EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अगस्त 2021

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अगस्त 2021
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

अगस्त 2021 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

भारतीय ग्राफिक कलाकार आनंद राधाकृष्णन को प्रतिष्ठित विल आइजनर अवार्ड (Will Eisner Award) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

आइजनर पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाते हैं और इस पुरस्कार को कॉमिक्स की दुनिया में ऑस्कर के बराबर माना जाता है. आइजनर्स नाम के प्रसिद्ध लेखक और कलाकार विल आइजनर (Will Eisner) के सम्मान में दिया है.

2 / 100

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लांच किया है. QSim के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. QSim भारत का पहला स्वदेशी टूलकिट है.
  2. इसका विकास IIT रुड़की, IISC बंगलूरू और सी-डैक की साझा पहल से किया गया है.
  3. इसका उपयोग क्रिप्टोग्राफी, कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है.

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने स्वदेश विकसित देश के पहले ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लांच किया है. QSim (Quantum Computer Simulator) पहला स्वदेशी टूलकिट है. इसका विकास IIT रुड़की, IISC बंगलूरू और सी-डैक की साझा पहल से किया गया है. क्वांटम कंप्यूटिंग से क्रिप्टोग्राफी, कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटिंग पावर में कई गुनी वृद्धि की संभावना है.

3 / 100

किस महिला फुटबॉलर को 'AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21' चुना गया है?

संदेश झिंगन को पुरुष और नंगंगोम बाला देवी को महिला 'AIFF फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21' चुना गया है. यह अवार्ड अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर दिया गया है.

4 / 100

म्यांमार के सैन्य तानाशाह जिन्होंने खुद को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित किया है, हैं:

म्यांमार के सैन्य तानाशाह मिन आंग हलिंग (Min Aung Hlaing) ने 1 अगस्त 2021 को खुद को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित कर लिया था. म्यांमार की सेना ने फरवरी 2021 आंग सांग सू की के नेतृत्व वाली देश के लोकतांत्रित सरकार को अपदस्थ कर दिया था. तब से ही म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है.

5 / 100

भारतीय नौसेना और वियतनाम की पीपुल्स नौसेना के बीच हाल ही में किस स्थान पर एक द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया था?

भारतीय नौसेना और वियतनाम की पीपुल्स नौसेना के बीच 18 अगस्त 2021 को द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया था. इसका आयोजन दक्षिण चीन सागर में किया गया था.

6 / 100

निम्न में से किस देश ने हाल ही में आनुवंशिक रूप से संशोधित (genetically modified) चावल ‘गोल्डन राइस’ के व्यावसायिक उत्पादन की अनुमति दी है?

फ़िलीपीन्स ने आनुवंशिक रूप से संशोधित (genetically modified) ‘गोल्डन राइस’ (golden rice) के व्यावसायिक उत्पादन को अनुमति दी है. वह इसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए अनुमोदन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. इस चावल को फिलीपीन के चावल अनुसंधान संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के साथ साझेदारी में विकसित किया है. इसके चमकीले पीले रंग के कारण इसे गोल्डन राइस नाम दिया गया है.

7 / 100

रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस स्पर्धा में रजत पदक जीता था?

रवि कुमार दहिया ने कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीता. वे फाइनल में रूसी पहलवान जौर उगेव से 7-4 से हार गये जिसकारण उन्हें रजत पदक दिया गया. इससे पहले फाइनल में पहुँचने के लिए रवि दहिया ने कज़ाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पराजित किया था.

8 / 100

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चार वर्षीय राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) योजना का शुभारंभ हाल ही में किया है. इस योजना के जरिए कुल कितने राशि के मुद्रीकरण क्षमता का अनुमान लगाया गया है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त, 2021 को चार वर्षीय राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline – NMP) योजना का शुभारंभ किया. NMP के तहत वित्तीय वर्ष 2022 से लेकर वित्तीय वर्ष 2025 तक की चार साल की अवधि में केंद्र सरकार की मुख्‍य परिसंपत्तियों के जरिए 6.0 लाख करोड़ रुपये की कुल मुद्रीकरण क्षमता का अनुमान लगाया गया है.

9 / 100

संसद ने हाल ही में 127वें संविधान संशोधन विधेयक 2021 को पारित किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह विधेयक राज्य सरकारों को सामाजिक पिछड़े वर्गों की सूची बनाने से रोकता है.
  2. यह 105वां संविधान संशोधन अधिनियम है.
  3. यह विधेयक अनुच्छेद 342A में संशोधन करता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 105वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2021 को अपनी स्वीकृति दे दी. यह अधिनियम सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान उल्लिखित करने के लिए राज्य सरकारों की शक्ति को बहाल करता है. संसद के दोनों सदनों ने अगस्त 2021 में इससे संबंधित 127वें संविधान संशोधन विधेयक 2021 को पारित किया था. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इस विधेयक ने भारतीय संविधान के 105वें संशोधन अधिनियम का रूप लिया है. इस अधिनियम से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अन्य पिछड़े वर्गों की सूची स्वयं बनाने का अधिकार बहाल करने का प्रावधान है. यह विधेयक अनुच्छेद 342A के खंड 1 और 2 में संशोधन करेगा.

10 / 100

टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्‍वजवाहक थे:

जापान की राजधानी तोक्‍यो में 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक  पैरालिंपिक खेलों (Paralympic Games) 2020 का आयोजन किया जा रहा है. जापान के राजा नारुहितो ने इन खेलों का शुभारंभ 24 अगस्त किया था. उद्घाटन समारोह का थीम – ‘हमारे पास पंख हैं’ (We Have Wings) था. उद्घाटन समारोह में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता टेकचंद भारत के ध्‍वजवाहक थे.

11 / 100

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘ईज 3.0’ बैंकिंग रिफॉर्म्स इंडेक्स पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों को सम्मानित किया था. इस इंडेक्स में समग्र विजेता घोषित किया गया है:

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा के चौथे संस्करण ‘ईज 4.0’ (वर्ष 2021-22) का अनावरण किया था. वित्त मंत्री ने भारतीय स्टेट बैंक को ईज 3.0 रिफॉर्म्स इंडेक्स अवार्ड 2021 का समग्र विजेता घोषित किया. बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तीसरे स्थान पर है.

