EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जून 2021

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: जून 2021
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

जून 2021 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जून माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

हाल ही में ओमान की खाड़ी में एक दुर्घटना के बाद एक युद्धपोत के डूब जाने का समाचार सुर्खियों में रहा है. यह युद्धपोत किस देश का था?

ईरान की नौसेना के सबसे बड़े युद्धपोत 'खर्ग' में 2 जून को आग लग जाने के बाद यह डूब गया. यह युद्धपोत ओमान की खाड़ी में था. इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप के नाम पर रखा गया है जो ईरान का मुख्य तेल टर्मिनल है. यह जहाज ओमान की खाड़ी में तेहरान से करीब जास्क बंदरगाह के पास डूब गया.

2 / 100

भारत ने E100 पायलट प्रोजेक्ट (E100 pilot project) शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रोजेक्ट इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से संबंधित है.
  2. यह प्रोजेक्ट पुणे में शुरू किया गया है.
  3. भारत ने 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण को पूरा करने का लक्ष्य है.

भारत ने इथेनॉल (Ethanol) क्षेत्र के विकास के लिए पुणे में E100 पायलट प्रोजेक्ट (E100 pilot project) शुरू किया है. यह प्रोजेक्ट इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से संबंधित है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर की थी. भारत ने 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण को पूरा करने का संकल्प लिया है. आज करीब 8.5 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित किया जा रहा है.

3 / 100

स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग 15 जून से लागू हो गयी है. अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू होने के बाद ज्वैलर्स को कितने कैरेट के सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी?

अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू होने के बाद ज्वैलर्स को केवल 14, 18 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी.

4 / 100

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट 'ईयरबुक 2021' के अनुसार निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2020 की तुलना में 2021 में परमाणु बमों की संख्या में कमी आई है.
  2. विश्व में सर्वाधिक परमाणु बम अमेरिका के पास है.
  3. रिपोर्ट में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राइल और उत्तर कोरिया की चर्चा है.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में ईयरबुक 2021 जारी किया था. इस ईयरबुक में विश्व के परमाणु हथियारों पर एक रिपोर्ट जारी की गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार साल-2021 में परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राइल और उत्तर कोरिया के पास कुल 13,080 परमाणु बम हैं. जबकि 2020 में यह आंकड़ा 13,400 था यानी इस साल 320 कम हुए हैं.
2021 में रूस के पास 6,255 और अमेरिका के पास 5,550 परमाणु बम थे. परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राइल और उत्तर कोरिया के पास कुल 13,080 परमाणु बम हैं.

5 / 100

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा हाल ही में की गयी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है?

  1. धान -- 1,940 रुपये प्रति क्विंटल
  2. अरहर -- 6300 रुपये प्रति क्विंटल
  3. मूंगफली -- 5550 रुपये प्रति क्विंटल

धान के MSP में 72 रुपये की वृद्धि की गयी है. यह अब 1,940 रुपये प्रति क्विंटल है. अरहर दाल के MSP में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है. अरहर दाल का MSP अब 6300 रुपये प्रति क्विंटल है. तिलहन में तिल के MSP में सबसे ज्यादा 452 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब तिल का MSP 7,307 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. मूंगफली का MSP 275 रुपये बढ़ा है और 5550 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है.

6 / 100

लॉरेल हबर्ड ओलंपिक में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बनेंगी. वह निम्न में से किस प्रतिस्पर्धा में हिसा लेंगी?

वह महिलाओं के प्लस 87 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगी. लॉरेल हबर्ड ने 2013 में अपना लिंग बदलवाया था. हबर्ड 2015 से ही ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पात्र बन गई थी, जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने अपने नियमों में बदलाव किया था. इसमें किसी भी ट्रांसजेंडर एथलीट को एक महिला के रूप में खेलने की मंजूरी दी गई. बशर्ते उनकी पहली प्रतियोगिता से कम से कम 12 महीने पहले उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर 10 नैनोमोल प्रति लीटर से कम हो. टेस्टोस्टेरोन एक हार्मोन है जो मांसपेशियों को बढ़ाता है.

7 / 100

हाल ही में जारी की गयी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 रिपोर्ट का सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में तीन भारतीय संस्थान शामिल हैं.
  2. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) संपूर्ण 100 स्कोर करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय बन गया है.
  3. IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं.

18वीं QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार, विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में तीन भारतीय संस्थान शामिल हैं. ये संसथान- IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली भी शामिल हैं. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु को साइटेशन पर फैकल्टी (CPF) मीट्रिक यानी शोध पेपर प्रति संकाय सदस्य के लिए 100 में से 100 अंकों के स्कोर के साथ दुनिया के शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय अर्थात ‘टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी इन द वर्ल्ड’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. इसके साथ, IISc संपूर्ण 100 स्कोर करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय बन गया है.

8 / 100

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis tournament) 2021 के सन्दर्भ में कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित नहीं है/हैं?

  1. पुरुष एकल -- रोजर फेडरर
  2. महिला एकल – नाओमी ओसाका
  3. पुरुष एकल उप-विजेता -- नोवाक जोकोविच

फ्रेंच ओपन 2021 के पुरुष एकल के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं. उन्होंने फाइनल में यूनान के स्टीफानोस सितासिपास को पराजित किया था. जोकोविच ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब गैर वरीयता प्राप्त चेकगणराज्य की बारबोरा क्रायसिकोवो ने फाइनल में रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेनकोवा को पराजित कर जीता था.

9 / 100

सरकार ने कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए निम्न में से कौन-सी योजना शुरू की है?

कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर्स बाल-योजना की घोषणा की गयी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मई को इस योजना के अंतर्गत कई कल्याणकारी कदमों को मंजूरी दी. इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा और 23 वर्ष की आयु होने पर दस लाख रुपये दिए जाएंगे.

10 / 100

शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री योजना 'YUVA' की शुरूआत की है. 'YUVA' का पूर्ण रूप है:

शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री योजना 'YUVA' (Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors) की शुरूआत की. यह 30 साल से कम आयु वाले युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है.

11 / 100

किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर यह दिवस मनाया जाता है.

12 / 100

प्रसिद्ध लेखक और चित्रकार एरिक कार्ले (Eric Carle) का हाल ही में निधन हो गया. निम्न में से कौन-सी पुस्तक उनके द्वारा लिखी गयी है?

प्रसिद्ध लेखक और चित्रकार एरिक कार्ले (Eric Carle) का 27 मई को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह अमेरिकी डिजाइनर, चित्रकार और बच्चों के लेखक थे. वह बच्चों के बीच काफी प्रसिद्ध थे. 'द वेरी हंग्री कैटरपिलर' (The Very Hungry Caterpillar) के लेखक के रूप में उन्हें बहुत ख्याति प्राप्त हुई थी.

13 / 100

19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया गया था. सिकल सेल रोग में सबसे अधिक प्रभावित होते हैं:

प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया जाता है. सिकल सेल रोग (SCD) एनीमिया (रक्ताल्पता) लाल रक्त कणिकाएं (RBC) की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता है. सामान्य अवस्था में RBC गोलाकार होती है और उनका जीवनकाल 120 दिन तक होता है. परन्तु सिकल सेल रोग में RBC का आकार अर्धचंद्र/हंसिया (sickle) की तरह होता है और इनका जीवनकाल मात्र 10-20 तक ही होता है.

14 / 100

विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम) 'The Ocean: Life and Livelihoods' है.

15 / 100

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का के अध्यक्ष चुने गये हैं:

भारत के नरिंदर बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का अध्यक्ष चुना गया है. हॉकी की वैश्विक संस्था FIH की 47वीं कांग्रेस के दौरान बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया. बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कोड्रोन को हराया. वह 2024 तक FIH अध्यक्ष रहेंगे.

16 / 100

23 जून को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाये गया/गये था/थे:

  1. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
  2. अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस
  3. अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस और अन्तर्राष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून को मनाया जाता है.

17 / 100

इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) ने हाल ही में 'वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021' जारी किया था. इस सूचकांक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कुल 64 देशों की सूची में सिंगापुर, स्वीडन और डेनमार्क शीर्ष तीन स्थान पर हैं.
  2. भारत ने सूचकांक में 43वें स्थान को बरकरार रखा है.
  3. शीर्ष प्रदर्शन करने वाली एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में ताइवान पहले स्थान पर हैं.

इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) ने हाल ही में वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 जारी किया था. कुल 64 देशों की सूची में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है. इस सूची स्वीडन दूसरे, डेनमार्क तीसरे जबकि नीदरलैंड चौथे और सिंगापुर पांचवें स्थान पर रहा. भारत ने सूचकांक में 43वें स्थान को बरकरार रखा है. शीर्ष प्रदर्शन करने वाली एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में सिंगापुर (पाचवें), हांगकांग (सातवें), ताइवान (आठवें) और चीन (16वें) स्थान पर हैं.

18 / 100

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में ‘विश्व बाल-श्रम निषेध दिवस’ की थीम- ‘अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें’ है.

19 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के निम्न में से किस देश को हाल ही में मलेरिया से मुक्त देश घोषित किया है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन को मलेरिया से मुक्त देश घोषित कर दिया है. चीन में पिछले 70 सालों से इस जानलेवा बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे थे. पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है जिसे तीन दशकों से ज्यादा समय में मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. इस स्थिति को हासिल करने वाले क्षेत्र के अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया (1981), सिंगापुर (1982) और ब्रुनेई दारुस्सलाम (1987) शामिल हैं.

20 / 100

Covid 19 के लिए रूस की ‘स्पूतनिक-V’ वैक्सीन का भारत में निर्माण करने वाली कंपनी है/हैं:

  1. रेड्डीज लैबोरेट्रीज
  2. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)
  3. भारत बायोटेक

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को रूस की 'स्पूतनिक-V' वैक्सीन बनाने की अनुमति दी है. इस अनुमति के बाद अब स्पूतनिक-V वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित SII में किया जायेगा. वर्तमान में, भारत में स्पूतनिक-V वैक्सीन का निर्माण डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज द्वारा किया जा रहा है.

21 / 100

RBI ने आरक्षित कोष से केन्द्र सरकार को 99.122 हजार करोड़ रुपये अधिशेष के रूप में अंतरित करने की मंजूरी दी है. RBI ने आकस्मिक जोखिम कोष कुल पूंजी का कितना प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आकस्मिक जोखिम कोष (Contingency Risk Buffer) कुल पूंजी के 5.5 प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत RBI ने आरक्षित कोष से केन्द्र सरकार को 99.122 हजार करोड़ रुपये अधिशेष के रूप में अंतरित करने की मंजूरी दी है.

22 / 100

फ़्रांसिसी लेखक डेविड डिओप (David Diop) को निम्न में से किस पुस्तक के लिए 'अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021' दिया गया है?

फ़्रांसिसी लेखक डेविड डिओप (David Diop) को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 दिया गया है. वे इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले फ़्रांसिसी हैं. उन्हें उनकी पुस्तक ‘At Night All Blood is Black’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

23 / 100

संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNCTAD द्वारा हाल ही में जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत ने साल 2020 के दौरान 64 अरब अमेरिकी डॉलर का FDI प्राप्त किया था.
  2. भारत 2020 में FDI हासिल करने वाला दुनिया का पाँचवां सबसे बड़ा देश था.
  3. 2020 में भारत में FDI 27 प्रतिशत बड़ा है.

रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत में FDI 27 प्रतिशत बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया, जो 2019 में 51 अरब अमेरिकी डॉलर था. इसके साथ ही भारत FDI हासिल करने वाला दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश था.

24 / 100

किस भारतीय तीरंदाज ने हाल ही में तीरंदाजी विश्व कप में 3 स्वर्ण पदक जीते?

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पेरिस में खेली जा रही तीरंदाजी विश्व कप में 3 स्वर्ण पदक जीते. दीपिका ने कोमोलिका बारी और अंकिता भगत के साथ मिलकर रिकर्व महिला का स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही दीपिका ने अतनु दास के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब भी जीत लिया. दूसरा गोल्ड जीतने के कुछ देर बाद ही दीपिका ने दिन का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण एकल रिकर्व महिला का खिताब भी अपने नाम कर लिया.

25 / 100

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने हाल ही में वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (GCI) 2020 जारी किया था. इस सूचकांक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस सूचकांक में भारत 10वें स्थान पर है.
  2. भारत ने इस सूचकांक में 37 स्थानों का सुधार किया है.
  3. सूची में सबसे ऊपर अमेरिका है.

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने हाल ही में वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (GCI) 2020 जारी किया था. इस सूचकांक में भारत ने 37 स्थानों की बढ़त के साथ शीर्ष 10 देशों में जगह बनाई है. साइबर सुरक्षा के लिहाज से सूची में सबसे ऊपर अमेरिका है. उसके बाद ब्रिटेन व सऊदी अरब एक साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर एस्टोनिया है.

26 / 100

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने हाल ही में 'DIPCOVAN' के उपयोग की मंजूरी हाल ही में प्रदान की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. DIPCOVAN, कोविद-19 वैक्सीनेशन का एक तरीका है.
  2. इसका विकास DRDO ने किया है.
  3. DIPCOVAN के माध्यम से कोविद-19 वैक्सीनेशन को तेज किया जा सकेगा.

DIPCOVAN किट के जरिए किसी व्यक्ति की कोरोना से लड़ने की क्षमता और उसकी पिछली हिस्ट्री (इंसान के शरीर में जरूरी एंटीबॉडी या प्लाज्मा) के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी. रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने इस कोरोना वायरस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार की है.

27 / 100

केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा?

केन्द्र सरकार ने 25 जून 2021 को “इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट 2020” के परिणाम घोषित किये थे. इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में स्थान दिया गया. प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को राज्यों की श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा. चंडीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ केंद्र शासित प्रदेश का पुरस्कार दिया गया.

28 / 100

26 जून को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया जाता है.

29 / 100

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने भारत में चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) पर हाल ही में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें इन जिलों की प्रशंसा की गयी है. ADP का मुख्य लक्ष्य है:

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने भारत में चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) पर हाल ही में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. रिपोर्ट के अनुसार महत्वाकांक्षी (ADP) जिलों में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा और कृषि और जल संसाधनों में बड़े पैमाने पर सुधार दर्ज किया गया है. ADP का लक्ष्य समावेशी विकास के लिए नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना है.

30 / 100

‘विश्व रक्तदान दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में विश्व रक्तदान दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘Give blood and keep the world beating’ था.

31 / 100

ब्रिक्‍स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्यक्षता की थी:

ब्रिक्‍स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 1 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित की गयी थी. ब्रिक्‍स का अध्यक्ष देश होने के नाते इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की थी.

32 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के नये अध्यक्ष डॉक्टर पैट्रिक एमोथ (Dr Patrick Amoth) किस देश के हैं?

केन्या के केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यकारी डायरेक्टर जनरल डॉक्टर पैट्रिक एमोथ (Dr Patrick Amoth) नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. यह घोषणा 02 जून को WHO के कार्यकारी बोर्ड के 149वें सत्र के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन ने की थी.

33 / 100

एक नए अटलांटिक चार्टर (New Atlantic Charter) पर हस्ताक्षर किए किये जाने का समाचार हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने इस चार्टर पर हस्ताक्षर किए हैं.
  2. मूल अटलांटिक चार्टर पर 1941 में हस्ताक्षर किये गये थे.
  3. मूल चार्टर का मुख्य उद्देश्य मुक्त व्यापार और निरस्त्रीकरण था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

अमेरिका और ब्रिटेन ने एक नए अटलांटिक चार्टर (New Atlantic Charter) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों पर एक साथ काम करना है. नए चार्टर में अवैध वित्त, हिंसक संघर्ष और उग्रवाद, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक स्वास्थ्य संकट जैसे कोविड-19 महामारी सहित आधुनिक समय के खतरों को रेखांकित किया गया है. मूल अटलांटिक चार्टर पर 1941 में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधान मंत्री विंस्टन चर्चिल और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था.

34 / 100

कृषि में सहयोग के लिए भारत ने हाल ही में निम्न में से किस देश के साथ तीन साल की कार्य योजना पर हस्ताक्षर किया है?

भारत और इजराइल ने कृषि में सहयोग के लिए तीन साल की कार्य योजना 'INDO-ISRAEL Agricultural Project' (IIAP) पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों के बीच यह पांचवां IIAP है. यह कार्य योजना 2023 तक जारी रहेगा. भारत और इजरायल के बीच 1993 से कृषि क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध हैं और इस तरह के चार संयुक्त कार्य कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

35 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ‘WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार' से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार किस क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए दिया गया है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार' से सम्मानित किया है. WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने इसकी घोषणा 1 जून को की.

36 / 100

टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हाल ही में किया गया था. इसका उद्देश्‍य था:

  1. भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना.
  2. बच्चों को अभिनव खिलौने के लिए प्रोत्साहित करना.
  3. खिलौनों और खेलों के लिए विभिन्न स्रोतों से नए विचार और सुझाव आमंत्रित करना.

टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 22 से 24 जून तक किया गया था. इसका उद्देश्य खिलौनों और खेलों के लिए विभिन्न स्रोतों से नए विचार और सुझाव आमंत्रित करना और भारत में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना था. भारत के खिलौना बाजार का आकार 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा है, जिसमें से 80 प्रतिशत खिलौने आयात किए जाते हैं.

37 / 100

हाल ही में आयोजित 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) में भारत की ओर से हिस्सा लिया था:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) 24 मई को आयोजित की गयी थी. इस स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने की थी. डॉ. हर्ष वर्धन WHO के कार्यकारी बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष है.

