https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b22d3672c1a19813ac75622221e920e0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c4de0c6bce5968d44e4d1ed1a3917f31.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5f607ea796a432333940a83cfb17692a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ff0f4d5c8ca1c070fc4a44cbf4e14768.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b5de42736af864f75a1c24eaabccb0b6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_37b939a0e13495c20b0ff9a6c1734518.js
EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: फरवरी 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: फरवरी 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

फरवरी 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ फरवरी 2023 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

14वें एयरो इंडिया शो के दौरान एयर इंडिया ने निम्न में से किस कंपनी के साथ समझौता किया है?

  1. डेसॉल्ट
  2. एयरबस
  3. बोइंग

14वें एयरो इंडिया शो के दौरान एयर इंडिया ने अमेरिकी कंपनी बोइंग और फ़्रांस की कंपनी एयरबस के साथ समझौता किया था. एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमानों की आपूर्ति होगी. यह 70 अरब डॉलर (5.80 लाख करोड रुपये) की डील है.

2 / 50

14वां एयरो इंडिया शो 2023 का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

14वां एयरो इंडिया शो 2023 का आयोजन 13 से 17 फ़रवरी तक बेंगलुरु में किया गया था. इस शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस आयोजन का विषय 'द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज' था.

3 / 50

गुजरात में शुरू किया गया सुजलाम-सुफलाम अभियान संबंधित है:

गुजरात में 17 फ़रवरी को सुजलाम-सुफलाम अभियान का छठा चरण शुरू हुआ था. अभियान का उद्देश्य भूजल स्तर को ऊपर उठाना और वर्षा जल का अधिकतम उपयोग करना है. राज्य भर में झीलों को गहरा करने, पुराने बांधों और जलाशयों को सूची में शामिल करने, नए बांधों, तालाबों के निर्माण, नहरों की सफाई के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे.

4 / 50

हाल ही में संपन्न हुए विश्व हिन्दी सम्मेलन 2023 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन था जो फिजी के नादी में आयोजित किया गया था.
  2. सम्‍मेलन का विषय है- ‘पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक’ था.
  3. संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 15 से 17 फरवरी तक फिजी के नादी में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन की मेज़बानी भारत और फिजी की सरकारें संयुक्त रूप से की थी. सम्मेलन का विषय है- ‘पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक’ था. सम्मेलन का उद्घाटन विदेश मंत्री जयशंकर के साथ फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने किया था. विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 15 से 17 फ़रवरी तक फिजी की यात्रा पर थे.

5 / 50

निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है:

  1. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों के आधार पर
  2. मौजूदा विधानसभा में बहुमत के आधार पर
  3. न्यायालय के आदेश पर

निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. पिछले वर्ष निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के धनुष और तीर के चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी और शिंदे तथा उद्धव गुट को अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह दिए थे. आयोग ने 17 फ़रवरी को दिए अपने आदेश में कहा है कि श्री शिंदे को समर्थन देने वाले विधायकों को 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों का 76 प्रतिशत हिस्सा मिला था.

6 / 50

‘राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह’ (National Productivity Week) मनाया गया था:

12 से 18 फरवरी को ‘राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह’ (National Productivity Week) मनाया गया था. इसका उद्देश्य भारत के सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है. यह सप्ताह राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है.

7 / 50

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) ने अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया था?

इस वर्ष 12 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) का 65वां स्थापना दिवस था. NPC अपने स्थापना दिवस को ‘उत्पादकता दिवस’ के रूप में मनाती है.

8 / 50

ISRO ने हाल ही में विद्युत चुंबकीय व्यवधान और योग्यता संबंधी सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण संबंधित था:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने हाल ही में चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्यवधान और योग्यता संबंधी सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण बैंगलुरू के यू आर रॉव उपग्रह केन्द्र में किया गया था. उपग्रहों को तैयार करने में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है.

9 / 50

GST परिषद ने GST अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को कुछ सुधारों के साथ स्वीकार किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. GST परिषद ने रिपोर्ट को आंशिक भाषाई सुधारों के साथ स्वीकार किया है.
  2. ट्राइब्‍यूनल में न्यायपालिका के दो सदस्यों को शामिल करने का सुझाव दिया गया है.
  3. उच्चतम न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अध्यक्ष होंगे.

