डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया
भारत ने 13 दिसम्बर को लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट (अब्दुल कलाम द्वीप) से किया गया था. इस परीक्षण में इसे एक ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था.
SMART: मुख्य बिंदु
‘स्मार्ट’ (Supersonic Missile Assisted Torpedo) अगली पीढ़ी का मिसाइल आधारित स्टैंड ऑफ टारपीडो डिलीवरी सिस्टम है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय नौसेना के लिए यह हथियार विकसित किया है. इस प्रणाली को टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.
फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप का खिताब मैक्स वर्स्टापेन ने जीता
रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen) ने 2021 अबू धाबी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वह फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप (F1 World Title Championship) पर भी कब्जा करने में सफल रहे. इस मुकाबले में उन्होंने सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के मर्सिडिज ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को हराकर यह खिताब जीता.
मैक्स वर्स्टापेन बेल्जियम-डच रेसिंग युवा ड्राइवर है. वह वर्तमान में डच ध्वज के तहत रेड बुल के ड्राइवर हैं. वह 2015 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री में फॉर्मूला वन में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे कम उम्र के ड्राइवर बने. तब वह मात्र 17 साल के थे. 2021 वह यह चैंपियनशिप जीतने वाले पहले डच ड्राइवर बने हैं.
14 दिसम्बर: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस
प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है. इसी दिन विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और ऊर्जा स्रोतों की बचत करने के प्रयासों के बारे में जागरूक करने तथा प्रोत्साहित करने पर ध्यान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए 15 दिसम्बर को ढाका की तीन दिन की यात्रा पर हैं. दोनों देश 16 दिसम्बर को पाकिस्तान पर विजय उत्सव के रूप मनाते हैं. 1971 में हमारी संयुक्त सेनाओं के समक्ष पाकिस्तान की सेना ने समर्पण किया था, जिसकी परिणति बांग्लादेश की स्वतंत्रता के रूप में हुई थी.
आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन
गुजरात के आणंद में 14-16 दिसम्बर तक कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के बारे में राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन “वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन” (Vibrant Gujarat Summit) के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस सम्मेलन के समापन-सत्र के दौरान किसानों को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन का आयोजन गुजरात सरकार ने किया है. इसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है.
माल्टा ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए भांग को वैध बनाया
माल्टा यूरोपीय संघ का पहला देश बन गया है जिसने व्यक्तिगत उपयोग के लिए भांग (cannabis) को वैध बना दिया है. नए कानून के तहत, माल्टा ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को 7 ग्राम तक भांग रखने की अनुमति दी है. उन्हें घर पर चार पौधे तक उगाने की भी अनुमति होगी.
गणतंत्र दिवस 2022 के समारोह के लिए 5 मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रपति को आमंत्रित कर सकती है
भारत के गणतंत्र दिवस 2022 के समारोह के लिए सरकार 5 मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रपति को आमंत्रित कर सकती है. ये पांच देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान हैं. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब मध्य एशियाई देश के शीर्ष नेता अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे.