डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रशिक्षण अभ्यास ऑस्ट्रा-हिन्द आयोजित किया गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सैन्य टुकडियों के बीच 28 नवंबर से 11 दिसम्बर तक ‘ऑस्ट्रा-हिन्द 2022’ प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- दोनों देशों की सेनाओं की भागीदारी के साथ ऑस्ट्रा-हिन्द श्रृंखला का यह पहला सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास था. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया में बारी-बारी से आयोजित किया जाएगा.
- इसका उद्देश्य परस्पर सैन्य संबंधों को और सशक्त बनाना, एक दूसरे की सर्वोत्तम संचालन क्षमताओं और तकनीक को समझना और अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों में सैन्य गतिविधियों में एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ाना है.
- अभ्यास का लक्ष्य सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना, एक दूसरे की उत्कृष्ट पद्धतियों का आदान-प्रदान करना और समन्वय क्षमता को प्रोत्साहित करना है.
6 दिसंबर 2022 को भारत और बांग्लादेश ने मैत्री दिवस मनाया
भारत और बांग्लादेश ने 6 दिसंबर 2022 को मैत्री दिवस के रूप में मनाया था. साल 1971 में भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश की मान्यता को चिह्नित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
6 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान मंत्री शेख हसीना द्वारा मार्च 2021 में प्रधान मंत्री मोदी की बांग्लादेश की राजकीय यात्रा के दौरान लिया गया था.
10 दिसंबर: विश्व मानवाधिकार दिवस
प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति कार्रवाई के लिए जागरूक करना है.
इस वर्ष यानी 2022 के विश्व मानवाधिकार दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘गरिमा, स्वतंत्रता और सभी के लिए न्याय’ (Dignity, Freedom, and Justice for All) है.
संयुक्त राष्ट्र ने 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 1948 में की थी.
9 दिसम्बर: अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है.
इस वर्ष यानी 2022 के अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘UNCAC at 20: भ्रष्टाचार के खिलाफ दुनिया को एकजुट करना’ (UNCAC at 20: Uniting the World Against Corruption) है.
8 दिसम्बर: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन का घोषणा-पत्र दिवस
8 दिसम्बर 2022 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 38वां घोषणा-पत्र दिवस (38th SAARC Founding Day) मनाया गया. इसी दिन सार्क समूह के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किये गए थे. पढ़ें पूरा आलेख…»
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
अमरीका ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का फैसला किया
अमरीका ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का फैसला किया है. अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन ने कहा है कि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में स्थित हवाई पट्टी का उन्नयन करने का फैसला लिया गया है ताकि अमरीकी विमान अधिक संख्या में उतर सके.
टाइम मैगजीन ने वलोडिमिर जेलेंस्की को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया
टाइम मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ-साथ “द स्प्रिट ऑफ यूक्रेन” को साल 2022 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है. टाइम मैगजीन ने हाल ही में ये एलान किया. ये अवॉर्ड उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने पिछले 12 महीनों में वैश्विक घटनाओं पर सबसे अधिक प्रभाव डाला हो.