दिसम्बर 2025 W-3: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर 2025 माह के तीसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

ISRO के LVM3-M6 मिशन के तहत किस देश के 'BlueBird Block-2' उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया था?

2 / 25

चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport) जिसे साल 2025 में 'विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा' चुना गया है, कहाँ है?

3 / 25

हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के खिताब विजेता हैं:

4 / 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?

5 / 25

पारंपरिक चिकित्सा पर WHO का दूसरा वैश्विक शिखर सम्मेलन 2025 हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में किस जड़ी-बूटी पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था?

6 / 25

संसद ने हाल ही में 'विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025' पारित किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस अधिनियम ने मनरेगा (MGNREGA) की जगह ली है.
  2. इस अधिनियम के तहत साल में 125 दिन के काम की गारंटी दी गई है.
  3. केंद्र और राज्य के बीच खर्च का अनुपात 50:50 है.

7 / 25

संसद द्वारा हाल ही में पारित 'विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025' से पंचायती राज संस्थानों (PRI) पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

8 / 25

संसद द्वारा हाल ही में पारित 'विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025' के अनुसार, 'एग्री-टेक हब' (Agri-Tech Hubs) की स्थापना का उत्तरदायित्व किसके पास होगा?

9 / 25

ओमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?

10 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में ओमान की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान, भारत और ओमान ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए एक नए 'कॉरिडोर' पर सहमति जताई है?

11 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में ओमान की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए किस महत्वपूर्ण व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया गया?

12 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में इथियोपिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के किस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?

13 / 25

प्रधानमंत्री मोदी की हाल की इथियोपिया यात्रा के दौरान भारत और इथियोपिया ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को किस स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया?

14 / 25

प्रधानमंत्री मोदी की अफ्रीका नीति के तहत, भारत ने इथियोपिया को किस क्षेत्र में विकास के लिए 'लाइन ऑफ क्रेडिट' (Line of Credit) प्रदान की है?

15 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हाल ही में जॉर्डन की यात्रा पर थे. इस के दौरान हस्ताक्षरित समझौतों (MoUs) में शामिल नहीं था/थे:

  1. अंतरिक्ष अन्वेषण
  2. नवीकरणीय ऊर्जा
  3. जल संसाधन प्रबंधन
  4. सांस्कृतिक विनिमय

16 / 25

सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जॉर्डन के 'पेत्रा' (Petra) स्थल का भारत के किस स्थल के साथ 'ट्विनिंग समझौता' (Twinning Agreement) किया गया है?

17 / 25

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में जॉर्डन की यात्रा पर थे. इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. द्विपक्षीय व्यापार को अगले 5 वर्षों में 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य.
  2. यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई.
  3. भारत, जॉर्डन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

18 / 25

18 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र की किस आधिकारिक भाषा दिवस मनाया जाता है?

19 / 25

हाल ही में शुरू किया गया 'प्रोजेक्ट महादेवा' (Project Mahadeva) किस/किन खेल/खेलों से संबंधित है/हैं?

  1. फुटबॉल
  2. हॉकी
  3. क्रिकेट

20 / 25

हाल ही में आयोजित युद्धाभ्यास 'AviaIndra-2025' में भारत के साथ शामिल हुआ था:

  1. रूस
  2. जापान
  3. मलेशिया

21 / 25

दिसम्बर 2025 में किस दिनांक को विजय दिवस के रूप में मनाया गया?

22 / 25

98वें ऑस्कर पुरस्कार 2026 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि ने टॉप-15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फिल्म लापता लेडीज़ भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.
  2. भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है.
  3. भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के निर्माता करण जौहर हैं.

23 / 25

WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने आधिकारिक रूप से रिंग से संन्यास ले लिया है. वह किस देश के हैं?

24 / 25

वर्ष 2025 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाल ही में किया गया था. इसका आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

25 / 25

भारत की पहली वन्यजीव-सुरक्षित सड़क (Wildlife-Safe Road) किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू किया गया है?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 55%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी