अगस्त 2025 W-3: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त 2025 माह के तीसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

अखिल भारतीय विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

2 / 25

23 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

3 / 25

संसद ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित किया था. इस विधेयक के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह विधेयक अनलाइन मनी गेमिंग को 18 वर्ष से कम आयु को प्रतिबंधित करता है.
  2. यह विधेयक राष्ट्रपति की अनुशंसा पर सदन में प्रस्तुत किया गया था.

4 / 25

हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन डल झील में किया गया था.
  2. यह खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का पहला संस्करण था.
  3. पदक तालिका में मध्‍यप्रदेश शीर्ष पर रहा.

5 / 25

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर निम्न में से किस मुख्य प्रयोजन से हाल ही में रूस गए थे?

6 / 25

'S/2025-U1' निम्न में से किस ग्रह का उपग्रह है, जिसकी खोज हाल ही में वैज्ञानिकों ने की है?

7 / 25

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस तिथि को 'एकतरफा बलपूर्वक उपायों के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस' के रूप में घोषित किया है?

8 / 25

भारत-चीन संबंधों को लेकर हाल के घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. चीन के प्रधानमंत्री ली कचीयांग भारत की यात्रा पर थे.
  2. भारत तथा चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता दिल्ली में हुई थी.
  3. भारत-चीन सीमा सीमा निर्धारण के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने पर सहमति बनी है.

9 / 25

भारत ने हाल ही में अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस परीक्षण और मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण था.
  2. अग्नि-5 एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है.
  3. यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है.

10 / 25

संसद ने भारतीय प्रबंधन संस्‍थान (संशोधन) विधेयक-2025 पारित किया है. इस विधेयक के तहत कहाँ भारतीय प्रबंधन संस्‍थान की स्‍थापना की जाएगी?

11 / 25

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

12 / 25

केंद्र सरकार ने वायु सेना के लिए 97 LCA तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी दी है. तेजस लड़ाकू विमान के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसको एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डिजाइन किया है.
  2. इसका निर्माण हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
  3. यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला एक हल्का युद्धक विमान है.

13 / 25

लोकसभा ने संसदीय कार्यवाही में निम्न में से किन भाषाओं के अनुवाद को हाल ही में जोड़ा है?

14 / 25

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण-पूर्व एशिया के निम्न में से किस देश को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में रूबेला बीमारी से मुक्त घोषित कर चुका है.

15 / 25

इस्राइल ने गाज़ा शहर पर कब्ज़ा करने और उसे अपने नियंत्रण में लेने के लिए योजनाबद्ध सैन्य कार्रवाई शुरू किया है. गाज़ा आधिकारिक रूप से है:

16 / 25

स्‍पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने फाइनल किसे पराजित कर सिनसिनाटी ओपन 2025 खिताब जीता है?

17 / 25

हाल ही में संपन्न समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2025’ में शामिल हुए थे:

  1. भारत
  2. इंडोनेशिया
  3. श्रीलंका

18 / 25

हाल ही में संपन्न विश्व खेल 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह विश्व खेल का 12वां संस्करण था जो जर्मनी में आयोजित किया गया था.
  2. चीन पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  3. भारत की नम्रता बत्रा ने वुशु स्‍पर्धा में रजत पदक जीता.

19 / 25

वेस पेस जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?

20 / 25

हाल ही में संपन्न साइपन इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 के महिला सिंगल्स खिताब विजेता हैं:

21 / 25

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का आयोजन भारत में कहाँ किया गया था?

22 / 25

एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारत की दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में बदलाव किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'BBB' से घटाकर 'BBB−' किया है.
  2. 2022 और 2024 के बीच वास्तविक जीडीपी वृद्धि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है.
  3. वित्त वर्ष 2026 तक केंद्र सरकार का पूंजीगत व्यय जीडीपी का 3.1 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है.

23 / 25

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमिर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक 15 अगस्त 2025 को अलास्का में हुई थी. अलास्का कहाँ है?

24 / 25

E-3 देशों ने ईरान को बातचीत शुरू नहीं करने की स्थिति में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की बात कही है. E-3 देशों में शामिल है/हैं:

  1. फ्रांस
  2. जर्मनी
  3. ब्रिटेन

25 / 25

विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई:

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 47%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी