ब्राजील में 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया

  • 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (17th BRICS Summit) 2025 ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो में 7-8 जुलाई को आयोजित किया गया था.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वे सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए 6 जुलाई को ब्राजील के शहर रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे थे.
  • प्रधानमंत्री मोदी 2 से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर थे. घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो और अर्जेंटीना की यात्रा के बाद वे यहाँ पहुंचे थे.

17वां ब्रिक्‍स सम्‍मेलन 2025

  • अमरीका और इज़राइल का सीधे नाम लिए बिना ईरान पर हाल ही में हुए सैन्य हमलों की निंदा की गई थी. इसमें कहा गया कि लोगों और पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए सशस्त्र संघर्षों सहित परमाणु सुरक्षा, सुरक्षा और संरक्षा को हमेशा बनाए रखा जाना चाहिए.
  • सदस्य देशों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.
  • ब्रिक्स नेताओं ने आतंकवादियों की सीमापार आवाजाही, इसके वित्त-पोषण और सुरक्षित ठिकानों सहित सभी रूपों तथा अभिव्यक्तियों में आतंकवाद से निपटने के लिए भी अपनी वचनबद्धता दोहराई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और बहुध्रुवीय विश्व के लिए उत्प्रेरक के रूप में ब्रिक्स के महत्व पर बल दिया.
  • श्री मोदी ने नीति निर्माण में अल्प विकसित और विकासशील देशों को उच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया.
  • श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंक जैसी वैश्विक संस्थाओं में सुधार का आग्रह किया.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता के समक्ष सर्वाधिक गंभीर चुनौती बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के शिकार लोगों और इसे शह देने वालों को एक स्तर पर नहीं रखा जा सकता.
  • श्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए जलवायु न्याय कोई विकल्प नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने पर्यावरण संबंधी कार्रवाई के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की.

द्विपक्षीय बैठकें

  • श्री मोदी कई प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की. श्री मोदी ने सम्मेलन से अलग मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज़ से मुलाकात की.
  • उन्होंने बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस एर्से कैटाकोरा और उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओर्सियन के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं

जानिए क्या है ब्रिक्स और इसकी अहमियत…»