दिसम्बर 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

हाल ही में चर्चा में रहे 'ऑस्ट्राहिंद 2024' है:

2 / 50

भारत का पहला समर्पित रेलवे परीक्षण ट्रैक किस जगह निर्माणाधीन है?

3 / 50

किकी हकेन्सन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थीं?

4 / 50

NTPC ने अपने निम्न में से किस संयंत्र में CO2 से मेथनॉल रूपांतरण संयंत्र शुरू किया है?

5 / 50

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय इक्वाइन अनुसंधान केंद्र, हिसार (ICOR-NRC) को इक्वाइन पिरोप्लाज्मोसिस के लिए विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) के संदर्भ प्रयोगशाला के रूप में चुना गया है. ICAR-NRC कहाँ स्थित है?

6 / 50

पुरातत्वविदों ने हाल ही में 'अल-नताह' नामक 4,000 साल पुराने किलेबंद शहर के अवशेष खोजे हैं. यह शहर किस देश में है?

7 / 50

चीन के ज़ूरोंग रोवर ने किस ग्रह के यूटोपिया प्लैनिटिया नामक स्थान पर महासागर के नए साक्ष्य पाए हैं?

8 / 50

हाल ही में संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है.
  2. डोनाल्ड ट्रम्प डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार थे.
  3. डेमोक्रेटिक पार्टी के जेम्स डेविड वेंस अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति होंगे.

9 / 50

संयुक्त राष्ट्र का 29वां वार्षिक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन हाल ही में आयोजित किया गया था:

10 / 50

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने हाल ही में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वह भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश हैं.
  2. उन्हें मौजूद न्यायमूर्ति डीवाय चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई.
  3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के अनुसार राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं.

11 / 50

हाल ही में चर्चा में रहे 'एरो-3 मिसाइल रक्षा प्रणाली' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. इसे इजरायल और अमेरिका के बीच सहयोग से विकसित किया गया है.
  2. यह एक सुपरसोनिक मिसाइल अवरोधन प्रणाली है.
  3. इसकी मारक क्षमता करीब 2,400 किलोमीटर है.

12 / 50

केंद्र सरकार ने हाल ही में अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति का पुनर्गठन किया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
  2. इस समिति में कुल 12 सदस्य होंगे.
  3. समिति में 7 मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है.

13 / 50

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा हाल ही में जारी वार्षिक विश्व बौद्धिक संपदा संकेतक रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. भारत ने पेटेंट, ट्रेडमार्क और औद्योगिक डिजाइन में विश्व में शीर्ष-10 देशों में स्थान हासिल किया है.
  2. 2023 में, सबसे अधिक पेटेंट दाखिल चीन में हुआ था.
  3. 2023 में भारत में दाखिल पेटेंट की संख्या 2022 की तुलना में 15.7% अधिक रही.

14 / 50

हाल ही में संपन्न 'अंतरिक्ष अभ्यास-2024' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. इसका आयोजन DRDO ने किया था.
  2. DRDO ने 2019 में, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.

15 / 50

भारत ने हाल ही में लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LRLACM) का सफल परीक्षण किया था. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं?

  1. यह परीक्षण चांदीपुर परीक्षण रेंज (ITR) से किया गया था.
  2. यह निर्भय मिसाइल का एक नया संस्करण है.
  3. इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर है.

16 / 50

RBI ने निम्न में से किस/किन बैंक/बैंकों को घरेलू प्रणालीगत महत्त्वपूर्ण बैंक (D-SIBs) के रूप में बरकरार रखा है?

  1. SBI
  2. HDFC बैंक
  3. ICICI बैंक
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा

17 / 50

हाल ही में पश्चिमी घाट में खोजा गया 'डिक्लिपटेरा पॉलीमोरफा' (Dicliptera Polymorpha) निम्न में से किसकी प्रजाति है?

18 / 50

बुकर पुरस्कार 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार ब्रिटेन की सामंथा हार्वे को दिया गया.
  2. यह पुरस्कार उपन्यास ‘ऑर्बिटल’ के लिए दिया गया है.
  3. बुकर पुरस्कार 2024 एक ब्रिटिश लेखिका को दिया गया.

19 / 50

भारतीय सेना ने हाल ही में किस स्थान पर 'ज्ञान शक्ति' नामक थिंक टैंक की स्थापना की है?

20 / 50

हाल ही में चर्चा में रहे पांत्सिर प्रणाली (Pantsir system) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह एक वायु रक्षा मिसाइल और बंदूक प्रणाली है.
  2. भारत ने पांत्सिर प्रणाली के विकास के लिए फ़्रांस के साथ समझौता किया है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

21 / 50

हाल ही में खेले गए बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन 2024 जीता.
  2. कीरथ भंडाल ने महिला विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2024 जीती.

22 / 50

हाल ही में जारी 'ग्लोबल कार्बन बजट 2024' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. इसे UNEP द्वारा जारी किया गया.
  2. इसे बाकू, अजरबैजान में जारी किया गया.
  3. 2024 में जीवाश्म ईंधन से होने वाला कार्बन उत्सर्जन में सबसे अधिक कमी आएगी.

