Tag Archive for: shooting

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 फाइनल दोहा में आयोजित किया गया

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF Shooting World Cup) 2025 फाइनल प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक दोहा (कतर) में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह प्रतियोगिता भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारतीय निशानेबाजों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते. चीन (9 पदक) के बाद भारत पदक तालिका दूसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के लिए सुरुचि सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल- महिला) और सिमरनप्रीत कौर (25 मीटर पिस्टल- महिला) ने स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने 245.1 अंक के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सुरुचि ने मनु भाकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
  • ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अनीष और संयम ने रजत पदक जीत. सम्राट राणा ने कांस्‍य पदक जीता. यह ISSF विश्व कप फाइनल के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला अभियान था.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025

फाइनल चरण

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 का आयोजन पूरे साल अलग-अलग चरणों (stages) में कई देशों में किया गया, जिसका फाइनल दोहा में हुआ.

अन्य चरण (2025 सीजन का पूरा शेड्यूल)

फाइनल से पहले, इसके अलग-अलग चरण इन स्थानों पर आयोजित किए गए थे:

चरणशहर और देशतारीखस्पर्धाएं (Events)
पहलाब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना1 – 11 अप्रैलराइफल/पिस्टल/शॉटगन
दूसरालीमा, पेरू13 – 22 अप्रैलराइफल/पिस्टल/शॉटगन
तीसरानिकोसिया, साइप्रस3 – 12 मईकेवल शॉटगन
चौथाम्यूनिख, जर्मनी7 – 15 जूनराइफल/पिस्टल
पाँचवाँलोनाटो, इटली4 – 14 जुलाईकेवल शॉटगन
छठानिंगबो, चीन7 – 15 सितंबरराइफल/पिस्टल

काहिरा में ISSF विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल का समापन, भारत ने कुल 13 पदक जीते

ISSF विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल (ISSF World Championship Rifle / Pistol) 2025 प्रतियोगिता 6 से 18 नवंबर तक काहिरा में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत ने इस चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण, 6 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते. पदक तालिका में भारत तीसरा स्थान हासिल किया.
  • 12 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 21 पदक के साथ चीन पहले और 7 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 14 पदक के साथ कोरिया दूसरे स्थान पर रहा.

भारतीय स्वर्ण पदक विजेता

  1. सम्राट राणा: पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत) में स्वर्ण पदक जीता. वह ओलंपिक पिस्टल शूटिंग में पहले सीनियर भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने.
  2. रविन्द्र सिंह: पुरुष 50 मीटर पिस्टल (व्यक्तिगत) में स्वर्ण पदक जीता.
  3. सम्राट राणा, वरुण तोमर, श्रवण कुमार: पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम) में स्वर्ण पदक.

16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: भारत ​​पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

  • 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (Asian Shooting Championship) 16 से 30 अगस्त तक कजाकिस्‍तान के शिमकेंत में खेला गया था.
  • इस चैंपियनशिप में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. भारत ​​पहली बार 50 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  • भारत ने 26 रजत और 23 कांस्य पदक सहित कुल 99 पदक जीते. यह भारत का अब तक का सबसे सफल अभियान है. 15वीं एशियाई चैंपियनशिप (दक्षिण कोरिया, चांगवोन) में भारत ने कुल 64 पदक ही जीते थे.
  • 21 स्वर्ण, 24 रजत और 25 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदक के साथ कज़ाखस्तान दूसरे और 15 स्वर्ण, 17 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 37 पदक के साथ चीन तीसरे स्थान पर रहा.

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप

  • एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप एशियाई निशानेबाजी परिसंघ द्वारा संचालित की जाती है. यह चैंपियनशिप 1967 में शुरू हुई थी. लगभग सभी आईएसएसएफ निशानेबाजी स्पर्धाओं सहित ये चैंपियनशिप हर चार साल में आयोजित की जाती हैं.

ISSF विश्व कप में भारत चीन और नॉर्वे के बाद तीसरे स्थान पर

  • भारत ने ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल में 2 स्वर्ण और 2 कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते और पदक तालिका में  चीन और नॉर्वे के बाद तीसरे स्थान पर रहा.
  • यह 2025 सत्र का तीसरा ISSF विश्व कप था जो जर्मनी के म्यूनिख में 8 से 15 जून 2025 तक आयोजित किया गया था.
  • 4 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य साहित कुल 7 पदक के साथ चीन पहले और 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य साहित कुल 4 पदक के साथ नॉर्वे दूसरे स्थान पर रहा.
  • 2025 सत्र का पहला ISSF विश्व कप अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था. इसमें भारत ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य साहित कुल 8 पदक जीते थे और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.
  • 2025 सत्र का दूसरा ISSF विश्व कप पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित किया गया था. इसमें भारत ने 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते थे. पदक तालिका में यह चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा.
  • 2025 सत्र का चौथा और अंतिम ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल चीन के निंगबो में  7 से 15 सितंबर 2025 तक खेला जाएगा.

ISSG वर्ल्ड कप 2025 म्यूनिख: भारत के पदक विजेताओं की सूची

  1. सुरुचि सिंह – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
  2. आर्या बोर्से/अर्जुन बाबूता – 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक
  3. सिफ्ट कौर सामरा – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक
  4. एलावेनिल वलारिवन – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक

ISSF विश्व कप प्रतियोगिता: एक दृष्टि

  • ISSF विश्व कप एक निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) द्वारा किया जाता है. यह प्रतियोगिता ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रूप में भी काम करती है.
  • यह ओलंपिक निशानेबाजी स्पर्धाओं में आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रत्येक स्पर्धा में प्रति वर्ष चार प्रतियोगिताएं होती हैं. आईएसएसएफ विश्व कप में राइफल/पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाएं शामिल होती हैं.

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप कप लीमा में समापन

  • आईएसएसएफ़ निशानेबाजी विश्वकप कप (ISSF Shooting World Cup) का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में 13-22 अप्रैल 2025 तक किया गया था. इसका आयोजन खेल की विश्व शासी संस्था, आईएसएसएफ द्वारा किया गया था.
  • यह 2025 के आईएसएसएफ़ कैलेंडर का दूसरा विश्व कप था. साल का पहला विश्व कप 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
  • भारतीय निशानेबाजों इस प्रतियोगिता में अपना अभियान 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों  के साथ समाप्त किया.
  • पदक तालिका में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा. ब्यूनस आयर्स में भारतीय दल ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते थे और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.
  • ब्यूनस आयर्स स्पर्धा की तरह लीमा में स्वर्ण पदक विजेता ने साल के अंत में होने वाले 2025 आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की. यह फ़ाइनल 4-9 दिसंबर 2025 तक दोहा, कतर में आयोजित किया जाएगा.
  • भारत ने लीमा में 2 स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में भी स्वर्ण पदक जीता था.
  • दूसरा स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता.
  • चीन 13 पदकों (4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 7 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

ISSF विश्व कप का ब्यूनस आयर्स में समापन, भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर

  • आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cups) 2025 का आयोजन 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में किया गया था.
  • इसका आयोजन खेल की विश्व शासी संस्था, आईएसएसएफ (International Shooting Sport Federation) द्वारा किया गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाजों ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते. भारत  पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
  • विजयवीर सिद्धू, सिफ्त कौर सामरा, रुद्राक्ष पाटिल और सुरुचि सिंह ने स्वर्ण पदक जीते.
  • ईशा सिंह और आर्य बोरसे/रुद्राक्ष पाटिल (मिश्रित स्पर्धा) ने रजत पदक प्राप्त किया. सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह ( मिश्रित टीम स्पर्धा) और चैन सिंह ने कांस्य पदक जीते.
  • चीन 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य सहित 11 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित 6 पदकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

IOC ने अभिनव बिंद्रा को ओलिम्पिक ऑर्डर से सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (IOC) ने भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ‘ओलिम्पिक ऑर्डर’ (Olympic Order) से सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्हें यह सम्मान ओलिम्पिक अभियान में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए दिया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • पुरस्कार समारोह ओलिंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें IOC सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा.
  • ‘ओलिंपिक ऑर्डर’ अंतरराष्‍ट्रीय ओलिम्पिक समिति का सर्वोच्च पुरस्कार है. यह ओलिंपिक संचलन में विशिष्ट योगदान के लिए दिये जाते हैं.
  • इसके लिए नामांकन ओलिंपिक ऑर्डर समिति द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाता है.
  • 41 वर्षीय अभिनव बिंद्रा 2008 के बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में व्‍यक्तिगत ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.
  • वह 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की एथलीट समिति के सदस्य थे जिसमें वह 2014 से इसके अध्यक्ष रहे. वह 2018 से आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य हैं.

रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय शानेबाज रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप (ISSF World Shooting Championships) 2022 में स्वर्ण पदक जीता है. रुद्राक्ष ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीता. इस जीत के साथ ही पाटिल ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए आहर्ता प्राप्त कर लिया है.

रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष ने पहली बार भाग लिया था.

इस चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को हराया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन ने, जबकि रजत पदक दक्षिण कोरिया ने जीता.

निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है.

ISSF विश्‍व कप में भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, 15 पदक जीते

भारत ISSF शूटिंग विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 में पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. ने भारत इस विश्व कप में 5 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते.

4 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक के साथ कोरिया ने दूसरा और 4 स्वर्ण और 2  कांस्य पदक सहित कुल 6  पदक के साथ चेक गणराज्य तीसरे स्थान पर रहा.

मेराज अहमद खान स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

  • भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान ने 18 जुलाई को ISSF विश्‍व कप में पुरुषों की स्किट स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीत. वह इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. मेराज ने कोरिया और ब्रिटेन के निशानेबाजों को मात देते हुए स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • भारतीय शूटर, पिस्टल और राइफल शूटिंग में कई पदक जीतते आए हैं, किन्तु अब स्कीट शूटिंग में भारत को पहली बार सफलता मिली है.

ISSF शूटिंग विश्व 2022: एक दृष्टि

  • यह ISSF शूटिंग विश्व कप का दूसरा चरण था जो कोरिया के चांगवान (Changwon) में 9 जुलाई से 21 जुलाई तक खेल गया था.
  • इस वर्ष यह दूसरी बार है जब भारतीय निशानेबाजों ने विश्वकप पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इससे पहले इस वर्ष काहिरा में पहला चरण जीता था.
  • भारत ने 2019 में ISSF विश्व कप के पांचों चरण जीते थे. वहीं 2021 में एक चरण में कामयाबी मिली थी.
  • अब भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाज अक्टूबर में काहिरा में ISSF विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे. शॉटगन निशानेबाज क्रोएशिया में सितंबर में शॉटगन विश्व कप खेलेंगे.

ISSF जूनियर विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता: भारत पहले स्थान पर

ISSF जूनियर विश्‍व कप (ISSF WORLD CUP JUNIOR) 2022 निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारतीय दल ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

भारत ने 13 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते. 4 स्वर्ण, 2 रजत और 5 स्वर्ण सहित 11 पदकों के साथ इटली दूसरे स्थान पर रहा. पोलैंड ने पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उसने 4 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते.

ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022

ISSF जूनियर विश्‍व कप 2022, 9 मई से 20 मई तक जर्मनी के सुहल में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय दल का नेतृत्व निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने किया था.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप: भारत चार स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF World Cup) 2022 प्रतियोगिता मिस्र के काहिरा में 26 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था. इस विश्व कप में 60 देशों के 500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते. पदक तालिका में भारतीय दल शीर्ष पर रही.
  • इस प्रतियोगिता में नॉर्वे ने छह पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं, और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. तीन स्वर्ण के साथ फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी ने जीता था. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को हराया.
  • अनीश भानवाला और रिदम सांगवान ने थाईलैंड के खिलाफ 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम मैच में स्वर्ण पदक जीता.
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में निवेथा परमनाथम, ईशा सिंह और रुचिरा विनरकर ने स्वर्ण पदक जीता.
  • महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत के लिए ईशा सिंह, राही सरनोबत और रिदम सांगवान ने स्वर्ण पदक जीता.

भारत ने शॉट गन विश्‍वकप में पुरूषों की स्‍कीट टीम स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक जीता

भारत ने शॉट गन विश्‍वकप में पुरूषों की स्‍कीट टीम स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में भारत के मेराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खंगूरा की टीम ने यह पदक जीता. भारतीय टीम ने कजाकिस्‍तान के डेविड पोशीवालोफ, एडवर्ड येश्‍चेनको और एलेक्‍जेंडर मुखामेदिएव को पराजित कर तीसरा स्‍थान हासिल किया.

शॉट गन विश्‍वकप प्रतियोगिता मिस्र की राजधानी काहिरा में 25-27 को आयोजित की गयी थी. यह प्रतियोगिता अंतर्राष्‍ट्रीय निशानेबाजी संघ (ISSF) द्वारा आयोजित की जाती है.