मार्च 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ मार्च 2025 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

फोर्ब्स की वार्षिक विश्व अरबपतियों की सूची 2025 के अनुसार, भारत का विश्व में स्थान है:

2 / 100

भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका त्रि-सेवा 'टाइगर ट्रायम्फ' अभ्यास का चौथा संस्करण विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया. इस अभ्यास का/के मुख्य उद्देश्य है/हैं:

  1. आतंकवादी हमलों के खिलाफ संयुक्त अभियान
  2. समुद्री डकैतों के खिलाफ संयुक्त अभियान
  3. मानवीय सहायता और आपदा राहत

3 / 100

शर्ली बोचवे को राष्ट्रमंडल राष्ट्रों का महासचिव चुना गया है. वह किस देश की हैं?

4 / 100

एशिया कप हॉकी 2025 का आयोजन भारत में कहाँ होगा?

5 / 100

अम्‍मान में हाल ही में खेले गए 21वें एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. मनीषा भानवाला
  2. दीपक पूनिया
  3. रीतिका हुड्डा

6 / 100

संसद ने हाल ही में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गिफ्ट सिटी में सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
  2. IRMA का नाम बदलकर त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय किया जाएगा.
  3. देश का पहला सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.

7 / 100

निम्न में से किसे हाल ही में गोल्ड मर्करी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है?

8 / 100

निम्न में से किस देश ने हाल ही में बहुराष्ट्रीय सैन्‍य अभ्यास 'INIOCHOS-25' का आयोजन किया था?

9 / 100

संयुक्त नौसेना अभ्यास 'इंद्र' का 14वां संस्करण हाल ही में बंगाल की खाड़ी में चेन्नई तट पर आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल हुआ/हुए था/थे:

  1. रूस
  2. दक्षिण अफ्रीका
  3. ब्राजील

10 / 100

निम्न में से किस देश ने ब्रिक्स समूह द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल होने पर सहमति हाल ही में व्यक्त की है?

11 / 100

भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक जिन्हें अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, हैं:

12 / 100

निम्न में से किस तिथि को सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस मनाया गया था?

13 / 100

'सिंदबाद' निम्न में से किस देश की पनडुब्बी है, जिसके डूबने से संबंधित समाचार हाल ही में चर्चा में रहा था?

14 / 100

भारत सरकार ने निम्न में से किस देश के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया है?

15 / 100

केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के अनुसार पिछले दस वर्षों में 1,734 वर्ग किलोमीटर वन भूमि को गैर-वनीय उपयोग के लिए हस्तांतरण किया गया है. इस दौरान वन भूमि का हस्तांतरण किस राज्य में सर्वाधिक हुआ है?

16 / 100

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की 2025 निजी क्षेत्र सहयोग मंच (पीएससीएफ) बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

17 / 100

नौसैनिक अभ्यास 'ऐकेमी' के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस अभ्यास की मेजबानी भारत और तंजानिया संयुक्त रूप से कर रहा है.
  2. यह अभ्यास हिंद महासागर में आयोजित किया जाएगा.

18 / 100

भारत के नए वित्त सचिव नियुक्त किए गए हैं:

19 / 100

निम्न में से किस भारतीय पहलवान ने हाल ही में खेले गए एशियाई चैम्पियनशिप 2025 में पदक जीता है?

20 / 100

सेपकटकरा विश्व कप (Sepaktakraw World Cup) 2025 भारत में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता पटना में खेला गया था.
  2. भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.
  3. थाईलैंड, म्यांमार और वियतनाम क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहा.

21 / 100

केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने सांसदों के वेतन-भत्ते और पेंशन में वृद्धि की अधिसूचना हाल ही में जारी की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सांसदों का मूल वेतन 1.5 लाख से बढ़कर 1.75 लाख रुपये प्रति माह हो गया है.
  2. पूर्व सांसदों का न्यूनतम पेंशन 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 31 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
  3. सांसदों को वेतन, भत्ते और पेंशन, भारत सरकार की संघीय निधि से दिए जाते हैं.

22 / 100

भारतीय जिम्नास्ट जिन्होंने जिमनास्टिक विश्व कप 2025 में पदक जीता है, हैं:

23 / 100

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की वास्तविक जीडीपी 10 वर्षों में दोगुनी हो गई है. वर्तमान में भारत की जीडीपी है:

24 / 100

क्रिस्टी कोवेंट्री को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का 10वां अध्यक्ष चुना गया है. वह निम्न में से किस देश की हैं?

25 / 100

हाल ही में संपन्न ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पुरुष एकल खिताब चीनी ताइपे (ताइवान) के शि यू क्यू ने जीता.
  2. महिला एकल खिताब दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने जीता.
  3. यह चैंपियनशिप इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आयोजित किया गया था.

26 / 100

भारत ने किस देश को पराजित कर कबड्डी विश्‍वकप 2025 खिताब जीता है?

27 / 100

महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ 2024 के लिए चुने गए हैं:

28 / 100

हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और लेखक विनोद कुमार शुक्ल को 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है. निम्न में से कौन-सा/से उपन्यास उनके द्वारा लिखा गया है/हैं?

  1. नौकर की कमीज
  2. दीवार में एक खिड़की रहती थी
  3. खिलेगा तो देखेंगे

29 / 100

हाल ही में जारी विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025 (World Happiness Report 2025) के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत इस रैंकिंग में 118वें स्थान पर है.
  2. अमेरिका इस रिपोर्ट में शीर्ष पर है.
  3. अफगानिस्तान इस रैंकिंग में सबसे निचले 147वें स्थान पर है.

30 / 100

सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यमों (MSME) के वर्गीकरण के मानदंड में महत्‍वपूर्ण संशोधन अधिसूचित किए हैं. दिए गए उद्यम और निवेश सीमा, नए मानदंड के अनुसार सही सुमेलित है/हैं?

  1. सूक्ष्‍म उद्यम - 2.5 करोड़ रुपए तक
  2. लघु उद्यम - 25 करोड़ रुपए तक
  3. मध्‍यम उद्यम - 125 करोड़ रुपए तक

31 / 100

हाल ही में संपन्न नौसैनिक अभ्यास 'वरुण-2025' के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत और फ्रांस के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है.
  2. यह अरब सागर में आयोजित किया गया था.

32 / 100

आतंकवाद-निरोध पर ADMM-Plus विशेषज्ञ कार्य समूह की हाल ही में आयोजित की गई थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस समूह की 14वीं बैठक थी जो नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
  2. समूह की सह-अध्यक्षता भारत और मलेशिया के पास है.

33 / 100

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 हाल ही में कहाँ खेला गया था?

34 / 100

सरकार ने हाल ही में संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को स्‍वीकृति दी है. इस मिशन में शामिल है/हैं:

  1. दुग्ध उत्पादकता को प्रोत्साहन देना.
  2. बच्चों के कुपोषण को दूर करना.
  3. गौ-हत्या को रोकना.

35 / 100

भारत की यात्रा पर हाल ही में आए न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन ने भारत सरकार की दो अंतरराष्ट्रीय पहलों - हिंद-प्रशांत महासागर पहल और CDRI में शामिल होने की घोषणा की थी. यहाँ CDRI है:

36 / 100

न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन की हाल की भारत यात्रा के दौरान न्यूजीलैंड ने भारत के बहुराष्ट्रीय संयुक्त समुद्री बल में शामिल होने की बात कही थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. संयुक्त समुद्री बल एक बहुराष्ट्रीय समुद्री साझेदारी है जो सुरक्षित समुद्री वातावरण पर ध्यान केंद्रित करती है.
  2. संयुक्त समुद्री बल की कमान हमेशा अमेरिकी नौसेना के वाइस एडमिरल के हाथों में होती है.

37 / 100

हाल ही में संपन्न रायसीना डायलॉग 2025 के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पहली बार इसका आयोजन दिल्ली से बाहर किया गया था.
  2. इस वर्ष कार्यक्रम का विषय था 'कालचक्र - लोग, शांति और पृथ्‍वी'.
  3. भूटान के प्रधानमंत्री ने उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि थे.

38 / 100

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की हाल ही में अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सफल वापसी हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मिशन के लिए फाल्कन-9 रॉकेट का प्रक्षेपण हुआ था.
  2. दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 में करीब एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष स्‍टेशन गए थे.

39 / 100

15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का विजेता है:

40 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ साक्षात्कार हाल के दिनों में चर्चा में रहा था. फ्रिडमैन किस देश के हैं?

41 / 100

कबड्डी विश्व कप 2025 निम्न में से कहाँ आयोजित किया गया?

42 / 100

नई दिल्‍ली में हाल ही में आयोजित रायसीना डायलॉग 2025 के मुख्य अतिथि थे:

43 / 100

हाल ही में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह खिताब मुम्‍बई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को हराकर जीता है.
  2. हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट की सबसे महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी चुनी गयी.
  3. अमेला कैप ने 18 विकेट लिए और उल्‍हें परपल कैप से नवाजा गया.

44 / 100

हाल ही में आयोजित 12वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ में भारत के साथ शामिल हुआ था:

45 / 100

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने हाल ही में पांचवीं बार एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप खिताब जीता है. भारतीय टीम फाइनल में किसे पराजित कर विजेता बना?

46 / 100

ग्रैंडमास्टर (जीएम) प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं. यह चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय हैं:

47 / 100

कनाडा के नए प्रधानमंत्री हैं:

48 / 100

प्रतिष्ठित रामसर पुरस्कार से सम्मानित पहली भारतीय हैं:

49 / 100

अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए 'क्रू-10' मिशन मिशन शुरू किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसके लिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के साथ फाल्कन-9 रॉकेट का प्रक्षेपण हुआ था.
  2. मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिए चार क्रू सदस्यों को भी भेजा गया था.
  3. बुच विल्मोर ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री और वैज्ञानिक हैं.

50 / 100

स्विस संगठन IQAir द्वारा हाल ही में जारी 7वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में भारत को दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व के शीर्ष चार प्रदूषित देश क्रमशः हैं:

51 / 100

निम्न में से किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित किया है?

52 / 100

5वें खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का आयोजन किस राज्य/UT में किया गया था?

53 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्न में से किस प्रयोजन से हाल ही में मॉरीशस की यात्रा पर गए थे?

54 / 100

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में माधव राष्ट्रीय उद्यान का उद्घाटन किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह देश का 58वां बाघ अभयारण्य है.
  2. बाघ अभयारण्यों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बराबर हैं.
  3. यह पन्ना टाइगर रिजर्व और रणथम्बोर टाइगर रिजर्व के बीच स्थित है.

55 / 100

भारत ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली विश्व की दूसरी टीम है.
  2. फाइनल मैच दुबई में खेला गया जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया.
  3. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया.

56 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे 'वनतारा' के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक वन्यजीव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है.
  2. यह मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में स्थित है.
  3. वनतारा केंद्र की स्थापना रिलायंस फाउंडेशन द्वारा की गई है.

57 / 100

नौसैनिक अभ्यास 'सी ड्रैगन' हाल ही में संपन्न हुआ है. यह अभ्यास किस देश द्वारा आयोजित किया जाता है?

58 / 100

विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (WSDS) का 24वां संस्करण हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन संबंधित है:

59 / 100

संयुक्त राज्य अमेरिका के एंड्रयू जी. बार्टो और रिचर्ड एस. सटन को 2024 एसीएम एएम ट्यूरिंग पुरस्कार (ACM AM Turing Award) के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

60 / 100

कैरेबियन सागर स्थित किस देश ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम' से सम्मानित किया है?

61 / 100

DRDO ने हाल ही में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS) का पहला परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के एलसीए-प्रोटोटाइप व्हीकल-3 विमान पर किया था.
इस परीक्षण में क्रायोजनिक इंजन के तरल आक्सिजन का उपयोग किया गया.

62 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सरिपेला श्रीकृष्ण को विजिटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्हें किस श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है?

63 / 100

युकी भांबरी और एलेक्सी पोपिरिन की जोड़ी ने 2025 दुबई ओपन टेनिस प्रतियोगिता का युगल खिताब जीता है. एलेक्सी पोपिरिन किस देश के हैं?

64 / 100

भारतीय सैन्य बलों का संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास 'डेजर्ट हंट' हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

65 / 100

अमरीका ने निम्न में से किस संगठन/देश के सैन्य सहायता पर हाल ही में विराम लगा दिया है?

66 / 100

3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात में जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता की थी:

67 / 100

97वें ऑस्कर पुरस्कार 2025 निम्न में से किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है?

68 / 100

97वें ऑस्कर पुरस्कार (97th Academy Awards) 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान दिया गया.
  2. फिल्म 'अनोरा’ ने सर्वाधिक 5 ऑस्कर सम्मान जीते.

69 / 100

वर्तमान (मार्च 2025) में भारत में कितनी नवरत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) हैं:

70 / 100

देश में नवरत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत सरकार ने IRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा दिया है.
  2. नवरत्न कंपनियां सरकार की मंजूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपए तक का निवेश कर सकती है.

71 / 100

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 2047 तक विकसित देश का लक्ष्य हासिल करने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत की औसत वार्षिक जीडीपी वृद्धि दर की जरूरत है?

72 / 100

भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम ने फाइनल में किस देश को पराजित कर तीसरी एसएबीए महिला चैम्पियनशिप 2025 जीती है?

73 / 100

ब्लू टाइग्रेस के नाम से मशहूर भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम, पिंक लेडीज़ कप प्रतियोगिता 2025 में तीसरे स्थान पर रही थी. यह प्रतियोगिता कहाँ खेला गया था?

74 / 100

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता उत्तम मोहंती का हाल ही में निधन हो गया. उन्होंने किस भाषा की फिल्म में सर्वाधिक अभिनय किया है?

75 / 100

अमेरिका ने चीन के निम्न में से किस दवा पर लगने वाले शुल्क को दोगुना कर दिया है?

76 / 100

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

77 / 100

अमेरिका का निम्न में से किस देश के साथ दुर्लभ भू-खनिजों से संबंधित एक समझौते के लिए बातचीत विफल हो जाने का समाचार हाल ही में चर्चा में रहा था?

78 / 100

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने फ़रवरी 2025 में भारत की यात्रा की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह उर्सुला लेयेन की पहली भारत यात्रा थी.
  2. यूरोप से बाहर पहली बार यूरोपीय संघ के कमिश्नर भी आए थे.
  3. उर्सुला लेयेन के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में अंतरिक्ष सहयोग पर सहमति बनी थी.

79 / 100

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का दूसरा अग्रिम अनुमान है:

80 / 100

हाल के राज्यस्तरीय गणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य में गिद्धों की संख्या सर्वाधिक है?

81 / 100

98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

82 / 100

अमरीकी सीनेट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए निम्न में से किस भारतीय अमेरिकी की नियुक्ति को अनुमोदित किया है?

83 / 100

निम्न में से किस राज्य/UT ने अंगदान करने वाले को उनके जीवन-रक्षक योगदान के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है?

84 / 100

डॉ पूर्णिमा देवी बर्मन को 'टाइम मैगज़ीन वर्ष की महिला' 2025 के लिए नामित किया गया है. वह हैं:

85 / 100

एशियाई स्नूकर 2025 खिताब भारत के पंकज आडवाणी ने अमीर सरकोश को हराकर जीता है. अमीर सरकोश किस देश के हैं?

86 / 100

हाल ही में संपन्न बंगाल की खाड़ी (BOB) कार्यक्रम की 13वीं अंतर-सरकारी संगठन की बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. श्रीलंका ने बांग्लादेश से अध्यक्षता ग्रहण की.
  2. BOB की 13वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक माले में हुई थी.
  3. बैठक मुख्य रूप से मत्स्य पालन प्रबंधन पर केंद्रित थी.

87 / 100

नई दिल्ली के भारत मंडपम में हाल ही में सोल (SOUL) लीडरशिप सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे:

88 / 100

जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

89 / 100

पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक हाल ही में पुणे में आयोजित की गई थी. इस बैठक में हिस्सा नहीं लिए थे:

90 / 100

हाल ही में संपन्न काशी तमिल संगमम के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीसरा संस्करण था जो चेन्नई में आयोजित किया गया था.
  2. इस वर्ष के आयोजन में ऋषि अगस्त्य के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर किया गया.
  3. इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था.

91 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे 'महाकुंभ' के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. पूर्ण कुम्भ का आयोजन हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में क्रमशः 12-12 वर्ष पर होता है.
  2. अर्धकुंभ हर 6 वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाता है.
  3. अर्धकुम्भ उज्जैन और नासिक में नहीं होता.

92 / 100

फ्यूचर मिनरल्स फोरम (FMF) 2025 का आयोजन हाल ही में कहां किया गया था?

93 / 100

हाल ही में गठित राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. बोर्ड का मुख्यालय हिसार में स्थापित किया गया है.
  2. श्री पल्ले गंगा रेड्डी को इसके पहले अध्यक्ष नामित किए गए हैं.

94 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे जेड-मोड़ सुरंग के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 8.4 किलोमीटर लंबी सुरंग है.
  2. यह सुरंग जम्मू और कश्मीर में गगनगैर और सोनमर्ग के बीच स्थित है.

95 / 100

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में ‘बोड़ा त्यौहार’ (Boda Tyoha) मनाया गया था. यह त्यौहारनिम्न में से किस जनजाति समुदाय द्वारा मनाया जाता है?

96 / 100

पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना (PHEP-II) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह श्रीलंका में स्थित एक ग्रीनफील्ड जलविद्युत परियोजना है.
  2. यह परियोजना भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है.

97 / 100

निम्न में से किस देश ने अपनी राजधानी स्थानांतरित करने की योजना की घोषणा हाल ही में की है?

98 / 100

भारत की तटरेखा के संदर्भ में गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत की तटरेखा लगभग 50% तक बढ़ गई है.
  2. गुजरात में सबसे अधिक विस्तार दर्ज किया गया है.

99 / 100

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एनीमियाफोन (AnemiaPhone) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?

100 / 100

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मैनिस इंडोबर्मानिका (Manis indoburmanica) की पहचान की है. यह किसकी एक नई प्रजाति है?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 49%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी