डेली कर्रेंट अफेयर्स
पारंपरिक शिल्पकारों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी
केंद्र सरकार ने पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 16 अगस्त को मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने पांच वर्ष की अवधि के लिए इस योजना को स्वीकृति दी. इस योजना पर 13 हजार करोड रुपये की लागत आएगी.
मुख्य बिन्दु
- इस योजना का उद्देश्य हाथों और औजारों के जरिए काम करने वाले शिल्पकारों और कारीगरों की पीढ़ियों से चले आ रहे पारंपरिक कौशल को मजबूती तथा बढ़ावा देना है.
- इस योजना के अंतर्गत शुरूआत में 18 पारंपरिक उद्योग-धंधों को शामिल किया जाएगा. इनमें बढई, नाव बनाने वाले, सुनार, राज मिस्री, खिलौने बनाने वाले, लौहार और कुम्हार शामिल हैं.
- इस योजना के अंतर्गत कौशल (स्कील) प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो तरह के स्कील प्रोगाम होंगे- बेसिक और एडवांस्ड स्कील्स. स्कील लेने के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन स्टाईफंड भी दिया जाएगा. फिर माडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15 हजार रुपये तक का सपोर्ट मिलेगा.
- इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा. इससे 30 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे.
मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं की अनुमति दी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं के लिए लगभग 32.5 हजार करोड रुपये की अनुमानित लागत को मंजूरी दी. केन्द्र सरकार इन परियोजनाओं के लिए शत-प्रतिशत कोष उपलब्ध करायेगी.
- भारतीय रेल के सबसे व्यस्त मार्गों पर अति-आवश्यक बुनियादी ढांचा विकास प्रदान करते हुए मल्टी-ट्रैकिंग के प्रस्ताव परिचालन को सुगम बनायेंगे और भीड को कम करेंगे.
- इन परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिसा, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के 35 जिले शामिल हैं.
- ये परियोजनाएं भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क को 2339 किलोमीटर तक बढायेंगी. ये परियोजनाएं राज्यों के लोगों को 7.6 करोड मानव-दिवस का रोजगार प्रदान करेंगी.
शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए पीएम ई-बस सेवा को स्वीकृति
सरकार ने शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए ‘पीएम ई-बस सेवा’ को स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत शुरूआत में दस हजार ई-बसें चलाई जाएगी.
मुख्य बिन्दु
- पीएम-ई-बस सेवा पर 57.61 हजार करोड रुपये खर्च किए जाएंगे. 169 शहरों में दस हजार नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी.
- देश के सौ शहरों को वृहत पैमाने पर इलेक्ट्रीक बस चलाने के लिए यह योजना तैयार की गई है जो ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देगी.
- पीएम-ई-बस सेवा योजना के क्रियान्वयन से देश के शहरों में सार्वजनिक परिवहन सेवा का विस्तार होगा, पर्यावरण अनुकूल यातायात व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
असम के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिसीमन अधिसूचना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिसीमन अधिसूचना को स्वीकृति दी है. निर्वाचन आयोग ने असम में विधानसभा और लोकसभा सीटों के परिसीमन के बारे में अंतिम रिपोर्ट 11 अगस्त को प्रकाशित की थी.
- निर्वाचन आयोग ने राज्य में विधानसभा की 126 सीटों और लोकसभा की 14 सीटों की कुल संख्या को यथावत रखा है.
- विधानसभा की 19 और लोकसभा की दो सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए तथा विधानसभा की 9 और लोकसभा की 1 सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
खेलों में सहयोग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में समझौता
भारत के युवा और खेल मंत्रालय तथा ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ और वृद्धजन विभाग के बीच खेलों में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी गई है. दोनों देशों के बीच खेल के क्षेत्र में संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से खेल विज्ञान के क्षेत्र में ज्ञान और विशेषज्ञता बढाने, एथलीट तथा कोच प्रशिक्षण और विकास तथा खेलों में जमीनी स्तर पर भागीदारी में मदद मिलेगी.
चंद्रयान-3 के लैंडर को यान के प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग करने में सफलता
इसरो ने चंद्रयान-3 के लैंडर को यान के प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग करने में सफलता प्राप्त की. अलग होने के बाद, लैंडर चंद्रमा की सतह तक शेष यात्रा स्वतंत्र रूप से करेगा. लैंडर – विक्रम और रोवर – प्रज्ञान के 23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरने की संभावना है. प्रोपल्शन मॉड्यूल से लैंडर मॉड्यूल का अलग होना सॉफ्ट लैंडिंग से पहले की प्रक्रिया के पूरा होने का प्रतीक है.
युद्धपोत ‘आईएनएस विंध्यगिरि’ का जलावतरण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता के खिदरपुर में हुगली नदी के तट पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड पोतनिर्माण केंद्र में नवीनतम युद्धपोत ‘आईएनएस विंध्यगिरि’ का जलावतरण किया.
प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 25 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की 22 से 24 अगस्त तक की तीन दिन की यात्रा के दौरान श्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति श्री रामफोसा के निमंत्रण पर 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
अजरबैजान के बाकू में विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप
अजरबैजान के बाकू में विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में ईशा सिंह और शिवा नरवाल ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. भारत एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. चीन पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर है.
बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में खेला जा रहा है. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. इस दल में स्टीपलचेज़र अविनाश साबले, लंबी कूद खिलाड़ी जेसविन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर और ज्योति याराजी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.