EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: सितम्बर 2021

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: सितम्बर 2021
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

सितम्बर 2021 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ सितम्बर माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

विश्व रेबीज़ दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को विश्व रेबीज़ दिवस (World Rabies Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में ‘विश्व रेबीज़ दिवस’ की थीम (मुख्य विषय) 'रेबीज: फैक्ट्स, नॉट फियर' (Rabies: Facts, not Fear) है.

2 / 100

पहला हिमालयन फिल्‍म उत्सव का आयोजन किया गया था:

लद्दाख के लेह में 24 से 28 सितम्बर तक पहला हिमालयन फिल्‍म उत्सव का आयोजन किया गया था. इस फिल्‍म समारोह का आयोजन भारत की स्‍वाधीनता के 75 वर्ष के सिलसिले में चल रहे आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत किया गया था.

3 / 100

भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2021 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:

वर्ष 2021 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कारों की घोषणा 26 सितम्बर को की गयी थी. पुरस्कारों की घोषणा काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के 80वें स्थापना दिवस समारोह में की जाती है. यह पुरस्कार जीव विज्ञानं, रसायन विज्ञान, मेडिकल साइंस, भौतिक विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, वायुमंडल, महासागर तथा ग्रहीय विज्ञान के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है.

4 / 100

हाल ही में संपन्न हुए राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट 2021 का विजेता है:

राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट 2021 का खिताब संयुक्त राज्य अमेरिका ने जीता है. अमेरिकी खिलाड़ी कॉलिन मोरिकावा के 19-9 की जीत हासिल करने के बाद यह कप अमेरिकी ने जीता.

5 / 100

सरकार ने देश में वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए ‘एल्डर लाइन’ नाम से टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन का नंबर है:

सरकार ने देश में वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन-14567 शुरू की है. इस हेल्पलाइन नंबर का नाम ‘एल्डर लाइन’ दिया गया है. ‘एल्डर लाइन’ का मकसद सभी वरिष्ठ नागरिकों और उनकी भलाई चाहने वालों को पूरे देश में एक मंच के साथ जोड़ना है, जिससे वे बिना किसी हिचक और परेशानी के अपनी चिंताओं को साझा कर सकें.

6 / 100

भारत ने हाल ही में ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण किया था. यह है:

भारत ने 27 सितम्बर को आकाश मिसाइल के प्राइम संस्करण का सफल परीक्षण किया था. आकाश मिसाइल एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली वायु रक्षा प्रणाली है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है.

7 / 100

विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है.

8 / 100

F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स (Russian Grand Prix) 2021 के विजेता हैं:

ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन ने F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स (Russian Grand Prix) 2021 जीती है. इसमें नीदरलैंड के रेड बुल ड्राईवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) दूसरे स्थान पर जबकि स्पेन के फेरारी ड्राईवर कार्लोस सैंज़ जूनियर (Carlos Sainz Jr) तीसरे स्थान पर रहे थे.

9 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित किया था. यह था:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया था.

10 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अमरीका की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों में शामिल था:

  1. अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक
  2. क्वाड शिखर सम्‍मेलन में भी हिस्सा लेना
  3. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक जनसभा को संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितम्बर को अमेरिका के राष्‍ट्रपति के साथ पहली आमने-सामने की बैठक की थी. प्रधानमंत्री ने वाशिंगटन डीसी में क्वाड शिखर सम्‍मेलन में भी हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर को कई अमरीकी कंपनियों के प्रमुखों (CEO) से मुलाकात की थी. इन कंपनियों में क्‍यलकोम, एडोबी, फर्स्ट सोलर, ब्लैकस्टोन और जनरल एटॉमिक्स शामिल थे.

11 / 100

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन  की शुरूआत प्रायोगिक तौर पर कितने राज्यों/केंद्र शासित में की गयी है?

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अभी प्रायोगिक तौर पर छह केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है. ये हैं- अंडमान और निकोबार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुचेरी.

12 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत की थी. इस मिशन का/के उद्देश्य है/हैं?

  1. प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी उपलब्ध करना.
  2. डिजिटल माध्यम से प्रत्येक नागरिकों का रिकार्ड सुरक्षित रखना.
  3. प्रत्येक नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा करना.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 27 सितम्बर को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरूआत की थी. इस मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसपर संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड अपलोड होगा. डिजिटल माध्‍यम से उनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जायेगा. इसमें लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी होगी. इस आईडी से कोई भी व्यक्ति, अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल ऐप के जरिये देख सकेगा.

13 / 100

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 'अर्जुन Mk-1A' मुख्य युद्धक टैंक के 118 यूनिट को खरीदने की मंजूरी दी है. इसका निर्माण किस देश में किया गया है?

अर्जुन टैंक पूरी तरह से भारत में निर्मित है. इस टैंक को DRDO की अन्य प्रयोगशालाओं के साथ कॉम्बैट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (CVRDE) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. 7,523 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण चेन्नई स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री (Heavy Vehicles Factory) में किया जाएगा.

14 / 100

रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए सी-295 परिवहन विमान खरीदे जाने को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (TASL) द्वारा एयरबस डिफेंस के सहयोग से किया जायेगा.
  2. राफेल के बाद यह दूसरा एयरक्राफ्ट है जिसका निर्माण भारत में किया जायेगा.
  3. एयरबस डिफेंस एंड स्पेस अमेरिकी कंपनी है.

रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए सी-295 परिवहन विमान खरीदने के लिए स्पेन के एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (Airbus Defence and Space, Spain)  के साथ एक समझौते को मंजूरी दी है. इसके लिए एयरबस डिफेंस ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (TASL) के साथ पार्टनरशिप की है. अभी इंडियन एयरफोर्स ट्रांसपोर्ट के लिए Avro-748 विमान का इस्तेमाल करती है. एयरबस से खरीदे गए विमान इसको रिप्लेस करेगा. भारत में पहली बार किसी प्राइवेट कंपनी की तरफ से मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण किया जाएगा.  राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट का निर्माण फ्रांस में किया गया है.

15 / 100

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नया स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करने को लेकर 12 सदस्यीय एक समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:

इसरो के पूर्व प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन को इन चार राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा (national curriculum frameworks - NCFs) को विकसित करने वाले समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) मसौदा समिति के भी अध्यक्ष भी थे.

16 / 100

WHO ने हाल ही में नए वैश्विक वायु गुणवत्ता मानदंड (AQGs) जारी किया है. इसके अनुसार वायु में पीएम 2.5 की अधिकतम सांद्रता रहनी चाहिए?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नए वैश्विक वायु गुणवत्ता मानदंड (AQGs) जारी किया है. यह वर्ष 2005 के बाद से WHO का वायु गुणवत्ता मानदंडों में पहला संशोधन है. WHO ने पीएम 2.5 सहित कई प्रदूषकों के लिए स्वीकार्य सीमा कम कर दी है. अब, पीएम 2.5 सांद्रता 15μg/m³ से नीचे रहनी चाहिए.

17 / 100

निम्न में से किस अंतर्राष्ट्रीय नेता को संयुक्त राष्ट्र के ‘SDG Progress Award’ से सम्मानित किया गया है?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ‘SDG Progress Award’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान गरीबी समाप्त करने, और शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के Sustainable Development Solutions Network (SDSN) द्वारा प्रदान किया गया.

18 / 100

आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्वकप (Red Snooker World Cup) 2021 के विजेता हैं:

आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्वकप (Red Snooker World Cup) का ख़िताब भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर मसीह (Babar Masih) को पराजित किया था.

19 / 100

भारतीय वायुसेना के 27वें प्रमुख नियुक्त किये गये हैं:

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे. वर्तमान में वह उप-प्रमुख पद पर कार्यरत हैं. वह मौजूदा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वह देश के 27वें वायुसेना प्रमुख होंगे.

20 / 100

जी-4 संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हाल ही में न्‍यूयॉर्क में आयोजित की गयी थी. निम्नलिखित देशों के किस समूह ने इस बैठक में हिस्सा लिया था?

जी-4 संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 22 सितम्बर को न्‍यूयॉर्क में आयोजित की गयी थी. भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील ने मिलकर जी-4 (G4) नामक समूह बनाया है. ये देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यता के लिये एक-दूसरे का समर्थन करते हैं.

21 / 100

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिन को शांति के लिए समर्पित किया गया है.

22 / 100

अनियमितताओं के आरोपों के कारण 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' (Ease of doing business) रिपोर्ट के प्रकाशन को बंद कर दिया गया है. इसका प्रकाशन किस संस्था द्वारा किया जाता था?

विश्व बैंक समूह ने अनियमितताओं के आरोपों के कारण अपनी 'ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस' (Ease of doing business) रिपोर्ट के प्रकाशन को बंद करने का फैसला किया है. डूइंग बिजनेस 2018 और 2020 पर डेटा अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद विश्व बैंक समूह प्रबंधन के कार्यकारी निदेशक मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया.

23 / 100

73वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार 2021 में उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार दिया गया है:

73वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड (Primetime Emmy Awards) 2021 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. द क्राउन को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार दिया गया है. प्राइमटाइम एमी पुरस्कार, एक अमेरिकी पुरस्कार है जो टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाता है.

24 / 100

WIPO द्वरा हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2021 में भारत किस स्थान पर है?

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2021 हाल ही में जारी किया गया था. इस रैंकिंग में भारत ने पिछले वर्ष की रैंकिंग की अपेक्षा दो स्थान का सूधार करते हुए 46वां स्थान प्राप्त किया है. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और दक्षिण कोरिया क्रमशः शीर्ष स्थान पर हैं. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization- WIPO) द्वारा प्रतिवर्ष जारी किया जाता है.

25 / 100

हाल के दिनों में ‘हवाना सिंड्रोम’ चर्चा में रहा है. यह है:

2016 में अमेरिकी खुफिया के कई अधिकारी और राजनयिक क्यूबा की राजधानी हवाना में थे. इस दौरान कई कर्मचारियों को मिचली, तेज सिरदर्द, थकान, चक्कर आने की दिक्कतें आने लगी. इस रहस्यमय बीमारी से प्रभावित कर्मचारियों में से तो कुछ तो ठीक हो गए लेकिन कई लोगों के सामान्य काम-काज भी महीनों तक प्रभावित रहे. इसे हवाना सिंड्रोम कहा गया. 2020 में अमेरिकी नेशनल एकेडमिक्स ऑफ़ साइंसेज ने हवाना सिंड्रोम का संभावित कारण डायरेक्टेड माइक्रोवेव रेडिएशन को बताया था.

26 / 100

चरण जीत सिंह चन्‍नी पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री हैं . वह हैं पंजाब के:

चरण जीत सिंह चन्‍नी ने 20 सितम्बर को पंजाब के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे राज्‍य के 16वें मुख्‍यमंत्री बने हैं. श्री चन्‍नी को अमरिंदर सिंह के स्‍थान पर मुख्‍यमंत्री बनाया गया है. श्री अमरिंदर सिंह ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

27 / 100

विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना है.

28 / 100

भारतीय वायु सेना ने किस देश से 24 पुराने मिराज 2000 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है?

भारतीय वायु सेना ने फ्रांस से 24 पुराने मिराज 2000 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की मंजूरी मिलने के बाद यह सौदा किया गया है. ‘राफेल’ लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने ही मल्टीरोल फाइटर मिराज 2000 का निर्माण किया है.

29 / 100

फ्रांस और अमेरिका के बीच चल रहे हाल के गतिरोध का मुख्य कारण है:

ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ अरबों डॉलर की डील खत्म करके AUKUS-गठबंधन के तहत परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के लिए नई डील की है. ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ ये डील डीजल चालित पनडुब्बियों के लिए की थी. दरअसल चीन से टक्कर लेने को ऑस्ट्रेलिया ने परमाणु- पनडुब्बियों के लिए, अमेरिका के साथ डील की है.

30 / 100

निम्न में से कौन-सा देश शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का सदस्य देश नहीं है?

शंघाई सहयोग संगठन (SCO)  के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के परिषद की 21वीं बैठक में ईरान को SCO के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके साथ ही सऊदी अरब, मिस्र और कतर को संवाद भागीदार बनाया गया है. अब SCO के सदस्य देशों की संख्या 9 हो गई है. शुरूआत में इसमें छह देश शामिल थे- किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, चीन और उज़्बेकिस्तान. वर्ष 2017 में भारत और पाकिस्तान के शामिल होने के बाद इसके सदस्यों की संख्या आठ हो गई थी.

31 / 100

हाल ही में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों के परिषद की बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह SCO  के राष्‍ट्राध्‍यक्षों की 21वीं बैठक थी जो दुशांबे में आयोजित की गयी थी.
  2. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया था.
  3. इस वर्ष यह संगठन अपनी स्थापना का 20वीं वर्षगांठ मना रहा है.

शंघाई सहयोग संगठन (SCO)  के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के परिषद की 21वीं बैठक 17 सितम्बर को ताजिकिस्‍तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित की गयी थी. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व ताजिकिस्‍तान की यात्रा पर गये विदेश मंत्री जयशंकर ने किया था. यह शिखर सम्‍मेलन इसलिए महत्‍वपूर्ण था क्‍योंकि यह संगठन इस वर्ष अपनी 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। SCO को बनाने की घोषणा 15 जून, 2001 को हुई थी.

32 / 100

17 सितम्बर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (Hyderabad Mukti Divas) मनाया गया था. हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में विलय किस वर्ष हुआ था?

17 सितम्बर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (Hyderabad Mukti Divas) मनाया गया था. यह दिवस हैदराबाद रियासत के भारतीय संघ में ऐतिहासिक विलय के उपलक्ष्य में मनाया गया था. 17 सितम्बर 1948  को हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में ऐतिहासिक विलय हुआ था. ‘ऑपरेशन पोलो’ के नाम से प्रसिद्ध यह दिवस पुलिस कार्रवाई का द्योतक है.

33 / 100

संसद टीवी का शुभारंभ हाल ही में किया गया है. इस टीवी चैनल में निम्न में से किस चैनल विलय किया गया है?

  1. राज्यसभा टीवी
  2. लोकसभा टीवी
  3. डीडी संस्कृति

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 15 सितम्बर को संयुक्त रूप से संसद टीवी का शुभारंभ किया था. फरवरी 2021 में लोकसभा और राज्यसभा टीवी के विलय का फैसला लिया गया था.

34 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश (FDI) को मंजूरी दी है. इससे पहले इस क्षेत्र में विदेशी निवेश की अधिकतम सीमा थी:

सरकार ने स्वचालित मार्ग के तहत दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को 49% से बढ़ाकर 100% कर दिया है.

35 / 100

ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘ऑकस’ (AUKUS) त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की है. इसके अतरिक्त निम्न में से कौन-सा/से साझेदारी/संगठन का गठन लगभग सामान उद्देश्य से की गयी है?

  1. QUAD
  2. JAI
  3. BIMSTEC

यह साझेदारी चीन की विस्तारवादी नीतियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गयी है. इस उद्देश्य से चार बड़े देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) का समूह (QUAD) पहले ही अपनी भूमिका बढ़ा रहा है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन के लिए जय (JAI) जापान, अमेरिका और भारत का साझेदारी गुप है. बिम्सटेक (BIMSTEC) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को जोड़ता है.

36 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए लगभग कितनी राशि नई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को मंजूरी दी है?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए ₹26,000 करोड़ की नई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत देश में इलेक्ट्रिक वाहन और हाइड्रोजन ईधन चालित वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा देना है.

37 / 100

प्रत्येक वर्ष के 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मानया जाता है. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है?

हिन्दी भाषा को अनुच्छेद 343 के अंतर्गत देवनागरी लिपि में 1950 में राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है. अनुच्छेद 343 (2) के अंतर्गत यह भी व्यवस्था की गई है कि संविधान के लागू होने के समय से 15 वर्ष की अवधि तक, अर्थात वर्ष 1965 तक संघ के सभी सरकारी कार्यों के लिए पहले की भांति अंग्रेजी भाषा का प्रयोग होता रहेगा.

38 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस लोगों के लोकतंत्र को याद रखने का अवसर प्रदान करता है.

39 / 100

किसके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को भारत में अभियन्ता दिवस (Engineer’s Day) मनाया जाता है?

अभियन्ता दिवस भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है. इसी दिन उनका जन्मदिन है. उनका जन्म 15 सितम्बर को 1860 में मैसूर रियासत में हुआ था, जो आज कर्नाटक राज्य है. उन्हें ‘आधुनिक मैसूर के जनक’ के रूप में जाना जाता है.

40 / 100

भारत ने किस देश के साथ ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ (CAFMD) शुरू किया है?

भारत और अमेरिका ने ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ (Climate Action and Finance Mobilization Dialogue - CAFMD) शुरू किया है. इस संवाद की शुरुआत नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव और श्री जॉन केरी, जलवायु के लिए अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत ने की. यह संवाद, जलवायु और पर्यावरण पर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

41 / 100

अमरीकी ओपन टेनिस (US Open Tennis) 2021 टूर्नामेंट के विजेता के सन्दर्भ में कौन-सा/से सही सुमेलित है?