23 / 50

वैज्ञानिकों ने हाल ही में, दुनिया का सबसे बड़ा कोरल (मूंगा) की खोज कहां की है?

24 / 50

नवंबर 2024 में, किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री को विशेष रूप से COVID-19 महामारी के दौरान उनके योगदान के सम्मान में अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया?

25 / 50

हाल ही में किस देश ने पुरस्कार विजेता गुलग इतिहास संग्रहालय को बंद करने का आदेश दिया?

26 / 50

किस देश ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का एक प्रस्ताव पारित किया है?

27 / 50

बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्ति पर पहला मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

28 / 50

हाल ही में चर्चा में रहा वडताल मंदिर के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस मंदिर की 100वीं वर्षगांठ हाल ही में मनाई गई है.
  2. वडताल मंदिर गुजरात में स्थित है.
  3. यह श्री स्वामीनारायण संप्रदाय का मंदिर है.

29 / 50

हाल में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 निम्न में से कौन-सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर है?

30 / 50

हाल के दिनों में चर्चा में रहे स्कारबोरो शोल (Scarborough Shoal) द्वीपों की श्रृंखला पर कौन-से दो देश अपना दावा करते हैं?

31 / 50

हाल ही में जारी स्टेट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर 2024 रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसे विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा जारी किया गया है.
  2. भारत की कृषि खाद्य प्रणालियों की छिपी लागत दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी थी.
  3. वैश्विक छिपी लागतों का सर्वाधिक योगदान अस्वास्थ्यकर आहारों का है.

32 / 50

हाल ही में आयोजित 12वें विश्व शहरी मंच (WUF12) के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह काहिरा में आयोजित किया गया था.
  2. यह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा आयोजित किया गया था.

33 / 50

प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन (ABS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह बिहार के बोधगया में आयोजित किया गया था.
  2. यह वैज्ञानिक अनुसंधान और कल्याण में बुद्ध धम्म की भूमिका विषय पर आयोजित किया गया था.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

34 / 50

भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. यह किस राज्य में है?

35 / 50

भारतीय शोधकर्ताओं ने हाल ही में 'IL-35' की खोज की है. यह है:

36 / 50

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने निम्न में से किस देश में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन हाल ही में किया था?

37 / 50

शारदा सिन्हा जिनका हाल ही में निधन हो गया, के बारे में निम्नलिखित कथनों कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. उन्होंने कभी बॉलीवुड फिल्मों के लिए नहीं गाया.
  2. उन्होंने केवल भोजपुरी में गीत गाए.
  3. उन्हें 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

38 / 50

डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा, एकमात्र अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति कौन हैं, जो राष्ट्रपति पद पर रहते हुए फिर से निर्वाचित होने में असफल रहे लेकिन उसके बाद अगला चुनाव जीते?

39 / 50

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है. यह योजना संबंधित है/हैं:

  1. उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता से
  2. स्कूल में लड़कियों के दाखिले से
  3. लड़कियों को छात्रवृति प्रदान करने से

40 / 50

जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के पक्षकारों का 16वां सम्मेलन (CBD-COP16) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

41 / 50

हाल ही में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में उद्गार हुआ था. यह ज्वालामुखी किस देश में है?

42 / 50

WHO द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक क्षय रोग (टीबी) रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. भारत में 2015 से 2023 तक टीबी के मामलों में 17.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.
  2. भारत ने 2025 तक टीबी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.
  3. भारत और इंडोनेशिया वर्ष 2021 से 2023 तक टीबी के वैश्विक मामलों में कुल वृद्धि के 45% के लिए उत्तरदायी थे.

43 / 50

नमो ड्रोन दीदी योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह केंद्र सरकार की योजना है.
  2. इसका उद्देश्य समय पर टीकाकरण करना है.
  3. इस योजना के उद्देश्यों में नशे को रोकना भी शामिल है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

44 / 50

हाल ही में विश्व का पहला लकड़ी का उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका उपग्रह का नाम लिग्नोसैट है.
  2. इस उपग्रह को जापान ने तैयार किया है.
  3. इसका प्रक्षेपण स्पेसएक्स रॉकेट से किया गया था.

45 / 50

डुमो बोको को निम्न में से किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?

46 / 50

निम्न में से किस संरक्षित क्षेत्र में दस हाथियों की मौत का समाचार हाल ही में चर्चा में रहा है?

47 / 50

निम्नलिखित में से किस सरकारी सार्वजनिक उपक्रम ने नवंबर 2024 में 50वाँ स्थापना दिवस मनाया था?

48 / 50

हाल ही में संपन्न 'गरुड़ शक्ति अभ्यास 24' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास का 9वां संस्करण था.
  2. यह बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

49 / 50

ब्लैक होल V404 सिग्नी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह सिग्नस तारामंडल में स्थित है.
  2. इसका निर्माण सुपरनोवा प्रक्रिया द्वारा हुआ था.

उपरोक्त कथनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

50 / 50

फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) का 8वां संस्करण हाल ही में किस देश में आयोजित किया गया था?

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 26%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी