जुलाई 2025 W-1: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जुलाई 2025 माह के प्रथम सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 2 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अगले अवतार की चर्चा हाल ही में समाचार के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दलाई लामा के अनुसार अगले दलाई लामा का अवतार तिब्बत से ही होगा.
  2. 'वॉयस फॉर द वॉयसलेस' 14वें दलाई लामा द्वारा लिखी पुस्तक है.
  3. दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के चयन की जिम्मेदारी 'गादेन फोडरंग ट्रस्ट' को सौंपी है.

2 / 25

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 को हाल ही में स्वीकृति दी है. NSP 2025 के पांच प्रमुख स्तंभ में शामिल है/हैं:

  1. आर्थिक विकास के लिए खेल
  2. सामाजिक विकास के लिए खेल
  3. जन आंदोलन के रूप में खेल

3 / 25

कन्नूर में अरलम वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर अरलम तितली अभयारण्य कर दिया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तितलियों को समर्पित भारत का दूसरा अभयारण्य है.
  2. यह उष्णकटिबंधीय और अर्द्ध-सदाबहार वनों से ढका हुआ है.
  3. पश्चिमी घाट से हजारों प्रवासी तितलियाँ यहां आती हैं.

4 / 25

अस्ताना में हाल ही में संपन्न विश्व मुक्केबाजी कप (World Boxing Cup) 2025 में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. साक्षी चौधरी
  2. जैस्मीन लेम्बोरिया
  3. नुपूर श्योराण

5 / 25

विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार धन के वितरण के मामले में भारत विश्व का चौथा सबसे समानता वाला देश है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गिनी सूचकांक 2025 में भारत को 25.5 अंक दिया गया है.
  2. नॉर्वे वैश्व का सबसे अधिक समानता वाला देश है.
  3. 2011 से 2023 के बीच 17.1 करोड़ भारतीयों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया.

6 / 25

रूस ने अफ़गानिस्तान में तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रूस ऐसा करने वाला विश्व का तीसरा देश बना है.
  2. तालिबान को मान्यता देने वाला पहल देश UAE है.
  3. भारत तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है.

7 / 25

हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था जो ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित किया गया था.
  2. ईरान पर हुए सैन्य हमलों पर असहमति के कारण कोई संयुक्त वक्तव्य नहीं दिया गया.
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स को बहुध्रुवीय विश्व के लिए उत्प्रेरक बताया.

8 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की हाल की अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच साझा असैन्य परमाणु ऊर्जा पर सहमति बनी.
  2. भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौते के विस्तार पर चर्चा हुई.
  3. मर्कोसुर, एक क्षेत्रीय सैन्य गठबंधन हैं.

9 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सैन मार्टिन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सैन मार्टिन को अर्जेंटीना का राष्ट्रपिता माना जाता है.
  2. वह दक्षिण अमेरिका की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे.
  3. उन्होंने अर्जेंटीना, चिली और पेरू के स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाई थी.

10 / 25

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम 'अमेरिका पार्टी' दिया है.
  2. अमेरिकी संविधान में  दो पार्टियों की प्रणाली है.
  3. किसी तीसरे दल के लिए अमेरिकी संविधान में संशोधन अनिवार्य होगा.

11 / 25

क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 1-2 जुलाई को अमरीका के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित की गई थी. इस बैठक के विषय में शामिल नहीं था:

  1. दुर्लभ खनिज सप्लाई क्षेत्र में सहयोग.
  2. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा
  3. क्‍वाड देशों के लिए एक संयुक्त सैन्य गठबंधन

12 / 25

रासायनिक अस्त्र निषेध संगठन (OPCW) की 23वीं क्षेत्रीय बैठक (एशियाई क्षेत्र) हाल ही में आयोजित हुई थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक ढाका में आयोजित की गई थी.
  2. बैठक में भारत ने भाग नहीं लिया था.
  3. बैठक में ईरान ने भाग नहीं लिया था.

13 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में घाना की राजकीय यात्रा की थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत-घाना के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष के अवसर पर वो घाना गए थे.
  2. पांच वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
  3. घाना, अटलांटिक महासागर स्थित एक द्वीपीय देश है.

14 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) की राजकीय यात्रा पर थे. इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वे पाँच देशों के यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे.
  2. दोनों देशों ने छह समझौतों और सहमति-पत्रों का आदान-प्रदान किया गया.
  3. त्रिनिदाद और टोबैगो, कैरिबियाई सागर में स्थित एक द्वीपीय देश है.

15 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. हाल ही में (वर्ष 2025) उन्हें सम्मानित किया है:

  1. त्रिनिदाद टोबैगो ने
  2. घाना ने
  3. साइप्रस ने

16 / 25

पहला खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 निम्न में से कहाँ आयोजित किया गया/जाएगा?

17 / 25

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने बाढ़ का पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. इसका नाम है:

18 / 25

राष्ट्रमंडल युवा शांति राजदूत के रूप में चुनी गई भारतीय हैं:

19 / 25

सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के 6ठे क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

20 / 25

भारत ने किस देश से आने वाले जूट और उससे बने सामान पर पाबंदियां लगा दी हैं?

21 / 25

उत्तरप्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?

22 / 25

भारत सरकार ने अनुसंधान विकास और नवाचार योजना (RDI) को हाल ही में मंजूरी दी है. इस योजना में निम्न में से कौन शामिल नहीं है/हैं?

  1. रक्षा
  2. एआई
  3. कृषि

23 / 25

केंद्र सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत सरकार खर्च करेगी लगभग:

24 / 25

भारतीय नौसेना में हाल ही में शामिल किए गए आईएनएस तमाल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत का पहला शत प्रतिशत स्वदेशी पोत है.
  2. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने किया है.
  3. इसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और हम्सा-एनजी सोनार प्रणाली लगे हैं.

25 / 25

'INS उदयगिरी' को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक पोत है जो स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-A के तहत बनाया गया है.
  2. इसका निर्माण रूस में किया गया है.
  3. यह रूस में निर्मित प्रोजेक्ट 17-A का अंतिम पोत है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 50%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी