अगस्त 2025 W-1: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त 2025 माह के प्रथम सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 30 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 30

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निम्न में से किस हेपेटाइटिस संक्रमण को कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत किया है?

2 / 30

हाल ही में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक स्मारक एथेलेटिक्स में किस भारतीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता है?

3 / 30

7 अगस्त 2025 को मनाया गया था:

4 / 30

नीति आयोग ने 4 अगस्त को भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI) का पहला संस्करण जारी किया था. इस सूचकांक में अग्रणी राज्य/UTs की श्रेणी में हैं:

5 / 30

उत्तराखंड के धराली गाँव में हाल ही में बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है. यह घटना किस नदी में अचानक आई बाढ़ आने से हुई?

6 / 30

हाल ही में खेले गए पैन अमेरिकन हॉकी कप 2025 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पुरुष वर्ग का विजेता अर्जेंटीना ने और महिला वर्ग का विजेता अमेरिका है.
  2. यह प्रतियोगिता उरुग्वे में आयोजित किया गया था.

7 / 30

RBI की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 4-6 जून 2025 को मुंबई में हुई थी. इस बैठक में लिए गए निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है.
  2. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP विकास दर के पूर्वानुमान को 5.5 प्रतिशत बरकरार रखा है.
  3. वर्तमान में बैंक दर 5.75 प्रतिशत है.

8 / 30

सत्यपाल मलिक का हाल ही में निधन हो गया. वह निम्न राज्यों के राज्यपाल थे:

9 / 30

हाल ही में संपन्न अंडर-17 विश्व कुश्‍ती चैंपियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह एथेंस में आयोजित किया गया था.
  2. भारतीय पहलवानों ने 4 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते.
  3. इस प्रतियोगिता में यह भारत का सर्वोच्च प्रदर्शन था.

10 / 30

विश्‍व वायु परिवहन पर IATA द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत विश्‍व का पांचवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है.
  2. चीन पहला जबकि अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार है.
  3. मुंबई - दिल्‍ली भारत का सबसे व्‍यस्‍तम रूट का हवाई अड्डा है.

11 / 30

भारतीय एथलीट अब्दुल्ला अबूबकर ने कोसानोव मेमोरियल-2025 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की ट्रिपल जंप का खिताब जीता है. यह प्रतियोगिता कहाँ खेला गया था?

12 / 30

कज़ाकिस्तान में खेले गए स्‍मारक विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में भारत के श्रीशंकर ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था?

13 / 30

पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह (BIMSTEC Traditional Music Festival) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

14 / 30

हाल ही में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैच की शृंखला थी जो 2-2 से बराबर रहा.
  2. अंतिम मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
  3. शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

15 / 30

गुजरात के कांडला में हरित हाइड्रोजन विद्युत संयंत्र का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह संयंत्र कांडला के दीनदयाल बंदरगाह में है.
  2. इसका निर्माण एलएंडटी के सहयोग से किया गया है.

16 / 30

हाल ही में समाचार की सुर्खिओं में रहे जिलॉन्ग संधि के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. जिलॉन्ग संधि ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के बीच की है.
  2. यह परमाणु ऊर्जा-संचालित पनडुब्बी के निर्माण से संबंधित है.

17 / 30

भारत के निम्न में से किस युद्धक्षेत्र पर्यटन के लिए चिह्नत स्थल को घरेलू पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है?

18 / 30

आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन का 15वां COP हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

19 / 30

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म -- ट्वेल्थ फेल
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -- शाहरुख खान और विक्रांत मैसी
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -- रानी मुखर्जी

20 / 30

म्यांमार की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद (NDSC) ने हाल ही में एक नई संघीय सरकार का गठन किया है. इस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं:

21 / 30

युद्धपोत 'हिमगिरि' को हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंपा गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह नीलगिरि श्रेणी का स्टील्थ युद्धपोत है.
  2. इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया है.
  3. नीलगिरि और उदयगिरि युद्धपोत भारतीय नौसेना में शामिल है.

22 / 30

भारत में पहला स्वदेशी होवरक्राफ्ट के निर्माण की औपचारिक शुरुआत हुई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस होवरक्राफ्ट का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स द्वारा किया जा रहा है.
  2. होवरक्राफ्ट एक प्रकार अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्पेसक्राफ्ट है.

23 / 30

हाल ही ने संपन्न डॉ बीसी रॉय ट्रॉफी 2025 (टियर 1) किसने जीती है?

24 / 30

पिपरहवा अवशेष (Sacred Piprahwa Relics) को भारत लाए जाने का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ये अवशेष ब्रिटिश अधिकारी विलियम क्लॉक्सटन पेप्पे को वर्ष 1898 में बिहार से मिले थे.
  2. ये अवशेष शाक्य वंश द्वारा भगवान बुद्ध के लिए समर्पित किए गए थे.

25 / 30

हाल ही में चर्चा में रहे 'निसार' उपग्रह के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना में कौरू अंतरिक्ष केन्‍द्र से किया गया.
  2. यह प्रक्षेपण GSLV-F16 रॉकेट के माध्यम से किया गया.
  3. निसार NISAR का पूरा नाम नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार है.

26 / 30

ISRO ने हाल ही में 'निसार' उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. निसार उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया है.
  2. इसका विकास ISRO और NASA ने संयुक्त रूप से किया है.
  3. यह दुनिया का पहला द्वि-आवृत्ति सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह है.

27 / 30

कामचात्‍का प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में है जहां हाल ही में उच्च तीव्रता का भूकम्‍प आया था?

28 / 30

योगी आदित्यनाथ ने लगातार सबसे लंबे समय तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहने रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था?

29 / 30

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) द्वारा जुलाई 2025 में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

30 / 30

'ऑपरेशन महादेव' हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. यह किससे संबंधित है?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 48%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी