जून 2025 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जून 2025 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

भारत ने किस देश से आने वाले जूट और उससे बने सामान पर पाबंदियां लगा दी हैं?

2 / 100

उत्तरप्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?

3 / 100

भारत सरकार ने अनुसंधान विकास और नवाचार योजना (RDI) को हाल ही में मंजूरी दी है. इस योजना में निम्न में से कौन शामिल नहीं है/हैं?

  1. रक्षा
  2. एआई
  3. कृषि

4 / 100

केंद्र सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत सरकार खर्च करेगी लगभग:

5 / 100

भारतीय नौसेना में हाल ही में शामिल किए गए आईएनएस तमाल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत का पहला शत प्रतिशत स्वदेशी पोत है.
  2. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने किया है.
  3. इसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और हम्सा-एनजी सोनार प्रणाली लगे हैं.

6 / 100

'INS उदयगिरी' को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक पोत है जो स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-A के तहत बनाया गया है.
  2. इसका निर्माण रूस में किया गया है.
  3. यह रूस में निर्मित प्रोजेक्ट 17-A का अंतिम पोत है.

7 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 को हाल ही में स्वीकृति दी है. NSP 2025 के पांच प्रमुख स्तंभ में शामिल है/हैं:

  1. आर्थिक विकास के लिए खेल
  2. सामाजिक विकास के लिए खेल
  3. जन आंदोलन के रूप में खेल

8 / 100

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अगले अवतार की चर्चा हाल ही में समाचार के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दलाई लामा के अनुसार अगले दलाई लामा का अवतार तिब्बत से ही होगा.
  2. 'वॉयस फॉर द वॉयसलेस' 14वें दलाई लामा द्वारा लिखी पुस्तक है.
  3. दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के चयन की जिम्मेदारी 'गादेन फोडरंग ट्रस्ट' को सौंपी है.

9 / 100

कन्नूर में अरलम वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर अरलम तितली अभयारण्य कर दिया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तितलियों को समर्पित भारत का दूसरा अभयारण्य है.
  2. यह उष्णकटिबंधीय और अर्द्ध-सदाबहार वनों से ढका हुआ है.
  3. पश्चिमी घाट से हजारों प्रवासी तितलियाँ यहां आती हैं.

10 / 100

निम्न में से किस संगठन ने हाल ही में अपना पहला समुद्री पर्यवेक्षण मिशन शुरू किया है?

11 / 100

हाल ही में संपन्न क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 2025 की मेजबानी की थी:

12 / 100

RBI ने 30 जून 2025 को अपनी अर्धवार्षिक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) जारी की थी. इस रिपोर्ट सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रहा है.
  2. भू-राजनीतिक कारणों से मुद्रास्फीति RBI के लक्ष्यों के अनुरूप नहीं है.
  3. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का गैर-निष्‍पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) अनुपात 0.5 प्रतिशत है.

13 / 100

वित्त वर्ष 2024-25 में 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए वार्षिक बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2023-24 की तुलना 2024-25 में कुल कारोबार में 2.4% की वृद्धि हुई है.
  2. 2023-24 में NPA 1.24% की तुलना में 2024-25 में 0.52% रह गईं.
  3. 2023-24 की तुलना 2024-25 में शुद्ध लाभ में 1.4% की वृद्धि हुई है.

14 / 100

हाल ही में संपन्न उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन हेग में आयोजित किया गया था.
  2. इसकी अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी.
  3. वर्ष 2035 तक रक्षा खर्च को जीडीपी के 5% तक बढ़ाने पर सहमति बनी.

15 / 100

श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण का समाचार हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है. निम्न से किस कंपनी ने इसका अधिग्रहण किया है?

16 / 100

भारत ने विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2029 खेलों की मेजबानी की बोली जीती है. यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित किया जाएगा?

17 / 100

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने फाइनल में किसे पराजित कर यूएस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता है?

18 / 100

29 जून 2025 को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

19 / 100

निम्न में से कौन-सा राज्य/UT, नगर निकाय चुनाव में मोबाइल ऐप से ई-वोटिंग सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना है?

20 / 100

निम्न में से किस राज्य में हाल ही में प्रसिद्ध रासोंग राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव आयोजित किया गया था?

21 / 100

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहाँ राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड का उद्धाटन किया था?

22 / 100

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए सचिव नियुक्त किए गए हैं:

23 / 100

अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र का दक्षिण एशियाई सेंटर, भारत में कहाँ स्थापित किया जाएगा?

24 / 100

भारत ने अंडर-23 और अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 18 स्वर्णसहित कुल 35 पदक जीते हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ किया गया था?

25 / 100

पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 तमिलनाडु के चेन्नई में हाल ही में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब विजेता है:

26 / 100

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश में 'ऑपरेशन चक्र-5' चलाया है. यह संबंधित है:

27 / 100

हाल ही में संपन्न 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2025 के संबंध में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 25वीं बैठक थी जो वाराणसी में आयोजित की गई थी.
  2. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की थी.
  3. बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया.

28 / 100

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक 2025 हाल ही में संपन्न हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक चीन के चिंगदाओ में आयोजित की गई थी.
  2. संयुक्त विज्ञप्ति में सीमापार आतंकी गतिविधियों का भी उल्लेख किया गया था.
  3. भारत ने संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया.

29 / 100

शुभांशु शुक्ला के ISS पहुंचने का समाचार के हाल ही मे सुर्खियों मे रहा है. इस घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?:

  1. शुभांशु शुक्ला गगनयान-1 मिशन के माध्यम से ISS गए हैं.
  2. सभी अन्तरिक्ष यात्रियों को फाल्कन 9 रॉकेट के द्वारा अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया है.

30 / 100

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए हैं. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मिशन को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया था.
  2. इस मिशन में भारत, पोलैंड, हंगरी और अमरीका के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.
  3. राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्‍ला ISS में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं.

31 / 100

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने हाल ही में नई दिल्ली में व्यापार सम्मेलन 2025 आयोजित किया था. यह बैंक:

32 / 100

25 जून को मनाया गया था:

33 / 100

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में किसे पराजित कर हाल ही में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है?

34 / 100

5वां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

35 / 100

हाल ही में संपन्न दूसरी एशियाई स्क्वाश डबल्‍स चैंपियनशिप 2025 में खिताब विजेता भारतीय जोड़ी हैं:

  1. अभय सिंह और वेलवन सेंदिल कुमार
  2. जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह
  3. अभय सिंह और अनाहत सिंह

36 / 100

हाल के दिनों में हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य (Strait of Hormuz) समाचार के सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह फारस की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ने वाला संकीर्ण समुद्री मार्ग है.
  2. वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति का लगभग 20-25 प्रतिशत इसी मार्ग से दुनियाभर में पहुंचता है.

37 / 100

अमेरिका ने 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के तहत, ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर बमबारी किया था. इस मिशन में किस लड़ाकू विमान का उपयोग किया गया था?

38 / 100

एशियाई पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में पुरुष एकल के विजेता हैं:

39 / 100

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के शुभंकर का अनावरण हाल ही में किया गया है. यह किस पशु से संबंधित है?

40 / 100

12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

41 / 100

केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने निम्न में से किस वन्यजीव अभयारण्य में हाल ही में घड़ियाल प्रजाति संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया था?

42 / 100

निम्न में से किसे भारत का डिजिटल भुगतान पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया गया है?

43 / 100

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 सूची के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.
  2. आईआईटी-दिल्ली को शीर्ष भारतीय संस्थान का दर्जा दिया गया है.
  3. भारत के 54 संस्थानों को इस सूची में शामिल किया गया है.

