डेली कर्रेंट अफेयर्स
चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर को फिलहाल निष्क्रिय किया गया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 के रोवर ‘प्रज्ञान’ के पेलोड्स को फिलहाल निष्क्रिय कर दिया है. इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ और उसके अंदर रखे रोवर ‘प्रज्ञान’ ने 23 अगस्त को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग किया था.
मुख्य बिन्दु
- रोवर ‘प्रज्ञान’ की बैटरी सूर्य का प्रकाश द्वारा चार्ज होता है. चन्द्रमा पर 14 दिन तक सूर्य का प्रकाश उपलब्ध न होने के कारण रोवर पेलोड्स को निष्क्रिय किया गया है.
- प्रज्ञान रोवर चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित है. रोवर की बैटरी पूरी तरह से चार्ज है और चंद्रमा पर 22 सितम्बर को अगले सूर्योदय होने पर इसे प्रकाश मिलने लगेगा. रिसीवर को चालू रखा गया है.
- इसरो ने आशा व्यक्त की है कि प्रज्ञान रोवर को अन्य कार्यों के लिए फिर से सफलतापूर्वक सक्रिय किया जा सकेगा. ऐसा न होने पर भी रोवर हमेशा के लिए चंद्रमा की सतह पर मौजूद रहेगा.
- 26 किलो वजन वाला छह पहियों पर चलने वाला और सौर शक्ति संचालित रोवर ने चंद्रमा की सतह की छानबीन कर हम तक अहम जानकारी पहुंचाई है.
- चंद्र ग्रह पर सल्फर, एल्यूमीनियम, सिलिकॉन, कैल्शियम और आयरन की मौजूदगी का प्रमाण भेजा गया है.
इसरो ने सूर्य के अध्ययन के ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश के पहले सौर मिशन ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह का 2 सितम्बर को सफल प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी रॉकेट के माध्यम से किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- आदित्य एल-1 चार माह में पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर ‘एल-1’ बिंदु पर पहुंचेगा. इस मिशन का उद्देश्य सूर्य के वातावरण का अध्ययन करना है. इस मिशन से सूर्य की बाहरी परत ‘कोरोना’ और सौर पवन के संबंध में जानकारी मिल सकेगी.
- यह उपग्रह सूर्य और धरती के बीच लैग्रेंज बिन्दु ‘एल-1’ के आस-पास ‘हेलो कक्षा’ में स्थापित किया जायेगा. 125 दिन में इस उपग्रह के 15 लाख किलोमीटर दूर ‘एल-1 प्वाइंट’ पर पहुंचने की संभावना है.
- इस उपग्रह में प्रकाशमंडल, क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परतों यानि कोरोना का अध्ययन करने के लिए सात उपकरण लगे हैं.
एक राष्ट्र- एक चुनाव की सम्भावना का पता लगाने के लिए समिति का गठन
सरकार ने ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आठ सदस्यों की उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है.
मुख्य बिन्दु
- पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को समिति का अध्यक्ष बनाया गया हैं. ग्रहमंत्री अमितशाह, कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी, राज्य सभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष और कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.
- केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समिति की बैठकों में विशेष आंमत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे.
- देश में 1951 से 52 और 1967 तक विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होते रहे थे. लेकिन बाद में यह क्रम टूट गया.
1 से 30 सितंबर: राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है
1 से 30 सितंबर 2023 तक के छठा राष्ट्रीय पोषण माह (6th National Nutrition Month) के रूप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष का उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है. इस वर्ष का विषय ‘सुपोषित, साक्षर और सशक्त भारत’ है.
पोषण अभियान (POSHAN Abhiyaan)
पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मां, बच्चों और किशोरियों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है. यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च 2018 को शुरू किया गया था. पोषण (POSHAN) का पूर्ण रूप ‘Prime Minister’s Overarching Scheme for Holistic Nutrition’ है.
2 सितंबर: विश्व नारियल दिवस
प्रत्येक वर्ष 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नारियल की उपज को बढ़ाने के लिए जागरूकता पैदा करना है.
इस वर्ष यानी 2023 में विश्व नारियल दिवस की थीम ‘नारियल: जीवन बदल रहा है’ (Coconuts: Transforming Lives) है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
एक राष्ट्र- एक चुनाव की सम्भावना का पता लगाने के लिए समिति का गठन
सरकार ने ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव’ की सद्भावना का पता लगाने के लिए एक समिति गठित की है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
अगस्त में जीएसटी संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये
इस वर्ष अगस्त में सकल वस्तु और सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये का हुआ है. इसमें 28.3 हजार करोड़ रुपये का केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर (CGST), 35.8 करोड़ रुपये का राज्य वस्तु और सेवा कर (SGST) तथा 83 हजार करोड़ रुपये का समेकित वस्तु और सेवा कर (IGST) शामिल है.
डी. गुकेश भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बने
भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय रैकिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे निकलकर विश्व रैकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही डी. गुकेश भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले, आनंद जुलाई 1986 से भारत के नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं. 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर, गुकेश, हाल ही में अजरबेजान के बाकू में फिडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से हार गए थे.
इंडोनेशिया में आसियान भारत सम्मेलन और पूर्वी एशिया सम्मेलन
इंडोनेशिया में 6-7 सितम्बर तक आसियान भारत सम्मेलन और पूर्वी एशिया सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर रहेंगे. दोनों सम्मेलनों की मेजबानी जर्काता में आसियान के वर्तमान अध्यक्ष इंडोनेशिया करेगा.
जी-20 शेरपा की चौथी और अंतिम बैठक हरियाणा के मेवात में शुरू
जी-20 शेरपा की चौथी और अंतिम बैठक 3-7 सितम्बर तक हरियाणा के मेवात में आयोजित की जा रही है. शेरपा बैठक अगामी जी-20 सम्मेलन के लिए अंतिम कार्यसूची तैयार करेगी. जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में 9 और 10 सितम्बर को निर्धारित है. शेरपा बैठक में जी20 के सदस्य देशों के अलावा अन्य देशों के शेरपा और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.