सितम्बर 2025 W-3: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ सितम्बर 2025 माह के तीसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) की प्रगति की समीक्षा की थी. इस परिसर के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका निर्माण अहमदाबाद के पास किया जा रहा है.
  2. यह दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री संग्रहालय होगा.

2 / 25

पाकिस्तान ने हाल ही में किस देश के साथ एक पारस्परिक रक्षा समझौता किया है?

3 / 25

सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

4 / 25

भारत के सात नए प्राकृतिक धरोहर स्थलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल किया गया है. ये धरोहर स्थल निम्न राज्यों के हैं:

  1. महाराष्ट्र और कर्नाटक
  2. आंध्र प्रदेश और केरल
  3. मेघालय

5 / 25

विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन (WIPO) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वैश्विक अनुसंधान एवं विकास की वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गई है.
  2. स्विट्ज़रलैंड लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है.
  3. भारत अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 38वें स्थान पर पहुंच चुका है.

6 / 25

भारत और अमेरिका के बीच मक्का के व्यापार की चर्चा हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. भारत द्वारा अमेरिकी मक्का नहीं खरीदने का मुख्य कारण है/हैं:

  1. भारत में जीएम मक्का पर प्रतिबंध
  2. अमेरिकी मक्का का लागत मूल्य कम होना
  3. अमेरिकी कृषि उत्पादों पर अधिक आयात शुल्क

7 / 25

भारत ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए अपनी पहली राष्ट्रीय भूतापीय ऊर्जा नीति 2025 हाल ही में जारी की है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह नीति केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है.
  2. इसका उद्देश्य वर्ष 2070 तक ‘नेट ज़ीरो उत्सर्जन’ लक्ष्य को प्राप्त करना है.
  3. भूतापीय ऊर्जा, पृथ्वी की सतह के नीचे से प्राप्त होने वाली ऊष्मा ऊर्जा है.

8 / 25

स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में किसने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है?

9 / 25

उज्‍बेकिस्‍तान में हाल ही में संपन्न फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 के खिताब विजेता हैं:

10 / 25

अरब और इस्लामी देशों के नेताओं का हाल ही में आपात शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

11 / 25

भारतीय सेना का संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025 हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया था.
  2. सम्मेलन का विषय था 'सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन'.
  3. सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था.

12 / 25

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम हाल ही में भारत की यात्रा पर थे. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस दौरान वह दिल्ली के अतिरिक्त वाराणसी, मुंबई, अयोध्या और तिरुपति गए थे.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी.
  3. इसरो का भारत के बाहर पहला प्रक्षेपण केन्‍द्र मॉरिशस में स्थापित किया जाएगा.

13 / 25

भारत के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक खेल परिसर 'वीर सावरकर खेल परिसर' का उद्घाटन हाल ही में कहाँ हुआ है?

14 / 25

पाँचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

15 / 25

अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (GM) का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

16 / 25

प्रधानमंत्री ने हाल ही में भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. भूपेन हजारिका के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वे मुख्य रूप से असमिया भाषा के गीतकार, संगीतकार और गायक थे.
  2. उन्हें पद्म विभूषण और भारत रत्न दोनों से सम्मानित किया गया है.
  3. 'मोई एति जजाबोर' डॉ. भूपेन हजारिका की एक आत्मकथा है.

17 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल का शुभारंभ किया है. यह पोर्टल किससे संबंधित है/हैं?

  1. पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण से
  2. प्राचीन विश्वविद्यालय पर शोध से
  3. प्राचीन साहित्य के हिन्दी और अंग्रेजी में अनुवादित संस्करण से.

18 / 25

लिवरपूल में हाल ही में संपन्न विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. जैस्‍मीन लम्‍बोरिया
  2. मीनाक्षी हुड्डा
  3. नूपुर श्योराण

19 / 25

भारतीय नौसेना के बेड़े में हाल ही में एक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत 'INS एंड्रोथ' (INS Androth) को शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 'डीजल इंजन-वॉटरजेट' से संचालित है.
  2. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है.
  3. एंड्रोथ नाम अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के 'एंड्रोथ' द्वीप से लिया गया है.

20 / 25

भारत का पहला विदेशी अटल नवाचार केंद्र (AIM) का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

21 / 25

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) पर व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन की सीमा बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी है:

22 / 25

जेयर बोल्सोनारो निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें हाल ही में 27 वर्ष से अधिक के कारावास की सज़ा सुनाई गई है?

23 / 25

ISRO ने SSLV तकनीक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को हस्तांतरित करने के लिए हाल ही में एक समझौता किया है. इस समझौता का/के मुख्य उद्देश है/हैं?

  1. ISS की तरह अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करना
  2. वैश्विक बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाना
  3. अंतरिक्ष का उपयोग रक्षा क्षेत्र में करना

24 / 25

नेपाल में हाल ही में घटित घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
  2. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर महाभियोग लगाया गया था.
  3. नेपाली संसद का निचला सदन प्रतिनिधि सभा है जिसे भंग कर दिया गया है.

25 / 25

भारत में हाल ही में 'आईएनएस अरावली' नाम से एक नौसैनिक अड्डे की स्थापना की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. आईएनएस अरावली की स्थापना कांडला में की गई है.
  2. यह केंद्र नौसेना के सूचना और संचार तंत्र को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 51%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी