EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अप्रैल 2025

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अप्रैल 2025
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75

अप्रैल 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अप्रैल 2025 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 75 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 75

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) ने हाल ही में सुफलम (स्टार्ट-अप फोरम फॉर एस्पायरिंग लीडर्स एंड मेंटर्स) 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया था? यह संस्थान कहाँ है?

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) ने सुफलम (स्टार्ट-अप फोरम फॉर एस्पायरिंग लीडर्स एंड मेंटर्स) 2025 के दूसरे संस्करण का आयोजन 25-26 अप्रैल 2025 को कुंडली, सोनीपत, हरियाणा में किया गया था. इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया. NIFTEM खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के तहत एक उच्च शिक्षा संस्थान है.

2 / 75

एक्सिओम-4 मिशन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मिशन को अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा.
  2. राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे.

एक्सिओम-4 मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे का संचालन करेंगे. रॉकेट को 29 मई, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा. राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के तहत सोयुज टी-11 यान से अंतरिक्ष गए थे.

3 / 75

हाल ही में सुर्खियों में रहे एक्सिओम-4 मिशन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.
  2. अंतरिक्ष यात्रियों को फाल्कन 9 रॉकेट से अन्तरिक्ष भेजा जाएगा.
  3. एक्सिओम मिशन नासा और इसरो की एक संयुक्त पहल है.

एक्सिओम-4 मिशन को 29 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. ये चारों अन्तरिक्ष यात्री, स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार हो कर फाल्कन 9 रॉकेट के द्वारा अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा. इस मिशन के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे. एक्सिओम मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारत की इसरो की एक संयुक्त पहल है. इस मिशन को निजी अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस इंक द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा.

4 / 75

कानून मंत्रालय ने जस्टिस गवई को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना हाल ही में जारी की है. वह होंगे:

कानून मंत्रालय ने जस्टिस गवई की भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की. न्यायमूर्ति गवई 14 मई को सीजेआई का पदभार संभालेंगे. वह मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का स्थान लेंगे.

5 / 75

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी 'स्प्रिंग 2025 गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट' के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 10 वर्षों में भारत में लगभग 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर आए हैं.
  2. ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 2011-12 में 18.4 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.8 प्रतिशत हो गई.
  3. 2011-12 और 2022-23 के बीच अत्यधिक गरीबी में वार्षिक गिरावट दर 16 प्रतिशत है.

विश्व बैंक ने हाल ही में स्प्रिंग 2025 गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 वर्षों में भारत में लगभग 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी के स्तर से बाहर आ चुके हैं. अत्यधिक गरीबी के लिए अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क (प्रतिदिन 2.15 अमेरिकी डॉलर से कम पर जीवन यापन करने वाले लोगों का अनुपात) 2011-12 के 16.2 प्रतिशत से तेजी से गिरकर 2022-23 में केवल 2.3 प्रतिशत रह गया. ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 2011-12 में 18.4 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.8 प्रतिशत हो गई. इसी अवधि में शहरी क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी 10.7 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत हो गयी. ग्रामीण और शहरी गरीबी के बीच का अंतर 7.7 प्रतिशत अंक से घटकर 1.7 प्रतिशत अंक रह गया है तथा 2011-12 और 2022-23 के बीच वार्षिक गिरावट दर 16 प्रतिशत है.

6 / 75

2027 में होने वाले 10वें फीफा महिला विश्व कप का मेजबान चुना गया है:

ब्राजील को 2027 में होने वाले 10वें फीफा महिला विश्व कप का मेजबान चुना गया है. बैंकॉक में हाल ही में आयोजित फीफा कांग्रेस में यह निर्णय लिया गया. यह पहली बार है जब कोई दक्षिण अमेरिकी देश फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा.

7 / 75

विश्व बैंक की निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला पहल में शामिल किए गए भारतीय कंपनी है/हैं:

  1. टाटा संस
  2. भारती एंटरप्राइजेज
  3. अडानी एंटरप्राइजेज

भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को विश्व बैंक की निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला पहल में शामिल किया गया है. टाटा संस के बाद भारती एंटरप्राइजेज, इस पहल में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय कंपनी है. इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण विकास चुनौतियों के लिए निजी पूंजी को प्रभावी ढंग से जुटाने में मदद करना है. निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला को विश्व बैंक द्वारा 2023 में शुरू किया गया था.

8 / 75

अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध धम्म सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में 21-22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसका शीर्षक था 'बुद्ध धर्म और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति'. दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के बौद्ध भिक्षुओं और विद्वानों ने इस सम्मेलन में भाग लिया.

9 / 75

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के परिचालन का विधिवत शुभारंभ किया है. यह टर्मिनल कहाँ है?

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में एक क्रूज जहाज को हरी झंडी दिखा कर, भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के परिचालन की विधिवत शुभारंभ किया. भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनलों में से, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) सबसे बड़ा है. MICT को भारत सरकार के क्रूज़ भारत मिशन के तहत विकसित किया गया है.

10 / 75

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजैट सबस्केल कॉम्बस्टर का सफल परीक्षण किया है. इसका उपयोग किसमें किया जाता है?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक हजार सेकंड से अधिक समय तक एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजैट सबस्केल कॉम्बस्टर का सफल परीक्षण किया है. संगठन की हैदराबाद प्रयोगशाला ने यह परीक्षण 25 अप्रैल को किया. इस सफलता से देश के लिए महत्वपूर्ण हाईपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकीयों को साकार करने में मदद मिलेगी.

11 / 75

24-30 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान भारत सरकार ने देश में किसके उन्मूलन का अभियान शुरू किया गया है?

24-30 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान भारत सरकार ने देश में राष्ट्रीय शून्य खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान शुरू किया है. भारत सरकार ने 2026 तक देश में खसरा और रूबेला को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 24 अप्रैल को नई दिल्ली में किया.

12 / 75

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 2025 के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए थे. जलवायु कार्रवाई विशेष पंचायत का प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 2025 के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए थे. 2025 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर ब्लॉक के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार विजेताओं को विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए. जलवायु कार्रवाई विशेष पंचायत का प्रथम पुरस्कार दव्वा एस ग्राम पंचायत, गोंदिया जिला, महाराष्ट्र को दिया गया.

13 / 75

पाकिस्तान ने भारत के साथ 1972 के शिमला समझौते को निलंबित करने की घोषणा की है. इस समझौता पर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए थे?

पाकिस्तान सरकार ने 24 अप्रैल 2025 को भारत के साथ 1972 के शिमला समझौते और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने की घोषणा की है. भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते पर 2 जुलाई 1972 को शिमला में हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो की उपस्थित में हुए थे.

14 / 75

भारत ने सिंधु जल संधि (IWT) निलंबित करने की घोषणा की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सिंधु जल संधि 1960 में लागू हुआ था.
  2. यह संधि संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में हुआ था.

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल संधि (IWT) निलंबित करने की घोषणा की है. यह निर्णय जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुई आतंकी घटना के बाद लिया गया है. सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में हुआ जल बंटवारा है. यह संधि 19 सितंबर 1960 को कराची में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान की उपस्थिति में हुए थे.

15 / 75

भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (IWT) निलंबित करने की घोषणा की है. इस संधि के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. संधि में पूर्वी नदियों पर नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया है.
  2. सतलुज, व्यास और रावि पूर्वी नदियां हैं.
  3. पश्चिमी नदियों के इस्तेमाल का कुछ सीमित अधिकार भारत को भी है.

भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (IWT) निलंबित करने की घोषणा की है. यह संधि सिंधु नदी और उसकी पाँच सहायक नदियों सतलज, ब्यास, रावी, झेलम और चिनाब के पानी के उपयोग और इससे संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के निर्धारण के लिए किया गया था. संधि के अनुसार पूर्वी नदियों - सतलुज, व्यास और रावि - पर पूर्ण नियंत्रण भारत को दिया गया था. जबकि पश्चिमी नदियों - सिंधु, झेलम और चिनाब - का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया था. वहीं पश्चिमी नदियों के पानी के इस्तेमाल का कुछ सीमित अधिकार भारत को भी दिया गया था. जैसे बिजली बनाना, कृषि के लिए सीमित पानी.

16 / 75

अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाल ही में भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान वो निम्न मे से कौन-से भारतीय राज्य नहीं गए थे?

  1. उत्तर प्रदेश
  2. तेलंगाना
  3. महाराष्ट्र
  4. राजस्थान

अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. श्री वेंस ने 21 अप्रैल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया. जेडी वेंस और उनके परिवार ने नई दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर और आगरा का ताजमहल देखने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. 22 अप्रैल को वो अपने परिवार के साथ जयपुर में ऐतिहासिक आमेर किले का भ्रमण किया था. उन्होंने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमरीका व्यापार संबंधों का भविष्य विषय पर बिजनेस समिट को संबोधित किया.

17 / 75

वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी होंगी:

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह और वीर चोटरानी ने 2025 पीएसए सीनियर वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अनाहत सिंह 2025 इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी होंगी. वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन 9-17 मई 2025 तक शिकागो, अमेरिका में किया जाएगा. क्वालीफायर प्रतियोगिता का आयोजन कुआलालंपुर में किया गया था.

18 / 75

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट चीता के तहत आठ चीते लाए जाने की घोषणा की है. ये चीते राज्य के जंगलों में स्थानांतरित किया जाएगा. ये चीते किस देश से लाए जाएंगे?

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट चीता के तहत बोत्सवाना से आठ चीते लाए जाने की घोषणा की है. ये चीते राज्य के जंगलों में स्थानांतरित किया जाएगा. भारत सरकार ने 1952 में चीते को विलुप्त जानवर घोषित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को स्थानांतरित कर प्रोजेक्ट चीता का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया था.

19 / 75

1857 की क्रांति के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने किस स्थान पर एयरोबेटिक एयर शो का प्रदर्शन किया किया था?

बिहार के पटना में 22-23 अप्रैल को गंगा नदी के किनारे भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम एयरोबेटिक एयर शो के का प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम बिहार के भोजपुर में 1857 की क्रांति के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस विजयोत्सव के अवसर पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था.

20 / 75

22 अप्रैल 2025 को मनाए गए पृथ्वी दिवस का विषय (थीम) था:

प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. विश्‍व में पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में समर्थन के लिए यह दिवस मनाया जाता है. 1969 में यूनेस्को शिखर सम्मेलन में सुझाव के बाद पहली बार 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया गया था. इस वर्ष पृथ्वी दिवस का विषय है- 'हमारी शक्ति, हमारा ग्रह' (Our Power, Our Planet).

21 / 75

2025 के आईएसएसएफ़ कैलेंडर का दूसरा विश्व कप हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में किया गया था.
  2. भारतीय निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीते.
  3. पदक तालिका में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा.

आईएसएसएफ़ निशानेबाजी विश्वकप कप का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में 13-22 अप्रैल 2025 तक किया गया था. यह 2025 के आईएसएसएफ़ कैलेंडर का दूसरा विश्व कप था. साल का पहला विश्व कप 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था. भारतीय निशानेबाजों इस प्रतियोगिता में अपना अभियान 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों के साथ समाप्त किया. पदक तालिका में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा. ब्यूनस आयर्स में भारतीय दल ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते थे और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.

22 / 75

दुनिया के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों में से एक 'लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार 2025' के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. आर्मंड डुप्लांटिस -- सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी
  2. सिमोन बाइल्स -- सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
  3. राफेल नडाल -- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार (Laureus World Sports Awards) 2025 के विजेताओं को 21 अप्रैल 2025 को मैड्रिड, स्पेन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया था. समारोह में स्वीडन के पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांटिस को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी और अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ग्यारह बार की विश्व सर्फिंग चैंपियन केली स्लेटर को लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पूर्व टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को लॉरियस स्पोर्टिंग आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

23 / 75

इसाइयों के सर्वोच्‍च पादरी पोप फ्रांसिस का हाल ही में निधन हो गया. वह किस देश के थे?

इसाइयों के सर्वोच्‍च पादरी पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अर्जेंटीना के कार्डिनल बर्गोग्लियो को 2013 में पोप चुना गया था. उन्होंने पोप फ्रांसिस का नाम अपना लिया था. पोप फ्रांसिस रोमन कैथोलिकों के नेता के रूप में चुने जाने वाले पहले लैटिन अमेरिकी कार्डिनल थे.

24 / 75

टाइप 5 मधुमेह (डायबिटीज़) को रोग के एक अलग रूप के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है. इस मधुमेह का/के मुख्य कारण है/हैं:

  1. कुपोषण
  2. अनियमित खान-पान
  3. नशा

टाइप 5 मधुमेह (डायबिटीज़) को रोग के एक अलग रूप के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है. कुपोषण से जुड़े मधुमेह को ‘टाइप-5 डायबिटीज’ के तौर पर नामित किया गया है. टाइप-5 डायबिटीज से पीड़ित लोग आमतौर पर कम वजन वाले होते हैं, उनके परिवार में डायबिटीज की कोई हिस्ट्री नहीं होती है और ऐसे लक्षण दिखते हैं जो टाइप-1 या टाइप-2 डायबिटीज से मेल नहीं खाते हैं.

25 / 75

हाल ही में आयोजित सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट फ्लैग-10' (Exercise Desert Flag-10) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस अभ्यास का आयोजन सऊदी अरब द्वारा किया जाता है.
  2. यह एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है.
  3. भारत पहली बार इस अभ्यास में हिस्सा लिया है.

बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट फ्लैग-10' का आयोजन 21 अप्रैल से 8 मई 2025 तक UAE में किया जा रहा है. इस अभ्यास में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, बहरीन, तुर्की, कतर, भारत, यूनाइटेड किंगडम और यूएई की वायु सेनाएँ भाग ले रही हैं. अभ्यास डेजर्ट फ्लैग UAE वायु सेना द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु सेना अभ्यास है. भारतीय वायु सेना तीसरी बार अभ्यास डेजर्ट फ्लैग में भाग ले रही है. भारत ने 2021 और 2023 में में भी भाग लिया था.

26 / 75

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की सऊदी अरब की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रणनीतिक भागीदारी परिषद के तहत दो नई समितियों को जोड़ने पर सहमति जताई थी. नई बनाई गई समितियों में शामिल है/हैं?

  1. रक्षा सहयोग पर मंत्रिस्तरीय समिति
  2. पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग पर समिति
  3. निवेश और प्रौद्योगिकी पर समिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को सऊदी अरब की यात्रा पर जेद्दा गए थे. जेद्दा में दोनों नेताओं ने रणनीतिक भागीदारी परिषद के तहत दो नई समितियों को जोड़ने पर सहमति जताई. इससे रणनीतिक भागीदारी परिषद के तहत आने वाली समितियों की संख्या अब चार हो गई है. नई बनाई गई समितियाँ हैं: रक्षा सहयोग पर मंत्रिस्तरीय समिति और पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग पर समिति.

27 / 75

6ठी एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

6ठी एशियाई अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 सऊदी अरब के प्रिंस नाइफ बिन अब्दुलअजीज स्पोर्ट्स सिटी में 15 से 18 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीटों ने 1 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते. प्रतियोगिता का एकमात्र स्वर्ण हिमांशु ने भाला फेंक स्पर्धा में जीता.

28 / 75

अर्जुन बाबूटा निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं, जिन्होंने हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है?

पेरू के लीमा में विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूटा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता. वे चीन के लिहाओ शेंग से केवल 0.1 अंक से हार कर ऐतिहासिक स्‍वर्ण पदक जीतने से चूक गए. प्रतियोगिता में भारत की सुरुचि इंदर सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा और सौरभ चौधरी के साथ मिक्स्ड टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.

29 / 75

ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

ब्राजील में 18 अप्रैल को ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान, ब्रिक्स कृषि मंत्रियों ने भूमि क्षरण, मरुस्थलीकरण और मिट्टी की उर्वरता में कमी की समस्या से निपटने के लिए ब्रिक्स भूमि पुनरुद्धार साझेदारी का शुभारंभ किया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत समावेशी, न्यायसंगत और टिकाऊ कृषि के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

30 / 75

भारत में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (APMU) की स्थापना हाल ही में की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह इकाई चंडीगढ़ स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में स्थापित की गई है.
  2. भारत WADA से मान्यता प्राप्त APMU स्थापित करने वाला दुनिया का 17वाँ देश है.
  3. APMU, एथलीटों के वीजा ऑन अराइवल के लिए जिम्मेदार होगा.

भारत में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (APMU) की स्थापना की गई है. यह इकाई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) में स्थापित की गई है. भारत विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) से मान्यता प्राप्त APMU स्थापित करने वाला दुनिया का 17वाँ देश है. APMU एथलीटों के बायोलॉजिकल पासपोर्ट की निगरानी और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगा. बायोलॉजिकल पासपोर्ट एथलीटों के स्टेरॉयड प्रोफाइल का पता लगाने के लिए मूत्र के नमूने और डोपिंग की पहचान करने के लिए एथलीट के रक्त को संग्रहीत करता है.

31 / 75

यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल भारतीय अभिलेखों की कुल संख्या 14 हो गई है. निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?

  1. रामचरितमानस
  2. ऋग्वेद
  3. मैत्रेयव्याकरण
  4. यजुर्वेद

प्राचीन भारतीय ग्रंथ, श्रीमद भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है. यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल भारतीय अभिलेखों की कुल संख्या अब 14 हो गई है.

32 / 75

दो प्राचीन भारतीय ग्रंथ को हाल ही में यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दो प्राचीन भारतीय ग्रंथ श्रीमद भगवद गीता और चाणक्य नीति हैं.
  2. श्रीमद भगवद गीता महर्षि वेदव्यास ने लिखी है.

प्राचीन भारतीय ग्रंथ, श्रीमद भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है. श्रीमद्भगवद्गीता, हिंदू महाकाव्य महाभारत के भीष्मपर्व के अंतर्गत रखा गया है. महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना की थी. नाट्यशास्त्र की रचना भरतमुनि ने दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में की थी. यह नाट्य (नाटक), अभिनय (प्रदर्शन), रस (सौंदर्य सार), भाव (भावना) और संगीत (संगीत) पर एक विस्तृत ग्रंथ है.

33 / 75

बांग्लादेश ने हाल ही में ‘आर्टेमिस समझौते’ (Artemis Accords) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता संबंधित है:

बांग्लादेश ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के साथ ‘आर्टेमिस समझौते’ (Artemis Accords) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह गैर-सैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण को बढ़ावा देने लिए गैर-बाध्यकारी समझौतों का एक समूह है. बांग्लादेश इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 54वां देश है. यह समझौता चंद्रमा, मंगल ग्रह और अन्य खगोलीय पिंडों के सुरक्षित और टिकाऊ अन्वेषण के लिए दिशा-निर्देश को निर्धारित करता है. भारत ने आर्टेमिस समझौते पर जून 2023 में हस्ताक्षर था और वह इस समझौते में शामिल होने वाला विश्व का 27वां देश है.

34 / 75

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक' का छठा संस्करण पुणे में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में भाग नहीं लिया था:

  1. उज्बेकिस्तान
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. जापान

वार्षिक भारत और उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक' का छठा संस्करण 16 से 28 अप्रैल 2025 तक पुणे के औंध में स्थित भारतीय सेना के विदेशी प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया जा रहा है. भारत-उज्बेक के बीच पहला डस्टलिक अभ्यास 2019 में उज्बेकिस्तान आयोजित किया गया था.

35 / 75

नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार वैश्व के शीर्ष तीन ऑटोमोबाइल उत्पादक देश क्रमशः हैं:

नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी 'ऑटोमोटिव इंडस्ट्री: ग्लोबल वैल्यू चेन में भारत की भागीदारी' रिपोर्ट के अनुसार, चीन, अमेरिका और जापान के बाद भारत, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादक है. यह रिपोर्ट को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने जारी किया था. 2023 में चीन में 30 मिलियन, अमेरिका 10 मिलियन, जापान 9 मिलियन और भारत ने 6 मिलियन से अधिक कारों और यात्री वाहनों का उत्पादन किया गया.

36 / 75

हॉकी पंजाब 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2025 का विजेता बना है. पंजाब ने फाइनल में किस टीम को पराजित किया था?

हॉकी पंजाब ने हॉकी मध्य प्रदेश को फाइनल में 4-1 से हराकर 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2025 जीत ली है. फाइनल 15 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के झांसी शहर के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेला गया था. पंजाब ने रिकॉर्ड 5वीं बार यह खिताब जीता है. उत्तर प्रदेश हॉकी ने मणिपुर हॉकी को 5-1 से हराकर कांस्य पदक जीता.

37 / 75

15 अप्रैल 2025 को किस राज्य ने अपना 78वां स्थापना दिवस मनाया था?

15 अप्रैल 2025 को हिमाचल प्रदेश ने अपना 78वां स्थापना दिवस मनाया. 15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर राज्य का गठन किया गया था.

38 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में दीनबंधु छोटू राम ताप बिजली संयंत्र में तीसरी इकाई की आधारशिला रखी थी. यह संयंत्र किस राज्य/UT में है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14 अप्रैल को हरियाणा के लिए लगभग दस हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. श्री मोदी ने यमुना नगर में दीनबंधु छोटू राम ताप बिजली संयंत्र में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई की आधारशिला रखी.

39 / 75

तीरंदाजी विश्व कप 2025 का पहला चरण हाल ही में संपन्न हुआ है. इस प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पहला चरण झारखंड के दुमका में आयोजित किया गया था.
  2. भारतीय तीरंदाजों ने कुल चार पदक जीते.
  3. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.

तीरंदाजी विश्व कप 2025 का पहला चरण 8-13 अप्रैल 2025 तक अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑबर्नडेल में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित कुल चार पदक जीते. भारत पदक तालिका में मैक्सिको, चीन और अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर रहा. भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नम की जोड़ी ने कम्पाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता.

40 / 75

हाल ही में गठित कुरियन जोसेफ समिति का संबंध है:

तमिलनाडु ने राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए एक समिति गठित की है. यह समिति राज्यों के अधिकारों की रक्षा और भारत के संघीय ढांचे को संतुलित करने के उपायों की समीक्षा और सिफारिश करेगी. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसेफ इस समिति की अध्यक्षता करेंगे जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी अशोक वर्धन शेट्टी और अर्थशास्त्री एम नागनाथन भी शामिल हैं.

41 / 75

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रारंभिक आंकड़ा हाल ही में जारी किया था. इस आँकड़े के अनुसार निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारतीय निर्यात (माल और सेवाएँ) लगभग 821 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है.
  2. पिछले वित्त वर्ष के तुलना में भारतीय निर्यात में 5.5% की वृद्धि हुई है.
  3. इस अवधि के दौरान व्यापार घाटा 94.26 बिलियन डॉलर था.

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रारंभिक आंकड़ा 16 अप्रैल 2025 को जारी किया था. इस आँकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारतीय निर्यात (माल और सेवाएँ) 820.93 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.5% अधिक है. 2024-25 में कुल अनुमानित आयात 915.19 बिलियन डॉलर था. इस अवधि के दौरान व्यापार घाटा 94.26 बिलियन डॉलर था. वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सेवाओं के निर्यात में 12.45 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है.

42 / 75

दरिपल्ली रामैया जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से जुड़े थे?

प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता तेलंगाना के दरिपल्ली रामैया का हाल ही में निधन हो गया. उन्हें वनजीवी रामैया के नाम से भी जाना जाता था. उन्हें एक करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का श्रेय दिया जाता है, जिसके कारण उन्हें 'भारत का वृक्ष-मानव' उपनाम मिला. उन्हें 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

43 / 75

हाल ही में खेले गए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के ख़िताब विजेता हैं:

मोहन बागान सुपर जायंट्स ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का ख़िताब जीत लिया है. 12 अप्रैल को कोलकाता में हुए फाइनल में, मोहन बागान ने बैंगलुरू को 2-1 से हराया. मोहन बागान सुपर जायंट्स ने दूसरी बार यह खिताब जीता है.

44 / 75

रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार 4 अप्रैल 2025 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग है:

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 10.8 अरब डालर बढ़कर 676 अरब डालर से अधिक हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार, पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 9.7 करोड़ डालर से ज्‍यादा होकर 574 अरब डालर से अधिक हो गया था. देश का स्वर्ण भंडार 1.56 अरब डालर से अधिक बढकर 79.36 अरब डालर हो गया.

45 / 75

प्रख्यात नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया का हाल ही में निधन हो गया. उनके बारे में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उन्होंने जयपुर घराने के पंडित शंभू महाराज से नृत्य सीखा.
  2. उन्हें 2025 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
  3. उन्होंने जयपुर में कदम्ब नृत्य और संगीत केंद्र की स्थापना की थी.

प्रख्यात कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया का 12 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद में निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ घराने के पंडित शंभू महाराज से नृत्य सीखा और पंडित बिरजू महाराज के साथ काम किया. उन्होंने 1964 में अहमदाबाद में कदम्ब नृत्य और संगीत केंद्र की स्थापना की. कुमुदिनी लाखिया को 2025 में पद्म विभूषण, 2010 में पद्म भूषण और 1987 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. 2022-03 में उन्हें मध्य प्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान दिया गया था.

46 / 75

भारत ने हाल ही में उच्च ऊर्जा वाली निर्देशित हथियार प्रणाली (DEW) MK-2 (A) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह अति-उच्च-ऊर्जा गामा किरणों द्वारा निर्देशित हथियार प्रणाली है।
  2. यह परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल में किया था.
  3. इसे डीआरडीओ ने इस्राइल के सहयोग से विकसित किया है.

भारत ने 13 अप्रैल 2025 को उच्च ऊर्जा वाली लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली (DEW) MK-2 (A) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में किया था. इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जिनके पास उच्च शक्ति वाली लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली है. भारत से पहले रूस, चीन और अमेरिका ने इस क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है. MK-2 (A) प्रणाली को डीआरडीओ के उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र (सीएचईएसएस), हैदराबाद द्वारा भारतीय उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से विकसित किया गया है.

47 / 75

भारत ने निम्न में से किस/किन देश/देशों को दिए जा रहे ट्रांसशिपमेंट सुविधा को हाल ही में वापस लेने का फैसला किया है?

  1. बांग्लादेश
  2. श्रीलंका
  3. म्यांमार

भारत ने बांग्लादेश को दिए जा रहे ट्रांसशिपमेंट सुविधा को 8 अप्रैल को वापस लेने का फैसला किया. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है. साल 2020 में भारत ने बांग्लादेश को उसके निर्यात किए जा रहे सामान के लिए 'ट्रांसशिपमेंट' की सुविधा दी थी. इसके तहत, भारत के हवाई अड्डों और बंदरगाहों से हो रहे निर्यात में भारत के सामान के अलावा बांग्लादेश के निर्यात को भी जगह दी गई थी.

48 / 75

बानू मुश्ताक के ‘हार्ट लैंप’ को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 पर विचार के लिये चयनित पुस्तकों की सूची में रखा गया है. यह पुस्तक मूल रूप से किस भाषा में है?

बानू मुश्ताक के ‘हार्ट लैंप’ को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 पर विचार के लिये चयनित पुस्तकों में रखा गया है. कन्नड़ भाषा से इसका अंग्रेजी अनुवाद दीपा भाष्थी ने किया है. पहली बार किसी कन्नड़ पुस्‍तक को प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के लिये चयनित सूची में जगह मिली है.

49 / 75

बिम्‍स्‍टेक देशों के कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मेलन 2025 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

बिम्‍स्‍टेक देशों के कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मेलन नेपाल में 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया. बिम्‍स्‍टेक बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी स्थित देशों की पहल है.

50 / 75

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद, अपना पहला विदेशी परिसर खोलेगा:

दुबई के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपप्रधानमंत्री हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम 8-9 अप्रैल 2025 को भारत की यात्रा पर थे. शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और समझौतों की घोषणा की गई. इनमें से मुख्य हैं: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद, अपना विदेशी परिसर दुबई में खोलेगा. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) का पहला विदेशी परिसर एक्सपो सिटी दुबई में इंडिया पैवेलियन में स्थापित किया जाएगा.

51 / 75

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRI) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति रिपोर्ट हाल ही में जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा उत्पादन के मामले में बढ़ते क्रम में है:

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRI) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति रिपोर्ट 10 अप्रैल को जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक देश में कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 220.10 गीगावॉट तक पहुँच गई है. रिपोर्ट के अनुसार कुल स्थापित सौर क्षमता अब 105.65 गीगावाट है. देश की कुल संचयी स्थापित पवन क्षमता अब 50.04 गीगावाट है. जैव ऊर्जा संयंत्रों की कुल क्षमता 11.58 गीगावाट तक पहुंच गई है. लघु पनबिजली परियोजनाओं ने 5.10 गीगावाट की क्षमता प्राप्त कर ली है.

52 / 75

हाल ही में संपन्न आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cups) 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन ब्यूनस आयर्स में किया गया था.
  2. भारत पदक तालिका तीसरे स्थान पर रहा.
  3. भारतीय निशानेबाजों ने 4 स्वर्ण पदक जीते.

आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cups) 2025 का आयोजन 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाजों ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते. भारत पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा. विजयवीर सिद्धू, सिफ्त कौर सामरा, रुद्राक्ष पाटिल और सुरुचि सिंह ने स्वर्ण पदक जीते. चीन 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य सहित 11 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित 6 पदकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

53 / 75

हाल के दिनों में चर्चा में रहे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को किस देश से भारत लाया गया है?

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत लाया गया. अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तहव्वुर के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी याचिका खारिज करने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया था. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर को भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए भारत लाया गया है.

54 / 75

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को कॉन्स्टेंटाइन द फिलॉसफर विश्वविद्यालय ने मानद डिग्री 'ऑनोरिस कौसा' (Honoris Causa) प्रदान की है. यह विश्वविद्यालय किस देश में है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 से 10 अप्रैल 2025 तक पुर्तगाल और स्लोवाकिया की आधिकारिक यात्रा पर थीं. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वे 9-10 अप्रैल को स्लोवाकिया में थी. भारतीय राष्ट्रपति की 29 वर्षों में स्लोवाकिया की यह पहली यात्रा थी. राष्ट्रपति मुर्मू से पहले राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अक्टूबर 1996 में स्लोवाकिया का दौरा किया था. इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को स्लोवाकिया के नित्रा में कॉन्स्टेंटाइन द फिलॉसफर विश्वविद्यालय ने मानद डिग्री ऑनोरिस कौसा (Honoris Causa) (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) प्रदान की गई थी.

55 / 75

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हाल ही में किस देश ने प्रतिष्ठित 'सम्‍मान की कुंजी' (Key of Honor) प्रदान किया था?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 से 8 अप्रैल 2025 तक पुर्तगाल की आधिकारिक यात्रा की थी. राष्ट्रपति के आर नारायणन के 1998 के पुर्तगाल दौरे के बाद, राष्ट्रपति मुर्मू, पुर्तगाल यात्रा की यात्रा करने वाली दूसरी भारतीय राष्ट्रपति हैं. इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मु को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन शहर का मानद नागरिक के रूप में मान्यता दिया गया और लिस्बन शहर की प्रतिष्ठित 'सम्‍मान की कुंजी' (Key of Honor) प्रदान की गई.

56 / 75

चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली द्विमासिक (अप्रैल-मई) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रेपो दर – 6 प्रतिशत
  2. रिवर्स रेपो दर – 3.25 प्रतिशत
  3. बैंक दर – 6.25 प्रतिशत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 7-9 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की थी. यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली द्विमासिक (अप्रैल-मई) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में RBI ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट अब घटकर 6 प्रतिशत रह गई है. RBI ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिए विकास दर के पूर्वानुमान को 6.7 प्रतिशत के पहले के पूर्वानुमान से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है.

57 / 75

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नए महासचिव हैं:

केरल की पूर्व मंत्री मरियम अलेक्जेंडर बेबी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का छठा महासचिव चुना गया है. एम ए बेबी ने प्रकाश करात की जगह ली, जो सितंबर 2024 में महासचिव सीताराम येचुरी की मृत्यु के कारण पार्टी के अंतरिम समन्वयक बने थे.

58 / 75

7 अप्रैल 2025 को मनाए गए विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय है:

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. स्वास्थ्य और इससे जुडी अच्छी आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय है 'स्‍वस्‍थ शुरुआत आशापूर्ण भविष्‍य'.

59 / 75

मुद्रा योजना के हाल ही में 10 वर्ष पूरे हुए हैं. इस योजना के तहत अब तक लगभग कितनी राशि के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं.

8 अप्रैल 2025 को मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे हो गए. इस योजना के अंतर्गत अब तक 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 52 करोड़ से ज्यादा ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में इस योजना को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि, लघु और सूक्ष्म उद्यमों को दस लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए शुरू किया था.

60 / 75

रेत कलाकार जिन्हें हाल ही में फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर (Fred Darrington Sand Master Award) पुरस्कार 2025 दिया गया है, हैं:

भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर (Fred Darrington Sand Master Award) पुरस्कार दिया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हैं. सुदर्शन पटनायक को यह पुरस्कार सैंडवर्ल्ड के अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव में दिया गया. सुदर्शन पटनायक ओडिशा के हैं. वह प्राकृतिक रेत का उपयोग करके सुंदर मूर्तियां बनाते हैं. उन्हें 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

61 / 75

ब्राजील में हाल ही में खेले गए विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा.
  2. भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक अभिनाश जामवाल ने जीता.
  3. भारत ने महिला वर्ग में भाग नहीं लिया था.

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 का पहला चरण 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक ब्राजील के फोज डू इगुआकू में आयोजित किया गया था. भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल छह पदक जीते और वह पदक तालिका में उज्बेकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय मुक्केबाज हितेश गुलिया ने स्वर्ण पदक जीता. वह विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं. भारत ने महिला वर्ग में भाग नहीं लिया था.

62 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में नवनिर्मित पंबन पुल का उद्घाटन किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है.
  2. यह पाक जलडमरूमध्य में बनाया गया है.
  3. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नवनिर्मित पंबन पुल का उद्घाटन किया था. इस पुल ने 110 साल पुराने पंबन पुल की जगह ली है. नवनिर्मित पंबन पुल 2.08 किलोमीटर लंबा है. यह पाक जलडमरूमध्य में स्थित पंबन द्वीप के रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि में स्थित मंडपम शहर से जोड़ता है. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट (ऊर्ध्वाधर) रेलवे समुद्री पुल है. यह 17 मीटर ऊपर उठ सकता है ताकि जहाज इसके नीचे से आसानी से गुजर सके. यह भारत का पहला समुद्री पुल था और 2010 में खोले गए 5.6 किलोमीटर लंबे बांद्रा-वर्ली सी लिंक से पहले तक यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल था.

63 / 75

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के एकीकरण से संबंधित अधिसूचना हाल ही में जारी की थी. इस अधिसूचना के अनुसार. निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. देश के हर राज्य में अधिकतम तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्य करेगा.
  2. 1 मई 2025 से भारत में RRB की कुल संख्या 28 रह जाएगी.
  3. RRB का यह विलय आरआरबी अधिनियम 1976 के तहत किया गया है.

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 11 राज्यों में 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के एकीकरण से संबंधित अधिसूचना 8 अप्रैल को जारी की थी. अधिसूचना के अनुसार 1 मई 2025 से देश के हर राज्य में केवल एक ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) कार्य करेगा. यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण का चौथा चरण है. इसके पूरा होने पर भारत में RRB की कुल संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी. यह कदम 'एक राज्य - एक आरआरबी' (One State, One RRB) नीति के तहत उठाया गया है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का यह विलय आरआरबी अधिनियम, 1976 की धारा 23ए(1) के तहत किया जाएगा.

64 / 75

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में 'जीवंत गांव कार्यक्रम-II' को मंजूरी दी है. इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका क्रियान्वयन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
  2. इसका उद्देश्य अनुसूचित जन-जाति बाहुल गांवों का विकास करना है.
  3. जीवंत गांव कार्यक्रम-II में सभी गाँव उत्तर-पूर्व राज्यों से हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की 4 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में 'जीवंत गांव कार्यक्रम-II' को मंजूरी दी थी. इसका क्रियान्वयन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. जीवंत गांव कार्यक्रम-II में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख और जम्मू और कश्मीर सहित 17 राज्य/संघ राज्य क्षेत्र शामिल हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ लगे पिछड़े गांवों का विकास करना है, ताकि लोग इन क्षेत्रों से पलायन न करें और शत्रुतापूर्ण दुष्प्रचार का शिकार न बनें.

65 / 75

हिन्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का हाल ही में निधन हो गया. निम्न में से कौन-सा/से फिल्म में उन्होंने अभिनय किया था?

  1. कांच की गुड़िया
  2. रोटी कपड़ा और मकान
  3. क्रांति

हिन्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म 'फैशन' से की थी. मनोज कुमार का असली नाम - हरिकिशन गिरि गोस्वामी था. 1960 में उनकी दूसरी फिल्म 'कांच की गुड़िया' में वह बतौर अभिनेता काम किया. मनोज कुमार ने कई यादगार फिल्‍मे दी हैं, जिनमें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, पत्थर के सनम, शोर, संन्यासी तथा पूरब और पश्चिम प्रमुख हैं. मनोज कुमार को 2015 में 47वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

66 / 75

अंटार्कटिका में संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में भारत ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक 31 मार्च से 4 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता बैठक की. इस बैठक में दोनों देशों ने आपदा प्रबंधन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग, अंटार्कटिका सहयोग सहित चार समझौतों/समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे. दोनों देशों ने अंटार्कटिका सहयोग पर आशय पत्र का आदान-प्रदान किया. यह अंटार्कटिका में संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देगा.

67 / 75

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निम्न में से किस देश ने अपना सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'मित्र विभूषण' से सम्मानित किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-6 अप्रैल 2025 तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोलंबो में श्रीलंका के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'मित्र विभूषण' से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा दिया गया. 'मित्र विभूषण' सम्मान श्रीलंका सरकार द्वारा किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष को दिया जाता है.

68 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी निम्न में से किस मुख्य प्रयोजन से हाल ही में थाईलैंड की यात्रा पर गए थे?

6ठा बिम्‍स्‍टेक शिखर सम्‍मेलन 2025 बैंकॉक में 4 अप्रैल को आयोजित किया गया था. बैठक की अध्यक्षता थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने की थी. इस सम्मेलन में बिम्सटेक के सभी सात सदस्य देशों - भारत, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और भूटान के नेताओं ने भाग लिया था. बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाग लिया था.

69 / 75

हंगरी अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अलग हो गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तारी से बचाने के लिए हंगरी ने यह निर्णय लिया है.
  2. रूस अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का सदस्य देश नहीं है.
  3. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय संयुक्त राष्ट्र का एक निकाय है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

हंगरी अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अलग हो गया है. हंगरी की यात्रा पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उपस्थिति में आईसीसी से हटने के निर्णय की घोषणा की गई. आईसीसी ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है. आईसीसी का गठन 1998 के रोम संविधि के प्रावधानों के तहत 2002 में किया गया था. यह संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा नहीं है. आईसीसी के 125 सदस्य देश हैं. भारत, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूक्रेन और इज़राइल सहित कुछ प्रमुख देश ICC के सदस्य नहीं हैं.

70 / 75

भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका त्रि-सेवा 'टाइगर ट्रायम्फ' अभ्यास का चौथा संस्करण विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया. इस अभ्यास का/के मुख्य उद्देश्य है/हैं:

  1. आतंकवादी हमलों के खिलाफ संयुक्त अभियान
  2. समुद्री डकैतों के खिलाफ संयुक्त अभियान
  3. मानवीय सहायता और आपदा राहत

भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका त्रि-सेवा टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास का चौथा संस्करण 1 से 13 अप्रैल 2025 तक विशाखापत्तनम (बंगाल की खाड़ी में) में आयोजित किया गया. इस अभ्यास का तीसरा संस्करण भी मार्च 2024 में विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. त्रि-सेवा टाइगर ट्रायम्फ मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास है.

71 / 75

शर्ली बोचवे को राष्ट्रमंडल राष्ट्रों का महासचिव चुना गया है. वह किस देश की हैं?

शर्ली बोचवे को चार साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के महासचिव चुना गया है. उन्होंने डोमिनिका की पेट्रीसिया स्कॉटलैंड की जगह ली है, जो यह पद संभालने वाली पहली महिला थीं. शर्ली बोचवे अफ्रीकी देश घाना से हैं. वह राष्ट्रमंडल महासचिव बनने वाली पहली अफ्रीकी महिला हैं. राष्ट्रमंडल, 56 स्वतंत्र देशों का एक संघ है जो कभी ग्रेट ब्रिटेन के उपनिवेश हुआ करते थे.

72 / 75

एशिया कप हॉकी 2025 का आयोजन भारत में कहाँ होगा?

एशिया कप हॉकी 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में होगा. एशिया कप के इस 12वें संस्करण में भारत, पाकिस्तान, जापान सहित 8 टीमें भाग लेंगी. भारत ने अब तक तीन बार यह टूर्नामेंट जीता है.

73 / 75

अम्‍मान में हाल ही में खेले गए 21वें एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. मनीषा भानवाला
  2. दीपक पूनिया
  3. रीतिका हुड्डा

21वां एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2025 जॉर्डन की राजधानी अम्‍मान में 25 से 30 मार्च तक खेला गया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्‍वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीते. भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक मनीषा भानवाला ने 62 किग्रा वर्ग में जीता. दीपक पूनिया, उदित और रीतिका हुड्डा ने रजत पदक जीता था.

74 / 75

संसद ने हाल ही में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गिफ्ट सिटी में सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
  2. IRMA का नाम बदलकर त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय किया जाएगा.
  3. देश का पहला सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.

संसद ने हाल ही में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित था. इस विधेयक का उद्देश्य गुजरात के आनंद में सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करना है. यह देश का पहला सहकारी विश्वविद्यालय होगा. इस विधेयक के अनुसार ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (IRMA) का नाम बदलकर त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय कर दिया जाएगा. IRMA की स्थापना 1979 में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन के नेतृत्व में गुजरात के आनंद में एक सोसायटी के रूप में की गई थी. त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय होगा.

75 / 75

फोर्ब्स की वार्षिक विश्व अरबपतियों की सूची 2025 के अनुसार, भारत का विश्व में स्थान है:

फोर्ब्स की वार्षिक विश्व अरबपतियों की सूची 2025 के अनुसार, भारत, 205 अरबपतियों के साथ दुनिया में अरबपतियों की संख्या में विश्व में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका, 902 अरबपतियों के साथ पहले और चीन, 516 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर है. अमेरिका के एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जबकि मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 52%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top