भारत की तीनों सेनाओं ने गुजरात में पहला संयुक्त युद्धाभ्यास ‘स्मेलिंग फील्ड’ का आयोजन किया

भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से पहला युद्धाभ्यास (फर्स्ट वॉरगेम्स) 29 सितम्बर को पूरा किया. इस अभ्यास में आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के स्पेशल कमांडो ने एक साथ हिस्सा लिया. यह पहला मौका था, जब तीनों सेनाओं की स्पेशल फोर्स ने इस तरह एक साथ युद्धाभ्यास किया हो.

इस युद्धाभ्यास का आयोजन ‘ऑर्म्ड फोर्स स्पेशल ऑपरेशन डिविजन (AFSOD) ने किया था. AFSOD का नेतृत्व मेजर जनरल अशोक ढींगरा ने किया था. मेजर जनरल ढींगरा इस टीम के पहले चीफ हैं. तीनों सेनाओं की स्पेशल फोर्स आम तौर पर अलग-अलग काम करती है, लेकिन AFSOD के तहत तीनों के स्पेशल कमांडों एक साथ अभ्यास कर रहे हैं.

युद्धाभ्यास का नाम ‘स्मेलिंग फील्ड’
इस अभ्यास का नाम ‘स्मेलिंग फील्ड’ (Operation Smelling Field) था. इसे गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर के पास नालिया में आयोजित किया गया था. यहां भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना का अहम बेस है. नालिया कच्छ जिले का हिस्सा है.

‘स्मेलिंग फील्ड’ युद्धाभ्यास में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों से निपटने के दौरान सामने आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किया.