विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पेरिस में आयोजित किया गया

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 8 से 17 जुलाई तक पेरिस के चार्लेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इसमें 107 देशों के 1200 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के लाल अजीत सिंह ने पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया. उन्होंने पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • 65.41 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने चीन के चुनलियांग गुओ के  61.89 मीटर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिनका थ्रो 61.89 मीटर था.

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के पदक

स्वर्ण

  1. सुमित अंतिल – पुरुषों की भाला फेंक
  2. सचिन सरजेराव – पुरुष शॉट पुट
  3. अजीत सिंह – पुरुषों की भाला फेंक

रजत

  1. योगेश कथूनिया – पुरुषों का डिस्कस थ्रो
  2. निशाद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  3. शैलेश कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  4. रिंकू हुडा – पुरुषों की भाला फेंक

कांस्य

  1. प्रवीण कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद
  2. एकता भ्याण – महिला क्लब थ्रो
  3. पूजा – महिला भाला फेंक
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