डेली कर्रेंट अफेयर्स
शोध की संस्कृति विकसित करने के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक को मंजूरी
देश में शोध की संस्कृति विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह विधेयक साइंस एंड इंजीनयिरंग रिसर्च बोर्ड एक्ट, 2008 का स्थान लेगा. इस विधेयक को संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा.
राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन: मुख्य बिन्दु
- इसके तहत राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) की स्थापना की जाएगी. एनआरएफ का संचालन एक गवर्निंग बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसमें सदस्य के रूप में 15 से 25 जाने माने शोधकर्ता और पेशेवर होंगे.
- प्रधानमंत्री इस बोर्ड के पदेन अध्यक्ष होंगे और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री पदेन उपाध्यक्ष होंगे. एनआरएफ की कार्यकारी परिषद के प्रमुख प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार होंगे.
- इस मकसद से वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए 50 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. इसमें से 14 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार देगी, जबकि शेष 36 हजार करोड़ रूपये उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, लोकोपकार दान आदि से जुटाया जायेगा.
- यह फाउंडेशन अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों तथा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं में अनुसंधान एवं नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देगा.
फिलीपींस के विदेश मंत्री की भारत यात्रा: पांचवें भारत फिलीपींस संयुक्त आयोग बैठक
फिलीपींस के विदेश मंत्री (विदेश सचिव) एनरिक ए मनालो 27 से 30 जून तक भारत दौरे पर थे. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिलीपींस के विदेश सचिव एनरिक ए मनालो के साथ बातचीत की. इस बातचीत में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
पांचवें भारत फिलीपींस संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक
पांचवें भारत फिलीपींस संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक 29 जून को नई दिल्ली में हुई. द्विपक्षीय सहयोग पर आधारित इस बैठक की सहअध्यक्षता विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और फिलीपींस के विदेश सचिव एनरिक ए मनालो ने की.
बैठक के दौरान, दोनों पक्ष राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, समुद्री सहयोग, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, वित्तीय प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
बच्चों और सशस्त्र संघर्ष मामले में संयुक्त राष्ट्र की सूची से भारत का नाम हटा
संयुक्त राष्ट्र ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट से भारत का नाम हटा दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इसकी घोषणा की. इस रिपोर्ट में विभिन्न देशों में सशस्त्र संघर्षों के बच्चों पर असर और उनके अधिकारों के उल्लंघन की तस्वीर पेश की जाती है.
मुख्य बिन्दु
- UN ने माना कि सरकार ने ‘बच्चों की बेहतर सुरक्षा’ के लिए प्रभावकारी कदम उठाए हैं, खासतौर से जम्मू और कश्मीर में.
- साल 2010 के बाद से पहली बार संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भारत का नाम शामिल नहीं किया गया है. इस रिपोर्ट में पहले जम्मू और कश्मीर को ‘संघर्ष क्षेत्र’ के रूप में बताया जाता था.
- इस रिपोर्ट में 2010 से लगातार भारत की गिनती बुर्किना फासो, कैमरून, चाड , नाइजीरिया, पाकिस्तान और फिलीपींस जैसे देशों के साथ होती थी.
30 जून: अंतर्राष्ट्रीय एस्टॉरायड दिवस
प्रत्येक वर्ष 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) मनाया जाता है. क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) सूर्य की परिक्रमा करने वाले छोटे चट्टानी पिंड हैं जिन्हें अक्सर सूक्ष्म उपग्रह भी कहा जाता है. नासा के अनुसार इस समय लगभग 10.97 लाख ज्ञात एस्टॉरायड हैं.
यह दिवस 30 जून, 1908 को साइबेरिया में तुंगुस्का नदी के निकट क्षुद्रग्रह के अब तक के सबसे घातक घटना की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाता है. यह मानव इतिहास में दर्ज सबसे बड़ा ज्ञात विस्फोट है. यह असर इतना व्यापक था कि 2150 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगभग आठ करोड पेड नष्ट हो गए थे.
2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रस्ताव स्वीकार कर 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस घोषित किया था.
क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) क्या है?
क्षुद्रग्रह ब्रह्माण्ड में विचरण कर रहे एक खगोलिय पिंड हैं. यह आकार में ग्रहो से छोटे और उल्का पिंडो से बड़े होते हैं. वे ज्यादातर मंगल और बृहस्पति की के बीच पाए जाते हैं जिसे क्षुद्रग्रह बेल्ट कहा जाता है. एस्टॉरायड को छोटे ग्रहों के रूप में समझा जा सकता है जो सौर मंडल के जन्म के समय विकसित नहीं हो पाए.
29 जून: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, पीसी महालानोबिस की जंयती
प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) मनाया जाता है. 29 जून 2023 को 16वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया.
सांख्यिकी दिवस 2023 का मुख्य विषय (थीम)- ‘सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संरेखित करना’ है.
यह दिवस प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. उनका जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था. पढ़ें पूरा आलेख…»
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
जनवरी से मार्च की तिमाही में चालू खाता घाटा 1.30 अरब डॉलर
भारत का चालू खाता घाटा वित्तीय वर्ष 2022-23 के जनवरी से मार्च तक की तिमाही में कम होकर 1.30 अरब डॉलर हो गया है. यह सकल घरेलू उत्पाद का 0.2 प्रतिशत है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार ऐसा व्यापार घाटे के संतुलन और सेवाओं के निर्यात में मजबूत बढ़ोत्तरी की वजह से हुआ है.
दिल्ली विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह समापन कार्यक्रम को संबोधित किए. इस दौरान वे दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखी. ये भवन विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में बनाए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी.
2030 तक एक हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य
केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सभी बैंकों से वर्ष 2030 तक एक हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एमएसएमई उद्योग क्षेत्रों पर किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने को कहा है. श्री गोयल ने छोटे निर्यातकों को निर्यात ऋण की उपलब्धता में वृद्धि करने के मुद्दे पर बुलाई गई एक बैठक में यह बात कही.
तेलंगाना में पोडु भूमि के दस्तावेज देने की प्रक्रिया शुरू
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आदिवासियों को पोडु भूमि के दस्तावेज देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. जंगलों को काटकरखेती योग्य बनाई गई भूमि को पोडू भूमि कहा जाता है. जनजातीय समुदाय लम्बे समय से पोडु भूमि के पट्टे की मांग कर रहे थे. ये लोग सालों साल से वन भूमि पर खेती कर रहे हैं.