न्यायमूर्ति हिमा कोहली तेलंगाना उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं
न्यायमूर्ति हिमा कोहली तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बन गई हैं. राज्यपाल डॉक्टर तमिलेसाई सुंदरराजन ने उन्हें हैदराबाद में राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. तेलंगाना उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान को झारखण्ड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
न्यायामूर्ति हिमा कोहली, दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थी. वे तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला न्यायमूर्ति हैं. 1 जनवरी 2019 को तेलंगाना उच्च न्यायालय अस्तित्व में आया था.