  1. पुरुष एकल : नोवाक जोकोविच
  2. महिला एकल : इम्‍मा राडुकानु
  3. पुरूष डबल्‍स : राजीव राम और जॉय सेलिसबरी

पुरुष सिंगल्स का खिताब रूस के दानिल मेदवेदेव ने जीता है. फाइनल में उन्होंने सर्विया के नोवाक जोकोविच को हराकर यह खिताब जीता. ब्रिटेन की इम्‍मा राडुकानु महिला सिंगल्‍स की विजेता हैं. उन्होंने फाइनल में कनाडा की युवा खिलाड़ी लेलाह फर्नांडिस को पराजित किया था. पुरूषों के डबल्‍स का खिताब अमरीका के राजीव राम और ब्रिटेन के जॉय सेलिसबरी की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में ब्रिटेन की जेमी मरे और ब्राजी के ब्रूनो सोअर्स की जोड़ी को हराया था.

42 / 100

भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वह प्रदेश के हैं:

भूपेन्द्र पटेल ने 13 सितम्बर को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 11 सितम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

43 / 100

INS ध्रुव को हाल ही में नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत का पहला उपग्रह और बैलिस्टिक (परमाणु) मिसाइल ट्रैकिंग जहाज है.
  2. इसे रूस से 20 वर्ष के लिए पट्टे पर लिया गया है.
  3. इस तरह के जहाज का संचालन करने वाला भारत छठा देश बन गया है.

भारत के पहले उपग्रह और बैलिस्टिक (परमाणु) मिसाइल ट्रैकिंग जहाज ‘ध्रुव’ को 10 सितम्बर को नौसेना में शामिल किया गया था. INS ध्रुव का विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के सहयोग से हिंदुस्तान शिपयार्ड ने किया है. इस तरह के जहाज का संचालन करने वाला भारत छठा देश बन गया है. इससे पहले ऐसे जहाजों का संचालन केवल फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन द्वारा किया जाता था.

44 / 100

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच हाल ही में नई दिल्‍ली में ‘टू प्‍लस टू’ वार्ता आयोजित की गयी थी. इस वार्ता में भारत की ओर से हिस्सा लिया था:

  1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  2. विदेश मंत्री जयशंकर
  3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

‘टू प्‍लस टू’ मंत्री स्‍तरीय वार्ता में दोनों देशों के दो-दो मंत्री (रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री) एक वार्ता बैठक में हिस्सा लेते हैं. इस वार्ता में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से वहाँ के विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था. बैठक में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.

45 / 100

निम्न में से किस राज्य सरकार ने ड्रोन के सहयोग से औषधि वितरण (मेडिसिन्‍स फ्रॉम द स्‍काई) योजना की शुरुआत की है?

तेलंगाना में ड्रोन के सहयोग से औषधि वितरण (मेडिसिन्‍स फ्रॉम द स्‍काई) योजना की शुरुआत की गयी है. यह योजना तेलंगाना सरकार की पहल पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्‍व आर्थिक मंच, नीति आयोग, हैल्‍थनैट ग्‍लोबल के सहयोग से चलाई जा रही है.

46 / 100

10 सितम्बर 2021 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 10 सितम्बर को दुनियाभर में 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' मनाया जाता है.

47 / 100

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनसे ठीक पहले निम्न में से किस मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था?

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 11 सितम्बर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रूपाणी हाल के महीनों में अपने पद से इस्तीफा देने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं; उनसे पहले जुलाई में बीएस येदियुरप्पा ने जुलाई में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया और उत्तराखंड में, तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र रावत की जगह लेने के मुश्किल से चार महीने बाद इस्तीफा दे दिया था.

48 / 100

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन राज्यों में नए राज्‍यपाल को नियुक्त किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. पंजाब – बनवारी लाल पुरोहित
  2. तमिलनाडु – आरएन रवि
  3. उत्तराखंड – लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन राज्यों - उत्तराखंड, पंजाब और तमिलनाडु में नए राज्‍यपाल को नियुक्त किया है.

49 / 100

हाल ही में जारी सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की NIRF 2021 रैंकिंग में देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान चुना गया है:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की NIRF (National Institutional Ranking Framework)  2021 रैंकिंग 9 सितम्बर को जारी की थी. IIT मद्रास इस साल भी देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना हुआ है. यह लगातार तीसरे साल है, जब IIT मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. आईआईटी मद्रास को ‘ओवरआल’ और ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में देश में प्रथम स्थान दिया गया है.

50 / 100

ब्रिक्स देशों की शिखर बैठक 2021 हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस बैठक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह ब्रिक्स देशों की 13वीं शिखर बैठक थी.
  2. बैठक की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की थी.
  3. इस बैठक का विषय – ‘वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और नवाचारी वृद्धि’ था.

ब्रिक्स देशों की 13वीं शिखर बैठक 9 सितम्बर को आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से किया. भारत वर्तमान (2021) में ब्रिक्‍स का अध्‍यक्ष देश है. इस बैठक का विषय – ‘BRICS@15: निरंतरता, एकीकरण और आम सहमति के लिए ब्रिक्‍स के अंतर्गत सहयोग’ (BRICS@15: Intra-BRICS Cooperation for Continuity, Consolidation and Consensus) था.

51 / 100

हाल ही में संपन्न हुई ‘ऑसइंडेक्स’ सैन्य अभ्यास में शामिल हुआ थे:

ऑसइंडेक्स, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास है. इस अभ्यास की शुरुआत 2015 में हुई थी.

52 / 100

MR-SAM सिस्टम को हाल ही में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक मानव रहित ड्रोन है.
  2. इसका निर्माण इजराइल के सहयोग से किया गया है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

MR-SAM वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को 10 सितम्बर को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया. यह सतह से हवा में मार करने वाली वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली है. MR-SAM को भारत और इजरायल की कंपनियों ने मिल कर बनाया है. इस प्रणाली के विकास के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के बीच एक समझौते पर 2009 में हस्ताक्षर किए गए थे. इसे IAI और DRDO द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. इसका प्रयोग देश की तीनों सेनाएं कर सकेंगी.

53 / 100

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2021 का विषय (थीम) 'डिजिटल साक्षरता विभाजन को कम करना'  है.

54 / 100

भारतीय वायु के लिए 56 C-295MW विमानों की खरीद को मंजूरी दी गयी है. यह विमान किस देश से खरीदा जायेगा?

56 विमानों में से 16 विमान स्पेन की कंपनी ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस’ से खरीदे जाएंगे जो उड़ान भरने की स्थिति में होंगे. इन 16 विमानों की आपूर्ति 48 महीनों के भीतर की जाएगी. इसके अलावा 40 विमानों का निर्माण 10 वर्षों के भीतर टाटा कंसोर्टियम द्वारा भारत में किया जाएगा.

55 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी थी?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी है. कपड़ा क्षेत्र के लिए PLI योजना बजट 2021-22 में 13 क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं का हिस्सा है. बजट में 13 क्षेत्रों के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये की PLI योजनाओं की घोषणा की गई थी.

56 / 100

वायु सेना के विमानों की आपातकालीन लैंडिंग सुविधा के लिए किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हवाई पट्टी तैयार की गयी है?

वायु सेना के विमानों की आपातकालीन लैंडिंग सुविधा के लिए राजस्थान के बाड़मेर (जालौर) में  राजमार्ग की हवाई पट्टी तैयार की गयी है. इस हवाई पट्टी का निर्माण भारतीय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जालौर जिले के चितलवाना में राष्ट्रीय राजमार्ग-925A पर भारतीय वायु सेना के लिए इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (ईएलएफ) के रूप में तैयार किया है.

57 / 100

विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के सन्दर्भ में निम्न में कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. गेहूं — ₹2015 प्रति क्विंटल
  2. चना — ₹5230 प्रति क्विंटल
  3. सरसों — ₹5050 प्रति क्विंटल

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने विपणन सत्र 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी है. गेहूं का MSP 40 रुपये बढ़ाकर 2015 रुपये प्रति क्विंटल और जौं का 35 रुपये बढ़ाकर 1635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

58 / 100

भारतीय सैन्य बलों के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय ‘नौसेना उड्डयन’ (नेवल एविएशन) को ‘राष्ट्रपति कलर’ से सम्मानित किया था. इससे पहले निम्न में से किन संस्थान को यह सम्मान मिला था?

  1. INS शिवाजी
  2. भारतीय नौसेना अकादमी
  3. पनडुब्बी शाखा

‘राष्ट्रपति कलर’ राष्ट्र के लिए असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. 27 मई 1951 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय सशस्त्र बलों को ‘राष्ट्रपति कलर’ से सम्मानित करने की शुरुआत भारतीय नौसेना से की थी. इससे पहले दक्षिणी नौसेना कमान, पूर्वी नौसेना कमान, पश्चिमी नौसेना कमान, पूर्वी बेड़े, पश्चिमी बेड़े, पनडुब्बी शाखा, INS शिवाजी और भारतीय नौसेना अकादमी को ‘राष्ट्रपति कलर’ से सम्मानित किया जा चुका है.

59 / 100

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने हाल ही में किन देशों की यात्रा की थी?

  1. स्लोवेनिया
  2. क्रोएशिया
  3. डेनमार्क

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 2 से 5 सितंबर 2021 तक तीन देशों स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की यात्रा पर थे. उनकी यात्रा तीन मध्य यूरोपीय देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और यूरोपीय संघ के साथ बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से थे.

60 / 100

अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Day of Charity) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Day of Charity) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में व्यक्तियों, धर्मार्थ, परोपकारी दान संबंधी गतिविधियों के लिए जागरूकता बढ़ाना है. यह दिवस मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है.

61 / 100

किसके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पर मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में पर मनाया जाता है. यह दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन के जन्मदिवस के अबसर पर मनाया जाता है.

62 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में रूस में आयोजित ‘पूर्वी आर्थिक मंच’ (Eastern Economic Forum) के छठे पूर्ण सत्र को सम्‍बोधित किया था. इस मंच का मुख्य उद्देश्य है:

पूर्वी आर्थिक मंच एक वार्षिक बैठक है जिसका आयोजन रूस के सुदूर पूर्व स्थित व्लादिवोस्तोक में किया जाता है. यह मंच रूसी सुदूर पूर्व क्षेत्र में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जाती है.

63 / 100

5 कार्बी आंगलांग विद्रोही समूहों ने केंद्र सरकार के साथ ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. ये विद्रोही समूह मुख्य रूप से किस राज्य से संबंधित हैं?

कार्बी आंगलोंग असम का विद्रोही और प्रमुख जातीय समूह है. यह समूह कई गुटों और टुकड़ों से घिरा हुआ है. कार्बी समूह का इतिहास 1980 के दशक के उत्तरार्ध से हत्याओं, जातीय हिंसा, अपहरण और कराधान से जुड़ा रहा है. इस समझौते के तहत 1,000 उग्रवादी आत्मसमर्पण करेंगे. इससे कार्बी अनलांग क्षेत्र में शांति बनी रहेगी.

64 / 100

जापान के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में अपने पद से त्यागपत्र की घोषणा की थी. हैं:

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने 4 सितम्बर को अपने पद से त्यागपत्र की घोषणा की. एक साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो एबे के प्रधानमंत्री पद से हट जाने के बाद सुगा जापान के प्रधानमंत्री बने थे.

