सितम्‍बर 2019: राष्‍ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है

सितम्‍बर 2019 का पूरा महीना राष्‍ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के रूप में मनाया जा रहा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण पोषण के विचार को मूर्त रूप प्रदान करेगा, जिसका लक्ष्‍य 2022 तक कुपोषण को समाप्‍त करना है. इस वर्ष का विषय है – ‘पूरक आहार’ है.

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने ने कहा है कि आगामी पोषण माह में पांच सूत्रों पर जोर दिया जायेगा. बच्‍चे के पहले हजार दिन, एनीमिया से हमारी लड़ाई, डायरिया से हमारी लड़ाई, पर्सनल हाईजीन, और पौष्टिक है क्‍या उसका ज्ञान परिवारों को देना.