प्रधानमंत्री की घाना यात्रा: घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 2-3 जुलाई को घाना की राजकीय यात्रा पर थे. वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना की राजधानी अक्रा पहुंचे थे. यह उनकी घाना की पहली यात्रा थी.

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने घाना की राजधानी एक्रा में 2 जून को राष्ट्रपति जॉन ड्रॉमनी महामा के साथ प्रतिनिधि मण्डल स्तरीय वार्ता की.
  • इस वार्ता में दोनों देशों ने 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. ये समझौते संस्कृति, मानकों और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में थे.
  • बैठक में भारत और घाना के बीच भागीदारी को व्यापक रूप देने का फैसला किया गया.
  • अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वर्तमान में द्विपक्षीय व्यापार तीन बिलियन डॉलर है.
  • दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश, कृषि, डिजिटल तकनीक, कौशल विकास और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
  • भारत ने घाना को स्वास्थ्य, डिजिटल भुगतान, फार्मा और क्षमतावर्धन के क्षेत्रों में मदद देने की पेशकश की है.
  • आतंकवाद के ख़िलाफ़ वैश्विक लड़ाई और संयुक्त राष्ट्र सुधार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
  • श्री मोदी ने उपराष्ट्रपति जेन नाना ओपोकू-अग्यमंग के साथ नक्रूमा मेमोरियल पार्क में घाना के संस्थापक राष्ट्रपति और अफ्रीकी स्‍वाधीनता आंदोलन के सम्मानित नेता डॉ. क्वामे नक्रूमा को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान

  • घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रॉमनी महामा ने प्रधानमंत्री के सम्मान में स्‍टेट बैंकवेट का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान-‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया.

घाना: एक दृष्टि

  • घाना, पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक देश है. इसके दक्षिण में गिनी की खाड़ी और अटलांटिक महासागर स्थित है. पश्चिम में कोटे डी आइवर, उत्तर में बुर्किना फासो और पूर्व में टोगो के साथ सीमा साझा करता है.
  • लगभग 35 मिलियन आबादी के साथ, घाना पश्चिम अफ्रीका में दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. राजधानी और सबसे बड़ा शहर अकरा है.