जून 2025 W-3: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जून 2025 माह के तीसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कंपनी फाल्कन 2000 एलएक्सएस एग्जीक्यूटिव जेट का निर्माण भारत में करेगी. इसके निर्माण में भारतीय साझेदार कंपनी है:

2 / 25

17 जून 2025 को विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

3 / 25

2025 सत्र का तीसरा ISSF विश्व कप (राइफल/पिस्टल) हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा.
  2. भारत की सुरुचि सिंह ने स्वर्ण पदक जीता.
  3. चौथा विश्व कप राइफल/पिस्टल म्यूनिख में खेला जाएगा.

4 / 25

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को सर्वसम्मति से इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) का अध्यक्ष चुना गया है. भारत के अतिरिक्त IBCA के सदस्य देश हैं:

  1. भूटान, गिनी और लाइबेरिया
  2. सूरीनाम, कंबोडिया और एस्वातिनी
  3. सोमालिया और कजाकिस्तान

5 / 25

भारत के नीरज चोपड़ा ने निम्न में से किसे पराजित कर पेरिस डायमंड लीग जैवलिन थ्रो 2025 प्रतियोगिता हाल ही में जीती है?

6 / 25

भारत ने संकटग्रस्त ईरान से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए एक अभियान चलाया था जिसका नाम है:

7 / 25

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित योग सत्र में भाग लिया था.
  3. इस वर्ष का विषय 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' था.

8 / 25

हाल ही में संपन्न G-7 शिखर सम्मेलन 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 51वां G-7 शिखर सम्मेलन था जो कनानास्‍किस में आयोजित किया गया था.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऊर्जा सुरक्षा' पर आउटरीच सत्र में भाग लिया.
  3. भारत वर्ष 2008 से जी-7 का सदस्य है.

9 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में क्रोएशिया की सरकारी यात्रा पर गए थे. इस यात्रा और क्रोएशिया के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु ऊर्जा से संबंधित हस्ताक्षर हुए.
  2. क्रोएशिया पश्चिमी यूरोपीय संघ का हिस्सा है लेकिन नाटो का नहीं.
  3. क्रोएशिया भूमध्य सागर के बीच स्थित एक देश है.

10 / 25

निम्न में से किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III' से सम्मानित किया था?

11 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में साइप्रस की यात्रा की थी. साइप्रस के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. साइप्रस पश्चिमी भूमध्य सागर में स्थित एक द्वीप देश है.
  2. तुर्की साइप्रस का सबसे करीबी पड़ोसी है.
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्‍ट्रपति नीकोस डोलीडीज़ के साथ वार्ता बैठक की थी.

12 / 25

भारतीय एनीमेशन फिल्म 'देसी ऊन' को फ्रांस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 2025 में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म का जूरी पुरस्कार दिया गया है. इस फिल्म के निर्माता हैं:

13 / 25

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 सूची के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.
  2. आईआईटी-दिल्ली को शीर्ष भारतीय संस्थान का दर्जा दिया गया है.
  3. भारत के 54 संस्थानों को इस सूची में शामिल किया गया है.

14 / 25

निम्न में से किसे भारत का डिजिटल भुगतान पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया गया है?

15 / 25

केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने निम्न में से किस वन्यजीव अभयारण्य में हाल ही में घड़ियाल प्रजाति संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया था?

16 / 25

12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

17 / 25

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के शुभंकर का अनावरण हाल ही में किया गया है. यह किस पशु से संबंधित है?

18 / 25

एशियाई पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में पुरुष एकल के विजेता हैं:

19 / 25

अमेरिका ने 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के तहत, ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर बमबारी किया था. इस मिशन में किस लड़ाकू विमान का उपयोग किया गया था?

20 / 25

हाल के दिनों में हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य (Strait of Hormuz) समाचार के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह फारस की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ने वाला संकीर्ण समुद्री मार्ग है.
  2. वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति का लगभग 20-25 प्रतिशत इसी मार्ग से दुनियाभर में पहुंचता है.

21 / 25

हाल ही में संपन्न दूसरी एशियाई स्क्वाश डबल्‍स चैंपियनशिप 2025 में खिताब विजेता भारतीय जोड़ी हैं:

  1. अभय सिंह और वेलवन सेंदिल कुमार
  2. जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह
  3. अभय सिंह और अनाहत सिंह

22 / 25

5वां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

23 / 25

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में किसे पराजित कर हाल ही में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है?

24 / 25

25 जून को मनाया गया था:

25 / 25

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने हाल ही में नई दिल्ली में व्यापार सम्मेलन 2025 आयोजित किया था. यह बैंक:

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 50%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी