प्रधानमंत्री की ब्राजील यात्रा, ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जुलाई को ब्राजील की राजकीय यात्रा पर थे. वे रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद  ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे थे.
  • पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और 2024 में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राज़ील का दौरा किया था.

दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ ब्रासीलिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
  • यह बातचीत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर साझेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हुई.
  • बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने ब्रिक्स, जलवायु परिवर्तन, और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की.
  • दोनों पक्षों में विभिन्न समझौता ज्ञापन/समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. इनमें नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग, आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने में सहयोग, कृषि अनुसंधान में सहयोग और खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान शामिल हैं.
  • दोनों पक्षों ने 2030 तक भारत और ब्राज़ील के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है. 2024-25 में, कुल व्यापार 12.20 अरब डॉलर का था.
  • दोनों देश मर्कोसुर व्‍यापार समझौते का दायरा बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं ताकि इसमें और अधिक भारतीय उत्पादों को शामिल किया जा सके और भारतीय निर्यातकों के लिए बड़े बाजार उपलब्ध हो सके.
  • मर्कोसुर क्या है? मर्कोसुर, एक क्षेत्रीय व्यापार ब्लॉक है जिसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, उरुग्वे और पैराग्वे शामिल हैं. 1991 में स्थापित, इसका उद्देश्य वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी और लोगों की मुक्त आवाजाही को बढ़ावा देना है.
  • श्री मोदी ने भारत की ही तरह ब्राजील में भी डिजिटल भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई शुरु करने में सहयोग की घोषणा की.

प्रधानमंत्री को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  • ब्राजील यात्रा के दौरान 8 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ (Grand Collar of the National Order of the Southern Cross) से सम्मानित किया गया.
  • ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने ब्रासीलिया में आयोजित एक समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • यह ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों या विशिष्ट व्यक्तियों को उनके देश के साथ ब्राजील के संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.

भारत-ब्राज़ील संबंध

  • भारत और ब्राजील के बीच राजनयिक संबंध 1948 में स्थापित किए गए थे. 2006 में इस संबंध को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया. रणनीतिक साझेदारी दो या दो से अधिक संगठनों के बीच एक औपचारिक समझौता है, जो साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहयोग करते हैं.
  • 2024-25 में भारत और ब्राजील के बीच कुल व्यापार 12.20 अरब डॉलर था. ब्राज़ील से भारत को आयात 5.43 अरब डॉलर जबकि ब्राजील को भारतीय निर्यात 6.77 अरब डॉलर था.
  • भारत ब्राजील से मुख्य रूप से कच्चा तेल, सोया तेल, कच्ची चीनी, लौह अयस्क सांद्र आदि का आयात करता है.
  • भारत मुख्य रूप से डीज़ल, कृषि रसायन, फार्मास्यूटिकल्स और इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात ब्राजील को करता है.

ब्राज़ील: एक दृष्टि

  • ब्राजील दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है. यह दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश और दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है.
  • ब्राजील, दक्षिण अमेरिका के पूर्वी हिस्से में अटलांटिक महासागर के किनारे एक विशाल त्रिभुज बनाता है. ब्राज़ील की सीमा दस देशों से लगती है. ये देश हैं: अर्जेंटीना, बोलीविया, कोलंबिया, फ्रेंच गुयाना, गुयाना, पराग्वे, पेरू, सूरीनाम, उरुग्वे और वेनेजुएला.
  • दुनिया का सबसे बड़ा वन अमेज़न वर्षावन (Amazon Rainforest) का सबसे बड़ा हिस्सा ब्राज़ील में है. यह दक्षिण अमेरिका के नौ देशों में फैला हुआ है, लेकिन लगभग 60% हिस्सा ब्राजील में है.
  • अमेज़न नदी का अधिकांश क्षेत्र ब्राज़ील में है. आयतन के हिसाब से यह विश्व की सबसे बड़ी और लम्बाई के हिसाब से दूसरी नदी है.
  • ब्राज़ील एक पुर्तगाली उपनिवेश था और 7 सितंबर 1822 में स्वतंत्र हुआ.
  • ब्राज़ील की भाषा पुर्तगाली, मुद्रा रियल और राजधानी ब्रासीलिया है.