वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन मेहसाणा में आयोजित किया गया
वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (Vibrant Gujarat Regional Conferences – VGRC) गुजरात के मेहसाणा में 9-10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया था.
- यह आयोजन डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, कृषि तथा कृषि आधारित उद्योग, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट, इंजीनियरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित था.
- यह क्षेत्रीय सम्मेलन उत्तरी गुजरात के विकास और निवेश क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था.
- यह सम्मेलन गुजरात के चार मुख्य क्षेत्रीय केंद्रों में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलनों की श्रृंखला में पहला था. बाकी सम्मेलन आगे चलकर राजकोट (सौराष्ट्र और कच्छ), सूरत (दक्षिण गुजरात) और वडोदरा (मध्य गुजरात) में आयोजित किए जाएंगे.
- जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और नीदरलैंड जैसे भागीदार देशों के साथ-साथ जेट्रो, विश्व बैंक, आईसीबीसी और रूसी संघ जैसे वैश्विक संगठन ने सम्मेलन में भाग लिया.
वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन
वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन गुजरात सरकार की एक नई पहल है. इसका मुख्य लक्ष्य क्षेत्रीय क्षमताओं को प्रदर्शित करना, जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय आकांक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत @2047’ विजन के साथ जोड़ना है.
