डेली कर्रेंट अफेयर्स
2023-24 की दूसरी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.6 प्रतिशत बढ़ी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान देश के जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े 30 नवंबर 2023 को प्रकाशित किए थे.
मुख्य बिन्दु
- इसके अनुसार 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत की अर्थव्यवस्था (GDP) 7.6 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ी है. पिछले वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.2 प्रतिशत रही थी.
- अर्थव्यस्था के वृद्धि दर्ज करने का प्रमुख कारण विनिर्माण, खनन और सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन है. जिसके परिणामस्वरूप भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाला देश बन गया है.
- हालांकि वित्त वर्ष 2023-24 के प्रथम तिमाही की तुलना में भारत के अर्थव्यवस्था की विकास दर कम रही है. प्रथम तिमाही में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही थी.
- भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. जबकि चीन, जुलाई-सितंबर के दौरान 4.9 प्रतिशत की विकास दर रही है.
- 2023-24 की दूसरी तिमाही में वर्तमान कीमतों पर जीडीपी या सकल घरेलू उत्पाद 71.66 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 65.67 लाख करोड़ रुपये था.
- कृषि क्षेत्र की जीवीए (ग्रॉस वैल्यू एडेड) वृद्धि सितंबर 2023 तिमाही में घटकर 1.2 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 2.5 प्रतिशत थी.
- विनिर्माण क्षेत्र के जीवीए में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसमें 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
- खनन और उत्खनन में उत्पादन दूसरी तिमाही में बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया, जिसमें एक साल पहले 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
DAC ने 2.23 लाख करोड रुपये के रक्षा सौदे के प्रस्तावों को अनुमति दी
रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने सशस्त्र बलों की संचालन क्षमता बढाने के लिए 30 नवंबर को 2.23 लाख करोड रुपये के रक्षा सौदे के प्रस्तावों को अनुमति दी थी. इसमें 65 हजार करोड़ रुपए के 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट के अधिग्रहण का प्रस्ताव शामिल है. यह मंजूरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दी गई थी.
मुख्य बिन्दु
- इसी के साथ भारतीय वायुसेना को ये आधुनिक फाइटर जेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. यही नहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर और 84 Su-30MKI फाइटर्स को खरीदने के अपग्रेड प्लान को मंजूरी दी है.
- गौरतलब है कि DAC द्वारा मंजूरी दिए गए प्रोजेक्ट्स में से रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए 98 फीसदी घरेलू उद्योगों से प्राप्त किया जाएगा.
- DAC ने दो प्रकार के एंटी-टैंक युद्ध सामग्री, एरिया डेनियल म्यूनिशन (ADM) टाइप-2 और टाइप-3 की खरीद के लिए मंजूरी दी है. ये टैंक और बख्तरबंद वाहन और दुश्मन के सैनिकों को बेअसर करने में सक्षम हैं.
- स्वदेशी कैटेगरी के तहत T-90 टैंकों के लिए स्वचालित लक्ष्य ट्रैकर (ATT) और डिजिटल बेसाल्टिक कंप्यूटर (DBC) की खरीद और एकीकरण के लिए मंजूरी दी गई है. ये प्रतिद्वंद्वी प्लेटफार्मों पर टी-90 टैंकों को मजबूत बनाए रखने में मदद करेगा.
3 दिसंबर: अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (International Day of Persons With Disabilities) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगों के हितों की रक्षा करना और समाज में हर वर्ग के दिव्यांगों की बेहतरी के लिए जागरूकता पैदा करना है.
इस वर्ष यानी 2023 के ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ का मुख्य विषय (थीम) ‘विकलांग व्यक्तियों के लिए, उनके साथ और उनके लिए एसडीजी को बचाने और हासिल करने की कार्रवाई में एकजुट’ (United in action to rescue and achieve the SDGs for, with and by persons with disabilities) है.
जल शक्ति मंत्रालय ने जल इतिहास उत्सव का आयोजन किया
जल शक्ति मंत्रालय ने 1 दिसम्बर 2023 को नई दिल्ली में जल इतिहास उत्सव का आयोजन किया था. इसका उद्देश्य जल विरासत स्थलों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना, जनता के बीच स्वामित्व की भावना पैदा करना और साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना था.
यह भव्य आयोजन देश भर के विभिन्न जिलों में 75 प्राकृतिक जल विरासत स्थलों पर मनाए जा रहे जल विरासत पखवाड़े के समापन के उपलक्ष में किया गया था.
1 दिसम्बर: विश्व एड्स दिवस
प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. यह दिवस इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मानाया जाता है.
दुनियाभर में कुल 3.8 करोड़ लोग HIB की चपेट में हैं. HIB एड्स एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है जिसे 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस वर्ष यानी 2023 के विश्व एड्स दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘समुदायों को नेतृत्व करने दें’ (Let communities lead) है.
सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरूआत अगस्त 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एड्स की जागरुकता अभियान से जुड़े जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर नाम के दो व्यक्तियों ने की थी. 1988 से यह दिवस प्रत्येक वर्ष मानया जा रहा है.
1 दिसम्बर 2023: नगालैंड ने अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया
प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को नगालैंड अपना स्थापना दिवस (Nagaland Foundation Day) मनाता है. 1963 में इसी दिन नगालैंड देश का 16वां राज्य बना था. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन ने नगालैंड को भारत संघ के 16वें राज्य के रूप में उद्घाटन किया था. इस वर्ष यानी 2023 में इस राज्य ने 601वां स्थापना दिवस मनाया.
नगालैंड राज्य दिवस समारोह के दिन आज हॉर्नबिल फेस्टिवल नगा हैरिटेज गांव ‘किसामा’ में आज से शुरू हुआ. कार्यक्रम में इस वर्ष अमरीका, जर्मनी और कोलम्बिया तथा असम भागीदार हैं.
2 दिसंबर: अन्तर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मानव तस्करी, बाल श्रम और आधुनिक गुलामी के अन्य रूपों के उन्मूलन के प्रति लोगों में जागरुकता लाना है.
इस वर्ष यानी 2023 में अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस का थीम ‘परिवर्तनकारी शिक्षा के माध्यम से गुलामी की नस्लवाद की विरासत से लड़ना’ (Fighting slavery’s legacy of racism through transformative education) था.
1 दिसम्बर 2023: सीमा सुरक्षा बल का 59वां स्थापना दिवस
सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2023 को अपना 58वां स्थापना दिवस (59th Raising Day of the BSF) मनाया. लगभग ढाई लाख कर्मियों वाले इस बल की स्थापना 1965 में आज ही के दिन की गई थी. BSF, पाकिस्तान और बंगलादेश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है.
BSF देश की पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आता है. BSF विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है.
2 दिसंबर: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, जानिए क्या है भोपाल गैस त्रासदी
प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है. यह दिवस भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है.
इस दिन का उद्देश्य प्रदूषण को रोकने में मदद करने वाले कानूनों के बारे में लोगों को जागरुक करना, औद्योगिक आपदाओं के प्रबंधन तथा नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाना और औद्योगिक प्रक्रियाओं व मानवीय लापरवाही से पैदा प्रदूषण को रोकना है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
केरल के तिरुवनंतपुरम में 5वें वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव
केरल के तिरुवनंतपुरम में 1 से 5 दिसम्बर तक 5वां वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. इसका विषय है – ‘स्वास्थ्य में उभरती चुनौतियां और एक पुनरुत्थान आयुर्वेद’.
राष्ट्रपति राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 2 दिसम्बर को नागपुर में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. विश्वविद्यालय ने स्थापना के सौ साल पूरे कर लिए हैं और इस वर्ष को इसके शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
शिलांग में खेले जा रहे पुरूषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शिवा थापा ने साढे 63 किलोग्राम भारवर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है. 51 किलोग्राम श्रेणी में ओलम्पिक पदक विजेता अमित पंघल ने अंशुल पूनिया को हराकर स्वर्ण जीता. 57 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन सिवच, 80 किलोग्राम श्रेणी में लक्ष्य चाहर और 92 किलोग्राम वर्ग में संजीत कुमार ने स्वर्ण जीते हैं.
भारतीय सडक कांग्रेस का 82वां वार्षिक सत्र
भारतीय सडक कांग्रेस का 82वां वार्षिक सत्र 2 से 5 दिसम्बर तक गुजरात में गांधीनगर महात्मा मन्दिर में शुरू हो रहा है. इस आयोजन में सडक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी और शोध प्रस्तुत किए जाएंगे.
केमेई इलियास कप्रोनो ने 37वीं पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता जीती
केन्या के केमेई इलियास कप्रोनो ने 37वीं पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता जीत ली है. इथियोपिया के साइमन माइना मोंगी दूसरे और अडेरे हालू तीसरे स्थान पर रहे. इस वर्ष के मैराथन का विषय था- पर्यावरण संरक्षण के लिए दौड.