फरवरी 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ फरवरी 2025 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 75 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 60

विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (WESP) 2025 निम्न में से किस संगठन द्वारा जारी की गई है?

2 / 60

प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किए गए हैं:

3 / 60

भारत की पहली स्वदेशी सर्जिकल रोबोट प्रणाली का नाम क्या है जिसके माध्यम से हाल ही में 286 किलोमीटर की दूरी पर दो रोबोटिक हृदय शल्यचिकित्साएं किए गए थे?

4 / 60

हाल ही में भारत UN-CEBD में शामिल हुआ है. UN-CEBD किस विषय पर एक समिति है?

5 / 60

हाल में समाचारों में रही 'जनरेशन बीटा' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. जनरेशन बीटा, साल 2025 से 2039 के बीच पैदा होने वाले बच्चों की पीढ़ी है.
  2. जनरेशन बीटा एक ऐसे युग का संकेत हैं जहां एआई और ऑटोमेशन रोजमर्रा की जिंदगी में पूरी तरह से शामिल होंगे.

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

6 / 60

हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (ICAR-NBAGR) ने 'गद्दी नस्ल' को मान्यता दी है, जो है:

7 / 60

हाल ही में चर्चा में रहे 'मियावाकी तकनीक' का प्रयोग किस उद्देश्य से किया जाता है?

8 / 60

इंटरपोल के प्रथम सिल्वर नोटिस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. इंटरपोल ने भारत के अनुरोध पर पहला सिल्वर नोटिस जारी किया है.
  2. सिल्वर नोटिस किसी व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी संपत्तियों से संबंधित है.

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

9 / 60

शिगेमी फ़ुकाहोरी जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे:

10 / 60

हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

  1. ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला भारत से 3-2 से जीत ली.
  2. यह श्रृंखला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया था.
  3. जसप्रीत बुमराह को इस ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया था.

11 / 60

हाल ही में संपन्न प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

  1. यह इंदौर में आयोजित किया गया था.
  2. यह 20वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन था.
  3. सम्मेलन के मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति क्रिस्‍टीन कार्ला कैंगलू थे.

12 / 60

हाल ही में, शोधकर्ताओं ने किस उद्देश्य से ट्विगस्टेट्स (Twigstats) टूल विकसित किया है?

13 / 60

हाल ही में आयोजित 'पंचायत से संसद 2.0' कार्यक्रम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह महिला जागरूकता तथा सशक्तीकरण पहल है.
  2. इसका उद्घाटन भारत के उप-राष्ट्रपति ने किया था.
  3. इसका आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर किया गया.

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

14 / 60

भारतीय सेना ने निम्न में से किस देश के साथ साझेदारी में माउंट अकोंकागुआ पर ऐतिहासिक संयुक्त सैन्य अभियान आयोजित किया था?

15 / 60

जॉन महामा ने निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति के रूप में हाल ही में शपथ ली है?

16 / 60

हाल के दिनों में चर्चा में रहे NGC 3785 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह एक एक्सोप्लैनेट है.
  2. यह लियो तारामंडल में स्थित है.

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

17 / 60

इसरो के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

18 / 60

वर्ष 2025 के लिए भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) की प्रतिष्ठित इंडिया फेलोशिप किसे प्रदान की गई है?

19 / 60

पोप फ्रांसिस ने वेटिकन की पहली महिला प्रीफेक्ट के रूप में किसे नियुक्त किया है?

20 / 60

निम्न में से किस देश को हाल ही में ब्रिक्स समूह के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?

21 / 60

भारत का पहला जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर (ऑर्गेनिक फिशरीज क्लस्टर) हाल ही में कहाँ लॉन्च किया गया है?

22 / 60

अमूल्य और अक्षय जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है, हैं:

23 / 60

हाल के दोनों में चर्चा में रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hMPV) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इसे पहली बार 2001 में नीदरलैंड के वैज्ञानिकों द्वारा पहचाना गया था.
  2. यह एक सामान्य श्वसन वायरस है जो ऊपरी श्वसन संक्रमण का कारण बनता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

24 / 60

हाल ही में खबरों में रहे भारत लघु रिएक्टर (BSR) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह पारंपरिक ऊर्जा संयंत्रों की तुलना में अधिक बिजली पैदा करता है.
  2. BSR प्रतिदिन 220 मेगावाट तक बिजली पैदा कर सकते हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

25 / 60

मेट्रो रेल नेटवर्क के मामले में भारत का विश्व में स्थान है:

26 / 60

भारत का पहला आयुर्वेदिक चिकित्सा उपकरण जिसे CDSCO (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन) से हाल ही में मंजूरी मिली है, है:

27 / 60

राजगोपाला चिदंबरम, जिनका हाल ही में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष थे.
  2. कोडनेम ‘स्माइलिंग बुद्धा’ और ‘ऑपरेशन शक्ति’ नामक ऑपरेशन का हिस्सा थे.
  3. उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

28 / 60

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के नाम पर बसा एक गाँव ‘कार्टरपुरी’ कहाँ स्थित है?

29 / 60

ISRO के PSLV-C60 POEM-4 प्लेटफॉर्म पर अंतरिक्ष में भेजे गए किस फसल के बीज माइक्रोग्रैविटी स्थितियों में अंकुरित हुए हैं?

30 / 60

किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने हाल ही में ऐसे बैक्टीरिया की पहचान की है जो मिट्टी में मौजूद जहरीले प्रदूषकों कम करते हैं और सहायक पोषक तत्व पैदा कर सकते हैं?

