प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा संपन्न की

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर थे. वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे थे. इस यात्रा के पहले दूसरे चरण में वे क्रमशः घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा की थी.
  • प्रधानमंत्री की औपचारिक गतिविधियां अर्जेंटीना के महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से शुरू हुई.
  • जनरल सैन मार्टिन दक्षिण अमेरिका की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे. जिन्होंने अर्जेंटीना, चिली और पेरू को स्पेनिश औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी. सैन मार्टिन को अर्जेंटीना का राष्ट्रपिता माना जाता है.
  • ब्यूनस आयर्स शहर में एक प्रतीकात्मक स्वागत में, प्रधानमंत्री मोदी को ब्यूनस आयर्स के शहर के प्रमुख जॉर्ज मैक्री द्वारा ब्यूनस आयर्स शहर की चाबी प्रदान की गई.

द्विवीपक्ष वार्ता

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 5 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता बैठक की. बैठक में द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • दोनों नेता व्यापार और वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने पर भी सहमति हुई.
  • दोनों देशों ने महत्वपूर्ण खनिजों, तेल और गैस, रक्षा, परमाणु ऊर्जा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.
  • अर्जेंटीना के पास दुनिया के सबसे बड़े लिथियम भंडारों में से एक है. लिथियम उन महत्वपूर्ण खनिजों में से एक है जिसका अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक उपयोग होता है.
  • अर्जेंटीना को भारत की बढ़ती ग्रीन ऊर्जा और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में देखा जा रहा है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौते के विस्तार के लिए अर्जेंटीना के सहयोग का अनुरोध किया, उन्होंने कहा की यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद रहेगा.
  • मर्कोसुर क्या है? मर्कोसुर, एक क्षेत्रीय व्यापार ब्लॉक है जिसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, उरुग्वे और पैराग्वे शामिल हैं. 1991 में स्थापित, इसका उद्देश्य वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी और लोगों की मुक्त आवाजाही को बढ़ावा देना है.

भारत अर्जेंटीना द्विपक्षीय संबंध

  • भारत ने 1949 में अर्जेंटीना के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. दोनों देश राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
  • भारत और अर्जेंटीना जी-20, ग्रुप ऑफ 24 और ग्रुप ऑफ 77 के सदस्य हैं.
  • भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत मुख्य रूप से अर्जेंटीना से खाद्य तेल (जैसे सोयाबीन और सूरजमुखी), दालें और तैयार चमड़ा आयात करता है.

अर्जेंटीना: एक दृष्टि

  • आर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी भाग में स्थित एक देश है. इसके उत्तर में ब्राजील पश्चिम में चिली तथा उत्तर-पश्चिम में पराग्वे है. यह क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का आठवाँ सबसे बड़ा देश है.
  • पम्पास (gadhiya) घास के मैदान दक्षिण अमेरिका में, मुख्य रूप से अर्जेंटीना में हैं. ये घास के मैदान उपजाऊ मिट्टी के लिए जाने जाते हैं और पशु पालन और कृषि, विशेष रूप से गेहूं और मक्का के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं.
  • अर्जेंटीना के राजधानी ब्यूनस आयर्स और मुद्रा अर्जेंटीना पेसो है.