डेली कर्रेंट अफेयर्स
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर की नेपाल यात्रा
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर 4 से 5 जनवरी तक नेपाल की यात्रा पर थे. उनकी यात्रा नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद के निमंत्रण पर भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए थी.
मुख्य बिन्दु
- यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व और प्रमुख राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की.
- काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद के साथ भारत नेपाल संयुक्त आयोग की 7 वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की.
- दोनों देशों के बीच दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. नेपाल विद्युत प्राधिकरण और एनटीपीसी लिमिटेड के बीच नवीकरणीय ऊर्जा विकास में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए.
- समझौते के अनुसार, अगले दस वर्षों में नेपाल भारत को 10 हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा.
- विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पोडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से शिष्टाचार मुलाकात की.
राष्ट्रीय आय का अग्रिम अनुमान जारी, GDP वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 5 जनवरी को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान (FI) जारी किया था. यह अनुमान स्थिर (2011-12) और वर्तमान दोनों कीमतों पर जारी किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर वास्तविक जीडीपी ₹171.79 लाख करोड़ के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है. 2023-24 के दौरान वास्तविक डीपी में 7.3 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि 2022-23 में यह 7.2 प्रतिशत थी.
- वर्ष 2023-24 में मौजूदा कीमतों पर जीडीपी ₹296.58 लाख करोड़ अनुमानित है. 2023-24 के दौरान 8.9 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है जबकि 2022-23 में यह 16.1 प्रतिशत थी.
- NSO के अनुमान के अनुसार, निवेश और सरकार के व्यय के कारण खनन, विनिर्माण और वित्तीय सेवा क्षेत्र में वृद्धि होगी यह समग्र रूप से जीडीपी की वृद्धि दर को तेज़ करने में सहायक होगी.
- सरकार का अनुमान है कि निवेश और विनिर्माण में वृद्धि के कारण दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रह सकती है.
- राष्ट्रीय आय के अग्रिम अनुमान संकेतक-आधारित हैं और बेंचमार्क-सूचक पद्धति का उपयोग करके संकलित किए जाते हैं यानी पिछले वर्ष (2022-23) के लिए उपलब्ध अनुमान क्षेत्रों के प्रदर्शन को प्रतिबिंबित करने वाले महत्वपूर्ण संकेतकों का उपयोग करके निकाले जाते हैं.
4 जनवरी: लुई ब्रेल दिवस, ब्रेल लिपि से संबंधित जानकारी
प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिन दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को मानवाधिकार प्रदान करने और संचार के माध्यम के रूप में ब्रेल लिपि के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व भर में लगभग 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते जबकि 253 मिलियन लोगों में कोई न कोई दृष्टि विकार है.
लुई ब्रेल का जन्मदिन
यह दिन ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. लुई ब्रेल का जन्म इसी दिन 1809 में फ्रांस में हुआ था. सिर्फ तीन साल की उम्र में, उन्होंने एक दुर्घटना में अपनी दोनों आँखें खो दी थीं. लुई ब्रेल ने नेत्रहीनों के लिये ब्रेल लिपि का निर्माण किया था. लुई ब्रेल की वजह से नेत्रहीनों को पढ़ने का मौक़ा मिला. उनके सम्मान में 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा विश्व ब्रेल दिवस अनुमोदित किया गया था.
ब्रेल लिपि: एक दृष्टि
- ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) एक तरह की लिपि है, जिसको विश्व भर में नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है.
- इस पद्धति का आविष्कार 1821 में एक नेत्रहीन फ्रांसीसी लेखक लुई ब्रेल ने किया था.
- यह 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिह्न वाली लिपि है.
- दृष्टि बाधित समाचार वाचक द्वारा ब्रेल लिपि से लाइव समाचार पढ़ने का प्रारम्भ देश में सबसे पहले क्षेत्रीय समाचार एकांश अहमदाबाद द्वारा 2004 में शुरू किया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन जयपुर में
पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 5 से 7 जनवरी तक जयपुर के राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेंगे.
दिल्ली में आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन
ई दिल्ली के भारत मंडपम में आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन 3 जनवरी से 10 जनवरी तक किया जा रहा है. विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस उत्सव का उद्घाटन किया.
जम्मू कश्मीर में स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने 4 जनवरी को जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन किया. इसमें उत्तरी राज्यों के 25 स्टार्टअप उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. छह महिला उद्यमी भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही है. प्रदर्शनी का विषय है- उत्तर भारत में उभरती स्टार्टअप संभावनाएं.
अयोध्या हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्या हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्याधाम रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिलने से अयोध्या की आर्थिक संभावनाओं को मूर्त रूप मिलेगा.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 623 अरब डॉलर
29 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 623.20 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकडे के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में 1.87 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है और अब यह कुल 551.62 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है.