डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत में 11 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया
रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 11 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. भारत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ये स्थल जोड़े गए हैं. इसके बाद अब भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या 75 हो गई है. ये क्षेत्र देश के 13.27 लाख हैक्टेयर भूमि में फैले हैं.
जोडे गये 11 नये स्थलों में चार तमिलनाडु, तीन ओडिशा, दो जम्मू-कश्मीर में और एक-एक महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश में हैं.
इन स्थलों को रामसर साइट्स में शामिल करने से इनका रख-रखाव करने में मदद मिलेगी और आर्द्र भूमि संसाधनों का उचित उपयोग हो सकेगा.
रामसर स्थल: एक दृष्टि
- अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि को रामसर स्थल कहा जाता है. रामसर स्थल पानी में स्थित मौसमी या स्थायी पारिस्थितिक तंत्र हैं. इनमें मैंग्रोव, दलदल, नदियाँ, झीलें, डेल्टा, बाढ़ के मैदान और बाढ़ के जंगल, चावल के खेत, प्रवाल भित्तियाँ, समुद्री क्षेत्र (6 मीटर से कम ऊँचे ज्वार वाले स्थान) के अलावा मानव निर्मित आर्द्रभूमि जैसे- अपशिष्ट जल उपचार तालाब और जलाशय आदि शामिल होते हैं.
- आर्द्रभूमियां प्राकृतिक पर्यावरण का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये बाढ़ की घटनाओं में कमी लाती हैं, तटीय इलाकों की रक्षा करती हैं, साथ ही प्रदूषकों को अवशोषित कर पानी की गुणवत्ता में सुधार करती हैं.
- आर्द्रभूमि मानव और पृथ्वी के लिये महत्त्वपूर्ण हैं. 1 बिलियन से अधिक लोग जीवनयापन के लिये उन पर निर्भर हैं और दुनिया की 40% प्रजातियाँ आर्द्रभूमि में रहती हैं तथा प्रजनन करती हैं.
- रामसर स्थल का दर्जा उन आर्द्रभूमियों को दिया जाता है जो रामसर कन्वेंशन के मानकों को पूरा करते हैं. रामसर कन्वेंशन एक पर्यावरण संधि है जो आर्द्रभूमि एवं उनके संसाधनों के संरक्षण तथा उचित उपयोग हेतु राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये रूपरेखा प्रदान करती है.
- रामसर स्थल नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है क्योंकि यहीं 02 फरवरी 1971 को रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए गए थे. भारत ने इस संधि पर 1 फरवरी 1982 को हस्ताक्षर किये थे.
- भारत में अब कुल 75 रामसर स्थल हैं जो देश की कुल भूमि का लगभग 5% है. ये क्षेत्र देश के 13.27 लाख हैक्टेयर भूमि में फैले हैं.
- आर्द्रभूमि के राज्य-वार वितरण में तमिलनाडु पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर है (एक लंबी तटरेखा के कारण). इसके बाद आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान है.
- रामसर सूची के अनुसार, सबसे अधिक रामसर स्थलों वाले देश यूनाइटेड किंगडम (175) और मेंक्सिको (142) हैं. अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमि का क्षेत्रफल (148,000 वर्ग किमी) सबसे अधिक बोलीविया में है.
19 अगस्त: विश्व मानवतावादी दिवस से संबंधित जानकारी
प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ (WHD) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान देना है, जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है.
इस वर्ष यानी 2022 में WHD का मुख्य विषय (थीम) ‘मानवीय कार्यों के महत्व, प्रभावशीलता और सकारात्मक प्रभाव को दिखाने के लिए’ (to show the importance, effectiveness, and positive impact of humanitarian work) है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2008 में यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी. यह दिवस 19 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन वर्ष 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बमबारी हुई थी. इस बमबारी में इराक में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत सर्जियो विएरा डी मेल्लो समेत 22 अन्य मानवतावादी कर्मी मारे गए थे.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
सरकार ने कृषि ऋणों पर ब्याज में डेढ़ प्रतिशत की छूट देने की स्वीकृति दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के अल्पावधि कृषि ऋणों पर ब्याज में डेढ़ प्रतिशत की छूट देने की स्वीकृति दी है. भारत सरकार डेढ़ प्रतिशत इंटरेस्ट सबवेंशन अपनी ओर से देगी और 34.85 हजार करोड रुपया इसके लिए हम उपलब्ध कराया जाएगा.
भारत-रूस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वार्ता
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कल मॉस्को में रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलई पात्रुसेव से भेंट की. बैठक में द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. दोनों देशों ने अपनी सुरक्षा परिषदों के बीच वार्ता जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव ‘हर घर जल’ वाला पहला केन्द्रशासित प्रदेश
दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव शत-प्रतिशत ‘हर घर जल’ वाला पहला केन्द्रशासित प्रदेश बन गया है. सभी गांवों ने ग्रामसभा की ओर से पारित एक प्रस्ताव से स्वयं को हर घर जल ग्राम घोषित किया है. गोवा के सभी 2.63 लाख ग्रामीण परिवारों और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव के 85 हजार से ज्यादा परिवारों को अब नल से साफ और सुरक्षित पेय जल मिल रहा है.
गोवा ‘हर घर जल’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य
गोवा शत-प्रतिशत हर घर जल प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य है. गोवा के सभी 2,63,013 ग्रामीण घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अगस्त को गोवा में हर घर जल उत्सव को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया. यह उत्सव जल जीवन मिशन के तहत आयोजित किया गया था.
क्वाड से पूरे हिंद- प्रशांत क्षेत्र को लाभ
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि क्वाड से पूरे हिंद- प्रशांत क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि चार देशों के इस संगठन की गतिविधियों के प्रति किसी भी प्रकार का पूर्वाग्रह सामूहिक सहयोग का एकतरफा विरोध करने जैसा है. क्वाड में भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जेपोरेश्या परमाणु संयंत्र के पास जारी संघर्ष पर चिंता व्यक्त की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुतेरस ने दक्षिणी यूक्रेन में जेपोरेश्या परमाणु संयंत्र के पास जारी संघर्ष पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है. पिछले कुछ सप्ताह में जापोरिजिया परमाणु संयंत्र के आसपास भारी गोलाबारी हुई थी, जिसके लिए यूक्रेन और रूस एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं.
वोस्तोक-2022 सैन्याभ्यास में भारत और चीन हिस्सा लेंगे
बहुपक्षीय सैन्याभ्यास ‘वोस्तोक-2022’ का आयोजन रूस में 30 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जाएगा. यह सैन्याभ्यास रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव की कमान के तहत पूर्वी सैन्य जिले के 13 प्रशिक्षण मैदानों में आयोजित किया जाएगा. इस सैन्याभ्यास में भारत, चीन, रूस के अलावा बेलारूस, मंगोलिया, ताजिकिस्तान की सेनाएं भी हिस्सा लेंगी. पिछले साल भी भारत ने रूस में ‘जेपेड 2021’ सैन्याभ्यास में हिस्सा लिया था, जिसमें चीन और पाकिस्तान सहित 17 देशों ने भाग लिया.