न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन ने भारत की यात्रा संपन्न की

  • न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन 16 से 20 मार्च तक भारत की यात्रा पर थे. अपनी भारत यात्रा के दौरान, क्रिस्टोफर लक्सन ने नई दिल्ली और मुंबई का दौरा किया.
  • न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के दौरान 10वें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ भारत-न्यूजीलैंड सम्‍बंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की.
  • दोनों पक्षों ने रक्षा और सुरक्षा साझेदारी मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया.
  • दोनों देश भारत और न्यूजीलैंड आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सहयोग करना जारी रखेंगे.
  • दोनों देशों ने रक्षा, शिक्षा, खेल, बागवानी और वानिकी क्षेत्रों में पांच समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए. दोनों पक्षों के बीच अधिकृत आर्थिक संचालन पारस्परिक मान्यता समझौते का भी आदान-प्रदान हुआ.

न्यूजीलैंड हिंद-प्रशांत महासागर की पहल और CDRI में शामिल हुआ

  • न्यूजीलैंड, भारत सरकार की दो अंतरराष्ट्रीय पहलों – हिंद-प्रशांत महासागर पहल और आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) में शामिल हुआ.
  • हिंद-प्रशांत महासागरों की पहल का प्रस्ताव को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित 14वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में रखा था.
  • हिंद-प्रशांत महासागरों की पहल, हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्वतंत्र और खुले नियम आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए देशों के बीच एक स्वैच्छिक समझौता है.
  • आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन (CDRI) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन 2019 के दौरान की थी.
  • CDRI एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिमों के प्रति लचीली अवसंरचना प्रणालियों की लचीलापन को बढ़ावा देना और विकसित करना है.

भारत बहुराष्ट्रीय संयुक्त समुद्री बल में शामिल

  • न्यूजीलैंड ने भारत के बहुराष्ट्रीय संयुक्त समुद्री बल में शामिल होने का स्वागत किया. संयुक्त समुद्री बल एक बहुराष्ट्रीय समुद्री साझेदारी है जो तस्करी, मादक पदार्थों के खिलाफ़ कार्रवाई, समुद्र में समुद्री डकैती को रोकने और सुरक्षित समुद्री वातावरण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करती है.
  • संयुक्त समुद्री बल की कमान हमेशा अमेरिकी नौसेना के वाइस एडमिरल के हाथों में होती है. वर्तमान में भारत सहित इसके 46 सदस्य देश हैं.