12 / 100

DCGI ने ‘जायकोव-डी’ (ZyCoV-D) वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी है. इस वैक्सीन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ‘जायकोव-डी’ दुनिया की पहली DNA आधारित कोरोना रोधी वैक्सीन है.
  2. इसका विकास अमेरिकी कंपनी फायजर ने किया है.
  3. इस वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाया जा सकता है.

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने Covid-19 रोधी स्वदेश विकसित वैक्सीन ‘जायकोव-डी’ (ZyCoV-D) के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी है. इस वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाया जा सकेगा. ‘जायकोव-डी’,  कोवैक्सीन (covaxin) के बाद देश में दूसरी स्वदेश विकसित वैक्सीन है जिसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी गई है. इसका विकास भारतीय कंपनी ‘जायडस कैडिला’ (Zydus Cadila) ने किया है. ‘जायकोव-डी’ दुनिया की पहली DNA आधारित कोरोना रोधी वैक्सीन है जिसका विकास भारत के वैज्ञानिकों ने किया है.

13 / 100

भारतीय नौसेना ने अपना पहला स्वदेश-निर्मित नेवल एंटी-ड्रोन सिस्टम (NADS) बनाने का समझौता किया है. इसे किसने विकसित किया है?

भारतीय नौसेना ने भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ अपना पहला स्वदेश-निर्मित नेवल एंटी-ड्रोन सिस्टम (NADS) बनाने का समझौता किया है. इस एंटी-ड्रोन सिस्टम को रक्षा DRDO ने विकसित किया है और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है.

14 / 100

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की पहली भारत यात्रा के दौरान निम्न में से किन मुद्दे पर चर्चा की गयी थी?

  1. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि
  2. अफगानिस्‍तान में लोकतांत्रिक स्थिरता
  3. क्‍वाड्रिलेटरल सिक्‍योरिटी डायलॉग

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्री एंटनी के साथ बैठक की थी. बैठक दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि तथा अफगानिस्‍तान में लोकतांत्रिक स्थिरता के लिए प्रयास करने, क्‍वाड्रिलेटरल सिक्‍योरिटी डायलॉग – क्‍वाड को प्रगाढ करने और समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर बल दिया था.

15 / 100

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पाम ऑयल राष्ट्रीय मिशन’ को मंजूरी दी है. इस मिशन के उद्देश हैं:

  1. खाद्य तेलों के उत्‍पादन में वृद्धि
  2. खाद्य तेलों के आयात में कमी लाना
  3. खाद्य तेलों के निर्यात में वृद्धि करना

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पाम ऑयल राष्ट्रीय मिशन’ को मंजूरी दी है. इस मिशन का उद्देश देश में खाद्य तेलों के उत्‍पादन में वृद्धि और आयात पर निर्भरता में कमी लाना है. इस योजना के लिए 11,040 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसमें से केंद्र सरकार 8,844 करोड़ रुपये का वहन करेगी. इसमें 2,196 करोड़ रुपये राज्यों को वहन करना है.

16 / 100

तोक्‍यो पैरालिंपिक खेलों 2020 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा मिलान सही सुमेलित नहीं है?

कृष्णा नागर ने बैडमिंटन के SH-6 स्पर्धा में पांचवां स्वर्ण पदक जीता. हरविंदर सिंह ने पैरालम्पिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया. उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक के लिये कोरिया के किम मिन सू को हराया. नोएडा के जिला मजिस्‍ट्रेट और बैडमिंटन खिलाडी सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन में रजत पदक जीता. पुरुषों की ऊंची कूद की T-63 स्पर्धा में मरियप्पन थंगवेलु ने रजत पदक जीता था.

17 / 100

विश्व संस्कृत दिवस 2021 किस तिथि को मनाया गया था?

भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानि 2021 में श्रावणी पूर्णिमा 22 अगस्त को था.

18 / 100

केंद्र सरकार ने साल 2018 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों (PMSA) की घोषणा हाल ही में की थी. इसके अंतर्गत निम्न में से किन श्रेणी में पुरस्कार नहीं दिए जाते/ गये हैं?

  1. श्रम भूषण
  2. श्रम वीर
  3. श्रम-श्री
  4. श्रम-उद्यमी

साल 2018 के लिए श्रम भूषण पुरस्कारों के लिए 4, श्रम वीर या वीरांगना पुरस्कारों के लिए 12 और श्रम-श्री पुरस्कारों के लिए 17 नामांकनों को चुना गया है.

19 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तरप्रदेश के महोबा में प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया था. इस योजना के पहले चरण का शुभारम्भ कहाँ से किया गया था?

इस योजना के पहले चरण की शुरुआत 2016 में यूपी के बलिया से हुई थी. इस चरण में 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया था.

20 / 100

सर्वोच्च न्यायालय ने, राज्यपाल की क्षमा करने की शक्ति को, ‘दंड प्रक्रिया संहिता’ (CrPC) की किस धारा के तहत दिए गए प्रावधान की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण माना है?

सर्वोच्च न्यायालय ने माना है कि, राज्यपाल की क्षमा करने की शक्ति, ‘दंड प्रक्रिया संहिता’ (CrPC) की धारा 433A के तहत दिए गए प्रावधान की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण है.

21 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. यह दिवस बाघ और उनके प्राकृतिक परिवास के सरंक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

22 / 100

पैरालिंपिक खेल (Paralympic Games) 2020 के संदर्भ में निम्न में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

  1. सुमित अंतिल — जेवलिन थ्रो — स्‍वर्ण पदक
  2. अवनी लखेड़ा — निशानेबाजी —  स्‍वर्ण पदक
  3. भाविना पटेल — टेबल टेनिस — रजत पदक

भारतीय भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो (F-64 सपर्धा) में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. अवनी लखेड़ा ने निशानेबाजी के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल) ने टेबल टेनिस क्लास-4 के महिला एकल स्पर्धा में रजत पदक दिलाया.

23 / 100

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैन्य मिशन को समाप्त करने की घोषणा हाल ही में की थी. लगभग कितने वर्ष तक यह अफगान युद्ध चला था?

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने 20 वर्ष के सैन्य मिशन को 31 अगस्त को समाप्त करने की घोषणा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए अंतिम समय सीमा 31 अगस्त निर्धारित की थी. अफगानिस्तान में तत्कालीन शासक तालिबान के खिलाफ अमेरिकी सैन्य मिशन 2001 में शुरू हुआ था जिसे अफगान युद्ध के रूप में जाना जाता है.

