फीफा क्लब विश्व कप (FIFA Club World Cup) 2025 प्रतियोगिता 15 जून से 13 जुलाई तक अमेरिका में खेला गया था. इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी इस प्रतियोगिता का विजेता रहा है.
फाइनल मैच अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित मेटलाइफ स्टेडियम में खेला गया था जिसमें चेल्सी ने फ्रांस के पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को 3-0 से हराया.
इंग्लैंड के फॉरवर्ड खिलाड़ी कोल पामर ने फ़ाइनल में दो गोल किए और जाओआ पेड्रो के लिए तीसरा गोल बना कर पीएसजी को हराया.
पहली बार इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों के 32 फुटबॉल क्लबों ने 2025 फीफा क्लब विश्व कप में भाग लिया था.
चेल्सी ने दूसरी बार फीफा क्लब विश्व कप जीता है. चेल्सी ने इससे पहले 2021 में यह कप जीता था.
फीफा क्लब विश्व कप (FIFA Club World Cup)
फीफा क्लब विश्व कप एक अंतरराष्ट्रीय पुरुष संघ फुटबॉल प्रतियोगिता है. इसका आयोजन विश्व फुटबॉल नियामक फीफा द्वारा किया जाता है. इसमें छह महाद्वीपों के शीर्ष फुटबॉल क्लब भाग लेते हैं.
यह प्रतियोगिता 2000 में शुरू हुआ था और इसका पहला संस्करण ब्राज़ीलियाई फुटबॉल क्लब कोरिंथियंस ने जीता था.
फीफा क्लब विश्व कप 2024 में नहीं हुआ था क्योंकि 2025 से, फीफा ने टूर्नामेंट को 32 टीमों तक विस्तारित करने का फैसला किया. 2024 में, क्लब विश्व कप की जगह फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप आयोजित किया गया था.
यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता था. फीफा ने 2025 से इस प्रतियोगिता को प्रत्येक चार वर्ष में एक बार (चतुष्कोणीय चक्र) आयोजित करने का निर्णय लिया है.
यह प्रतियोगिता सबसे अधिक स्पेन की रियल मैड्रिड ने पाँच बार (2014, 2016, 2017, 2018 और 2022) जीता है. बार्सिलोना ने इसे तीन बार (2009, 2011 और 2015) जीता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-15 09:24:122025-07-15 09:24:12चेल्सी ने पीएसजी को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 जीता