डेली कर्रेंट अफेयर्स
RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 8-10 अगस्त को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. यह चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी द्विमासिक (जुलाई-अगस्त) मौद्रिक नीति (3rd Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी.
इस बैठक में RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया. यह लगातार तीसरी बार है जिसमें RBI ने मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. पढ़ें पूरा आलेख…»
10 अगस्त: विश्व जैव ईंधन दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पांरपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. जैव ईंधन पर्यावरण के अनुकूल ईंधन हैं और इसके उपयोग से कार्बन उत्सर्जन कम करने की वैश्विक चिंताओं का समाधान होगा.
इस वर्ष यानि 2023 में विश्व जैव ईंधन दिवस का विषय (थीम) ‘स्थिरता और ग्रामीण आय के लिए जैव ईंधन’ (Biofuels for Sustainability and Rural Income) है.
12 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.
इस वर्ष यानी 20233 में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय (थीम) “युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर” (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World) है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में यह दिवस मनाये जाने का फैसला किया था. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1985 को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया था.
12 अगस्त: विश्व हाथी दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की घटती संख्या की ओर तत्काल ध्यान आकृष्ट करने के लिए यह दिवस 2012 से मनाया जा रहा है.
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) के हालिया आंकड़ों के अनुसार विश्व में लगभग 4,40,000 हाथी हैं.
भारत में हाथियों का संरक्षण
एशियाई हाथी की तीन उप-प्रजातियाँ हैं: भारतीय, सुमात्रन तथा श्रीलंकन. भारत में हाथी को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (Wildlife (Protection) Act, 1972) की अनुसूची 1 में शामिल करते हुए भारतीय वन्यजीव कानून के तहत उच्चतम संभव संरक्षण प्रदान किया गया है. सरकार ने वर्ष 2011 में भारतीय हाथी को देश का राष्ट्रीय विरासत पशु घोषित किया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत चिकित्सा प्रौद्योगिकी और उपकरणों का वैश्विक केंद्र बनने को तैयार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत चिकित्सा प्रौद्योगिकी और उपकरणों का वैश्विक केंद्र बनने को तैयार है. इसका बाजार वर्ष 2050 तक 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति-2023 के प्रभावी रुप से लागू होने के साथ, चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है.
अनवार-उल-हक काक्कड को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी ने बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सेनेटर अनवार-उल-हक काकड को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच बातचीत के बाद सहमति बनने पर अनवार-उल-हक काक्कड को कार्यवाहक प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया है.
संसद में डाक घर विधेयक 2023 पारित
राज्यसभा में डाक घर विधेयक 2023 पेश किया गया. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधेयक पेश किया. विधेयक का उद्देश्य भारतीय डाकघर अधिनियम 1898 को निरस्त कर देश में डाकघर से संबंधित कानून में संशोधन करना है.