24 / 100

हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक, एमसी मैरी कॉम थीं.
  2. भारत ने हॉकी में पहली बार कोई पदक जीता.
  3. पदक तालिका में भारत 48वें स्थान पर रहा.

उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक, हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम थे जबकि समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक, बजरंग पुनिया थे. भारत ने 41 साल बाद हॉकी में कोई पदक जीता. ओलंपिक के इतिहास में हॉकी में भारत का यह 12वां ओलंपिक मेडल है. भारत इससे पहले हॉकी में आठ स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य ओलंपिक पदक जीत चुका है. भारत ने आखिरी बार हॉकी में ओलंपिक पदक 1980 में जीता था. इस ओलंपिक में भारतीय दल ने कुल सात पदक जीते जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. पदक तालिका में भारत 48वें स्थान पर रहा.

25 / 100

28 जुलाई 2021 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से विश्व हेपेटाइटिस दिवस - ‘Hepatitis can’t wait’ थीम पर मनाया गया था.

26 / 100

भारत के 14 बाघ अभयारण्यों को ग्लोबल कंजर्वेशन एश्योर्ड / टाइगर स्टैंडर्ड्स (Conservation Assured / Tigers Standards) की मान्यता मिली है. निम्न में से कौन-सा अभयारण्य इनमें शामिल नहीं है?

भारत के 14 बाघ अभयारण्यों को ग्लोबल कंजर्वेशन एश्योर्ड / टाइगर स्टैंडर्ड्स (Conservation Assured / Tigers Standards) की मान्यता मिली है. जिन 14 बाघ अभयारण्यों को मान्यता दी गई है उनमें असम के मानस, काजीरंगा और ओरंग, मध्य प्रदेश के सतपुड़ा, कान्हा और पन्ना, महाराष्ट्र के पेंच, बिहार में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, उत्तर प्रदेश के दुधवा, पश्चिम बंगाल के सुंदरबन, केरल में परम्बिकुलम, कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व और तमिलनाडु के मुदुमलई और अनामलई टाइगर रिजर्व शामिल हैं.

27 / 100

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारी में 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले यह कीर्तिमान किसके नाम था?

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारी में 23000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने यह कीर्तिमान 2 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बनाया. विराट कोहली ने अपनी 490वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज: विराट कोहली (490), सचिन तेंदुलकर (522), रिकी पोंटिंग (544), जैक्स कैलिस (551), कुमार संगकारा (568), राहुल द्रविड़ (576), महेला जयवर्धने (645)

28 / 100

यूनेस्‍को (UNESCO) ने काकतीय रुद्रेश्‍वर मंदिर को विश्‍व धरोहर स्थल की मान्यता दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मंदिर का निर्माण विजय नगर साम्राज्य के कृष्णदेव राय ने करवाया था.
  2. मंदिर का नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम दिया गया है.
  3. इतालवी यात्री मार्को पोलो ने इस मंदिर को चमकता तारा कहा था.

यूनेस्‍को (UNESCO) ने तेलंगाना के काकतीय रुद्रेश्‍वर मंदिर को विश्‍व स्थल की मान्यता दी है. इस मंदिर को रामप्‍पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर का निर्माण काकतिया वंश के महाराजा गणपति देव के आदेश पर सेनापति रेचारला रुद्र ने करवाया था. इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था. मंदिर को शिल्पकार रामप्पा का नाम दिया गया है. मार्को पोलो ने इस मंदिर को तमाम मंदिरों में सबसे चमकता तारा कहा था.

29 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. बैंक के बंद होने पर हर जमाकर्ता को पांच लाख रुपए तक की सीमा के साथ जमा बीमा दावा हासिल करने का अधिकार होगा.

30 / 100

आषाढ़ पूर्णिमा का दिन, गौतम बुध के किस स्मृति से जुड़ा हुआ है?

प्रत्येक वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा को धम्म चक्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में यह दिवस 24 जुलाई को मनाया गया था. गौतम बुद्ध द्वारा अपने पांच शिष्यों को पहला उपदेश देने की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. गौतम बुद्ध ने आषाढ़ पूर्णिमा के दिन अपना पहला उपदेश दिया था. गौतम बुद्ध द्वारा पहला उपदेश बौद्ध ग्रन्थ- धम्मचक्क पवत्तन सुत्त में दर्ज है.

31 / 100

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम परिवर्तित कर किया गया है:

भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ के नाम में परिवर्तन किया गया है. अब इसका नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम पर ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ कर दिया गया है.

32 / 100

वैश्विक पहल ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ (Stop TB Partnership Board) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है:

स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड, वर्ष 2000 में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लिए स्थापित की गई थी. इसमें कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन  शामिल हैं. इसका सचिवालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 2030 तक दुनिया भर में तपेदिक (टीबी) बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी के उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई है.

33 / 100

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर नियुक्त किये गये हैं:

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति की गयी है. वे पूर्व पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे. राकेश अस्थाना इस समय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (डीजी) पद पर तैनात हैं.

34 / 100

2021 के लिए प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के अध्यक्ष डॉ. सायरस पूनावाला को 2021 के लिए प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें उन्होंने कोविशील्ड टीका बनाकर कई लोगों की जिंदगियों को बचाने में मदद की.

35 / 100

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में यह पदक हासिल किया है.
  2. यह किसी ओलंपिक के एथलीट में भारत का पहला स्वर्ण पदक है.
  3. व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने जीता था.

नीरज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया था. यह किसी ओलंपिक के एथलीट में भारत का पहला स्वर्ण पदक और ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदक है. व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक बीजिंग ओलंपिक 2008 में दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने जीता था.

36 / 100

‘INDRA NAVY’ नमक समुद्री अभ्यास हाल ही में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में भारत के साथ शामिल हुआ था:

समुद्री अभ्यास ‘INDRA NAVY’ भारत और रूस के बीच एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है. यह अभ्यास “INDRA NAVY” दोनों नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध का प्रतीक है.

37 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए एक स्थायी मंच की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके स्थापना के उद्देश्य हैं:

  1. नस्ली भेदभाव को कम करना
  2. विदेशियों से नफरत को कम करना
  3. बच्चों के शिक्षा को बढावा देना

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए एक स्थायी मंच की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य नस्लवाद, नस्ली भेदभाव, विदेशियों से नफरत और असहिष्णुता जैसी चुनौतियों को कम करना है.

38 / 100

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से किस वर्ष मुख्यमंत्री रहे थे?

कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जून 1991 से दिसंबर 1992 और सितंबर 1997 से नवंबर 1999 तक सेवा दी थी. वे दो बार संसद सदस्य और राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे थे. वह दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

39 / 100

तोक्‍यो पैरालिंपिक खेलों (Paralympic Games) 2020 के उद्घाटन समारोह का थीम था:

उद्घाटन समारोह तोक्‍यो के ओलिंपिक स्‍टेडियम में आयोजित किया गया. उद्घाटन समारोह की थीम – ‘हमारे पास पंख हैं’ (We Have Wings) था. उद्घाटन समारोह में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता टेकचंद भारत के ध्‍वजवाहक थे.

40 / 100

नन्‍द कुमार महादेव नाटेकर जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नन्‍द कुमार महादेव नाटेकर का 28 जुलाई को निधन हो गया. वे नन्‍दू नाटेकर के नाम से लोकप्रिय थे. 15 वर्ष के बैडमिंटन करियर में उन्‍होंने छह बार राष्‍ट्रीय एकल खिताब सहित सौ से अधिक राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खिताब जीते थे.

41 / 100

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक उन्‍नत कैफ टैक्‍नोलोजी (advanced chaff technology) विकसित की है. इसका उपयोग किया जा सकता है:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय वायु सेना के लडाकू विमानों को दुश्‍मन के राडारों से सुरक्षित रखने संबंधी एक उन्‍नत प्रौद्योगिकी– कैफ टैक्‍नोलोजी (advanced chaff technology) विकसित की है.

42 / 100

इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समरोह में भारत की और से हिस्सा लिया था:

इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने 05 अगस्त 2021 को ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. रायसी ने मौजूदा प्रधानमंत्री हसन रूहानी का स्थान लिया है. उनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिस्सा लिया था.

43 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘ई-रुपी’ (e-RUPI) की शुरुआत की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ई-रुपी RBI द्वारा मान्यता प्राप्त एक आभासी मुद्रा (Cryptocurrency) है.
  2. ई-रुपी का विकास पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने किया है.
  3. लाभार्थी ई-रुपी का उपयोग मोबाइल के बिना भी कर सकते हैं.

ई-रुपी डिजिटल भुगतान का एक साधन है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया गया है. ई-रुपी में एक क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है. भुगतान करने के लिए इस क्यूआर कोड  को स्कैन किया जा जाता है. लाभार्थी के वेरिफिकेशन के लिए एक कोड लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. वेरिफिकेशन होने पर वाउचर रिडीम हो जाएगा और तुरंत भुगतान हो जाता है.

44 / 100

महाराष्ट्र के नये लोकायुक्त नियुक्त किये गये हैं:

बॉम्बे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीएम कनाडे को महाराष्ट्र का लोकायुक्त नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति महाराष्ट्र के राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सलाह पर की थी. महाराष्ट्र में लगभग एक साल तक पूर्णकालिक लोकायुक्त नहीं था. पिछले लोकायुक्त, (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति एमएल तहलियानी ने अगस्त 2020 में अपना कार्यकाल पूरा किया था.

45 / 100

हाल ही में संपन्न अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप 2021 के पदक विजताओं में शामिल नहीं है:

अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप 2021 का आयोजन 18 से 22 अगस्त तक केन्‍या की राजधानी नैरोबी में किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 2 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीते. इस चैम्पीयनशिप में भारतीय रिले टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. भारतीय टीम ने यह पदक मिश्रित 4×400 मीटर रिले स्पर्धां में जीता है. अमित खत्री ने 10 हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक हासिल किया. शैली सिंह ने लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में रजत पदक अपने नाम किया.

46 / 100

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ को अगले पांच वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस योजना में, ‘सर्व शिक्षा अभियान’, ‘राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान’ और ‘शिक्षक शिक्षा’ को समाहित किया गया था.
  2. इस योजना में प्री-स्कूल से लेकर आठवीं कक्षा तक की शिक्षा संबंधी सभी पहलुओं को शामिल किया गया है.
  3. इसका उद्देश्य भारत के संविधान के अनुच्छेद 21A के अनुसार राज्यों की सहायता करना है.

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ (Samagra Shiksha Scheme) को अगले पांच वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. समग्र शिक्षा योजना, ‘सर्व शिक्षा अभियान’ (SSA), ‘राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान’ (RMSA) और ‘शिक्षक शिक्षा’ (TE) की तीन योजनाओं को समाहित कर 2018 में शुरू किया गया था. इस योजना में प्री-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा संबंधी सभी पहलुओं को शामिल किया गया है. इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य भारत के संविधान के अनुच्छेद 21A के अनुसार बच्चों के नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करने में राज्यों की सहायता करना है.

47 / 100

वर्ष 2021 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुने गये वैज्ञानिक डॉ. फिरदौसी कादरी किस देश के हैं?

वर्ष 2021 का रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए बांग्लादेश की वैक्सीन वैज्ञानिक डॉ. फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के अर्थशास्त्री मोहम्मद अमजद साकिब सहित पांच लोगों को चुना गया है. फिरदौसी और साकिब के अलावा इस सूची में फिलीपींस के मत्स्य एवं सामुदायिक पर्यावरणविद रॉबर्टो बैलोन, मानवीय कार्यों एवं शरणार्थी सहायता के क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी नागरिक स्टीवन मंसी और इंडोनेशिया के खोजी पत्रकार वॉचडॉक शामिल हैं.

48 / 100

भारत ने AK-103 असॉल्ट राइफल खरीदने के लिये किस देश के साथ समझौता किया है?

भारत ने रूस से AK-103 असॉल्ट राइफल खरीदने के लिये 21 अगस्त को समझौता किया था. इस राइफल का निर्माण संयुक्त उद्यम इंडो-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के तहत किया जाएगा.

49 / 100

संसद ने हाल ही में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक पारित किया है. इसके तहत निम्न में से किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी?

संसद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक संसद में पारित कर दिया है. इसके तहत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसका उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए उच्च शिक्षा और अनुसंधान के अवसरों को सुगम बनाना और बढ़ावा देना है. इस विधेयक के द्वारा लद्दाख में “सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय” की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन किया गया है.

50 / 100

हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 में भारत के लिए अंतिम पदक किसने जीता था?

वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 का आयोजन 19 जुलाई से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक जीते थे. इन खेलों के आखिरी दिन प्रिया मलिक ने इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक अमन ने दिलाया था.

51 / 100

केंद्र सरकार ने वाहनों के पंजीकरण के लिए एक नया वाहन पंजीकरण चिह्न (व्हीकल रजिस्ट्रेशन मार्क) जारी किया है. इस बारे में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. नई सीरीज का नाम BH सीरीज है जो पूरे देश में मान्य होगा.
  2. इस सीरीज के वाहनों के पंजीकरण को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी.
  3. इस सीरीज का पहला दो अंक/अक्षर ‘BH’ होगा.

केंद्र सरकार ने वाहनों के पंजीकरण के लिए 'BH' नामक एक नया वाहन पंजीकरण चिह्न (व्हीकल रजिस्ट्रेशन मार्क) जारी किया है. नई BH सीरीज (BH-series) पूरे देश में मान्य होगा. इस सीरीज के वाहनों को पंजीकरण को ट्रांसफर करने की भी जरूरत नहीं होगी. BH रजिस्ट्रेशन का फॉर्मेट ‘YY BH 4144 XX YY’ रखा गया है. जिसमें BH से पहले पंजीकरण के वर्ष को दर्शाता है, फिर भारत सीरीज कोड है.

52 / 100

RBI ने देश में वित्‍तीय समावेश के आंकलन के लिए एक सम्‍पूर्ण वित्‍तीय समावेश सूचकांक (FI Index) की शुरूआत की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. FI-इंडैक्‍स में बैंकिंग, निवेश, बीमा, डाक तथा बीमा क्षेत्र से जुड़े ब्‍यौरे को शामिल किया गया है.
  2. मार्च 2021 को समाप्‍त अवधि के लिए वार्षिक FI इंडैक्‍स 53.9 दर्ज हुआ है.
  3. ये सूचकांक बिना किसी आधार वर्ष के गठित किया गया है.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने देश में वित्‍तीय समावेश के आंकलन के लिए एक सम्‍पूर्ण वित्‍तीय समावेश सूचकांक (Financial Inclusion Index – FI Index) की शुरूआत की है. FI-इंडैक्‍स की परिकल्‍पना एक बहुपक्षीय सूचकांक के रूप में की गई है जिसमें सरकार और विभिन्‍न क्षेत्रीय नियामकों के साथ मिलकर बैंकिंग, निवेश, बीमा, डाक तथा बीमा क्षेत्र से जुड़े ब्‍यौरे को शामिल किया जाएगा. ये सूचकांक बिना किसी आधार वर्ष के गठित किया गया है.

53 / 100

भारत के वित्तीय मदद से निम्न में से किस देश में एक ढांचागत संपर्क परियोजना का विकास किया जा रहा है?

भारत के वित्तीय मदद से मालदीव में ‘ग्रेटर माले संपर्क परियोजना’ का विकास किया जायेगा. ग्रेटर माले संपर्क परियोजना मालदीव की सबसे बड़ी ढांचागत परियोजना है. भारत इसे वित्त पोषित कर रहा है. इसके लिए 10 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद और 40 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता दी जाएगी. योजना के तहत माले में 6.74 किमी लंबा पुल और सेतु लिंक तैयार किया जाएगा और यह परियोजना राजधानी माले को नजदीकी द्वीपों विलिंगली, गुल्हिफाल्हू और थिलाफुशी से जुड़ेगी.

54 / 100

10 अगस्त को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को विश्‍व सिंह दिवस (World Lion Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में शेरों के संरक्षण को बढावा देने के लिए जागरूक करना है.

55 / 100

‘मालाबार’ संयुक्‍त नौसैन्य अभ्‍यास 2021 का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस अभ्‍यास के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इस नौसैन्य अभ्‍यास में पहली बार अमेरिकी नौसेना ने भी हिस्सा लिया.
  2. यह इस अभ्यास का 25वां संस्करण था, 24वां संस्करण की मेजबानी भारत ने की थी.
  3. इसका आयोजन गुआम द्वीप में किया गया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

25वां संयुक्‍त नौसैन्य अभ्‍यास ‘मालाबार’ (Malabar Naval Exercise) 2021 का आयोजन 26 से 29 अगस्त तक किया गया था. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना, अमरीकी नौसेना, जापान का समुद्री आत्मरक्षा बल और ऑस्ट्रेलिया की रॉयल नौसेना ने हिस्सा लिया था. इसका आयोजन अमेरिकी नौसेना द्वारा पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र स्थित गुआम द्वीप में किया गया. मालाबार अभ्यास की शुरुआत 1992 में हिंद महासागर में भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में हुआ था. इस अभ्यास का 24वां संस्करण नवंबर‚ 2020 में बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में किया गया था.

56 / 100

1 से 30 सितंबर 2021 माह में मनाया जा रहा है:

1 से 30 सितंबर तक के माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान कई स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें सबसे प्रमुख है बच्चे का पोषण युक्त स्वास्थ्य. यह आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जाएगा.

57 / 100

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इस वर्ष (2021) के स्तनपान सप्ताह की थीम (मुख्य विषय)- "सुरक्षित स्तनपान: एक साझा जिम्मेदारी" है.

58 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में स्‍वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्‍मारक सिक्‍के जारी किये थे. स्‍वामी प्रभुपाद किसे संबंधित थे:

स्‍वामी प्रभुपाद ने इस्‍कॉन की स्‍थापना की थी, जिसे हरे कृष्‍ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है. इस्‍कॉन ने श्रीमद भगवद गीता और अन्‍य वैदिक साहित्‍य का उन्‍नासी भाषाओं में अनुवाद किया है और इस तरह विश्‍वभर में वैदिक साहित्‍य के प्रचार-प्रसार में अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.

59 / 100

निम्नलिखित में से किस देश ने तीन बच्चे पैदा करने की नीति को मंजूरी हाल ही में दी है?

चीन की राष्ट्रीय विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लायी गयी तीन बच्चों की नीति (Three-Child Policy) का औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है. यह नीति चीन में तेजी से कम होती जन्म दर को रोकने के मकसद से लायी गयी है.

60 / 100

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिन्धु ने निम्न में से किसे पराजित कर टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता था?

भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिन्धु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा. सिन्धु ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले उन्होंने 2016 ओलिंपिक में रजत पदक जीता था. सिन्धु सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी तायपेई की ताई जू यिंग से हार गयी थीं. बाद में कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने चीन की हे बिंग जाओ को पराजित किया.

61 / 100

हाल ही में संपन्न 44वें जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2021 में निम्न में से किस देश ने सर्वाधिक पदक जीता?

जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (Junior U20 World Wrestling Championships) 2021 का आयोजन रूस के उफा में 18 से 22 अगस्त तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण 2 रजत और 8 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक के साथ रूस पहले स्थान पर रहा. भारत ने इस चैंपियनशिप में 4 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते. वह पदक तालिका में 11वें स्थान पर रहा.

62 / 100

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) को ‘विग्रह’ समर्पित किया है. यह है:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 अगस्त को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का जहाज ‘विग्रह’ राष्ट्र को समर्पित किया. चेन्नई में कमीशन किया गया यह जहाज विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में तैनात होगा. पूर्वी समुद्र तट पर संचालित इस जहाज पर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर का प्रशासनिक नियंत्रण होगा. यह अपतटीय गश्ती जहाजों (OPV) की श्रृंखला का सातवां जहाज है.

63 / 100

हाल ही में संपन्न हुए 16वें विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2021 के पदक तालिका में पहले तीन स्थान पर रहने वाले देश हैं:

16वां विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2021 प्रतियोगिता 10-15 अगस्त तक पोलैंड में आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व राउंड में 8 स्वर्ण सहित 2 रजत 5 कांस्य सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए. पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर रहा. फ्रांस और मेक्सिको क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं की अंडर-18 रिकर्व स्पर्धा की पिछले साल की विजेता कोमालिका बारी ने अंडर-21 का खिताब भी अपने नाम किया.

64 / 100

ओलंपिक खेलों में अब तक की सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनी हैं:

जापान की 13 वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया (Momiji Nishiya) ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है. निशिया ओलंपिक खेलों में अब तक की सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनीं हैं. निशिया ने यह पदक स्केटबोर्ड स्पर्धा में जीता. निशिया ने ब्राजील की 13 वर्षीय रेसा लील को पराजित किया. कांस्य पदक जीतने वाली जापान की फुना नाकायमा की उम्र 16 साल है.

65 / 100

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में किसे राज्य पशु घोषित किया गया है?

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हिम तेंदुए (पैंथर यूनिका) को राज्य पशु और काले गर्दन वाले क्रेन (ग्रस निक्रिकोलिस) को राज्य पक्षी घोषित किया गया है.

66 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किया गया पोर्टल “ई-श्रम” का मुख्य उद्देश्य है:

भारत में असंगठित कामगारों के राष्‍ट्रीय डेटाबेस के लिए “ई-श्रम पोर्टल” शुरू किया गया है. केंद्र सरकार का लक्ष्य 38 करोड़ असंगठित कामगारों जैसे निर्माण मजदूर, प्रवासी कार्यबल, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि को एक पोर्टल या सरकारी दस्तावेज में पंजीकृत करना है. इन श्रमिकों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी किया जायेगा जो पूरे देश में मान्य होगा.

67 / 100

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारतीय टीम ने अंतिम मुकाबले में जर्मनी को 5-3 से हराया था.
  2. भारत ने 41 साल बाद हॉकी में कोई पदक जीता है.
  3. इस ओलंपिक में भारतीय टीम के कप्तान सिमरनजीत सिंह थे.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 5 अगस्त को जर्मनी को 5-3 से हराकर कांस्य पदक जीता था. भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम से पराजित होने के बाद कांस्य पदक के लिए जर्मनी को पराजित किया था. भारत ने आखिरी बार हॉकी में ओलंपिक पदक 1980 में जीता था. इस ओलंपिक में भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह थे.

68 / 100

भारतीय टीम ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप 2021 में निम्न में से किस स्पर्धा में पदक जीता है?

भारतीय रिले टीम ने अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पीयनशिप 2021 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा. भारतीय टीम ने यह पदक मिश्रित 4×400 रिले स्पर्धां में जीता है. इस टीम में बरथ श्रीधर, प्रिया मोहन, सुमी और कपिल शामिल थे.

69 / 100

टोक्यो ओलंपिक 2020 में निम्न में से किन भारतीय पहलवानों ने कुश्ती स्पर्धा में पदक जीता था?

  1. बजरंग पूनिया
  2. रवि दहिया
  3. लवलीना बोरगोहेन

रवि कुमार दहिया ने कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक और बजरंग पूनिया ने कुश्ती स्पर्धा के 65 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था. लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने बॉक्सिंग में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

70 / 100

भारत के निम्न में से किस पड़ोसी देश में आर्थिक आपातकाल की घोषणा हाल ही में की गयी है?

श्रीलंका में आर्थिक आपातकाल (Economic Emergency in Sri Lanka) की घोषणा की गयी है. देश की मुद्रा के मूल्य में भारी गिरावट के कारण खाद्य कीमतों में तेजी आने के बाद बढ़ती मुद्रास्फीति को रोकने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है.

71 / 100

बसवराज बोम्मई ने हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ले थी. वह हैं कर्नाटक के:

बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

72 / 100

टोक्यो ओलंपिक 2020 में लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने किस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था?

भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने 4 अगस्त को कांस्य पदक जीता था. उन्होंने यह पदक बॉक्सिंग में 69 किग्रा वर्ग में जीता था. सेमीफाइनल बाउट में लवलीना को मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने पराजित किया.

73 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 12 अगस्त को मनाया/मनाये गया/गये था/थे?

  1. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
  2. विश्‍व हाथी दिवस
  3. विश्व अंगदान दिवस

विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है.

74 / 100

स्वदेश निर्मित ‘हिंदुस्तान -228’ विमान के ‘ग्राउंड रन और लो स्पीड टैक्सी ट्रायल’ (LSTT) को हाल ही में पूरा किया गया है. इस विमान का निर्माण किया है:

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ‘हिंदुस्तान -228’ (VT-KNR) विमान के ‘ग्राउंड रन और लो स्पीड टैक्सी ट्रायल’ (LSTT) को सफलतापूर्वक पूरा किया था. यह 19 सीटों वाला मल्टीरोल यूटिलिटी विमान है. इसका निर्माण भारत के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किया है. HAL एक सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी है.

75 / 100

हाल ही में संपन्न हुए नौसैन्य अभ्यास ‘जायेद तलवार (Zayed Talwar) 2021’ में भारत के साथ शामिल हुआ था:

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच 7 अगस्त को द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘जायेद तलवार (Zayed Talwar) 2021’ आयोजित किया गया गया था. इस अभ्यास का आयोजन फारस की खाड़ी में आबूधाबी के तट पर किया गया था.

76 / 100

टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में मरियप्पन थंगवेलु ने किस वर्ग में रजत पदक जीता है?

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में मरियप्पन थंगवेलु ने रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में जीता. मरियप्पन इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के सैम ग्रीव ने जीता. मरियप्पन ने रियो पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की टी-42 ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

77 / 100

29 अगस्त 2021 को निम्नलिखित में कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

78 / 100

नारियल विकास बोर्ड संशोधन विधेयक (Coconut Development Board Amendment Bill) -2021 हाल ही में संसद में पारित किया गया था. इस विधेयक के माध्यम से निम्न में से किस दो राज्य बोर्ड को शामिल किया गया है?

विधेयक में नारियल विकास बोर्ड के अध्‍यक्ष पद को गैर शासकीय बनाया गया है अर्थात अध्‍यक्ष कोई सरकारी अधिकारी नहीं होगा. इन व्‍यवस्‍थाओं से नारियल की खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा.

संशोधन के बाद आंध्र प्रदेश और गुजरात भी बोर्ड में अपने प्रतिनिधि नामित कर सकेंगे जिस कारण बोर्ड के सदस्‍यों की संख्‍या भी चार से बढकर छह हो गई है.

79 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस पहल की घोषणा हाल ही में की है?

  1. वाहन स्क्रैप नीति
  2. राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
  3. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में भारत को ग्रीन हाइड्रोजन का नया वैश्विक केंद्र बनाने के लिए “राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन” की स्थापना की घोषणा की थी. इसी के साथ उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को ऊर्जा क्षेत्र में स्वतंत्र बनाने का लक्ष्य भी तय किया है. उन्होंने अनुपयुक्त और प्रदूषक वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाये जाने के लिए वाहन स्क्रैप नीति का शुभारंभ हाल ही में किया था.

80 / 100

भारतीय सेना ने हाल ही में लद्दाख और काराकोरम में एक स्कीइंग अभियान चलाया था. इस अभियान का नाम था:

भारतीय सेना ने स्कीइंग अभियान ‘आर्मेक्स-21’ अभियान का आयोजन किया था. इस अभियान के दौरान दल ने 5,000-6,500 मीटर ऊंचाई के कई दर्रों, ग्लेशियरों, घाटियों और नदियों के जरिए यात्रा करके कुल 1,660 किलोमीटर की दूरी तय की.

81 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष (2021-22) की तीसरी द्विमासिक (जुलाई-अगस्त) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. नीति रिपो दर — 4%
  2. रिवर्स रेपो दर — 3.35%
  3. बैंक दर — 4.25%
  4. नकद आरक्षित अनुपात (CRR) — 4%

यह चालू वित्त वर्ष (2020-21) की तीसरी द्विमासिक (जुलाई-अगस्त) मौद्रिक नीति (3rd Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी. रिजर्व बैंक ने वर्तमान में रेपो रेट 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है. पिछली बैठक में भी इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

82 / 100

26 जुलाई 2021 को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की मनाई गयी:

प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है.

83 / 100

किन राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में इनर लाइन परमिट (Inner Line Permit – ILP) की आवश्यकता को हटा दिया है?

लद्दाख प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के संरक्षित क्षेत्रों से इनर लाइन परमिट (Inner Line Permit – ILP) की आवश्यकता को हटा दिया है. लद्दाख में आने वाले लोगों को यहां की यात्रा के लिए एक विशेष इनर लाइन परमिट लेना होता था. इनर लाइन परमिट एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज (Official Travel Document) होता है. इस परमिट को जिसे संबंधित राज्य सरकार जारी करती है. इस तरह का परमिट भारतीय नागरिकों को देश के अंदर के किसी संरक्षित क्षेत्र में एक तय समय के लिए यात्रा की इजाजत देता है. इस परमिट के एवज में कुछ शुल्क भी सरकारों द्वारा लिया जाता है. लद्दाख के अलावा इनर लाइन परमिट की व्यवस्थाएं पूर्वोत्तर के भी कुछ राज्यों में हैं.

तोक्यो ओलिम्पिक खेलों में भारत के लिए पहला पदक मीरा बाई चानू ने जीता. उन्होंने यह पदक वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन) के 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठा कर जीता. मीरा बाई चानू, भारोत्तोलक में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी हैं.

84 / 100

32वें ओलम्पियाड खेल 2020 तोक्यो, में भारत के लिए पहला पदक किस स्पर्धां में मिला है?

85 / 100

19 अगस्त 2021 को किस दिवस के रूप में मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को 'विश्व मानवतावादी दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

86 / 100

8 अगस्त 2021 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति दिवस) की मनाई गयी थी:

8 अगस्त 2021 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति दिवस) की 79वीं वर्षगांठ (79th Quit India Movement) मनाई गयी थी. आज से 79 साल पहले 1942 में आज ही के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बंबई अधिवेशन में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ को मंजूरी दी थी, इससे स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए एक बड़े आंदोलन का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

87 / 100

हाल ही में संपन्न हुए ‘अल-मोहद अल-हिंदी’ (Al-Mohed Al-Hindi) 2021 सैन्य अभ्यास के बारे में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एक द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास था.
  2. भारत और साथ सऊदी अरब का यह पहला सैन्य अभ्यास था.
  3. यह अभ्यास सऊदी अरब के अल-जुबैल तट पर आयोजित किया गया था.

भारत और सऊदी अरब के बीच 11-13 अगस्त को एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘अल-मोहद अल-हिंदी’ (Al-Mohed Al-Hindi) 2021  आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना और रॉयल सऊदी नेवल फोर्स ने हिस्सा लिया था. यह अभ्यास सऊदी अरब के अल-जुबैल तट पर आयोजित किया गया था.

88 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोवा स्थित मडगाम अर्बन कोऑपरेटिव बैंक कंपनी लिमिटेड (Madgaum Urban Cooperative Bank Co. Ltd) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस बैंक में जमा कर्ताओं को अधिकतम कितनी राशि प्राप्त होगी?

जमा कर्ताओं की जमा राशि बीमा और ऋण गारंटी निगम (DICGC) से प्राप्त हो जाएगी. बैंक का जमा कर्ता पांच लाख रुपए तक की अपनी जमाराशि का बीमा दावा हासिल करने का हकदार होगा. अगर रकम इससे ज्यादा है, तब भी जमा कर्ता को 5 लाख रुपये तक की ही बीमा राशि मिलेगी.

89 / 100

मलेशिया के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं:

इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने 21 अगस्त को मलेशिया के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इस्माइल इससे पहले मुहिद्दीन यासीन की सरकार में उप-प्रधानमंत्री थे. यासीन ने गठबंधन में अंतर्कलह के चलते बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

90 / 100

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है. इसी दिन 1905 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल के विभाजन के विरोध में स्‍वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था.

91 / 100

केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने किस शहर को भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर घोषित किया है?

केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय ने इंदौर को भारत का पहला ‘वाटर प्लस’ शहर घोषित किया है. अपने प्रशासन के तहत नदियों और नालों में स्वच्छता बनाए रखने वाले शहर को वाटर प्लस सिटी सर्टिफिकेट (Water Plus city certificate) प्रदान किया जाता है.

92 / 100

सरकार ने किस तिथि को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” घोषित किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा था कि देश के विभाजन की पीड़ा कभी भुलाई नहीं जा सकती. इसकी स्मृति में सरकार ने 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” घोषित किया है.

93 / 100

अफगानिस्तान की सत्ता पर एक बार फिर से चरमपंथी संगठन तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबान, इससे पहले किस वर्ष अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज था?

अफगानिस्तान की सत्ता पर एक बार फिर से चरमपंथी संगठन तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबान दूसरी बार अफगानिस्‍तान की सत्‍ता पर काबिज हुआ है. तालिबान, पहली बार 1996-2001 में  अफगानिस्‍तान की सत्ता पर काबिज था.

शासन पर कब्जा किया था.

94 / 100

हाल ही में संपन्न हुए पैरालिंपिक खेलों 2020 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन जापान की राजधानी तोक्‍यो में किया गया था.
  2. भारत ने इन खेलों 5 स्वर्ण पदक जीते.
  3. इन पैरालिंपिक खेलों में चीन पहले स्थान पर रहा.

जापान की राजधानी तोक्‍यो में पैरालिंपिक खेलों (Paralympic Games) 2020 का समापन हो गया. भारतीय खिलाडि़यों ने इस पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया. भारत ने 5 स्‍वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्‍य पदक सहित कुल 19 पदक जीते. पदक तालिका में भारत 24वें स्‍थान पर रहा.  इन पैरालिंपिक खेलों में चीन (96 स्वर्ण, 60 रजत, 51 कांस्य, कुल 207) पहले, ब्रिटेन (41 स्वर्ण, 38 रजत, 45 कांस्य, कुल 124) दूसरे और अमेरिका (37 स्वर्ण, 36 रजत, 31 कांस्य, कुल 104) तीसरे स्थान पर रहा.

95 / 100

निम्न में से किस भारतीय तिरंदाज ने हाल ही में संपन्न हुए अंडर-21 विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप जीता है?

भारत की कोमलिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में 21 वर्ष से कम आयुवर्ग (अंडर-21) की रिकर्व स्‍पर्धा जीता है.

96 / 100

हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह ओलंपिक खेलों का 32वां संस्करण था.
  2. पदक तालिका में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जापान क्रमशः शीर्ष तीन स्थान पर रहे.
  3. टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो ‘United by Emotion’ था.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (32वां ओलम्पियाड के खेल) 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच टोक्यो, जापान में आयोजित किया गया था. इस ओलंपिक में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जापान क्रमशः शीर्ष तीन स्थान पर रहे. टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो (आदर्श वाक्य) ‘United by Emotion’ जबकि ओलंपिक का शुभांकर- ‘मेरातोयवा’ था.

97 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे. इस चर्चा का विषय है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में समुद्री सुरक्षा पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे. यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे. भारत अगस्त 2021 महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है.

98 / 100

यूनेस्को ने धोलावीरा को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. धोलावीरा वैदिक सभ्यता का एक सहर है.
  2. यह गुजरात में समुद्र तट पर है.
  3. अब तक भारत के कुल 40 स्थलों को विश्व धरोहर में शामिल किया जा चुका है.

संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने गुजरात के हड़प्पा काल के शहर धोलावीरा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है. यह गुजरात के कच्छ के ग्रेट रण में खादिर द्वीप पर स्थित है. यह सिंधु घाटी सभ्यता का पांचवां सबसे बड़ा पुरातात्विक स्थल है. अब तक भारत के कुल 40 स्थलों को विश्व धरोहर में शामिल किया जा चुका है.

99 / 100

देश में पहली बार छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों का उत्पादन शुरू किया जा रहा है. इसके लिए किस राज्य में प्लांट लगाया गया है?

देश में पहली बार गुजरात में छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इसके लिए राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने निजी कंपनी एयरो फ्रेयर इंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने अमरेली एयर स्ट्रिप के पास एक निर्माण इकाई शुरू करने का काम शुरू किया है.

100 / 100

भारत ने निम्न में से किस देश के साथ नौसैन्य संबंध पर एक संयुक्त दिशा-निर्देश (Joint Guidance to Navy Relationship) पर हस्ताक्षर किया है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने आपसी नौसैन्य संबंध पर 18 अगस्त को एक संयुक्त दिशा-निर्देश (Joint Guidance for the Australia- India Navy to Navy Relationship) पर हस्ताक्षर किए. यह दस्तावेज़ दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) 2020 के अनुरूप है.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top