38 / 100

पुणे के आर्मामेंट रिसर्च एण्‍ड डेवलेपमेंट इस्‍टैब्लिशमेंट (ARDA) ने लड़ाकू विमानों के लिए 'कैनोपी सेवरेन्‍स सिस्‍टम' (CSS) विकसित किया है. यह है:

CSS एक जीवन रक्षक उपकरण है जो आपात संकट के समय पायलट को सुरक्षित निकलने में मदद करता है. यह पायलट को कम से कम समय में छतरी को अलग कर सुरक्षित निकलने का मौका देती है.

39 / 100

संयुक्तराष्ट्र महासभा ने व्यापार एवं विकास का संगठन (UNCTAD) के महानिदेशक पद पर महिला अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पैन (Rebeca Grynspan) की नियुक्ति किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रेबेका किस देश की हैं?

संयुक्तराष्ट्र महासभा ने व्यापार एवं विकास का संगठन (UNCTAD) के महानिदेशक पद पर कोस्टारिका की महिला अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पैन (Rebeca Grynspan) की नियुक्ति किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रेबेका इसका नेतृत्व संभालने वाली पहली महिला और मध्य अमेरिकी क्षेत्र की पहली व्यक्ति होंगी. इस पद के लिए रेबेका का नामांकन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने किया था.

40 / 100

तेलंगाना राज्य ने 2 जून 2021 को स्‍थापना दिवस मनाया था:

प्रत्येक वर्ष 2 जून को तेलंगाना राज्य अपना स्‍थापना दिवस मनाता है. वर्ष 2014 में इसी दिन आंध्रप्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना भारत का 29वाँ राज्य बना था. इस प्रकार 2015 में पहला और 2021 में सातवां स्‍थापना दिवस मनाया गया.

41 / 100

इस वर्ष यानी 2021 में ‘विश्व थायराइड दिवस’ (World Thyroid Day) मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 25 मई को दुनियाभर में ‘विश्व थायराइड दिवस’ (World Thyroid Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य थायराइड की रोकथाम और इसके उपचार के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

42 / 100

भारत ने हाल ही में नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-P (Agni-P Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता है:

अग्नि-P (अग्नि प्राइम) एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 2000 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो लगभग 1000 किलोग्राम का पेलोड या परमाणु शस्त्र ले जा सकती है.

43 / 100

सीरिया में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में राष्‍ट्रपति चुने गये हैं:

सीरिया के मौजूदा राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद ने चौथी बार सीरिया का राष्‍ट्रपति चुनाव जीता है. वह अगले कार्यकाल (सात साल तक) के लिए सीरिया के राष्‍ट्रपति बने रहेंगे.

44 / 100

भारतीय सेना का अमरीकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ हाल ही में किस स्थान पर 'पैसेज नेवल अभ्यास' (Passage Naval Exercise) आयोजित किया गया था?

भारतीय नौसेना और वायुसेना का अमरीकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ 23-24 जून को पैसेज नेवल अभ्यास (Passage Naval Exercise) आयोजित किया गया था. इसका आयोजन त्रिवेंद्रम के समीप हिंद महासागर में किया गया था.

45 / 100

भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह का हाल ही में निधन हो गया. 1958 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था?

उन्होंने 1958 में कटक में आयोजित नेशनल गेम्स में 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा में रिकॉर्ड बनाए. 1958 में टोक्यो में आयोजित एशियाई खेलों में उन्होंने 200 मी और 400 मी की दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीता. मिल्खा सिंह ने 1958 में इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था. वह स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. 1962 में जकार्ता एशियाई खेलों उन्होंने में 400 मीटर और 4x400 रिले में स्वर्ण पदक जीते.

46 / 100

राष्ट्रपति ने अनूप चंद्र पांडे को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. संविधान के अनुसार उनका कार्यकाल होगा:

राष्ट्रपति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी अनूप चंद्र पांडे को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा हो गया था. इसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद रिक्त था. सुशील चंद्रा वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि राजीव कुमार अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 6 साल के निश्चित कार्यकाल के लिए या 65 साल की उम्र तक की जाती है. उनके वेतन और भत्ते, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के समतुल्य हैं.

47 / 100

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नये अध्‍यक्ष नियुक्त किये गये हैं:

अरूण कुमार मिश्रा राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नये अध्‍यक्ष नियुक्त किये गये हैं. जस्टिस एचएल दत्तू के दिसंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने के बाद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष पद खाली था.

48 / 100

वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Dayo f Parents) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 जून को वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उदेश्य माता-पिता के प्रति सम्‍मान प्रकट करना है.

49 / 100

हाल ही में संपन्न हुई पहली विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पिनशिप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत इस चैम्पियनशिप का उप-विजेता है.
  2. इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच न्‍यूजीलैंड में खेला गया था.
  3. न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया.

इस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 से 23 जून तक इंग्लैंड के साउथम्‍प्‍टन में खेला गया था. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर इस टेस्‍ट चैम्पिनशिप का विजेता बना. न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ चुना गया.

50 / 100

covid-19 के लिए DRDO द्वारा विकसित दवा ‘2-DGTM’ का उत्पादन करने वाली कंपनी है:

जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज ने 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज का उत्‍पादन कर रही है. यह दवा 2-डीजीटीएम के नाम से बेची जाएगी. कंपनी ने इस दवा को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्‍थान के साथ मिलकर तैयार किया है. यह दवा कोविड के रोगियों के इलाज में इस्‍तेमाल की जाएगी.

51 / 100

हाल ही में संपन्न हुए जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 46वां जी-7 शिखर सम्‍मेलन था जो ब्रिटेन के कॉर्नवाल में आयोजित किया गया था.
  2. इस शिखर सम्‍मेलन का विषय- ‘बिल्‍ड बैक बेटर’ यानी बेहतर भविष्‍य की ओर था.
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन  के दौरान One Earth One Health का नारा दिया था.

जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन 11-13 जून को ब्रिटेन के कॉर्नवाल में आयोजित किया गया था. यह इस सम्मेलन का 46वां संस्करण था. यह सम्मेलन ब्रिटेन की मेजवानी में आयोजित किया गया था जिसकी अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने की थी. इस वर्ष के शिखर सम्‍मेलन का विषय- ‘बिल्‍ड बैक बेटर’ यानी बेहतर भविष्‍य की ओर था. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को आमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन 2021 के दौरान 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' (One Earth One Health) का नारा दिया था जिसका अन्य नेताओं से समर्थन किया था.

52 / 100

इस वर्ष 21 जून 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

इस वर्ष यानी 2021 के ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के आयोजन का मुख्य विषय (थीम) ‘आरोग्‍य के लिए योग’ (Yoga for well-being) था.

53 / 100

निम्न में से किस देश में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा खोजे जाने का समाचार हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है?

बोत्सवाना में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा खोजे जाने का दावा किया गया है. 1098 कैरेट का यह हीरा 73 मिमी लंबा, 52 मिमी चौड़ा और 27 मिमी मोटा है. इसका नामकरण अभी नहीं किया गया है. यह हीरा दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा हीरा 'लेसेदी-ला-रोना' (Lesedi la Rona) से कुछ ही हल्का है जो 2015 में बोत्सवाना में ही मिला था. दुनिया का सबसे बड़ा हीरा ‘कूलिनन स्टोन’ (Cullinan) है. यह 1905 में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, जो 3,106 कैरेट का है.

54 / 100

भारतीय मूल के किस अमरीकी ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है?

भारतीय मूल के अमरीकी अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रेंड मास्टर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने यह उपलब्धि 12 साल चार महीने और 25 दिन की अवधि में हासिल की.

55 / 100

अमेरिका ने रूस के साथ ‘ओपन स्काई संधि’ (OST) में पुनः शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इस संधि के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रूस, अमेरिका के साथ OST संधि करने वाला एक-मात्र देश है.
  2. यह संधि परमाणु युद्ध से पहले चेतावनी देने से संबंधित है.
  3. अमेरिका और रूस के बीच 'START' संधि लागू है.

अमेरिका ने रूस के साथ ‘ओपन स्काई संधि’ (Open Skies Treaty) में पुनः शामिल नहीं होने का फैसला किया है. OST अमेरिका और रूस सहित 35 देशों के बीच ‘हवाई निगरानी’ के लिए एक संधि है. इस संधि में नाटो के सदस्य भी शामिल हैं. अमेरिका ने मई 2020 में संधि तोड़ते हुए रूस पर आरोप लगाया था कि वो संधि के बहाने से टोह लेने की कोशिश कर रहा था.ओपन स्काई संधि से भारत और रूस के अलग हो जाने के बाद दोनों परमाणु शक्तियों के बीच केवल एक मुख्य हथियार नियंत्रण संधि बचा है जिसका नाम ‘न्यू स्टार्ट संधि’ (Strategic Arms Reduction Treaty- START) है.

56 / 100

प्रत्येक वर्ष 29 जून को किसकी जयंती को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने सांख्यिकी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसी को ध्यान में रखते हुए 2007 में उनकी जन्मतिथि के अवसर पर हर वर्ष 29 जून का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था.

57 / 100

भारतीय नौसेना ने MK-3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किया है. इस हेलीकॉप्टर को विकसित किया है:

इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है. ये हेलीकॉप्टर आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरणों से युक्त हैं, जिनके जरिए समुद्री सीमा में टोही गतिविधियों के साथ-साथ लंबी दूरी की तलाशी और बचाव अभियान कुशलतापूर्वक संचालित किए जा सकेंगे. MK-3 हेलीकॉप्टर भारी मशीन गन से भी लैस हैं.

58 / 100

भारत में हाल ही में नैनो यूरिया (Nano Urea) का विकास किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका विकास DRDO ने किया है.
  2. यह यूरिया तरल (Liquid) के रूप में है.
  3. इसके 500 ml की एक बोतल में 40,000 PPM नाइट्रोजन होता है.

भारत में विश्व का पहला नैनो यूरिया विकसित किया है. इसका विकास इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO)  ने किया है. यह यूरिया तरल (Liquid) के रूप में है. इसके 500 ml की एक बोतल में 40,000 PPM नाइट्रोजन होता है जो सामान्य यूरिया के एक बैग के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व प्रदान करेगा.

59 / 100

भारत और यूरोपीय संघ के देशों के बीच हाल ही में नौसैनिक अभ्यास ‘EU NAVFOR’ आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में शामिल हुए थे:

  1. ब्रिटेन
  2. इटली
  3. स्पेन
  4. फ्रांस

भारत और यूरोपीय संघ के तीन देशों के बीच 19-20 जून को नौसैनिक अभ्यास ‘EU NAVFOR’ आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन अदन की खाड़ी में किया गया था जिसमें भारत के साथ इटली, स्पेन व फ्रांस की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था. ब्रिटेन अब यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है.

60 / 100

सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष हैं:

सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है. यह समिति राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी के निर्धारण पर तकनीकी जानकारी और सिफारिश देगी. इस विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के निदेशक प्रोफेसर अजीत मिश्रा होंगे. सरकार ने न्यूनतम मजदूरी पर इससे पहले जनवरी 2018 में अनूप सत्पथी की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था.

61 / 100

इस्राइल के नये प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) निम्न में से किस राजनितिक दल से हैं:

मौजूदा सरकार आठ राजनीतिक दलों के गठबंधन से बना है जिसका नेतृत्‍व मध्‍यमार्गीय यायर लैपिड (Yair Lapid) और प्रखर राष्‍ट्रवादी नफ्ताली बेनेट कर रहे हैं. 49 वर्षीय नफ्ताली बेनेट इस्राइल के पूर्व रक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता हैं. वह इजराइल के 13वें प्रधानमंत्री बने हैं. श्री बेनेट की जीत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहु (Benjamin Netanyahu) की 12 साल की सत्ता को समाप्त कर दिया है. नेतनयाहू दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे और विपक्ष के नेता होंगे.

62 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निम्न में से किस देश के साथ सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते (MoC) को मंजूरी दी है?

मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते (MoC) को मंजूरी दी है. इसके अन्तर्गत कार्यक्रमों को बनाने और लागू करने के लिए एक संयुक्त कार्यदल गठित (JWG) किया जाएगा, और जिसकी बैठक वर्ष में एक बार होगी, जिसे बारी-बारी से भारत और जापान में आयोजित किया जाएगा.

63 / 100

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से के साथ हाल ही में वार्ता बैठक की थी. यह बैठक कहाँ आयोजित की गयी थी?

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से के साथ 28 मई को वाशिंगटन में वार्ता बैठक की थी. बैठक में दोनों नेताओं ने हिन्द -प्रशांत और क्वाड समूह के साथ-साथ अफगानिस्तान, म्यांमा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया था.

64 / 100

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (All India Survey on Higher Education- AISHE) 2019-20 रिपोर्ट जारी किया गया था. इस सर्वेक्षण के अनुसार देश में उच्च शिक्षा में लिंग समानता सूचकांक (GPI) रहा है:

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 10 जून को अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (All India Survey on Higher Education- AISHE) 2019-20 रिपोर्ट जारी किया गया था. यह सर्वेक्षण देश में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देता है. सर्वेक्षण के अनुसार 2019-20 में उच्च शिक्षा में लिंग समानता सूचकांक (GPI) 1.01 रहा जो 2018-19 में 1.00 था. यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा तक पहुंच में सुधार का संकेत देता है.

65 / 100

विश्‍व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 जून को विश्‍व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में विश्‍व शरणार्थी दिवस का मुख्य विषय (थीम)- "Together we heal, learn and shine" था.

66 / 100

भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार मेघा राजगोपालन को वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार निम्न में से किस रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है?

भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार मेघा राजगोपालन को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण कर बताया था कि कैसे चीन लाखों उइगुर मुसलमानों को कैद कर रखा है.

67 / 100

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने निम्न में से किस देश की यात्रा हाल ही में की थी?

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर 25-26 जून को ग्रीस की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रीस के प्रधानमंत्री कीरियाकोस मित्सोताकिस और विदेशमंत्री निकोस डेनडियास से वार्ता की थी.

68 / 100

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) के निदेशक नियुक्‍त किये गये हैं:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में उच्‍च अधिकार प्राप्‍त समिति की बैठक में सुबोध कुमार जयसवाल को CBI का निदेशक नियुक्‍त करने फैसला लिया गया. इस समिति में भारत के प्रधान न्‍यायाधीश एनवी रमन्‍ना और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे. भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष इस समिति के सदस्य होते हैं.

69 / 100

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ‘पिनाक’ के नये संस्करण का सफल परीक्षण किया था. यह है:

‘पिनाक’ एक स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है. नये पिनाका रॉकेट की मारक क्षमता 45 किलोमीटर है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.

70 / 100

इस वर्ष 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

हर साल पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय UNEP द्वारा घोषित विशेष थीम पर फोकस करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाता है. इस साल यानी 2021 के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण’ (Ecosystem Restoration) है.

71 / 100

अब्‍दुल्‍ला शाहिद जिन्हें 76वीं संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UN General Assembly) सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया है, किस देश के हैं?

मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद को 76वीं संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UN General Assembly) सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया है. 193 सदस्‍यों की महासभा में 7 जून को हुए चुनाव में कुल पड़े 191 वोटों में से 143 श्री शाहिद के पक्ष में गये थे. अब श्री शाहिद सितम्‍बर में शुरू होने वाले 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे. वह तुर्की के राजनयिक वोलकन बोजकिर का स्थान लेंगे.

72 / 100

विदेश मंत्री एस जयशंकर, हाल ही में किस प्रयोजन से इटली के माटेरा गये थे?

जी-20 देशों के विदेश और विकास मंत्रियों की बैठक 29 जून को इटली के माटेरा में आयोजित की गयी थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

73 / 100

डिंग्को सिंह जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?

डिंग्को सिंह महान मुक्केबाज और एक असाधारण खिलाड़ी थे. उनका 10 जून को निधन हो गया था. पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित डिंग्को सिंह ने 1998 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

74 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के वैरिएंट्स का नामकरण किया है. भारत में पाए गये वैरिएंट्स B.1.617.2 का नाम दिया गया है:

भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्‍मेदार कोरोना वायरस वैरिएंट B.1.617.2 (Corona Virus Variants B.1.617.2 ) का नाम ‘डेल्टा’ (Delta Strain) रखा है. वहीं, भारत में ही मिले वायरस के दूसरे स्ट्रेन (B.1.617.1) का नाम 'कप्पा' दिया गया है. WHO ने ब्रिटेन में पाए गये कोरोना वायरस के वैरिएंट का नाम ‘अल्फा’, दक्षिण अफ्रीका में मिले वैरिएंट का नाम ‘बीटा’, अमेरिका में मिले वेरिएंट का नाम ‘एप्सिलॉन’, ब्राजील में मिले स्ट्रेन का नाम ‘गामा’ और फिलीपींस में मिले स्ट्रेन का नाम ‘थीटा’ रखा है.

75 / 100

वैश्विक बाल श्रम पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और UNICEF ने हाल ही में एक संयुक्त रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार बालश्रम संकट की सबसे ज्‍यादा खराब स्थिति में हैं:

वैश्विक बाल श्रम पर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और UNICEF ने हाल ही में एक संयुक्त रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कई लाख बच्‍चे बाल मजदूरी के लिए विवश हैं और अंतिम दो दशकों में बाल श्रम में वृद्धि हुई. आंकड़ों के अनुसार 4.6 करोड़ बच्‍चे बालश्रम संकट की चपेट में आ सकते हैं. सबसे ज्‍यादा खराब स्थिति सब सहारा अफ्रीका रीजन में हैं. यहां आर्थिक संकट पहले से ही परेशानी की वजह बना हुआ है.

76 / 100

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में गैर-स्थायी सदस्यों के तौर पर 2022-23 के कार्यकाल के लिए निम्न में से किन पांच देशों को चुना गया है?

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद (UNSC) में गैर स्थायी सदस्यों के तौर पर 2022-23 के कार्यकाल के लिए अल्बानिया, ब्राजील, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को निर्विरोध चुना गया है.

77 / 100

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रवांडा नरसंहार में फ्रांस की भूमिका के लिए रवांडा से माफी मांगी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह नरसंहार 1994 में हुआ था.
  2. यह रवांडा का एक स्वतंत्रता आन्दोलन था.
  3. युगांडा ने इस नरसंहार को खत्म कराया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यह नरसंहार एक जातीय संघर्ष था इसका निशाना रवांडा के अल्पसंख्यक तुतसी और उदारवादी हुतू समुदाय के लोग बने थे.1994 में इस नरसंहार को देखते हुए पड़ोसी देश युगांडा ने अपनी सेना को रवांडा में भेजा. जिसके बाद उसके सैनिकों ने राजधानी किगाली पर कब्जा कर इस नरसंहार को खत्म किया.

78 / 100

गोवा निम्न में से किस दिन अपना स्थापना दिवस (Goa Statehood Day) मनाता है?

प्रत्येक वर्ष 30 मई को गोवा अपना स्थापना दिवस (Goa Statehood Day) मनाता है. यह दिवस गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. 1987 में इसी दिन गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था.

79 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वार वित्त वर्ष (2020-21) की दूसरी द्विमासिक (जून-जुलाई) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. नीति रिपो दर -- 4%
  2. रिवर्स रेपो दर -- 3.35%
  3. बैंक दर -- 4.25%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 2-4 जून को मुंबई में आयोजित की गयी थी. यह चालू वित्त वर्ष (2020-21) की दूसरी द्विमासिक (जून-जुलाई) मौद्रिक नीति (2nd Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी. रिजर्व बैंक ने वर्तमान में रेपो रेट 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था.

80 / 100

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस सूची में पहले स्थान पर हैं:

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस सूची में उन्होंने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले पायदान पर हैं.

81 / 100

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों का 31वां शिखर सम्मेलन ब्रुसेल्स में आयोजित किया गया था. इस सम्मलेन में लिए गये मुख्य निर्णय/सहमति में शामिल है/हैं:

  1. रूस को नाटो का सदस्य बनाया गया.
  2. अंतरिक्ष में हमले होने पर सामूहिक करवाई के लिए परस्पर रक्षा के अपने समझौते का विस्तार किया.
  3. चीन को सुरक्षा के लिए स्थायी खतरा घोषित किया.

नाटो एक सैन्य गठबन्धन है जो रूसी आक्रमण के खिलाफ दूसरे विश्वयुद्ध के बाद 1949 में बनाया गया था.
इस सम्मेलन में नाटो सदस्य देशों ने अंतरिक्ष में हमले होने पर सामूहिक कारवाई के लिए परस्पर रक्षा के अपने समझौते का विस्तार किया और चीन को सुरक्षा के लिए स्थायी खतरा घोषित किया.

82 / 100

सरकार ने गहरे सागर के सर्वेक्षण और खोज के लिए ‘गहरा सागर मिशन’ (Deep Ocean Mission) के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह मिशन निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन कार्य करेगा?

सरकार ने गहरा सागर मिशन (Deep Ocean Mission) के एक प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है. यह प्रस्‍ताव को पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा लाया गया था. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में 16 जून को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने दी. इस मिशन के तहत गहरे सागर का सर्वेक्षण और खोज की जाएगी, जिससे जैव-विविधता और खनिजों के अध्‍ययन में मदद मिलेगी.

83 / 100

भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक पोत 'INS राजपूत' को नौसेना की सेवा से हाल ही में विदाई (डीकमीशन) दी गई है. इस पोत का आदर्श वाक्य था:

भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक पोत 'INS राजपूत' को 21 मई को नौसेना की सेवा से विदाई दी गई है. इस पोत को नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में नौसेना की सेवा से हटाया (डीकमीशन) गया. इस पोत का निर्माण सोवियत संघ ने किया था और इसे 4 मई, 1980 को नौसेना में शामिल किया गया था. यह भारतीय नौसेना का पहला पोत था जिसे थल सेना की किसी रेजीमेंट (राजपूत रेजीमेंट) से संबद्ध किया गया था. इसका आदर्श वाक्य “राज करेगा राजपूत” था.

84 / 100

हाल ही में संपन्न हुई फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी जिसमें पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे-लिस्ट) में बरकरार रखने का निर्णय लिया गया था?

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) का वर्चुअल सत्र 21-25 जून को पेरिस में आयोजित की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता जर्मनी ने की थी. बैठक में FATF ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे-लिस्ट) में रखने का निर्णय लिया था.

85 / 100

2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम का आधिकारिक थीम सॉन्ग है:

2020 के टोक्यो  ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम सॉन्ग “लक्ष्‍य तेरा सामने है ...” का शुभारंभ किया गया है. इस गाने को लोकप्रिय पार्श्व गायक मोहित चौहान ने संगीतबद्ध किया और गाया है. इस गीत को सुश्री प्रार्थना गहिलोटे ने लिखा हैं. 2020 का टोक्यो  ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.

86 / 100

1 जून को मनाया गया था:

  1. विश्व तंबाकू निषेध दिवस
  2. विश्व दुग्ध दिवस
  3. विश्व हाइपरटेंशन दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) के रूप में मनाया जाता है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है. विश्व हाइपरटेंशन दिवस 17 मई को मनाया जाता है.

87 / 100

जलवायु परिवर्तन को रोकने के प्रमुख उपायों पर लोगों की राय जानने के लिए हाल ही में किस देश में एक राष्ट्रव्यापी मतदान (जनमत संग्रह) कराया गया था?

स्विटजरलैंड में जलवायु परिवर्तन को रोकने के प्रमुख उपायों पर 13 जून को के एक राष्ट्रव्यापी मतदान (जनमत संग्रह) कराया गया था. इस जनमत संग्रह में मतदाताओं ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के प्रमुख उपायों को खारिज कर दिया.

88 / 100

भारत में किस स्थान पर एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक ‘NATRAX’ (National Automotive Test Tracks) बनाया गया है.

भारत में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक ‘NATRAX’ (National Automotive Test Tracks) बनाया गया है. यह हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में है. इस ट्रैक पर 250 किमी की रफ्तार से सुपर कार (Super Car High Speed Testing Track) की टेस्टिंग हो सकेगी.

89 / 100

‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ (World Food Safety Day) 2021 हाल ही में मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 7 जून को पूरे विश्व में ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ (World Food Safety Day) मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘Safe food today for a healthy tomorrow’ था.

90 / 100

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच पहली शिखर बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गयी थी?

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच पहली शिखर बैठक 17 जून को जेनेवा में आयोजित की गयी थी. इस बैठक में परमाणु हथियार नियंत्रण पर बातचीत फिर शुरू करने और एक दूसरे के यहां राजदूतों की बहाली पर सहमति व्यक्त की. पिछले वर्ष दोनों देशों ने अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था.

91 / 100

17 जून 2021 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 17 जून को दुनियाभर में ‘विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम)– ‘Restoration. Land. Recovery.’ था. अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई को, तेलंगाना राज्य स्‍थापना दिवस 2 जून को और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई को मनाया जाता है.

92 / 100

ईरान के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं:

इब्राहिम रईसी ईरान के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं. उन्हें 19 जून को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया था. 60 वर्षीय रईसी ईरान के राष्ट्रपति के चार साल के कार्यकाल को अगस्त में संभालेंगे. वह हसन रूहानी (Hassan Rouhani) का स्थान लेंगे.

93 / 100

भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड (International Eni Award) 2020 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान किस क्षेत्र में अनुसन्धान के लिए दिया गया है?

भारतरत्न प्रोफेसर सीएनआर राव को अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड (International Eni Award) 2020 से सम्मानित किया गया है. अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड को 'एनर्जी फ्रंटियर अवार्ड' से भी कहा जाता है. इसे ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में नोबेल माना जाता है. अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड को 'एनर्जी फ्रंटियर अवार्ड' से भी कहा जाता है. इसे ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में नोबेल माना जाता है.

94 / 100

इजरायल के नये राष्ट्रपति चुने गये हैं:

इसाक हेर्जोग (Isaac Herzog) इजरायल के 11वें राष्ट्रपति चुने गये हैं. 2 जून को हुए राष्ट्रपति चुनाव में इसाक हेर्जोग ने जीत हासिल की थी. राष्ट्रपति पद की दौड़ में इसाक के सामने शिक्षाविद मिरियम पेरेत्ज खड़ी थीं. पेरेत्ज राष्ट्रवादी विचारधारा की हैं.

95 / 100

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक शांति सूचकांक (Global Peace Index), 2021 के अनुसार विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है:

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) ने 17 जून को 15वां वैश्विक शांति सूचकांक (15th Global Peace Index), 2021 जारी किया था. इस सूचकांक में विश्व के 163 स्वतंत्र देशों को उनको शांति के स्तर के अनुसार रैंकिंग प्रदान की गई है. वैश्विक शांति सूचकांक‚ 2021 के अनुसार‚ आइसलैंड विश्व का सर्वाधिक शांतिमय देश है. इसके पश्चात न्यूजीलैंड दूसरे‚ डेनमार्क तीसरे‚ पुर्तगाल चौथे तथा स्लोवेनिया पांचवें स्थान पर रहे. इस सूचकांक में भारत को 135वें स्थान पर है. भारत पिछले वर्ष के सूचकांक में 137वें स्थान पर था.

96 / 100

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' निम्न में से किस ग्रह/उपग्रह के अध्ययन के लिए 'डेवेंसी प्‍लस' (Davinci Plus) और 'वेरिटास' (Veritas) मिशन भेजने जा रहा है?

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा शुक्र ग्रह के वातावरण और भूगर्भीय विशेषताओं की जांच करने के लिए दो नए मिशन भेजने की घोषणा की है. पहले मिशन का नाम 'डेवेंसी प्‍लस' (Davinci Plus) और दूसरा मिशन का नाम 'वेरिटास' (Veritas) है. 2028 और 2030 के बीच भेजे जाने वाले इन दोनों मिशन पर पचास करोड़ डॉलर का खर्च आयेगा.

97 / 100

निम्न में से किस देश ने भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को “प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवार्ड” (Princess of Asturias Award) से सम्मानित किया है?

स्पेन ने भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को “प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवार्ड” (Princess of Asturias Award) से सम्मानित किया है. उन्हें सामाजिक विज्ञान श्रेणी में सम्मानित किया गया है. सामाजिक विज्ञान श्रेणी में यह स्पेन का सर्वोच्च पुरस्कार है.

98 / 100

हाल ही में संपन्न हुए 31वें एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) 2021 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह चैम्पियनशिप कजाकस्थान में खेला गया था.
  2. इस प्रतियोगिता में भारत 15 पदक जीत कर चौथे स्थान पर रहा.
  3. भारतीय दल से संजीत कुमार और पूजा रानी ने स्वर्ण पदक जीता.

31वां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) 2021 प्रतियोगिता 24 से 31 मई तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीते. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर कजाकस्थान रहा.

99 / 100

दिल्‍ली खेल विश्‍वविद्यालय के प्रथम कुलपति नियुक्‍त किये गये हैं:

दिल्‍ली सरकार ने पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्‍लेश्‍वरी को दिल्‍ली खेल विश्‍वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्‍त किया है. पूर्व भारत्‍तोलक आंध्रप्रदेश की सुश्री मल्‍लेश्‍वरी पहली भारतीय महिला हैं जिन्‍होंने सन 2000 के सिडनी ओलम्पिक्‍स में कांस्‍य पदक जीता था.

100 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निम्न में से किस वित्तीय संस्थान को संकटग्रस्त पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी दी है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने संकटग्रस्त पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के अधिग्रहण सैद्धांतिक मंजूरी दी है. RBI की मंजूरी के तहत सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज (Centrum Financial Services), PMC बैंक का अधिग्रहण करेगी.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top