Tag Archive for: EAS

15वां ईस्‍ट एशिया शिखर सम्‍मेलन, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री ने किया

15वां ईस्‍ट एशिया शिखर सम्‍मेलन (EAS) का आयोजन हाल ही में विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से किया गया था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम के प्रधान मंत्री गुयेन जुआन फुक ने की. वियतनाम वर्ष 2020 के लिए आसियान का अध्यक्ष है. इस वर्चुअल सम्मेलन में सभी 18 EAS देशों ने हिस्सा लिया.

सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया था. उन्होंने EAS द्वारा भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख तंत्र के रूप में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया और इसे और अधिक संवेदनशील बनाने के लिए भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई.

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन: एक दृष्टि

पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन (EAS) में आसियान के 10 देशों के अलावा भारत, अमरीका, रूस, चीन, जापान, न्‍यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और ऑस्‍ट्रेलिया हिस्सा लेते हैं. इन देशों की आबादी पूरे विश्‍व की जनसंख्‍या का 54% है जबकि GDP 58% है.
EAS प्रशांत क्षेत्र के देशों का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सदस्य देश क्षेत्र के विभिन्न घटनाक्रमों पर आपसी विचार-विमर्श करते हैं. यह सम्बद्ध देशों के बीच विश्वास निर्माण का काम करता है.

9वें पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन के विदेशमंत्रियों की बैठक बैकांक में आयोजित की गयी

9वें पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन के विदेशमंत्रियों की बैठक (The Ninth East Asia Summit (EAS) Foreign Ministers’ Meeting) का आयोजन 2 अगस्त को थाईलैण्‍ड की राजधानी बैकांक में आयोजित की गयी. विदेशमंत्री एस जयशंकर ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इससे पहले बैकांक में उन्होंने आसियान-भारत मंत्रिस्‍तरीय बैठक में हिस्सा लिया था. बैठक से इतर उन्होंने अमेरिका, वियतनाम, श्रीलंका, मंगोलिया और तिमोर लेस्‍ते के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की.

जयशंकर ने अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात कर कश्‍मीर मुद्दे पर अमेरिकी मध्‍यस्‍थता को नकार दिया. अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप द्वारा कश्‍मीर मुद्दे पर मध्‍यस्‍थता की पेशकश के बाद विदेशमंत्री एस जयशंकर ने पोम्पियो से यह बात स्‍पष्‍ट की.