44 / 100

भारतीय एनीमेशन फिल्म 'देसी ऊन' को फ्रांस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 2025 में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म का जूरी पुरस्कार दिया गया है. इस फिल्म के निर्माता हैं:

45 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में साइप्रस की यात्रा की थी. साइप्रस के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. साइप्रस पश्चिमी भूमध्य सागर में स्थित एक द्वीप देश है.
  2. तुर्की साइप्रस का सबसे करीबी पड़ोसी है.
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्‍ट्रपति नीकोस डोलीडीज़ के साथ वार्ता बैठक की थी.

46 / 100

निम्न में से किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III' से सम्मानित किया था?

47 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में क्रोएशिया की सरकारी यात्रा पर गए थे. इस यात्रा और क्रोएशिया के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु ऊर्जा से संबंधित हस्ताक्षर हुए.
  2. क्रोएशिया पश्चिमी यूरोपीय संघ का हिस्सा है लेकिन नाटो का नहीं.
  3. क्रोएशिया भूमध्य सागर के बीच स्थित एक देश है.

48 / 100

हाल ही में संपन्न G-7 शिखर सम्मेलन 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 51वां G-7 शिखर सम्मेलन था जो कनानास्‍किस में आयोजित किया गया था.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऊर्जा सुरक्षा' पर आउटरीच सत्र में भाग लिया.
  3. भारत वर्ष 2008 से जी-7 का सदस्य है.

49 / 100

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित योग सत्र में भाग लिया था.
  3. इस वर्ष का विषय 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' था.

50 / 100

भारत ने संकटग्रस्त ईरान से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए एक अभियान चलाया था जिसका नाम है:

51 / 100

भारत के नीरज चोपड़ा ने निम्न में से किसे पराजित कर पेरिस डायमंड लीग जैवलिन थ्रो 2025 प्रतियोगिता हाल ही में जीती है?

52 / 100

फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन कंपनी फाल्कन 2000 एलएक्सएस एग्जीक्यूटिव जेट का निर्माण भारत में करेगी. इसके निर्माण में भारतीय साझेदार कंपनी है:

53 / 100

17 जून 2025 को विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

54 / 100

2025 सत्र का तीसरा ISSF विश्व कप (राइफल/पिस्टल) हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा.
  2. भारत की सुरुचि सिंह ने स्वर्ण पदक जीता.
  3. चौथा विश्व कप राइफल/पिस्टल म्यूनिख में खेला जाएगा.

55 / 100

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को सर्वसम्मति से इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) का अध्यक्ष चुना गया है. भारत के अतिरिक्त IBCA के सदस्य देश हैं:

  1. भूटान, गिनी और लाइबेरिया
  2. सूरीनाम, कंबोडिया और एस्वातिनी
  3. सोमालिया और कजाकिस्तान

56 / 100

प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह को श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार किस राज्य द्वारा दिया जाता है?

57 / 100

हाल ही में आयोजित सैन्य अभ्यास 'शक्ति' में भारत के साथ शामिल देश है/हैं:

  1. फ्रांस
  2. रूस
  3. कजाकिस्तान

58 / 100

हाल ही में संपन्न 17वां 'नोमैडिक एलीफेंट' सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया था?

59 / 100

पुर्तगाल ने किसे हराकर अपना दूसरा यूईएफए नेशंस लीग फुटबॉल 2025 खिताब जीता है?

60 / 100

विश्व बैंक ने जून 2025 में जारी नवीनतम वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि दर अनुमान रखा है:

61 / 100

भारत में हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'टाइगर क्लॉ' का पहला संस्करण आयोजित किया गया था. इसमें शामिल हुआ था:

62 / 100

तीसरी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच रन से हराया.
  2. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब एडेन मकरम को दिया गया.
  3. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानी पैट कमिंस ने की थी.

63 / 100

इजरायल और ईरान के बीच हाल के संघर्ष के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है.
  2. ईरान ने इस्राइल के हमलों की जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सीवियर पनिशमेंट' नाम दिया है.
  3. ईरान परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का सदस्य है.

64 / 100

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह विमान था:

65 / 100

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के डेटाबेस (ILO-STAT) के अनुसार निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
सामाजिक सुरक्षा देने के मामले में भारत, चीन के बाद दूसरे स्थान पर है.
देश की कुल 64.3 प्रतिशत आबादी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रही है.
भारत में वर्तमान में 94 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ गए हैं.

66 / 100

कोको गॉफ ने निम्न में से किसे पराजित कर फ्रेंच ओपन टेनिस 2025 का खिताब जीता है?

67 / 100

फ्रेंच ओपन टेनिस 2025 के पुरुष एकल के विजेता कार्लोज अल्‍कराज किस देश के हैं?

68 / 100

निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाडी को हाल ही में आईसीसी के प्रतिष्ठित 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है?

69 / 100

आरबीआई ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफ़सी) का लाइसेंस दिया है. इस लाइसेंस के बाद फ्लिपकार्ट:

  1. ग्राहकों से जमा स्वीकार कर सकता है.
  2. ग्राहकों को उधार दे सकता है.
  3. आरबीआई से सीधे उधार ले सकता है.

70 / 100

जून 2025 में हुई RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिए गए निर्णय के इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वर्तमान में रेपो रेट – 5.5 प्रतिशत
  2. नकद आरक्षित अनुपात – 3 प्रतिशत
  3. 2025-26 में जीडीपी विकास दर पूर्वानुमान – 6.5%

71 / 100

वर्ष 2026-2027 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के नए अस्थायी सदस्य के रूप में चुने गए हैं:

72 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. USBRL परियोजना में चिनाब रेलवे आर्च पुल और अंजी खड्ड पुल शामिल हैं.
  2. चिनाब रेलवे आर्च पुल, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है.
  3. चिनाब रेलवे आर्च पुल, भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है.

73 / 100

जी-7 शिखर सम्‍मेलन 2025 का मेजबान देश है:

74 / 100

फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स का खिताब विजेता कोको गॉफ किस देश की हैं?

75 / 100

फ्रेंच ओपन 2025 पुरुष सिंगल्‍स के विजेता हैं:

76 / 100

हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. ऑरेंज कैप -- साई सुदर्शन
  2. पर्पल कैप' -- प्रसिद्ध कृष्‍णा
  3. प्‍लेयर ऑफ द मैच -- क्रुणाल पांड्या

77 / 100

हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह आईपीएल का 18वां संस्करण था जो भारत में खेला गया था.
  2. फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हराया.
  3. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली थे.

78 / 100

जून 2025 में भारत के दो और ऐतिहासिक आर्द्रभूमि स्थलों को रामसर धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दोनों जोड़े गए आर्द्रभूमि स्थल गुजरात में है.
  2. भारत में रामसर स्‍थलों की संख्‍या 91 हो गई है.
  3. भारत में कुल भूमि का लगभग 5% आर्द्रभूमि है.

79 / 100

भारत स्थित आर्द्रभूमि स्थल के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. भारत में सबसे अधिक आर्द्रभूमि स्थल तमिलनाडु में है.
  2. प्रथम भारतीय रामसर स्थल- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और चिल्का झील है.
  3. भारत में सबसे बड़ा रामसर स्थल सुंदरबन है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

80 / 100

भारत को संयुक्त राष्ट्र की ECOSOC के सदस्य देश के रुप में चुना गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ECOSOC का पूरा नाम Economic and Social Council है.
  2. ECOSOC के 54 सदस्य देश हैं.
  3. ECOSOC की सदस्यता पांच क्षेत्रीय समूह में विभाजित है.

81 / 100

दक्षिण कोरिया के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है:

82 / 100

अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) की 81वीं वार्षिक आम बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

83 / 100

हाल ही में संपन्न उलानबटार ओपन कुश्ती रैंकिंग सीरीज़ 2025 में भारतीय पहलवानों ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे?

84 / 100

5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

85 / 100

हाल ही में सिंगापुर में आयोजित 22वें शांगरी-ला वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था:

86 / 100

ओपल सुचाता चुआंग्सरी 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गई हैं. वह किस देश की हैं?

87 / 100

हाल ही में संपन्न 26वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सन्दर्भ निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह ईरान में आयोजित किया गया था.
  2. भारतीय एथलीटों ने कुल 24 पदक जीते.
  3. पदक तालिका में चीन पहले स्थान पर रहा

88 / 100

भारत में वर्तमान में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) का मासिक संग्रह लगभग है:

89 / 100

नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना निम्न में से किस राज्य में है जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में रखी थी?

90 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई का उद्घाटन किया था. इस परियोजना का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है?

91 / 100

सिक्किम स्थापना दिवस 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सिक्किम, अपने राज्यत्व की 60वीं वर्षगांठ पर उत्सव मना रहा है.
  2. सिक्किम भारतीय गणराज्य का 22वां राज्य बना था.
  3. सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा 36वें संविधान संशोधन से दिया गया था.

92 / 100

भारत ने पांचवी पीढ़ी के स्वदेशी स्टील्थ लड़ाकू विमान के निर्माण को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका डिजाइन फ़्रांस के सहयोग से किया जा रहा है.
  2. भारत में Advanced Medium Combat Aircraft मॉडल का डिजाइन किया जा रहा है.
  3. पहली बार निजी कंपनियां भी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के निर्माण में भाग ले सकती हैं.

93 / 100

फसल वर्ष 2025-26 के लिए सामान्य श्रेणी के धान का MSP तय किया गया है:

94 / 100

SKUAST के वैज्ञानिकों ने भारत में पहली बार जीन-संपादित भेड़ विकसित की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह उपलब्धि CRISPR-Cas9 तकनीक का उपयोग करके प्राप्त की गई है.
  2. वैज्ञानिकों ने इसमें मायोस्टैटिन नामक जीन को बदला है.
  3. इस परियोजना का उद्देश्य अधिक मांसपेशियों वाली भेड़ प्राप्त करना था.

95 / 100

हाल ही में संपन्न आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप 2025 में पदक तालिका में भारत का स्थान है:

96 / 100

मिजोरम की राजधानी आइजोल हाल ही में रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. उत्तर-पूर्व के निम्न में से कौन-सी राजधानी अभी भी रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ा/जुड़े है/हैं?

  1. इंफाल
  2. कोहिमा
  3. शिलांग

97 / 100

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था विश्‍व की चौथी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अमेरिका, चीन और जापान की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है.
  2. भारत का सकल घरेलू उत्पाद वर्तमान में 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है.
  3. IMF के अनुसार, भारत अगले दो वर्षों में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने वाला एकमात्र देश है.

98 / 100

आरबीआई ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ का लाभांश देने की घोषणा की है. आरबीआई को यह मुनाफा कहाँ से आता है?

  1. डॉलर की बिक्री
  2. सरकारी बॉन्ड पर ब्याज
  3. विदेशी निवेश

99 / 100

देश में भुगतान प्रणालियों पर नजर रखने के लिए हाल ही में छह सदस्यीय नए भुगतान नियामक बोर्ड (PRB) को अधिसूचित किया है. इस बोर्ड के अध्यक्ष होंगे:

100 / 100

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चागोस द्वीप समूह (Chagos Archipelago) की संप्रभुता हाल ही में मॉरीशस को सौंप दी गई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. चागोस द्वीप समूह हिंद महासागर में स्थित है.
  2. ब्रिटेन ने 1810 में चागोस द्वीप और मॉरीशस पर कब्ज़ा कर लिया था.
  3. यह द्वीपसमूह 1965 में मॉरीशस से अलग हो गया था.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 41%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी