, रक्षा विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों में भारत में निवेश में रुचि बढ़ रही है. बुनियादी ढांचे और आवास सरीखे क्षेत्रों में UAE का निवेश बढ़ रहा है.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्मारक डाक टिकट: प्रधानमंत्री मोदी और अबूधाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे.
UAE में रुपे-कार्ड की शुरूआत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने UAE में रुपे (RuPay) कार्ड की शुरूआत की. मध्य एशिया में इस सुविधा को शुरू करने वाला UAE पहला देश हो गया है. इससे पहले सिंगापुर और भूटान में रुपे कार्ड लॉन्च किया जा चुका है. यूएई खाड़ी क्षेत्र का पहला देश होगा जहां रूपे कार्ड लॉन्च किया जा रहा है. रुपे-कार्ड सभी भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की सुविधा प्रदान करता है.
छह समझौतों पर हस्ताक्षर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की UAE की यात्रा के दौरान भारत और संयुक्त अरब अमारात के बीच आज छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें दूतावासों में काम कर रहे राजनयिक और वाणिज्य दूतावात के कर्मचारियों के आश्रितों की कार्य अनुमति और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौता शामिल है.
भारत-UAE व्यापारिक संबध: एक दृष्टि
- प्रधानमंत्री मोदी बतौर प्रधानमंत्री दो बार UAE का दौरा कर चुके हैं वहीं शेख मोहम्मद बिन जायेद भी तीन साल में दो बार भारत आ चुके हैं.
- UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है. 2018-19 में दोनों देशों के बीच करीब 60 अरब डॉलर का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार हुआ है.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महात्वाकांक्षी सपने को पूरा करने में UAE एक ‘मूल्यवान भागीदार’ हो सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2024-25 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं.
UAE ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ से सम्मानित किया
संयुक्त अरब अमारात (UAE) ने 24 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ से सम्मानित किया. श्री मोदी को एक विशेष समारोह में अबुधाबी में युवराज शेख मोहम्मद-बिन-जायद-अल-नह्यान ने यह सम्मान प्रदान किया.
इस पुरस्कार का नामकरण UAE के संस्थापक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नहयान के नाम पर किया गया है. इसका विशेष महत्व है क्योंकि शेख जायेद की जन्म शती वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान दिया गया है.
भारत और UAE के बीच रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. इस सम्मान की घोषणा अप्रैल 2019 में की गयी थी.
ऑर्डर ऑफ ज़ायद: महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक दृष्टि
- ज़ायेद मेडल UAE का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है.
- यह पहला मौक़ा होगा जब किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री को UAE अपना सर्वोच्य नागरिक सम्मान प्रदान किया है.
- प्रधानमंत्री मोदी से पहले और किसे मिला यह सम्मान? प्रधानमंत्री मोदी से पहले यह सम्मान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को दिया जा चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी को दिए गये अन्य अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान: एक दृष्टि
- संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ द अवार्ड’: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ द अवार्ड’ से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.
- दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार: फरवरी 2019 में उन्हें दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
- फलस्तीन का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फलस्तीन ने अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर’ से फरवरी 2017 में सम्मानित किया था. यह सम्मान विदेशी मेहमानों को दिया जाने वाला फलस्तीन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है.
- रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’: रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ (Order of Saint Andrew the Apostle) देने की घोषणा 12 अप्रैल को की है.
- मालदीव का ‘द मोस्ट ऑनरेलबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’: मालदीव ने 8 जून 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द मोस्ट ऑनरेलबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ सम्मान से सम्मानित किया.
अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की 550 अरब डॉलर की वस्तुओं पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत का शुल्क लगाने की घोषणा की. चीन द्वारा 75 बिलियन डालर के अमरीकी उत्पादों पर 10 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाने के निर्णय के बाद ट्रंप ने यह फैसला लिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों से कहा कि वे चीन का विकल्प देखना शुरू कर दें और वे वापस देश आने का भी विकल्प रखें तथा अमेरिका में अपने उत्पाद बनाएं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्हें चीन की जरूरत नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि हम चीन के बिना बहुत बेहतर होंगे.
वित्त मंत्री ने उच्च आर्थिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई उपायों की घोषणा की
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने उच्च आर्थिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 23 अगस्त को कई उपायों की घोषणा की. वित्त मंत्री द्वारा घोषित किए गए उपायों से व्यापार करने में सरलता और मांग में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही, सस्ती दरों पर कर्ज भी उपलब्ध होंगे.
उच्च आर्थिक विकास के लिए किये गये मुख्य उपाय: एक दृष्टि
- वित्तमंत्री ने राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा आवास वित्त कंपनियों को 20 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की.
- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर बढ़ा हुआ सरचार्ज वापस ले लिया गया है और बजट से पहले की स्थिति बहाल कर दी गई है.
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए 70 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है. कर्ज तथा तरलता बनाए रखने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं.
- वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने कंपनी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जगह जुर्माना लेकर 14 हजार मामले वापस लेने का फैसला किया है.
- गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और आवास वित्त कंपनियों के लिए आंशिक ऋण योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
- सरकार ने ऑटो क्षेत्र में मांग बढ़ाने और आवास ऋण सस्ते करने के लिए भी कदम उठाए हैं. अत्यधिक अमीर लोगों पर सरचार्ज वापस लिए जाएंगे.
भारत ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
भारतीय तीरंदाजी टीम ने 23 अगस्त को विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जूनियर कंपाउंड पुरुष टीम का कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम में सुखबीर सिंह, संगमप्रीत सिंह बिस्ला और तुषार फड़तारे शामिल थे.
मैड्रिड में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने कोलंबिया के जगदीप तेजी सिंह मेजिया, गोमेज जुलुगा फेलिप और टोरो वास्क्वेज मैनुअल की टीम को हराया.
पूर्व वित्त मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 24 अगस्त को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. वे नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पहली सरकार में वित्तमंत्री थे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के रूप में काम किया. अरुण जेटली ने रक्षा, कम्पनी मामलों, वाणिज्य और उद्योग, कानून और न्याय के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अपने काम की छाप छोड़ी.
अरुण जेटली के वित्त मंत्री रहते सरकार ने नोट बंदी और वस्तु और सेवा कर (GST) जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक उपाय किये थे. वित्तीय समावेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जन-धन योजना की कामयाबी का श्रेय अरुण जेटली को ही जाता है. उनके नेतृत्व में मोदी सरकार ने रेल बजट को आम बजट में शामिल किया. आम बजट को पहली फरवरी को पेश किया जाना भी अरुण जेटली के कार्यकाल में ही हुआ. अरुण जेटली 1975 के आपातकाल के पहले सत्याग्रही थे. उनको इस दौरान 1975 से 1977 तक 19 महीने तक हिरासत में रखा गया था.
टाइम पत्रिका ने ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को दुनिया के 100 महानतम स्थानों की सूची में शामिल किया
मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम ने वर्ष 2019 के विश्व के 100 नए ‘गौर करने लायक स्थानों’ को लेकर जारी ताजा सूची जारी की है. इस सूची में गुजरात की 597 फुट ऊंची ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को भी जगह दी है.
‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उप-प्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है.