वस्‍तु और सेवा कर (GST) परिषद ने GST अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को कुछ सुधारों के साथ स्वीकार कर लिया है. पैनल ने ट्राइब्‍यूनल में न्यायपालिका के दो सदस्यों को शामिल करने का सुझाव दिया है. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के एक-एक तकनीकी अधिकारी सदस्य के रूप में और उच्चतम न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अध्यक्ष के तौर पर होंगे.

10 / 50

हाल ही में संपन्न एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार कोई पदक जीता है. इस पदक के लिए भारत का मुकाबला था:

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Mixed Team Championships) 2023 में कांस्य पदक हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला पदक है. पीवी सिंधु के नेतृत्व में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 14 से 19 फ़रवरी तक खेल गया था.

11 / 50

20 फरवरी को निम्न में से किस/किन राज्य/राज्यों ने अपना स्थापना दिवस (Statehood Day) मनाया था?

  1. अरुणाचल प्रदेश
  2. मिजोरम
  3. असम

प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस (Arunachal Pradesh and Mizoram Statehood Day) मनाया जाता है. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम को 1987 में आज ही के दिन राज्य का दर्जा मिला था.

12 / 50

19 फरवरी को देशभर में ‘मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस’ (Soil Health Card Day) मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया था?

19 फरवरी को देशभर में ‘मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस’ (Soil Health Card Day) मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के हनुमानगढ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया था. साइल कार्ड योजना में मिट्टी में कम हो रहे पोषक तत्वों की समस्या पर फोकस किया जाता है.

13 / 50

19 फरवरी 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज की थी:

19 फरवरी 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती मनाई गयी. 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में उन्का जन्म हुआ था. छत्रपति शिवाजी को एक कुशल रणनीतिकार और निपुण प्रशासक के रूप में याद किया जाता है.

14 / 50

20 फरवरी को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को विश्व भर में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ (World Day of Social Justice) मनाया जाता है.

15 / 50

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भाषायी और सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष यानी 2023 के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘बहुभाषी शिक्षा - शिक्षा को बदलने की आवश्यकता’ है.

16 / 50

I2U2 समूह की व्यापार मंच की बैठक हाल ही में अबू धाबी में हुई थी. इस बैठक में शामिल नहीं थे:

  1. यूनाइटेड किंगडम
  2. अमरीका
  3. यूक्रेन

भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका के समूह (I2U2) व्यापार मंच की बैठक 22 फ़रवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में हुई.

17 / 50

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित ‘एचडी-3385’ निम्न में से किस फसल की किस्म है?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की है. इस पर मौसम में परिवर्तन और बढ़ती गर्मी का असर कम होता है.

18 / 50

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने निम्न में से किस देश में व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति तक पहुंचने की आवश्यकता पर हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया था?

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति तक पहुंचने की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया था. 141 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि सात सदस्यों ने इसका विरोध किया. भारत सहित 32 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

19 / 50

रूस ने अमरीका के साथ START संधि से अलग होने का फैसला किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस संधि को 'न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी' के नाम से जाना जाता है.
  2. दोनों देशों के बीच 2010 में इस परमाणु संधि पर सहमति बनी थी.
  3. यह संधि दोनों पक्षों के सामरिक परमाणु हथियारों को सीमित करने को लेकर की गई थी.

रूस ने अमरीका के साथ परमाणु संधि से अलग होने का फैसला किया है. इस संधि को 'न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी' (START) के नाम से जाना जाता था. दोनों देशों के बीच 2010 में इस परमाणु संधि पर सहमति बनी थी. यह संधि दोनों पक्षों के सामरिक परमाणु हथियारों (Nuclear arsenals) को सीमित करने को लेकर की गई थी. 2010 में प्राग में नई START संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.

20 / 50

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है. यह दिवस केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग द्वारा मनाया जाता है. यह दिवस 24 फ़रवरी, 1944 को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक क़ानून लागू किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

21 / 50

निम्न में से किस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने हाल ही में द्विवार्षिक अंतर सरकारी विचार-विमर्श में हिस्सा लेने भारत आए थे?

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 25-26 फ़रवरी को भारत की यात्रा पर थे. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी और कारोबारियों का एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी था. यह चांसलर के तौर पर श्री शोल्ज़ की पहली भारत यात्रा थी. वर्ष 2011 से द्विवार्षिक अंतर सरकारी विचार विमर्श व्यवस्था होने के बाद किसी जर्मन चांसलर की यह पहली भारत यात्रा थी.

22 / 50

धन के अवैध लेनदेन पर निगरानी संस्था - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने निम्न में से किस देश की सदस्यता हाल ही में निलंबित कर दिया है?

धन के अवैध लेनदेन पर निगरानी संस्था - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित कर दिया है. FATF ने कहा है कि रूसी संघ की कार्रवाई FATF के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.

23 / 50

मध्य प्रदेश के खजुराहो में हाल ही में कौन-सी बैठक आयोजित की गई थी?

मध्य प्रदेश के खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल (CWG) की पहली बैठक 22-25 फ़रवरी तक आयोजित की गई थी. यह बैठक पुरातात्विक वैभव की पुनर्स्थापना पर केन्द्रित था. बैठक में, दो अहम सत्रों में सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा हुई.

24 / 50

भारतीय अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक आयोजित की गई थी:

जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 24-25 फ़रवरी को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. भारतीय अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक थी.

25 / 50

27 फरवरी 2023 को भारत में निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

27 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य प्रोटीन की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करना है.

26 / 50

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) के रूप में मनाया जाता है. विदेशों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल यह दिवस मनाया जाता है. 2006 में इसी दिन पहली बार नागपुर में प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन की स्मृति में भारत सरकार ने 2006 से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

27 / 50

17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित किया गया था?

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया गया था.

28 / 50

9 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को सम्मान देना है. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘प्रवासी-भारतीय अमृतकाल में भारत के विश्वसनीय भागीदार’.

29 / 50

हाल ही में संपन्न 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे:

17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में गयाना के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि थे.

30 / 50

निम्न में से किस क्षेत्र में भूमि धंसने की घटना घटी है?

उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में भूमि धंसने की घटना घटी है.

31 / 50

हाल ही में नई दिल्ली में राज्यों के मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का मुख्य विषय था:

राज्यों के मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 5-7 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह सम्मेलन राज्यों के साथ मिलकर तेजी से सतत आर्थिक विकास हासिल करने पर केंद्रित था.

32 / 50

हाल ही में राज्यों के मंत्रियों का अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन किस विषय पर आयोजित किया गया था?

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन (All India Annual State Ministers Conference on Water) 5-6 जनवरी को आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘वर्ष 2047 के लिए जल दृष्टिकोण’. सम्‍मेलन का आयोजन जलशक्ति मंत्रालय ने किया था.

33 / 50

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन (All India Annual State Ministers Conference on Water) 5-6 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘वर्ष 2047 के लिए जल दृष्टिकोण’. सम्‍मेलन का आयोजन जलशक्ति मंत्रालय ने किया था.

34 / 50

हाल ही में संपन्न भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कार्यक्रम की मेजबानी RTMNU ने किया था.
  2. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.
  3. इसका विषय था- पर्यावरण की रक्षा के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी.

108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (108th Indian Science Congress) का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक नागपुर में किया गया था. इसका उद्घाटन विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) ने किया था. इसका विषय था- महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (सांइस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलप्मेंट विद विमेन एमपावरमेंट).

35 / 50

असम सरकार ने निम्न में से किसे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘असोम बैभव’ से सम्मानित किया है?

असम सरकार ने हाल ही में वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के तीन प्रतिष्ठित सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की घोषणा की थी. असोम बैभव पुरस्कार, असम सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और इस वर्ष के प्राप्तकर्ता डॉ. तपन सैकिया हैं.

36 / 50

साइप्रस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन हैं जिनसे हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने मुलाकात की थी?

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर 29 दिसम्बर से 3 जनवरी तक साइप्रस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. अपनी साइप्रस यात्रा के दौरान जयशंकर ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष और कार्यवाहक राष्ट्रपति अनिता डेमेत्रिओ से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, परस्पर हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

37 / 50

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निम्न में से किस उद्देश्य से हाल ही में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है. 19.7 हजार रुपए की शुरुआती लागत से शुरू इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष पचास लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा. इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत में लगभग 125 GW की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना है. इसके परिणामस्वरूप जीवाश्म ईंधन के आयात में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध कमी के साथ-साथ वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में लगभग 50 मीट्रिक टन की कमी आएगी.

38 / 50

3 जनवरी को निम्न में से किस समाज सुधारक की जयंती थी?

3 जनवरी को समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती थी. उनका जन्म 1831 में इसी दिन महाराष्ट्र स्थित सतारा के नायगांव में हुआ था. ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है.

39 / 50

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस मनाया जाता है. ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) में कितने बिंदुओं का उपयोग किया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिवस लुई ब्रेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है. लुई ब्रेल का जन्म इसी दिन 1809 में फ्रांस में हुआ था. ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) एक तरह की लिपि है, जिसको विश्व भर में नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है. यह 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिह्न वाली लिपि है.

40 / 50

उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के विमुद्रीकरण (Demonetisation) के निर्णय को सही ठहराया है. सरकार ने विमुद्रीकरण निम्न में से किस/किन उद्देश्य से किया था?

  1. नकली नोट हटाना
  2. कर चोरी रोकना
  3. महगाई पर अंकुश लगाना

उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के विमुद्रीकरण (Demonetisation) के निर्णय को सही ठहराया है. पांच न्‍याधीशों की संविधान पीठ ने 4:1 बहुमत से केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया. सरकार ने शपथपत्र में न्यायालय को बताया था कि नोटबंदी का उद्देश्य नकली नोट, काले धन, कर चोरी और आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने पर रोक लगाना था.

41 / 50

केन्द्र सरकार ने लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और रोजगार के संरक्षण के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता करेंगे:

केन्द्र सरकार ने लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और रोजगार के संरक्षण के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है. समिति में 17 सदस्य होंगे, जिसकी अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे. समिति लद्दाख की भौगोलिक स्थिति और सामरिक महत्व को देखते हुए वहां की संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर चर्चा करेगी.

42 / 50

ब्राजील के वर्तमान राष्ट्रपति हैं:

ब्राजील में वामपंथी नेता लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने 2 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया. वह तीसरी बार ब्राजील की बने हैं.

43 / 50

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी को स्थापना दिवस मनाया था. DRDO की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2023 को अपना 65वां स्थापना दिवस (65th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी.

44 / 50

भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी 2023 को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया था. इससे संबंधित समझौता किस वर्ष हुआ था?

पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले पर प्रतिबंध संबंधी समझौते के अनुच्छेद-2 के तहत यह सूची साझा की जाती है. इस समझौते के तहत दोनों देश हर वर्ष 1 जनवरी को इस सूची का आदान प्रदान करते हैं. यह समझौता 31 दिसम्बर 1988 में किया गया था और 27 जनवरी 1991 से अमल में है.

45 / 50

2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets – IYM) के रूप में मनाया जा रहा है. निम्न में से कौन-सा/से अनाज मोटा अनाज नहीं है/हैं?

  1. रागी
  2. मक्का
  3. बाजरा
  4. ज्वार

2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets – IYM) के रूप में मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष की शुरुआत केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और भारतीय दूतावासों की गतिविधियों के साथ हुई. मोटे छोटे बीज वाली घास हैं जिन्हें अक्सर “न्यूट्री-अनाज” कहा जाता है. रागी, ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाजों का लंबे समय से इस्तेमाल होता रहा है.

46 / 50

भारत हाल ही में वासेनार व्यवस्था (WA) का अध्यक्ष बना है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत वासेनार समझौते में 2017 में 42वें सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ था.
  2. भारत, 1 जनवरी 2023 से WA के पूर्ण सत्र का अध्यक्ष बना है.
  3. वासेनार समझौते में मिसाइल तकनीक के हस्तांतरण को नियंत्रित करने की व्यवस्था है.

भारत, 1 जनवरी 2023 से वासेनार व्यवस्था (Wassenaar Arrangement-WA) के पूर्ण सत्र का अध्यक्ष बना है. इस समझौते में 42 देश शामिल हैं. भारत वासेनार समझौते में दिसम्बर 2017 में 42वें सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ था. वासेनार व्यवस्था बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रशासन है जिसमें सदस्य देश पारस्परिक हथियारों के हस्तांतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर सूचना का आदान-प्रदान करते हैं.

47 / 50

1 जनवरी 2023 से देश में नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुआ है. नई योजना के अंतर्गत लगभग कितने लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा?

1 जनवरी 2023 से देश में नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुआ है. नई योजना के अंतर्गत 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.

48 / 50

पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो पेले का हाल ही में निधन हो गया. उनके सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पेले, अर्जेन्टीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी थे.
  2. वे 1958, 1962 और 1970 में फिफा विश्वकप विजेता टीम के साथ थे.
  3. पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया था.

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 29 दिसम्बर को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं. 1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया.

49 / 50

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढाई है. इस वृद्धि के बाद पांच वर्ष की राष्ट्रीय बचत योजना (NSC)  का ब्याज दर है:

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढाई है. पांच वर्ष की राष्ट्रीय बचत योजना (NSC) में ब्याज दर 6.8 प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत हो गई है. मासिक आय बचत खाता में ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत हो गई है.

50 / 50

महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

27 दिसंबर, 2022 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. यह दिन महामारी के खिलाफ वैश्विक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करता है.

Your score is

The average score is 63%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

September 16, 2023

सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी

September 10, 2023

18वां जी20 शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली में आयोजित किया गया

September 9, 2023

जर्काता में आसियान भारत सम्‍मेलन और पूर्वी एशिया सम्‍मेलन आयोजित किया गया

September 3, 2023

इसरो ने सूर्य के अध्ययन के ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

September 3, 2023

एक राष्ट्र- एक चुनाव की सम्भावना का पता लगाने के लिए समिति का गठन

September 2, 2023

चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर को निष्क्रिय किया गया

August 31, 2023

संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, जानिए संवैधानिक तथ्य

August 30, 2023

गृह मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गयी

August 30, 2023

जून तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े जारी, जीडीपी वृद्धि 7.8 फीसदी

August 29, 2023

विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता

August 28, 2023

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

August 27, 2023

लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट जारी

August 26, 2023

प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा: ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

August 25, 2023

जोहान्‍सबर्ग में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

August 24, 2023

भारत चंद्रमा ने दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बना

August 24, 2023

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

August 24, 2023

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

August 24, 2023

चीन ने जापान से समुद्री भोजन के सभी आयात पर प्रतिबंध लगाया

August 21, 2023

स्पेन ने इंग्लैंड को पराजित कर महिला फीफा विश्व कप का विजेता बना

August 21, 2023

रूस का चंद्र मिशन लूना-25 अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्‍त

August 20, 2023

जी20 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक गांधी नगर में आयोजित की गई

August 18, 2023

पारंपरिक शिल्‍पकारों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्‍वकर्मा’ योजना को मंजूरी

August 17, 2023

शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए पीएम ई-बस सेवा को स्‍वीकृति

August 16, 2023

मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं की अनुमति दी

August 15, 2023

निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023

August 14, 2023

न्याय प्रणाली में सुधार के लिए संसद में तीन विधेयक पेश किए गए

August 11, 2023

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित

August 9, 2023

संसद ने अंतर-सेना संगठन सहित चार विधेयकों को पारित किया

August 8, 2023

मध्यस्थता विधेयक 2023 संसद में पारित

August 7, 2023

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित

August 6, 2023

विश्व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप: अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

August 3, 2023

मोर्गन स्टेनली ने भारतीय बाजार को ओवरवेट श्रेणी में रखा

August 2, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

August 1, 2023

31वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया

July 31, 2023

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 पारित किया

July 31, 2023

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो टूर्नामेंट जीता

July 31, 2023

गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया

July 30, 2023

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास रिनपोछे की कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई

July 29, 2023

29 जुलाई: अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, भारत में बाघों की स्थिति पर मुख्य तथ्य

July 27, 2023

राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2022: डॉ अमिय को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार

July 27, 2023

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का लोकार्पण

July 27, 2023

लोकसभा ने वन-संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पारित किया

July 27, 2023

संस्कृति मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर पहल की शुरुआत की

July 27, 2023

देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की जाएगी

July 24, 2023

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कृपाण को उपहार स्वरुप वियतनाम को सौंपा गया

July 24, 2023

भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्‍स खिताब जीता

July 21, 2023

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ की भारत यात्रा

July 21, 2023

भारत और मंगोलिया के बीच ‘Nomadic Elephant – 2023’ सैन्य अभ्यास

July 18, 2023

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पेरिस में आयोजित किया गया

July 18, 2023

बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप का समापन, भारत तीसरे स्थान पर

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_aa077a998e0cb9685b3c6d0f38a851de.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_63053409652fe5a6aee5a8b10b56bba0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_909869ae89b7afe57eddc6eb0d5a6578.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_72950a5cbbaf03874169edfd2d017f73.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b315b9a9c02e9c7f6429946b1483940f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_38ca7eafca1673a774afd905394292e7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4fbba11515660434bc150ed1ffca2d68.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0644e0ae89ed5f63377291a6206b87ec.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_efbac79cb655e7d579c25ef5ede5ae27.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c1f31c46f23af1b6e809e544569457c4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_cafffb055fee6b616e99a1201055c9b0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_00bbb5ec0d6b556a2f53a26c03948355.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6982612d9b3465f02b53463c2c111293.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d81a15da62e1c60b20ef3fa1212a0bee.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4f851f048a6e51313d6601669b8f182b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c12bed1e4c703b98c029fd2ba0ff58f6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_88b41d37af8dba61342fb0864b96a457.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1fc2b05272660a7850dd61633156531e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5c8571e00b0e516ab1068019d1988c5b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2e7a5e9ad1702ca540e0e596da1016f7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_67af77a449f3640b6eca80d8baab5cd3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1e88e82f127941a0580172c445cb3e57.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_661f6f08c8b2ee6467eb2fcea54946c3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bdb25f6fad16d86f229a0935c40c6107.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_0d57f78e323a88855768a0a807ab396f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ce6a137a96e1c6577d87be882491dc59.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_aba8bd0315794257a0ca8119b8f2d073.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_918145896171bc4f509e9cf555687c44.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_824ccf36c6ed2d6af9db5809911a8a1a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_daf2cce7d8d359ae57719a5a4b4bc5f0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c7d3d3e0eb84eb173e427319cb4d9a14.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c2042fc64abc44d4b8aee142bfc64056.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_599a6727053c0267cc2fbfa443147211.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_abf850d2cfd1a0c440778bc7e89b7ceb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d5ff7919f1978fb37b8921cbb0eddb51.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f63696004b4b7dc741a26c81749c390a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_315ee4f02215623444a97dc3d7a5cd6c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c3521a1929a3d6aaebbc76ab2712cbb4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5e58fb58445929d2088e678e749abb64.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2ceb037505e17711418e88fc6a564628.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_46ea7c4eeddd2263469d852a3a021b0a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f6f50b8371b745cd70f558e5888e2077.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a1c43f33793baaf47406779a1d1d702a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_83bd13b87007b36e2190bbfc747f7a0c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_749be1744995106f94654d1a67ebe35d.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_265606b6fb5ad17a774fff2e17408e3c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b7a8152034035ce69ede79fd6fcffec7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_99f7fe3c4ce37a5dc5d40eb63d5a2754.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ed88ffcf4b22c9f71a6c9d5717e1d73b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ad822a24b3d1777150bbf39c98b93f65.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_81975571c0c9563dbb35649959bdedab.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a9d82422ea649288cef823927400f7e1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ad9048d9b458111a2f19aaf156691b70.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_26218c0953e9ca62e8579016c5f5f7b2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b08e5cec6c43194f1c16535bbd2718c9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5deff5e72587507b1f65bb14ef4aec63.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_36ee49cdc954b245969bc2ed6be0ffbb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1aaa77a7243c2191c07db49310dc6dd3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eb747593d9447bbca9b75a2b9dca23df.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_84f487c2f0f3df8315475d43c1f00b26.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_db04c921935eaf4440ba47ce6e9e9431.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6c2fc634b6687dd8333e40281f384e0e.js