ICC क्रिकेट विश्व कप

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप एक-दिवसीय क्रिकेट की एक अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है. इस चैम्पियनशिप का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा किया जाता है.

12वां ICC विश्व कप 2019

ICC विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला गया. यह ICC विश्व कप का 12वां संस्करण था. यह क्रिकेट विश्व कप राउंड रॉबिन तरीके से खेला गया. यानी हर टीम बाकी सभी टीमों से मैच खेली, और राउंड के बाद चोटी की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची.

12वां ICC विश्व कप 2019: मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि

  • यह पांचवां मौका है जब इंग्लैंड में विश्व कप का आयोजन किया गया. इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में इंग्लैंड मेजबानी कर चुका है.
  • क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्डस के ऐतिहासिक मैदान पर पांचवीं बार विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया.
  • 46 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले गये. जिसमें 45 लीग मैच जबकि दो सेमीफाइनल और एक फाइनल है.

भाग लेने वाली टीम

ICC विश्व कप 2019 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें हैं:

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान

ICC की तय तारीख तक जिन टीमों ने वनडे रैंकिंग में टॉप-8 का स्थान हासिल किया वो विश्व कप में सीधा प्रवेश कर गईं. जो टीमें रैंकिंग में 8वें स्थान से नीचे रहीं उन्हें ICC विश्व कप क्वालीफायर दौर से गुजरना पड़ा. इस क्वालीफायर में वेस्टइंडीज टीम भी शामिल थी. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में पहुंचने वाली 9वीं टीं बनी. इसके बाद आयरलैंड को हराकर अफगानिस्तान विश्व कप में पहुंचने वाली 10वीं टीम बनी.

ICC ने विश्व कप 2019 के इनामी राशि की घोषणा की

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने आगामी विश्व कप 2019 के इनामी राशि की 17 मई को घोषणा की. आईसीसी के अनुसार टूर्नामैंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डॉलर होगी.

ICC विश्व कप 2019 के इनामी राशि
विजेता: 40 लाख डॉलर
उप-विजेता: 20 लाख डॉलर
सेमीफाइनल हारने वाली टीम: 8-8 लाख डॉलर
हर लीग मैच के विजेता को: 40000 डॉलर
लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को: एक लाख डॉलर

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन किया था. इस कमेटी ने विराट कोहली की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी. विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये पहला विश्व कप जबकि खिलाड़ी के तौर पर तीसरा विश्व कप था.

ICC विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेट-कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवीेंद्र जडेजा, मो. शमी, विजय शंकर.

क्रिकेट विश्व कप में भारत

  • भारतीय क्रिकेट टीम दो बार क्रिकेट विश्व कप में विजेता रह चुका है. इसमें पहली बार 1983 क्रिकेट विश्व कप कपिल देव की कप्तानी में तथा दूसरी बार 2011 क्रिकेट विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत मिली.
  • भारतीय टीम 2003 क्रिकेट विश्व कप में उप-विजेता रही. 1987, 1996 तथा 2015 में भारत सेमीफाइनल तक पहुँचने में सफल रहा था.
  • भारत ने विश्व कप में अब तक (2015 विश्व कप तक) 46 मैच जीते हैं जबकि 27 मैचों में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है तथा कुछ मैच बारिश के कारण बिना परिणाम के रहे है.
  • 1975 में खेले गये पहले विश्व कप में भारत के कप्तान श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन थे, जो कि एक ऑफ़ स्पिन गेंदबाज हैं. इस विश्व कप में भारत का पहला मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लन्दन में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 335 रन बनाए जवाब में भारत 60 ओवरों में 3 विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना सकी थी.

क्रिकेट विश्व कप 2019: खेले गये मैच

तारीख मैच आयोजन स्थल विजेता परिणाम
30 मई इंग्लैंड
Vs
साउथ अफ्रीका
केनिंगटन ओवल, लंदन इंग्लैंड इंग्लैंड 311/8
सा. अफ्रीका 207 (39.5)
31 मई वेस्ट इंडीज
Vs
पाकिस्तान
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम वेस्ट इंडीज पाकिस्तान 105 (21.4)
वेस्ट इंडीज 108/3 (13.4)
1 जून न्यू जीलैंड Vs श्रीलंका सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ न्यू जीलैंड श्रीलंका 136 (29.2)
न्यू जीलैंड 137/0 (16.1)
1 जून अफगानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 207 (38.2)
ऑस्ट्रेलिया 209/3 (34.5)
2 जून साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश केनिंग्टन ओवल, लंदन बांग्लादेश बांग्लादेश 330/6
सा. अफ्रीका 309/8
3 जून इंग्लैंड Vs पाकिस्तान ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम पाकिस्तान पाकिस्तान 348/8
इंग्लैंड 334/9
4 जून अफगानिस्तान Vs श्रीलंका सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ श्रीलंका श्रीलंका 201 (36.5)
अफगानिस्तान 152 (32.4)
5 जून भारत Vs साउथ अफ्रीका रोज बाउल, साउथ हैम्पटन भारत सा. अफ्रीका 227/9
भारत 230/4 (47.3)
5 जून बांग्लादेश Vs न्यू जीलैंड केनिंग्टन ओवल, लंदन न्यू जीलैंड बांग्लादेश 244 (49.2)
न्यू जीलैंड 248/8 (47.1)
6 जून ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्ट इंडीज ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 288 (49)
वेस्ट इंडीज 273/9
7 जून पाकिस्तान Vs श्रीलंका काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल बारिश की वजह से मैच रद्द दोनों टीमों को एक-एक अंक
8 जून इंग्लैंड Vs बांग्लादेश सोफिया गार्डंस, कार्डिफ इंग्लैंड इंग्लैंड 386/6
बांग्लादेश 280 (48.5)
8 जून अफगानिस्तान Vs न्यू जीलैंड द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन न्यू जीलैंड अफगानिस्तान 172 (41.1)
न्यू जीलैंड 173/3 (32.1)
9 जून भारत Vs ऑस्ट्रेलिया केनिंग्टन ओवल, लंदन भारत भारत 352/5
ऑस्ट्रेलिया 316 (50)
10 जून साउथ अफ्रीका Vs वेस्ट इंडीज रोज बोल, साउथहैम्पटन बारिश की वजह से मैच रद्द दोनों टीमों को एक-एक अंक
11 जून बांग्लादेश Vs श्रीलंका काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल बारिश की वजह से मैच रद्द दोनों टीमों को एक-एक अंक
12 जून ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया (49)
पाकिस्तान 266 (45.4)
13 जून भारत Vs न्यू जीलैंड ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम बारिश की वजह से मैच रद्द दोनों टीमों को एक-एक अंक
14 जून इंग्लैंड Vs वेस्ट इंडीज द रोज बाउल, साउथहैम्टन इंग्लैंड वेस्ट इंडीज 212 (44.4)
इंग्लैंड 213/2 (33.1)
15 जून श्रीलंका Vs ऑस्ट्रेलिया केनिंग्टन ओवल, लंदन ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 334/7
श्रीलंका 247 (45.5)
15 जून सा. अफ्रीका Vs अफगानिस्तान सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ सा. अफ्रीका अफगानिस्तान 125 (34.1)
सा. अफ्रीका 131/1 (28.4)
16 जून भारत Vs पाकिस्तान ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर भारत भारत 336/5
पाकिस्तान 212/6
17 जून वेस्ट इंडीज Vs बांग्लादेश द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन बांग्लादेश वेस्ट इंडीज 321/8
बांग्लादेश 322/3 (41.3)
18 जून इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर इंग्लैंड इंग्लैंड 397/6
अफगानिस्तान 247/8
19 जून न्यू जीलैंड Vs साउथ अफ्रीका एजबेस्टन, बर्मिंगम न्यू जीलैंड सा अफ्रीका 241/6
न्यू जीलैंड 245/6 (48.3)
20 जून ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 381/5
बांग्लादेश 333/8
21 जून इंग्लैंड Vs श्रीलंका हेडिंग्ले, लीडस श्रीलंका श्रीलंका 232/9
इंग्लैंड 212 (47)
22 जून भारत Vs अफगानिस्तान द रोज बोल साउथहैम्पटन भारत भारत 224/8
अफगानिस्तान 213 (49.5)
22 जून वेस्ट इंडीज Vs न्यू जीलैंड ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर न्यू जीलैंड न्यू जीलैंड 291/8
वेस्ट इंडीज 286 (49)
23 जून पाकिस्तान Vs साउथ अफ्रीका लॉर्ड्स, लंदन पाकिस्तान पाकिस्तान 308/7
सा. अफ्रीका 259/9
24 जून बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान रोज बोल, साउथहैम्पटन बांग्लादेश बांग्लादेश 262/7
अफगानिस्तान 200 (47)
25 जून इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स, लंदन ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 285/7
इंग्लैंड 221 (44.4)
26 जून न्यू जीलैंड Vs पाकिस्तान एजबेस्टन, बर्मिंगम पाकिस्तान न्यू जीलैंड 237/6
पाकिस्तान 241/4 (49.1)
27 जून वेस्ट इंडीज Vs भारत ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर भारत भारत 268/7
वेस्ट इंडीज 143 (34.2)
28 जून श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट सा. अफ्रीका श्रीलंका 203 (49.3)
सा. अफ्रीका 206/1 (37.2)
29 जून पाकिस्तान Vs अफगानिस्तान हेडिंग्ले, लीड्स पाकिस्तान अफगानिस्तान 227/9
पाकिस्तान 230/7 (49.4)
29 जून न्यू जीलैंड Vs ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स, लंदन ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 243/9
न्यू जीलैंड 157 (43.4)
30 जून इंग्लैंड Vs भारत एजबेस्टन, बर्मिंगम इंग्लैंड इंग्लैंड 337/7
भारत 306/5
1 जुलाई श्रीलंका Vs वेस्ट इंडीज रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट श्रीलंका श्रीलंका 338/6
वेस्ट इंडीज 315/9
2 जुलाई बांग्लादेश Vs भारत एजबेस्टन, बर्मिंगम भारत भारत 314/9
बांग्लादेश 286 (48)
3 जुलाई इंग्लैंड Vs न्यू जीलैंड रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट इंग्लैंड इंग्लैंड 305/8
न्यू जीलैंड 186 (45)
4 जुलाई अफगानिस्तान Vs वेस्ट इंडीज हेडिंग्ले, लीडस वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज 311/6
अफगानिस्तान 288 (50)
5 जुलाई पाकिस्तान Vs बांग्लादेश लॉर्ड्स, लंदन पाकिस्तान पाकिस्तान 315/9
बांग्लादेश 221 (44.1)
6 जुलाई श्रीलंका Vs भारत हेडिंग्ले, लीडस भारत श्रीलंका 264/7
भारत 265/3 (43.3)
6 जुलाई ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर सा. अफ्रीका सा. अफ्रीका 325/6
ऑस्ट्रेलिया 315 (49.5)
9-10 जुलाई भारत Vs न्यू जीलैंड (पहला सेमीफाइनल) ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर न्यू जीलैंड न्यू जीलैंड 239/8
भारत 221 (49.3)
11 जुलाई इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा सेमीफाइनल) एजबेस्टन, बर्मिंगम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 223 (49)
इंग्लैंड 226/2 (32.1)
14 जुलाई न्यू जीलैंड Vs इंग्लैंड (फाइनल) लॉर्ड्स, लंदन इंग्लैंड (विजेता का फैसला सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाली टीम के आधार पर) न्यू जीलैंड 241/8

इंग्लैंड 241 (50)

भारत क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर प्रतियोगिता से बहार हुआ

भारत 12वें ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर इस प्रतियोगिता से बहार हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 239 रन बनाए. भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.3 ओवर में 221 ही बना सकी. इस प्रकार भारतीय टीम यह मैच 18 रन से हार गई.

यह मैच 9 और 10 जुलाई को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया था. न्यू जीलैंड ने जब 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बनाए थे तभी अंपायरों ने भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने से मैच रिजर्व दिन यानी 10 जुलाई को पूरा करने का फैसला किया था.

इंग्‍लैंड ने न्‍यूज़ीलैंड को हराकर पहली बार विश्‍व कप क्रिकेट का खिताब जीता

12वें ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 का खिताब इंग्‍लैंड ने जीता. 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स, लंदन में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में इंग्‍लैंड ने न्‍यूज़ीलैंड को हराकर विश्‍व कप क्रिकेट का विजेता बना. इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप के 44 वर्षों के इतिहास में पहली बार विश्व कप जीता है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई

12वें ICC क्रिकेट विश्व कप दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई होने के बाद फैसला सुपर ओवर के ज़रिए हुआ. में न्‍यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए. इस लक्ष्य का मेजबान टीम भी 50 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गयी. आखिरी गेंद पर न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे लेकिन गुप्टिल दूसरा रन लेने में रनआउट हो गये.

सुपरओवर में इंग्‍लैंड ने 15 रन बनाए, जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम भी 15 रन ही बना सकी. 44 साल के विश्‍व कप इतिहास में दो बार स्‍कोर बराबरी पर छूटने के बाद आखिरकार विजेता का फैसला सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाली टीम के आधार पर हुआ. इंग्‍लैंड की टीम ने इस मैच में 24 चौके जबकि न्‍यूजीलैंड की टीम 16 चौके लगाये थे.

12वां ICC क्रिकेट विश्व कप 2019: मुख्य तथ्य

  1. मैन ऑफ द मैच (फाइनल): बेन स्‍ट्रोक्‍स (इंग्लैंड)
  2. प्लेयर ऑफ द सीरीज: केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
  3. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी: रोहित शर्मा (भारत)
  4. टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी: मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ICC विश्व कप का इतिहास

  • पहली बार ICC विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में आठ देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था. ये टीमें थीं– इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका.
  • पहले तीन विश्व कप इंग्लैंड में मेजबानी किए गए थे लेकिन 1987 टूर्नामेंट के बाद से विश्व कप अलग-अलग देश की मेजवानी में आयोजित किया जाता है.
  • पहला विश्व कप क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ ने जीता था. विश्व कप के इतिहास में यह एकमात्र विश्व कप है, जिसमें एशिया उपमहाद्वीप की कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची.

अब तक की विजेता, उप-विजेता और आयोजक देश

वर्ष विजेता उप-विजेता आयोजक देश
1975 वेस्ट इंडीज़ ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1979 वेस्ट इंडीज़ इंग्लैण्ड इंग्लैंड
1983 भारत वेस्ट इंडीज़ इंग्लैंड
1987 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैण्ड भारत, पाकिस्तान
1992 पाकिस्तान इंग्लैण्ड ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
1996 श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका
1999 ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान इंग्लैंड, वेल्स, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड
2003 ऑस्ट्रेलिया भारत केन्या, अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे
2007 ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका वेस्टइंडीज
2011 भारत श्रीलंका बांग्लादेश, श्रीलंका, भारत
2015 ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
2019 …………. ……………. इंग्लैंड, वेल्स

विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 10 खिलाड़ी

स्थान खिलाडी पारी औसत कुल रन
#1 सचिन तेंदुलकर (1992-2011) 44 56.95 2278
#2 रिकी पोंटिंग (1996-2011) 42 45.95 1743
#3 कुमार संगकारा (2003-2015) 35 56.74 1532
#4 ब्रायन लारा (1992-2007) 33 42.24 1225
#5 एबी डीविलियर्स (2007-2015) 23 52.47 1207
#6 सनथ जयसूर्या (1992-2007) 37 34.33 1165
#7 जैक कैलिस (1996-2011) 32 45.95 1148
#8 तिलकरत्ने दिलशान (2007-2015) 25 52.95 1112
#9 महेला जयवर्धने (1999-2015) 34 35.48 1100
#10 एडम गिलक्रिस्ट (1999-2007) 31 36.48 1085

विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ी

स्थान खिलाडी मैच रेट कुल विकेट
#1 ग्लेन मैक्ग्रा 39 3.96 71
#2 मुथैया मुरलीधरन 40 3.88 68
#3 वसीम अकरम 38 4.1 55
#4 चामिंडा वास 31 3.97 49
#5 जहीर खान 23 4.5 44

मुख्य तथ्य

  • क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 1975 में हुई थी और 2015 का विश्व कप जोड़कर अभी तक 11 विश्व कप हो चुके है. पहला विश्व कप 60-60 ओवरों के मैच खेले गए थे.
  • पहला 1975 में इंग्लैंड में खेला गया. जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 17 रनों से पराजित कर दिया था.
  • पहले तीन क्रिकेट विश्व कप का आयोजनकर्ता इंग्लैंड रहा है और तीनों मैचों के फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला गया था.
  • अभी तक हुए 11 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अकेले 5 विश्व कप जीते हैं. जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 तथा श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 विश्व कप जीता है.