भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने ऑक्टेन सिडनी क्लासिक स्क्वैश 2025 (Octane Sydney Classic Squash) प्रतियोगिता का एकल खिताब जीता है.
भारत के सबसे सफल स्क्वैश खिलाड़ी रहे 38 वर्षीय सौरव घोषाल ने अप्रैल 2024 में पेशेवर स्क्वैश से संन्यास की घोषणा की थी.
प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 19-23 फरवरी 2025 तक सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था.
सौरव घोषाल ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में मिस्र के अब्देलरहमान नासर को हराया. यह सौरव घोषाल का 11वां पीएसए खिताब था. घोषाल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की राइस डाउलिंग को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
सौरव घोषाल 2004 में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 स्थान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. वह सीनियर पुरुष एकल में दुनिया की शीर्ष 10 रैंकिंग तक पहुंचने वाले भारत के एकमात्र स्क्वैश खिलाड़ी हैं.
2007 में सौरव घोषाल को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले स्क्वैश खिलाड़ी हैं.