मेकॉग गंगा सहयोग संगठन की दसवीं मंत्रि‍स्‍तरीय बैठक बैकांक में आयोजित की गयी

मेकॉग गंगा सहयोग (Mekong Ganga Cooperation- MGC) की दसवीं मंत्रि‍स्‍तरीय बैठक 2 अगस्त को थाईलैण्‍ड की राजधानी बैकांक में आयोजित की गयी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया. बैकांक की यात्रा पर गये विदेश मंत्री जयशंकर ने इससे पहले 9वें पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन के विदेशमंत्रियों की बैठक और आसियान-भारत मंत्रिस्‍तरीय बैठक में हिस्सा लिया था.

MGC की 9वीं मंत्रिस्तरीय बैठक: एक दृष्टि

  • संगठन की दसवीं मंत्रि‍स्‍तरीय बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत की दृष्टि में क्षेत्रीय सहयोग के लिए संपर्क महत्‍वपूर्ण है.
  • बैठक में उन्होंने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के लिए भारत और MGC के अन्‍य सदस्‍यों के बीच बेहतर संपर्क सुविधा पर बल दिया है.
  • उन्होंने सदस्‍य देशों के बीच बेहतर व्‍यापार और पर्यटन सुविधा के लिए सीधी विमान सेवा बढ़ाने पर भी जोर दिया.
  • बैठक के दौरान MGC की 2019 से 2022 तक की कार्य योजना मंजूर की गई.

भारत-म्‍यामां-थाईलैंड मोटर वाहन समझौता
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वस्‍तुओं और यात्रियों की निर्बाध आवाजाही के लिए भारत-म्‍यामां-थाईलैंड मोटर वाहन समझौता जल्‍दी पूरा कर लिए जाने पर भी बल दिया. भारत ने आसियान देशों के बीच संपर्क परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर के ऋण की घोषणा की थी.

मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) क्या है?

  • मेकांग-गंगा सहयोग (Mekong–Ganga Cooperation- MGC) परस्पर सहयोग करने के लिये निर्मित छः देशों का संगठन है.
  • इसकी स्थापना 10 नवम्बर 2000 को विएतनाम की राजधानी लाओस में की गयी थी.
  • इस संगठन का नाम इस क्षेत्र की दो बड़ी नदियों गंगा और मेकांग के नाम पर रखा गया है.
  • MGC के छः सहयोगी सदस्य देश हैं- भारत, म्यांमार, थाईलैण्ड, कम्बोडिया, लाओस और वियतनाम.
  • इन देशों ने सहयोग के चार क्षेत्रों की पहचान की है- पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा तथा आवागमन की सुविधा.
  • MGC की 9वीं मंत्रिस्तरीय बैठक सिंगापुर में 2 अगस्त 2018 को आयोजित की गई थी.