65 / 100

भारतीय सेना ने ‘स्काई स्ट्राइकर’ ड्रोन खरीदने के लिए निम्न में से किसके साथ एक अनुबंध किया है?

भारतीय सेना ने 100 से अधिक ‘स्काई स्ट्राइकर’ खरीदने के लिए भारतीय कंपनी अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज और इजराइल की कंपनी एलबिट सिस्टम के संयुक्त उद्यम से अनुबंध किया है. अनुबंध के तहत इन ‘स्काई स्ट्राइकर’ का निर्माण बेंगलुरु में किया जाना है.

66 / 100

हाल ही में संपन्न हुए पैरालिंपिक खेलों 2020 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन जापान की राजधानी तोक्‍यो में किया गया था.
  2. भारत ने इन खेलों 5 स्वर्ण पदक जीते.
  3. इन पैरालिंपिक खेलों में चीन पहले स्थान पर रहा.

जापान की राजधानी तोक्‍यो में पैरालिंपिक खेलों (Paralympic Games) 2020 का समापन हो गया. भारतीय खिलाडि़यों ने इस पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया. भारत ने 5 स्‍वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्‍य पदक सहित कुल 19 पदक जीते. पदक तालिका में भारत 24वें स्‍थान पर रहा.  इन पैरालिंपिक खेलों में चीन (96 स्वर्ण, 60 रजत, 51 कांस्य, कुल 207) पहले, ब्रिटेन (41 स्वर्ण, 38 रजत, 45 कांस्य, कुल 124) दूसरे और अमेरिका (37 स्वर्ण, 36 रजत, 31 कांस्य, कुल 104) तीसरे स्थान पर रहा.

67 / 100

तोक्‍यो पैरालिंपिक खेलों 2020 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा मिलान सही सुमेलित नहीं है?

कृष्णा नागर ने बैडमिंटन के SH-6 स्पर्धा में पांचवां स्वर्ण पदक जीता. हरविंदर सिंह ने पैरालम्पिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया. उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक के लिये कोरिया के किम मिन सू को हराया. नोएडा के जिला मजिस्‍ट्रेट और बैडमिंटन खिलाडी सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन में रजत पदक जीता. पुरुषों की ऊंची कूद की T-63 स्पर्धा में मरियप्पन थंगवेलु ने रजत पदक जीता था.

68 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में स्‍वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्‍मारक सिक्‍के जारी किये थे. स्‍वामी प्रभुपाद किसे संबंधित थे:

स्‍वामी प्रभुपाद ने इस्‍कॉन की स्‍थापना की थी, जिसे हरे कृष्‍ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है. इस्‍कॉन ने श्रीमद भगवद गीता और अन्‍य वैदिक साहित्‍य का उन्‍नासी भाषाओं में अनुवाद किया है और इस तरह विश्‍वभर में वैदिक साहित्‍य के प्रचार-प्रसार में अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.

69 / 100

भारत के निम्न में से किस पड़ोसी देश में आर्थिक आपातकाल की घोषणा हाल ही में की गयी है?

श्रीलंका में आर्थिक आपातकाल (Economic Emergency in Sri Lanka) की घोषणा की गयी है. देश की मुद्रा के मूल्य में भारी गिरावट के कारण खाद्य कीमतों में तेजी आने के बाद बढ़ती मुद्रास्फीति को रोकने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है.

70 / 100

वर्ष 2021 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुने गये वैज्ञानिक डॉ. फिरदौसी कादरी किस देश के हैं?

वर्ष 2021 का रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए बांग्लादेश की वैक्सीन वैज्ञानिक डॉ. फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के अर्थशास्त्री मोहम्मद अमजद साकिब सहित पांच लोगों को चुना गया है. फिरदौसी और साकिब के अलावा इस सूची में फिलीपींस के मत्स्य एवं सामुदायिक पर्यावरणविद रॉबर्टो बैलोन, मानवीय कार्यों एवं शरणार्थी सहायता के क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी नागरिक स्टीवन मंसी और इंडोनेशिया के खोजी पत्रकार वॉचडॉक शामिल हैं.

71 / 100

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारी में 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले यह कीर्तिमान किसके नाम था?

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारी में 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने यह कीर्तिमान 2 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बनाया. विराट कोहली ने अपनी 490वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज: विराट कोहली (490), सचिन तेंदुलकर (522), रिकी पोंटिंग (544), जैक्स कैलिस (551), कुमार संगकारा (568), राहुल द्रविड़ (576), महेला जयवर्धने (645)

72 / 100

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में किसे राज्य पशु घोषित किया गया है?

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हिम तेंदुए (पैंथर यूनिका) को राज्य पशु और काले गर्दन वाले क्रेन (ग्रस निक्रिकोलिस) को राज्य पक्षी घोषित किया गया है.

73 / 100

भारतीय नौसेना ने अपना पहला स्वदेश-निर्मित नेवल एंटी-ड्रोन सिस्टम (NADS) बनाने का समझौता किया है. इसे किसने विकसित किया है?

भारतीय नौसेना ने भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ अपना पहला स्वदेश-निर्मित नेवल एंटी-ड्रोन सिस्टम (NADS) बनाने का समझौता किया है. इस एंटी-ड्रोन सिस्टम को रक्षा DRDO ने विकसित किया है और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है.

74 / 100

1 से 30 सितंबर 2021 माह में मनाया जा रहा है:

1 से 30 सितंबर तक के माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान कई स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें सबसे प्रमुख है बच्चे का पोषण युक्त स्वास्थ्य. यह आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जाएगा.

75 / 100

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैन्य मिशन को समाप्त करने की घोषणा हाल ही में की थी. लगभग कितने वर्ष तक यह अफगान युद्ध चला था?

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने 20 वर्ष के सैन्य मिशन को 31 अगस्त को समाप्त करने की घोषणा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए अंतिम समय सीमा 31 अगस्त निर्धारित की थी. अफगानिस्तान में तत्कालीन शासक तालिबान के खिलाफ अमेरिकी सैन्य मिशन 2001 में शुरू हुआ था जिसे अफगान युद्ध के रूप में जाना जाता है.

76 / 100

टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्‍वजवाहक थे:

जापान की राजधानी तोक्‍यो में 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक  पैरालिंपिक खेलों (Paralympic Games) 2020 का आयोजन किया जा रहा है. जापान के राजा नारुहितो ने इन खेलों का शुभारंभ 24 अगस्त किया था. उद्घाटन समारोह का थीम – ‘हमारे पास पंख हैं’ (We Have Wings) था. उद्घाटन समारोह में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता टेकचंद भारत के ध्‍वजवाहक थे.

77 / 100

टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में मरियप्पन थंगवेलु ने किस वर्ग में रजत पदक जीता है?

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में मरियप्पन थंगवेलु ने रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में जीता. मरियप्पन इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के सैम ग्रीव ने जीता. मरियप्पन ने रियो पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की टी-42 ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

78 / 100

29 अगस्त 2021 को निम्नलिखित में कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

79 / 100

केंद्र सरकार ने वाहनों के पंजीकरण के लिए एक नया वाहन पंजीकरण चिह्न (व्हीकल रजिस्ट्रेशन मार्क) जारी किया है. इस बारे में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. नई सीरीज का नाम BH सीरीज है जो पूरे देश में मान्य होगा.
  2. इस सीरीज के वाहनों के पंजीकरण को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी.
  3. इस सीरीज का पहला दो अंक/अक्षर ‘BH’ होगा.

केंद्र सरकार ने वाहनों के पंजीकरण के लिए 'BH' नामक एक नया वाहन पंजीकरण चिह्न (व्हीकल रजिस्ट्रेशन मार्क) जारी किया है. नई BH सीरीज (BH-series) पूरे देश में मान्य होगा. इस सीरीज के वाहनों को पंजीकरण को ट्रांसफर करने की भी जरूरत नहीं होगी. BH रजिस्ट्रेशन का फॉर्मेट ‘YY BH 4144 XX YY’ रखा गया है. जिसमें BH से पहले पंजीकरण के वर्ष को दर्शाता है, फिर भारत सीरीज कोड है.

80 / 100

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लांच किया है. QSim के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. QSim भारत का पहला स्वदेशी टूलकिट है.
  2. इसका विकास IIT रुड़की, IISC बंगलूरू और सी-डैक की साझा पहल से किया गया है.
  3. इसका उपयोग क्रिप्टोग्राफी, कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है.

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने स्वदेश विकसित देश के पहले ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लांच किया है. QSim (Quantum Computer Simulator) पहला स्वदेशी टूलकिट है. इसका विकास IIT रुड़की, IISC बंगलूरू और सी-डैक की साझा पहल से किया गया है. क्वांटम कंप्यूटिंग से क्रिप्टोग्राफी, कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटिंग पावर में कई गुनी वृद्धि की संभावना है.

81 / 100

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) को ‘विग्रह’ समर्पित किया है. यह है:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 अगस्त को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का जहाज ‘विग्रह’ राष्ट्र को समर्पित किया. चेन्नई में कमीशन किया गया यह जहाज विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में तैनात होगा. पूर्वी समुद्र तट पर संचालित इस जहाज पर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर का प्रशासनिक नियंत्रण होगा. यह अपतटीय गश्ती जहाजों (OPV) की श्रृंखला का सातवां जहाज है.

82 / 100

‘मालाबार’ संयुक्‍त नौसैन्य अभ्‍यास 2021 का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस अभ्‍यास के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इस नौसैन्य अभ्‍यास में पहली बार अमेरिकी नौसेना ने भी हिस्सा लिया.
  2. यह इस अभ्यास का 25वां संस्करण था, 24वां संस्करण की मेजबानी भारत ने की थी.
  3. इसका आयोजन गुआम द्वीप में किया गया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

25वां संयुक्‍त नौसैन्य अभ्‍यास ‘मालाबार’ (Malabar Naval Exercise) 2021 का आयोजन 26 से 29 अगस्त तक किया गया था. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना, अमरीकी नौसेना, जापान का समुद्री आत्मरक्षा बल और ऑस्ट्रेलिया की रॉयल नौसेना ने हिस्सा लिया था. इसका आयोजन अमेरिकी नौसेना द्वारा पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र स्थित गुआम द्वीप में किया गया. मालाबार अभ्यास की शुरुआत 1992 में हिंद महासागर में भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में हुआ था. इस अभ्यास का 24वां संस्करण नवंबर‚ 2020 में बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में किया गया था.

83 / 100

पैरालिंपिक खेल (Paralympic Games) 2020 के संदर्भ में निम्न में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

  1. सुमित अंतिल — जेवलिन थ्रो — स्‍वर्ण पदक
  2. अवनी लखेड़ा — निशानेबाजी —  स्‍वर्ण पदक
  3. भाविना पटेल — टेबल टेनिस — रजत पदक

भारतीय भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो (F-64 सपर्धा) में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. अवनी लखेड़ा ने निशानेबाजी के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल) ने टेबल टेनिस क्लास-4 के महिला एकल स्पर्धा में रजत पदक दिलाया.

84 / 100

वैश्विक पहल ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ (Stop TB Partnership Board) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है:

स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड, वर्ष 2000 में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लिए स्थापित की गई थी. इसमें कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन  शामिल हैं. इसका सचिवालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 2030 तक दुनिया भर में तपेदिक (टीबी) बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी के उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई है.

85 / 100

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘ईज 3.0’ बैंकिंग रिफॉर्म्स इंडेक्स पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों को सम्मानित किया था. इस इंडेक्स में समग्र विजेता घोषित किया गया है:

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा के चौथे संस्करण ‘ईज 4.0’ (वर्ष 2021-22) का अनावरण किया था. वित्त मंत्री ने भारतीय स्टेट बैंक को ईज 3.0 रिफॉर्म्स इंडेक्स अवार्ड 2021 का समग्र विजेता घोषित किया. बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तीसरे स्थान पर है.

86 / 100

2 अक्तूबर 2021 को मनाया गया था:

  1. महात्मा गांधी की 152वीं जयंती
  2. लाल बहादुर शास्त्री जयंती
  3. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती थी. इस दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. 2 अक्टूबर 2021 को लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर देश भर में श्रद्धांजलि दी गयी.

87 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘सभी उम्र के लिए डिजिटल इक्विटी’ ‘Digital Equity for All Ages’ है.

88 / 100

सितम्‍बर 2021 का पूरा महीना मनाया गया था:

सितम्‍बर 2021 का पूरा महीना राष्‍ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया था. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण पोषण के विचार को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से 2018 से प्रत्येक वर्ष के सितम्बर में मनाया जाता है.

89 / 100

एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्‍य जीता था. भारतीय टीम, किस टीम से हारने के बाद इस पदक से संतोष करना पड़ा?

एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया था. सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारतीय पुरुष टीम को कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा. 45 साल बाद भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीतने में कामयाबी पाई है. एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन दोहा में किया गया था.

90 / 100

निम्न में से किसे ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

नाजला बूदेन रमधाने (Najla Bouden Romdhane) को ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वह ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. राष्ट्रपति कैस सईद ने नाजला बूदेन रमधाने को सरकार बनाने के लिए अधिकृत किया है.

91 / 100

भारत के आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) को भंग कर कॉरपोरेट इकाइयों में बांटा गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. OFB रक्षा मंत्रालय के अधीन एक अधीनस्थ कार्यालय के रूप में कार्य कर रहा था.
  2. OFB की 41 फैक्ट्रियों को 7 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) में स्थानांतरित किया गया है.

भारत के आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) को 01 अक्टूबर, 2021 से भंग कर दिया गया है. OFB भारत में हथियारों और सैन्य उपकरणों का प्रमुख उत्पादक था. 1 अक्टूबर के बाद, इसकी 41 फैक्ट्रियों को 7 नवगठित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) में स्थानांतरित कर दिया गया. यह रक्षा मंत्रालय के अधीन एक अधीनस्थ कार्यालय के रूप में कार्य कर रहा था.

92 / 100

भारत और नेपाल के बीच हाल ही में संपन्न संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण’ के सन्दर्भ में में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ‘सूर्य किरण’ युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास है.
  2. वर्ष 2021 में इसका आयोजन उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में किया गया था.
  3. यह ‘सूर्य किरण’ का 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास था.

‘सूर्य किरण’ युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास है. इस वर्ष ‘सूर्य किरण’ का आयोजन उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में 20 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक किया गया था. यह दोनों देशों के मध्य होने वाला ‘सूर्य किरण’ का 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास था.

93 / 100

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में निरोद कुमार बरुआ को गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार प्रदान किया था. यह पुरस्कार किस राज्य से संबंधित है?

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 3 अक्तूबर को असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार प्रदान किया था. उन्होंने कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की असम शाखा, शिलांग चैंबर क्वायर और लेखक निरोद कुमार बरुआ को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार असम के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कारों में से एक है. इसमें 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. यह पुरस्कार असम की प्रथम मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम से प्रदान किया जाता है.

94 / 100

निम्न में से किसे 'नमामि गंगे' कार्यक्रम का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है?

प्रतिष्ठित भारतीय कॉमिक बुक कार्टून चरित्र, चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है. नमामि गंगे कार्यक्रम, गंगा की सफाई के लिए जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के तहत संचालित किया जा रहा है.

95 / 100

वर्ष 2021 के नोबेल पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रसायन विज्ञान — Benjamin List और David W.C. MacMillan
  2. भौतिकी — Syukuro Manabe, Klaus Hasselmann और Giorgio Parisi.
  3. चिकित्सा — David Julius और Ardem Patapoutian.

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने वर्ष 2021 का भौतिकी, चिकित्सा और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हाल ही में की थी.

96 / 100

रूस ने हाल ही में अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से पहली बार सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल का नाम है:

रूस ने हाल ही में अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से पहली बार सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल का नाम ‘जिरकॉन’ (Zircon) है.

97 / 100

चुनाव आयोग (ECI) ने निम्न में से किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया है?

चुनाव आयोग (ECI) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का चुनाव चिन्‍ह जब्‍त कर लिया है. लोक जन शक्ति पार्टी के संस्‍थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद से पार्टी में दो गुट बन गए थे.

98 / 100

निम्न में से किस भारतीय टीम ने 2022 के बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है?

भारतीय हॉकी टीम ने 2022 के बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है. कोविड महामारी और भारत से आने वाले यात्रियों के साथ भेदभावपूर्ण क्‍वारंटीन  नियमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

99 / 100

डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 की विजेता टीम है:

गोवा फुटबॉल क्लब ने पहली बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता है. कोलकाता में 3 अक्तूबर को खेले गये फाइनल में गोवा ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हरा कर यह टूर्नामेंट जीता.

100 / 100

निम्न में से किस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्टूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह मनाया जाता है?

4-10 अक्तूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह मनाया जाता है. विश्व के पहले मानव निर्मित उपग्रह ‘स्पुतनिक-1’ के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में यह सप्ताह मनाया जाता है.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top