डेली कर्रेंट अफेयर्स
मालदीव के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह: किरेन रिजिजू ने भाग लिया
मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू का शपथ ग्रहण समारोह 17 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था. इस समारोह में 46 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
मुख्य बिन्दु
- मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने किया था.
- मुइज्जू की छवि भारत विरोधी और चीन समर्थक की है. उन्होंने अपने हर चुनावी रैली के दौरान मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस भेजने का वादा किया.
- 2018 में जब इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी, तब पीएम मोदी खुद उनके शपथग्रहण में शामिल होने के लिए मालदीव पहुंचे थे.
- अरुणाचल प्रदेश राज्य के रहने वाले रिजिजू को भेजना भारत की ओर से चीन को एक सूक्ष्म संदेश देता है. चीन अरुणाचल प्रदेश राज्य को अपना क्षेत्र बताता है.
- अरुणाचल पर चीन के निराधार दावे दलाई लामा से जुड़े हुए हैं, जो 1950 के दशक के अंत में चीनी अधिकारियों के उत्पीड़न से बचने के लिए अरुणाचल के जिले तवांग के माध्यम से तिब्बत से भारत में आ गए थे.
अल्प विकसित और विकासशील देशों ‘ग्लोबल साउथ’ का शिखऱ सम्मेलन
अल्प विकसित और विकासशील देशों का शिखऱ सम्मेलन ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ (Voice of Global South Summit) 17 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन भारत की मेजवानी में वर्चुअल प्रारूप से आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
मुख्य बिन्दु
- इस सम्मेलन में 10 सेशन हुए. इसमें व्यापार, एनर्जी और क्लाइमेट फाइनेंस जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. समिट की शुरुआत और अंतिम सेशन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने किया.
- यह दूसरा ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ था. भारत ने जनवरी 2023 में प्रथम ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ का आयोजन वर्चुअल प्रारूप में किया था. इस अनूठी पहल में ग्लोबल साउथ के 125 देश शामिल हुए थे.
- भारत, जी-20 समिट के अलावा ब्रिक्स में भी ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज उठाता रहा है. भारत की कूटनीति में यह सम्मेलन काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी अपनी इस कूटनीति के जरिये चीन को काउंटर करने की भूमिका तैयार कर रहे हैं.
- शीत युद्ध की समाप्ति तक चीन ग्लोबल साउथ के सदस्य देश था. इसके बाद चीन ने आर्थिक रूप से खूब तरक्की की. ऐसे में चीन ग्लोबल साउथ का सदस्य नहीं है. हालांकि, वह खुद को ग्लोबल साउथ के नेता के तौर पर स्थापित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाता रहा है.
ग्लोबल साउथ क्या है?
- ‘ग्लोबल साउथ’ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित अथवा अविकसित के रूप में जाना जाता है. ये देश मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं. इनमें से कई देश 1960 और 1970 के दशक तक पश्चिमी यूरोपीय औपनिवेशिक का हिस्सा रह चुके हैं.
- ग्लोबल साउथ दुनिया की 85 फीसदी से अधिक आबादी और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 40 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है.
- ‘ग्लोबल नॉर्थ’ अधिक समृद्ध राष्ट्र हैं जो ज़्यादातर उत्तरी अमेरिका और यूरोप में स्थित हैं, इनमें कुछ अन्य देश भी शामिल हैं. सामान्यतः इसके अन्तर्गत यूएसए, कनाडा, यूरोप, एशिया के विकसित देश सहित आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड आते हैं.
सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सीईओ शिखर सम्मेलन
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 16 नवंबर को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के सीईओ का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में एपेक देशों के नेताओं और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने हिस्सा लिया था.
मुख्य बिन्दु
- सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत, जापान, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया.
- राष्ट्रपति बाइडन ने भारत सहित प्रमुख देशों से सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की अमरीका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने एक वार्ता बैठक के बाद विदेशी पूंजी को लुभाने के लिए एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से निवेश की अपील की.
16 नवंबर: राष्ट्रीय प्रेस दिवस
प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में आम लोगों को प्रेस के बारे में जागरूक करना और उनको प्रेस के नजदीक लाना है.
- पत्रकारिता के ऊंचे आदर्श स्थापित करने व प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के उद्देश्य से 4 जुलाई 1966 को भारतीय प्रेस परिषद (PCI) की स्थापना की गई थी. लेकिन इस परिषद ने 16 दिसंबर 1966 से विधिवत तरीके से काम करना शुरू किया था.
- तभी से प्रतिवर्ष 16 नवंबर को भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी के प्रतीक के तौर पर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभों कहा जाता है. अन्य तीन स्तंभ कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका हैं जहां कुछ चुनिंदा लोगों का समूह होता है.
16 नवंबर: अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सहिष्णुता के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1995 को संयुक्त राष्ट्र असहिष्णुता वर्ष घोषित किया था. 1996 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाने का निर्णय लिया था.
नवंबर का तीसरा गुरुवार: विश्व फिलॉस्पी दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे गुरुवार को विश्व फिलॉस्पी दिवस (World Philosophy Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में यह 16 नवम्बर को यह दिवस मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दर्शन के मूल्य को सामने लाना और मानव विचारों का विकास करना है.
विश्व फिलॉस्पी दिवस 2023 ‘बहुसांस्कृतिक विश्व में दार्शनिक चिंतन’ (Philosophical Reflection in a Multicultural World) थीम पर मनाया गया.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
अक्टूबर 2023 में भारतीय निर्यात में 6.21 प्रतिशत की वृद्धि
अक्टूबर 2023 में भारतीय निर्यात 6.21 प्रतिशत बढकर 33.57 अरब अमरीकी डॉलर पहुंच गया, जोकि पिछले वर्ष 31.60 अरब डॉलर था. इसी अवधि में आयात भी बढकर 65.3 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में 57.91 अरब डॉलर दर्ज किया गया.
भारत आई.सी.सी. क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुँचा
भारत आई.सी.सी. क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है. मुम्बई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कल भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. विराट ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक 50वां शतक जड़ा. मोहम्मद शमी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
आई.सी.सी. विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा
ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है. अब फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा.
भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’-2023
भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति-2023’ का नौवां संस्करण औंध (पुणे) में 16 से 29 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. 120 कर्मियों की भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से ‘मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट’ के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है. अभ्यास में आतंकरोधी अभियानों के दौरान संयुक्त प्रतिक्रियाओं को समन्वित करना शामिल है.