31 / 60

निम्न में से किस देश ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के हिजाब, बुर्का या किसी अन्य प्रकार से चेहरा ढंकने पर हाल ही में प्रतिबंध लगा दिया है?

32 / 60

भारत सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार वर्ष को संशोधित करने के लिए एक कार्य समूह का गठन किया है. इस कार्य समूह के अध्यक्ष हैं:

33 / 60

भारतीय स्टेट बैंक के उपभोग व्यय सर्वेक्षण पर शोध के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. 2023-24 में ग्रामीण गरीबी 14.86 प्रतिशत हो गई है.
  2. 2023-24 में शहरी गरीबी 11.09 प्रतिशत हो गई है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

34 / 60

निम्नलिखित में से किसे द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी) 2024 से सम्मानित किया गया है?

  1. श्री सुभाष राणा
  2. सुश्री दीपाली देशपांडे
  3. श्री संदीप सांगवान

35 / 60

भारत में हाल ही में किस राज्य में पहली बार तटीय और वेडर पक्षियों की गणना आयोजित की गई थी?

36 / 60

निम्नलिखित में से किसे/किन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

  1. मनु भाकर
  2. हरमनप्रीत सिंह
  3. डी गुकेश
  4. प्रवीण कुमार

37 / 60

हाल ही में खेले गए विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2024 में निम्न में से किस भारतीय खिलाड़ी ने पदका जीता है?

38 / 60

संतोष ट्रॉफी 2024 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर संतोष ट्रॉफी 2024 जीती.
  2. संतोष ट्रॉफी 2024 का फाइनल गाचीबोवली स्टेडियम में खेला गया.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

39 / 60

वार्षिक भूजल गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में भूजल में कौन-सा कैटायन (धनायन) सबसे अधिक प्राप्त हुआ है?

40 / 60

हाल ही में जारी डायनेमिक ग्राउंड वाटर रिसोर्स असेसमेंट रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. देश में कुल वार्षिक भूजल पुनर्भरण 446.90 BCM आंका गया है.
  2. सभी उपयोगों के लिए वार्षिक भूजल निकासी 395.64 BCM है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

41 / 60

भारत के रक्षा मंत्रालय ने 2025 को किस रूप में घोषित किया है?

42 / 60

केंद्र सरकार ने हाल ही में फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (FIAT) की घोषणा की है. यह किससे संबंधित है?

43 / 60

अमेरिका में हाल ही में नोरोवायरस का प्रकोप बढ़ा है. यह वायरस सर्वाधिक असर डालता है:

44 / 60

डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?

45 / 60

पैंगोंग झील के तट पर निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व की प्रतिमा का अनावरण हाल ही में किया गया है?

46 / 60

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कैवेलशविली ने निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?

47 / 60

इसरो द्वारा हाल ही में लॉन्च SpaDeX मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. PSLV-C50 के जरिए दो अंतरिक्ष यान चेजर (SDX01) और टारगेट (SDX02) भेजे गए हैं.
  2. SpaDeX का पूरा नाम स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट है.
  3. इस मिशन को मिशन को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

48 / 60

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मैनिस इंडोबर्मानिका (Manis indoburmanica) की पहचान की है. यह किसकी एक नई प्रजाति है?

49 / 60

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एनीमियाफोन (AnemiaPhone) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?

50 / 60

भारत की तटरेखा के संदर्भ में गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत की तटरेखा लगभग 50% तक बढ़ गई है.
  2. गुजरात में सबसे अधिक विस्तार दर्ज किया गया है.

51 / 60

निम्न में से किस देश ने अपनी राजधानी स्थानांतरित करने की योजना की घोषणा हाल ही में की है?

52 / 60

पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना (PHEP-II) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह श्रीलंका में स्थित एक ग्रीनफील्ड जलविद्युत परियोजना है.
  2. यह परियोजना भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है.

53 / 60

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में ‘बोड़ा त्यौहार’ (Boda Tyoha) मनाया गया था. यह त्यौहारनिम्न में से किस जनजाति समुदाय द्वारा मनाया जाता है?

54 / 60

हाल ही में चर्चा में रहे जेड-मोड़ सुरंग के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 8.4 किलोमीटर लंबी सुरंग है.
  2. यह सुरंग जम्मू और कश्मीर में गगनगैर और सोनमर्ग के बीच स्थित है.

55 / 60

हाल ही में गठित राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. बोर्ड का मुख्यालय हिसार में स्थापित किया गया है.
  2. श्री पल्ले गंगा रेड्डी को इसके पहले अध्यक्ष नामित किए गए हैं.

56 / 60

फ्यूचर मिनरल्स फोरम (FMF) 2025 का आयोजन हाल ही में कहां किया गया था?

57 / 60

हाल ही में चर्चा में रहे 'महाकुंभ' के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. पूर्ण कुम्भ का आयोजन हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में क्रमशः 12-12 वर्ष पर होता है.
  2. अर्धकुंभ हर 6 वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाता है.
  3. अर्धकुम्भ उज्जैन और नासिक में नहीं होता.

58 / 60

हाल ही में संपन्न काशी तमिल संगमम के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीसरा संस्करण था जो चेन्नई में आयोजित किया गया था.
  2. इस वर्ष के आयोजन में ऋषि अगस्त्य के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर किया गया.
  3. इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था.

59 / 60

पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक हाल ही में पुणे में आयोजित की गई थी. इस बैठक में हिस्सा नहीं लिए थे:

60 / 60

जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 61%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी