EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अप्रैल 2024

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अप्रैल 2024
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75
76
77
78
79
80
81
82
83
84
85
86
87
88
89
90
91
92
93
94
95
96
97
98
99
100

अप्रैल 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अप्रैल 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे भारतीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड आयोग (IHRC), किस मंत्रालय के तहत कार्य करता है?

भारतीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड आयोग (IHRC) भारत में अभिलेखीय मामलों पर एक शीर्ष सलाहकार निकाय है. हाल ही में IHRC ने अपने नए लोगो और आदर्श वाक्य ‘यत्र इतिहासम् भविष्यम् प्रशस्तः’ का अनावरण किया था. 1919 में स्थापित, IHRC केंद्रीय संस्कृति मंत्री के अधीन संचालित होता है, जो रिकॉर्ड रचनाकारों, संरक्षकों और उपयोगकर्ताओं के लिए एक राष्ट्रव्यापी मंच के रूप में कार्य करता है.

2 / 100

विझिंजम बंदरगाह निम्न में से किस राज्य में है जिसे शिपिंग मंत्रालय ने हाल ही में भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट पोर्ट के रूप में मंजूरी दी है?

केरल में अदानी समूह के विझिंजम पोर्ट को भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट पोर्ट के रूप में संचालित करने के लिए शिपिंग मंत्रालय से मंजूरी दी है. यह भारत का पहला पूर्ण विकसित गहरे पानी का ट्रांसशिपमेंट पोर्ट होगा. ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह पारगमन केंद्र हैं जहां एक जहाज से माल को उसके अंतिम गंतव्य के रास्ते पर दूसरे जहाज में स्थानांतरित किया जाता है. दुनिया के सबसे बड़े ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह सिंगापुर, शंघाई, शेन्ज़ेन, बुसान और हांगकांग हैं.

3 / 100

हर्षित कुमार जिन्होंने हाल ही में 21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीता है, किस खेल से संबंधित हैं?

21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक दुबई में किया गया था. भारतीय एथलीटों ने इस चैंपियनशिप में 18 पदक अर्जित किए थे. हर्षित कुमार ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि रितिक ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल किया.

4 / 100

हाल ही में खबरों में रहा चिथिरई उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

चिथिरई तमिलनाडु के मुदैर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इस उत्सव को देखने और इसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. चिथिरई उत्सव मीनाक्षी मंदिर में आयोजित होता है. इस साल यह फेस्टिवल 12 से 26 अप्रैल तक आयोजित हुआ था. यह त्यौहार दो हिंदू संप्रदायों, शैव और वैष्णव, जो क्रमशः शिव और विष्णु के भक्त हैं, का मिलन भी देखता है.

5 / 100

विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिवस’ (World Day for Safety and Health at Work) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कार्यस्थलों पर कर्मकारों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर ध्यान आकर्षित करना है

6 / 100

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में में अपने फैसले में उम्‍मीदवार और उनके प्रति‍निधियों के हस्‍ताक्षर द्वारा सील किए गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कितने दिनों के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ शत-प्रतिशत की मांग करने वाली याचिकाओं को 26 अप्रैल को खारिज कर दिया था. सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्वाचन आयोग के लिए दो निर्देश दिए. न्‍यायालय ने कहा कि उम्‍मीदवार और उनके प्रति‍निधियों के हस्‍ताक्षर द्वारा सील किए गए कंटेनरों को परिणाम घोषित होने के कम से कम 45 दिनों तक ईवीएम के साथ स्‍टोर रूम में रखा जाना चाहिए.

7 / 100

किसे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है?

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह पंचम यादव को 24 अप्रैल 2024 को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया.

8 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे गेपांग गाथ हिमनद झील किस राज्य/UT में स्थित है?

इसरो की उपग्रह इमेजरी से पता चलता है कि 40 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में गेपांग गथ हिमनद झील का 178% विस्तार हुआ है, जो 2022 तक 36.49 से बढ़कर 101.30 हेक्टेयर हो जाएगा.

9 / 100

हाल ही में महासागर दशक सम्मेलन 2024 (Ocean Decade Conference 2024) कहाँ आयोजित किया गया था?

महासागर दशक सम्मेलन 2024 (Ocean Decade Conference 2024) का आयोजन 10 से 12 अप्रैल तक बार्सिलोना, स्पेन में किया गया था. भारत ने बार्सिलोना में महासागर दशक सम्मेलन 2024 में गहरे समुद्र के पारिस्थितिकी तंत्र को समझने के लिए एक क्षेत्र-विशिष्ट महासागर अवलोकन केंद्र का प्रस्ताव रखा. सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र महासागर विज्ञान दशक (2021-2030) के लक्ष्यों की दिशा में प्रगति का आकलन करना था.

10 / 100

हाल ही में खबरों में रहा 'टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य' किस राज्य में स्थित है?

भारत में हाल ही में खोजी गई दुर्लभ तितली ‘नेप्टिस फ़िलारा’ अरुणाचल प्रदेश के टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में पाई गई थी. इसे लंबी धारी वाले नाविक के रूप में जाना जाता है. यह सदाबहार जंगलों, नदी वनस्पतियों और चट्टानी नदियों में अक्सर पाया जाती है. इसका निवास स्थान पूर्वी साइबेरिया, कोरिया, जापान, मध्य और दक्षिण पश्चिम चीन तक फैला हुआ है.

11 / 100

निम्न में से किस देश ने हाल ही में रवांडा सुरक्षा (शरण और आप्रवासन) विधेयक पारित किया है?

यूनाइटेड किंगडम ने रवांडा सुरक्षा (शरण और आप्रवासन) विधेयक पारित किया है. इस विधेयक में अवैध प्रवेश को रोकने के लिए रवांडा में निर्वासित करने की अनुमति दी गई है.

12 / 100

हाल ही में समाचारों में उल्लिखित ‘क्रिस्टल मेज़ 2’ क्या है?

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में क्रिस्टल मेज़ 2 का सफल परीक्षण किया था. यह हवा से प्रक्षेपित मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह रडार और वायु रक्षा प्रणालियों को लक्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह 250 किलोमीटर मारक क्षमता वाली इस मिसाइल को इज़राइल में डिजाइन किया गया है.

13 / 100

24 अप्रैल 2024 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
  2. विश्व मलेरिया दिवस
  3. विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ (National Panchayati Raj Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन देश में ज़मीनी स्तर पर सत्ता के विकेन्‍द्रीकरण के इतिहास में महत्त्वपूर्ण दिन माना जाता है. विश्व मलेरिया दिवस प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है. विश्व बौद्धिक सम्‍पदा दिवस 26 अप्रैल को मनाया जाता है.

14 / 100

भारत ने हाल ही में क्रिस्टल मेज 2 (Crystal Maze 2) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस परीक्षण के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. क्रिस्टल मेज 2 इज़राइल द्वारा विकसित है.
  2. परीक्षण के लिए राफेल लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था.
  3. यह मध्यम दूरी की सतह-से-सतह मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल है.

भारत ने 24 अप्रैल को क्रिस्टल मेज 2 मिसाइल (Crystal Maze 2 Missile) के एक नए मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. मिसाइल परीक्षण के लिए वायुसेना ने अपने सबसे घातक Su-30 MKI लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था. क्रिस्टल मेज 2 इज़राइल द्वारा विकसित एक उन्नत वायु-प्रक्षेपित (हवा से सतह) मिसाइल है. जिसे ROCKS और पॉपआई (Popeye) के नाम से भी जाना जाता है.

15 / 100

निकोलाई पेत्रुशेव कौन हैं जिनसे हाल ही में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने मुलाकात की थी?

सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्च रैंकिंग अधिकारियों की 12वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक 22-25 अप्रैल 2024 को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में आयोजित की गई थी. बैठक में 106 देशों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ उच्च रैंकिंग अधिकारियों ने भाग लिया. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने इस बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.

16 / 100

स्वीडन के स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दुनिया में सेनाओं और हथियारों पर खर्च करने के मामले में भारत चौथा बड़ा देश है.
  2. 2023 में भारत का कुल सैन्य खर्च 83.6 अरब डॉलर था.
  3. सैन्य खर्च के मामले में रूस दूसरे स्थान पर है.

स्वीडन के स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) ने 22 अप्रैल को एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सेनाओं और हथियारों पर खर्च करने के मामले में अमेरिका शीर्ष पर, चीन दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है. इसके बाद भारत और सऊदी अरब का नंबर है. सैन्य खर्च के मामले में 2023 में चौथा सबसे बड़ा देश भारत है जिसने 83.6 अरब डॉलर खर्च किए. 2022 के मुकाबले यह 4.2 फीसदी ज्यादा था.

17 / 100

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर निम्न में से किन दो देशों के बीच विवाद चल रहा है?

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह काकेशस पर्वतमाला की हीनकॉकस पहाड़ियों में आता है. नागोर्नो-काराबाख को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अज़रबैजान के हिस्से के रूप में मान्यता प्राप्त है लेकिन इसके निवासी मुख्यतः जातीय रूप से अर्मेनियाई हैं. अर्मेनियाई लोग इसे आर्टाख (Artsakh) के नाम से जानते हैं. अजरबैजान द्वारा अर्मेनियाई अलगाववादियों से नियंत्रण हासिल करने के बाद रूसी शांति सैनिक नागोर्नो-काराबाख से हट रहे हैं.

18 / 100

किस देश ने हाल ही में प्योलज्जी-1-2 (Pyoljji-1-2) विमान भेदी मिसाइल का परीक्षण किया है?

उत्तर कोरिया ने 20 अप्रैल 2024 को कोरिया के पश्चिमी सागर में एक विमान भेदी प्योलज्जी-1-2 (Pyoljji-1-2) मिसाइल और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम एक सुपर रणनीतिक क्रूज मिसाइल ह्वासल-1 रा-3 (Hwasal-1 Ra-3) के वारहेड का परीक्षण किया था.

19 / 100

दिल्ली में हाल ही में एक द्विपक्षीय शिक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें निम्न में से किस देश ने हिस्सा लिया था?

दिल्ली में 11-13 अप्रैल 2024 तक भारत-रूसी शिक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत और रूस के बीच शैक्षिक संबंधों को बढ़ाना और सहयोग को बढ़ावा देना था. इस सम्मेलन में रूस के हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली में एक संयुक्त अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए एक रणनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए.

20 / 100

हाल ही में संपन्न त्रिशूर पूरम भव्य मंदिर उत्सव मुख्य रूप से किस राज्य से संबंधित है?

त्रिशूर पूरम, केरल राज्य के त्रिशूर में मलयालम माह मेदोम (अप्रैल-मई) के दौरान मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. यह उत्सव, केरल की समृद्ध संस्कृति और विविधता का प्रतीक है. परंपरा में निहित, यह संगीत, जुलूसों, मेलों और आतिशबाजी के साथ सभी पृष्ठभूमि के लोगों को एकजुट करता है.

21 / 100

भारतीय नौसेना ने हाल ही में पूर्वी समुद्री तट पर एक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था. इसका नाम था:

भारतीय नौसेना ने 20 अप्रैल, 2024 को पूर्वी समुद्री तट पर ‘अभ्यास पूर्वी लहर’ नाम से एक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था. इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा चुनौतियों के लिए नौसेना की तैयारी का आकलन करना था. इसमें जहाज़, पनडुब्बियाँ, विमान और विशेष बल शामिल थे.

22 / 100

34वां सेंग खिहलंग उत्सव 2024 हाल ही में संपन्न हुआ है. यह उत्सव किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है?

34वां सेंग खिहलंग उत्सव मेघालय के वाहियाजेर में 21 अप्रैल 2024 को संपन्न हुआ था. यह त्यौहार खासी समुदाय में आस्था रखने वाले अनुयायियों के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करता है. त्योहार के केंद्र में मोनोलिथ का प्रतीकात्मक आदान-प्रदान किया जाता है, जो लंबे समय से चली आ रही एक पोषित परंपरा है जो अनुयायियों के बीच स्थायी एकता की भावना का प्रतीक है. गारो, खासी, और जयंतिया, मेघालय की तीन प्रमुख जनजातियां हैं.

23 / 100

21 अप्रैल 2024 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. सिविल सेवा दिवस
  2. विश्व पुस्तक दिवस
  3. संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजी भाषा दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day) के रूप में मनाया जाता है. ‘विश्व पुस्तक दिवस’ और संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजी भाषा दिवस 23 अप्रैल को मनाया जाता है. इसी दिन (23 अप्रैल को) संयुक्त राष्ट्र स्पेनिश भाषा दिवस भी मनाया जाता है.

24 / 100

22 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस (Earth Day) किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरणीय सुरक्षा उपाय और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाना है. इस वर्ष यानी 2024 के पृथ्वी दिवस का मुख्य विषय (थीम)- 'ग्रह बनाम प्लास्टिक' (Planet vs. Plastics) था.

25 / 100

निम्न में से किस शहर को विश्व पुस्तक राजधानी 2024 के रूप में नामित किया गया है?

प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को ‘विश्व पुस्तक दिवस’ (World Book Day) के रूप में मनाया जाता है. UNESCO प्रत्येक वर्ष विश्व पुस्तक राजधानी (World Book Capital) नामित करता है. यह पुस्तक राजधानी 23 अप्रैल से 1 वर्ष की अवधि के लिए रहती है. इस वर्ष यानि 2024 में फ्रान्स के स्ट्रासबर्ग (Strasbourg, France) को ‘विश्व पुस्तक राजधानी’ के रूप में नामित किया गया है.

26 / 100

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर दोमाराजू गुकेश ने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 जीतकर इतिहास रचा है. गुकेश ने इस टूर्नामेंट का अंतिम राउंड किस देश के ग्रैंडमास्टर के साथ खेला था?

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर दोमाराजू गुकेश ने 22 अप्रैल को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट (FIDE CANDIDATES Tournament) 2024 जीतकर इतिहास रचा. डी गुकेश ने टोरंटो में अंतिम राउंड में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रॉ खेला. उन्होंने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक अर्जित किए. महिला वर्ग में चीन की तान झोंग्यी ने जीत हासिल की. 17 साल के गुकेश सबसे कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

27 / 100

हाल ही में खबरों में रहा ‘गैया-बीएच3’ (Gaia-BH3) किससे संबंधित है?

गैया-बीएच3 (Gaia-BH3) आकाशगंगा मिल्की वे में तारकीय ब्लैक होल है. यह अब तक का खोजा गया सबसे विशाल तारकीय ब्लैक होल है जिसकी खोज खगोलविदों ने हाल ही में की थी. इसका द्रव्यमान हमारे सूर्य से 33 गुना अधिक है, जो 1,926 प्रकाश वर्ष दूर एक्विला में स्थित है. ब्लैक होल, अंतरिक्ष में मौजूद एक ऐसा क्षेत्र है जहां गुरुत्वाकर्षण इतना ज़्यादा होता है कि प्रकाश भी बाहर नहीं निकल पाता.

28 / 100

इसरो ने हाल ही में कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल विकसित किया है. इस संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. C-C नोजल का उपयोग रॉकेट इंजनों में किया जाएगा.
  2. इससे रॉकेट की पेलोड क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी.
  3. सीसी (C-C) नोजल ऑक्सीकरण वाले वातावरण में परिचालन सीमा को बढ़ाती.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रॉकेट इंजनों के लिए हाल ही में एक हल्का कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल विकसित किया है. यह रॉकेट इंजन तकनीक में एक नई पहल है. हल्के नोजल से अब रॉकेट की पेलोड क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सकेगी. सीसी (C-C) नोजल की एक प्रमुख विशेषता इसकी सिलिकॉन कार्बाइड की विशेष एंटी-ऑक्सीकरण कोटिंग है, जो ऑक्सीकरण वाले वातावरण में इसकी परिचालन सीमा को बढ़ाती है.

29 / 100

वैज्ञानिकों के हाल के एक खोज में पाया गया है कि मेंढकों की एक प्रजाति अल्ट्रासोनिक ध्वनियाँ उत्सर्जित करती है. यह प्रजाति है:

लीफ़ लिटर फ़्रॉग, वन समुदाय में मेंढकों की प्रजाति है. हाल ही में, वैज्ञानिकों ने पाया है कि लीफ़ लिटर फ़्रॉग अल्ट्रासोनिक ध्वनियाँ उत्सर्जित करता है. ये ध्वनियाँ मनुष्यों के लिए अश्रव्य हैं, लेकिन शिकारियों को डरा सकती हैं. ब्राज़ीलियाई अटलांटिक वर्षावन में पाए जाने वाले, वे पत्तों के कूड़े और कम वनस्पति में निवास करते हैं.

30 / 100

हाल ही में किस राज्य में Submersible Platform for Acoustic Characterization and Evaluation (SPACE) का उद्घाटन किया गया है?

Submersible Platform for Acoustic Characterization and Evaluation (SPACE) भारतीय नौसेना द्वारा उपयोग की जाने वाली सोनार प्रणालियों के लिए एक परीक्षण और मूल्यांकन सुविधा है. हाल ही में भारतीय DRDO की नौसेना भौतिक और महासागरीय प्रयोगशाला ने केरल के इडुक्की में इसका उद्घाटन किया है. यह भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और हेलीकॉप्टरों पर सोनार सिस्टम के लिए एक परीक्षण केंद्र है.

31 / 100

हाल ही में जीआई टैग प्राप्त ‘तिरंगा बर्फी’ किस शहर से संबंधित है?

भारत की आजादी से जुड़ी वाराणसी की तिरंगा बर्फी को हाल ही में भौगोलिक संकेत (जीआई) का दर्जा दिया गया है. भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग, एक चिह्न है जिसका इस्तेमाल उन उत्पादों पर किया जाता है जिनकी एक विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति होती है. जीआई टैग यह सुनिश्चित करता है कि केवल अधिकृत उपयोगकर्ताओं या भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही लोकप्रिय उत्पाद के नाम का उपयोग करने की अनुमति है.

32 / 100

हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे ‘ड्रैगनफ्लाई रोटरक्राफ्ट मिशन’ के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ड्रैगनफ्लाई, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक रोटरक्राफ्ट है.
  2. इस मिशन का लक्ष्य चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचना है.

ड्रैगनफ्लाई (Dragonfly), अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक रोटरक्राफ्ट है, जिसका लक्ष्य 2034 में शनि के सबसे बड़े चंद्रमा ‘टाइटन’ पर पहुंचना है. ड्रैगनफ्लाई रोटरक्राफ्ट मिशन को जुलाई 2028 में लॉन्च करने की योजना है. नासा ने 3.35 अरब डॉलर के बजट के साथ इस मिशन की पुष्टि हाल ही में की है. यह मुख्य रूप से टाइटन की सतह पर विभिन्न स्थानों और रासायनिक प्रक्रियाओं की खोज करेगा.

33 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रही लक्ष्मण तीर्थ नदी किस नदी की सहायक नदी है?

लक्ष्मण तीर्थ (लक्ष्मणतीर्थ नदी) भारत के कर्नाटक की एक नदी है. यह कोडागु जिले से निकलती है और पूर्व की ओर बहती है. यह कर्नाटक में कावेरी नदी की एक सहायक नदी है. भीषण सूखे और भीषण गर्मी के कारण यह नदी पूरी तरह सूख गई है.

34 / 100

डॉ मैल्कम एडिसेशिया पुरस्कार (Dr Malcolm Adiseshiah National Award) 2024 के लिए चुने गए हैं:

वर्ष 2024 का डॉ मैल्कम एडिसेशिया पुरस्कार प्रोफेसर सुरिंदर एस जोधका को दिए जाने की घोषणा हुई है. यह पुरस्कार, मैल्कम एंड एलिजाबेथ आदिसेशिया ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट सामाजिक वैज्ञानिकों को दिया जाता है. इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र और दो लाख रुपये की राशि शामिल होती है.

35 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 18 अप्रैल 2024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. विश्व यकृत दिवस
  2. विश्व धरोहर दिवस
  3. विश्व कला दिवस

प्रत्येक वर्ष 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) मनाया जाता है. विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) प्रत्येक वर्ष पूरे 18 अप्रैल को मनाया जाता है. विश्व कला दिवस 15 अप्रैल को लियोनार्डो दा विंची के जन्मदिन के सम्मान में मनाया जाता है.

36 / 100

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किए गए हैं:

हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को तीसरा लता दीनानाथ मंगेशकर 2024 से सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार की घोषणा 16 अप्रैल 2024 को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने की थी.

37 / 100

भारत ने हाल ही में निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परीक्षण चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज में किया था.
  2. यह भारत की पहली स्वदेश निर्मित क्रूज मिसाइल है.
  3. इसकी अधिकतम रेज 1500 किमी है.

भारत ने 19 अप्रैल 2024 को निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह परीक्षण ओडिशा तट पर चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज में किया था. यह लंबी दूरी की सब-सोनिक क्रूज मिसाइल है. यह भारत की पहली स्वदेश निर्मित क्रूज मिसाइल है. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित किया है. यह मिसाइल 200-300 किलोग्राम के परंपरागत हथियार ले जा सकती है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.

38 / 100

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) द्वारा हाल ही में जारी विश्व जनसंख्या स्थिति रिपोर्ट 2024 में भारत की आबादी का अनुमान है:

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने 16 अप्रैल 2024 को विश्व जनसंख्या स्थिति रिपोर्ट 2024 जारी की थी. इस रिपोर्ट में भारत की आबादी के 144 करोड़ पहुंच जाने का अनुमान जताया गया है. रिपोर्ट से पता चला कि भारत की जनसंख्या 77 वर्षों में दोगुनी होने का अनुमान है. आबादी के मामले में भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे है. इसके बाद चीन 142.5 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है.

39 / 100

भारतीय नौसेना के नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं:

दिनेश कुमार त्रिपाठी को भारतीय नौसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

40 / 100

भारत ने हाल ही में किस देश को ब्रह्मोस मिसाइलों की आपूर्ति की है?

भारत ने 20 अप्रैल को फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले सेट की आपूर्ति की. इस आपूर्ति के लिए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने अपना C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान फिलीपींस भेजा था. इन मिसाइलों को फिलीपीन मरीन कॉर्प्स को सौंपा गया.

41 / 100

क्यूकियाओ-2 (Queqiao-2) रिले उपग्रह, हाल ही में किस देश द्वारा प्रक्षेपित किया गया था?

क्यूकियाओ-2 (Queqiao-2) चीन द्वारा प्रक्षेपित एक रिले उपग्रह है. यह चांग-6, -7 और -8 मिशनों का समर्थन करेगा. एक डेटा रिले उपग्रह ग्राउंड स्टेशन से कमांड संदेश प्राप्त करता है और फिर उन्हें आरएफ क्रॉस-लिंक (इंटर-सैटेलाइट लिंक) पर उपयोगकर्ता उपग्रह को भेजता है. उपयोगकर्ता उपग्रह रिले उपग्रह को एक अन्य क्रॉस-लिंक पर टेलीमेट्री लौटाते हैं, जो टेलीमेट्री डेटा को ग्राउंड स्टेशन तक पहुंचाता है.

42 / 100

हाल ही में समाचारों में देखे गए ‘बेपीकोलंबो मिशन’ (BepiColombo Mission) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

बुध के चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करना

बुध के संरचना का अध्ययन करना

बुध के भूविज्ञान का अध्ययन करना

बेपीकोलंबो (BepiColombo), बुध ग्रह का पता लगाने के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) का एक संयुक्त मिशन है. यह मिशन 2018 में लॉन्च हुआ था और 2025 में बुध की कक्षा में प्रवेश करेगा. हाल ही में इस मिशन ने शुक्र की एक संक्षिप्त यात्रा की थी, जो वायुमंडलीय गैस स्ट्रिपिंग में आश्चर्यजनक अंतर्दृष्टि प्रदान करती है. इस मिशन में बुध की ओर जाने वाले दो अंतरिक्ष यान शामिल हैं, जिनका लक्ष्य इसके चुंबकीय क्षेत्र, संरचना और भूविज्ञान का अध्ययन करना है.

43 / 100

'दुस्तलिक' (DUSTLIK) संयुक्त सैन्य अभ्यास 2024 में हिस्सा लेने वाले देश हैं:

  1. भारत
  2. UAE
  3. उज्बेकिस्तान

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच ‘दुस्तलिक’ संयुक्त सैन्य अभ्यास (Exercise DUSTLIK) का 5वां संस्करण 15 से 28 अप्रैल तक उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग और भविष्य के सैन्य संबंधों को बढ़ाना है. दुस्तलिक, भारतीय सेना और उज़्बेकिस्तान सेना के बीच एक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है.

44 / 100

आईएमएफ के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में अगले 5-वर्षीय कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए हैं:

क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को 1 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले नए 5-वर्षीय कार्यकाल के लिए आईएमएफ के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. आईएमएफ के प्रबंध निदेशक को कार्यकारी बोर्ड द्वारा चुना जाता है, इस वर्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा एकमात्र उम्मीदवार थीं.

45 / 100

हाल के दिनों में समाचार के सुर्खियों में रहा ‘MSC ARIES’ जहाज किस देश से सम्बंधित है?

ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इजरायली जहाज MSC ARIES को पकड़ लिया था, जिसमें चालक दल के 17 सदस्य भारतीय थे.

46 / 100

बजरनी बेनेडिक्टसन किस देश के नए प्रधान मंत्री बने हैं?

बजरनी बेनेडिक्टसन ने आइसलैंड के नए प्रधान मंत्री के रूप में कैटरीन जैकब्सडॉटिर की जगह ली है. कैटरीन जैकब्सडॉटिर ने हाल में इस्तीफा दे दिया था.

47 / 100

शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

कुवैत के अमीर ने शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. यह निर्णय 7 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा के इस्तीफे के बाद लिया गया.

48 / 100

रूस ने हाल ही में ‘अंगारा-A5’ का सफल परीक्षण किया था. अंगारा-A5 है:

रूस ने 11 अप्रैल 2024 को अंगारा-A5 अंतरिक्ष रॉकेट का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण वोस्तोचन कोस्मोड्रोम से किया गया था. अंगारा रॉकेट 54.5 मीटर (178.81 फुट) लम्बा तीन चरणों वाला अंतरिक्ष रॉकेट है. इसका वजन लगभग 773 टन है, लगभग 24.5 टन वजन अंतरिक्ष में ले जा सकता है.

49 / 100

चीन के साथ बढ़ते क्षेत्रीय विवादों को लेकर हाल ही में वाशिंगटन डीसी में तीन देशों की पहली त्रिपक्षीय शिखर बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में अमेरिका के साथ शामिल होने वाले देश थे:

  1. जापान
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. फिलीपींस

अमेरिका, जापान और फिलीपींस की पहली त्रिपक्षीय शिखर बैठक 11 अप्रैल, 2024 को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में आयोजित की गई थी. सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने की थी. बैठक में चीन के साथ बढ़ते क्षेत्रीय विवादों के बीच अपने सहयोगियों, जापान और फिलीपींस का समर्थन करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता पर विचार-विमर्श हुआ.

50 / 100

हाल के दिनों में समाचारों में उल्लिखित ‘विग्नर क्रिस्टल’ निम्न में से किससे संबंधित है?

वैज्ञानिकों ने विग्नर क्रिस्टल, इलेक्ट्रॉनों के ठोस चरण का पहला दृश्य प्राप्त किया है. विग्नेर क्रिस्टल एक विग्नर क्रिस्टल इलेक्ट्रॉनों का ठोस (क्रिस्टलीय) चरण है जिसकी पहली भविष्यवाणी यूजीन विग्नर ने 1934 में की थी। एक समान, निष्क्रिय, तटस्थ पृष्ठभूमि (यानी जेलियम मॉडल) में घूमने वाली इलेक्ट्रॉनों की एक गैस क्रिस्टलीकृत होगी और एक जाली बनाएगी यदि इलेक्ट्रॉन घनत्व क्रांतिक मान से कम है.

51 / 100

अमेरिकी राष्ट्रपति के गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय भिक्षु हैं:

भारत के जैन आध्यात्मिक नेता लोकेश मुनि को जनता की भलाई और मानवता में उनके योगदान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार (Gold Volunteer Service Award) से सम्मानित किया गया है। लोकेश मुनि यस पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय भिक्षु हैं. वह अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक हैं, और मानवता और जनता की भलाई में उनके योगदान के लिए जाने जाते हैं.

52 / 100

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट (अप्रैल 24) के अनुसार, 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था की अपेक्षित विकास दर है:

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अप्रैल 2024 के आउटलुक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है.

53 / 100

अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस (International Day of Human Space Flight) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस’ (International Day of Human Space Flight) मनाया जाता है. यह दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवता के लिए अंतरिक्ष युग की शुरूआत करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

54 / 100

दक्षिण चीन सागर में हाल ही में चार देशों का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया था. इन देशों में शामिल थे:

  1. अमेरिका
  2. जापान
  3. भारत
  4. फिलीपींस

दक्षिण चीन सागर में 7 अप्रैल 2024 को चार देशों का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया था. इन देशों में अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया और फिलीपींस शामिल थे. यह अभ्यास चीन की आक्रामकता को देखते हुए आयोजित किया गया था. संयुक्त अभ्यास में पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास भी शामिल था.

55 / 100

WTO द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक व्यापार आउटलुक और सांख्यिकी (Global Trade Outlook and Statistics) रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत के डिजिटल सेवाओं (डिजिटल सर्विस) का निर्यात रहा है:

विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने 10 अप्रैल को नवीनतम वैश्विक व्यापार आउटलुक और सांख्यिकी (Global Trade Outlook and Statistics) रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के डिजिटल सेवाओं (डिजिटल सर्विस) के निर्यात में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह अब 257 बिलियन डॉलर हो गया है. भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है.

56 / 100

निम्न में से किस भारतीय संस्थान को 2024 जॉन एल ‘जैक’ स्विगर्ट, जूनियर पुरस्कार (John L. 'Jack' Swigert Jr. Award) से सम्मानित किया गया है?

इसरो की चंद्रयान-3 मिशन टीम को अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए 2024 जॉन एल ‘जैक’ स्विगर्ट, जूनियर पुरस्कार (John L. 'Jack' Swigert Jr. Award) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार अमेरिका के स्पेस फाउंडेशन (Space Foundation) द्वारा दिया जाता है.

57 / 100

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJC), भोपाल के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं:

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJC), भोपाल का नया निदेशक नियुक्त किया है. इसकी घोषणा भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 10 अप्रैल को की थी. न्यायमूर्ति बोस इसी दिन उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त हुए थे.

58 / 100

रक्षा के क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत ने 16 देशों में सैन्य प्रतिनिधियों ‘सैन्य अताशे’ की नियुक्ति की है.
  2. वित्त वर्ष (2022-23) में भारत का रक्षा निर्यात लगभग 21,000 करोड़ रुपए रहा है.
  3. श्रीलंका भारतीय हथियारों का सबसे बड़ा आयातक है.

भारत सरकार ने 16 देशों में सैन्य प्रतिनिधियों ‘सैन्य अताशे’ की नियुक्ति की है. ये वो देश है जहां भारत हथियारों निर्यात करता है या जहां निर्यात किए जाने की संभावनाएं हैं. पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में 21,083 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड रक्षा निर्यात होने से भारत सरकार इस सेक्टर को लेकर उत्साहित है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, म्यांमार भारतीय हथियारों का सबसे बड़ा आयातक है, जिसका भारत के निर्यात में 31 फीसदी हिस्सा है.

59 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहा ‘पीस क्लॉज़’ (शांति खंड) निम्न में से किससे संबंधित है?

भारत ने चावल सब्सिडी सीमा के उल्लंघन का हवाला देते हुए पांचवीं बार WTO के ‘पीस क्लॉज़’ (शांति खंड) को लागू किया है. WTO की 2013 में बाली में हुई बैठक में ‘पीस क्लॉज़’ नाम से एक अस्थायी समाधान निकाला गया था। इस पीस क्लॉज़ के अंतर्गत व्यवस्था दी गई कि कोई भी विकासशील देश यदि 10% से ज़्यादा सब्सिडी देता है तो कोई अन्य देश इस बात पर आपत्ति नहीं करेगा। WTO मानदंड के अनुसार सब्सिडी उत्पादन मूल्य के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए.

60 / 100

हाल ही में टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में भारत में पहली बार खोजी गई 'नेप्टिस फ़िलायरा' किसकी प्रजाति है?

नेप्टिस फ़िलायरा नामक एक दुर्लभ तितली प्रजाति, जिसे आमतौर पर लंबी-धारी नाविक के रूप में जाना जाता है. हाल ही में शोधकर्ताओं द्वारा अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में स्थित टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में तितली की इस प्रजाति खोजी गई थी.

61 / 100

हाल ही में किस देश में नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा ‘ZiG’ शुरू की गई है?

जिम्बाब्वे ने अप्रैल 2024 में जिग (ZiG) नामक एक नई स्वर्ण-समर्थित मुद्रा जारी किया है। इसके नाम (ZiG) का अर्थ ‘जिम्बाब्वे गोल्ड’ है। जिम्बाब्वे का यह प्रयास अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है जो पिछले 25 वर्षों से लगातार संकट की ओर बढ़ रही है।

62 / 100

हाल ही में खबरों में रहा ‘TSAT-1A’ क्या है?

भारत का पहला निजी क्षेत्र द्वारा निर्मित पृथ्वी अवलोकन उपग्रह टीएसएटी-1ए (TSAT-1A), टाटा संस की सहायक कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है। आज तक केवल भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ही ऐसे उपग्रह का निर्माण और उन्हें प्रक्षेपित करने का कार्य किया था।

63 / 100

हाल ही में खबरों में रहा ‘सुखना वन्यजीव अभयारण्य’ किस राज्य/UT में स्थित है?

केंद्र सरकार ने सुखना वन्यजीव अभयारण्य, चंडीगढ़ के आसपास पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) को चित्रित करते हुए एक मसौदा अधिसूचना जारी की है. ESZ संरक्षित क्षेत्रों के पास महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत नामित किया है.

64 / 100

पीटर पेलेग्रिनी हाल ही में किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?

स्लोवाकिया की राष्ट्रवादी-वामपंथी सरकार द्वारा समर्थित पीटर पेलेग्रिनी ने उदारवादी इवान कोरकोक को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था.

65 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 11 अप्रैल 2024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. CRPF का 58वां शौर्य दिवस
  2. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
  3. विश्व स्वास्थ्य दिवस

केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ (Valour Day) मनाती है. इस वर्ष यानी 2024 में 59वां शौर्य दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है.

66 / 100

हाल के दिनों में समाचार में देखा गया MH-1718 क्या है?

भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने दक्षिणी ध्रुव के पास बर्फीले महाद्वीप अंटार्कटिका में 5 अप्रैल 2024 को अपना तीसरा पोस्ट ऑफिस खोला था. अंटार्कटिका में खुले नए पोस्ट ऑफिस को एक्सपेरिमेंटल तौर पर पिनकोड MH- 1718 दिया गया है.

67 / 100

हाल ही संपन्न युद्धाभ्यास ‘गगनशक्ति’ (Gaganshakti Exercise) 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह पोकरण में आयोजित किया गया था.
  2. इस अभ्यास में भारत के तीनों सेनाओं ने हिस्सा लिया.
  3. इस अभ्यास में QUAD के देश शामिल हुए थे.

जैसलमेर में 1-10 अप्रैल तक भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘गगनशक्ति’ (Gaganshakti Exercise) 2024 आयोजित किया गया था. गगनशक्ति-2024 युद्धाभ्यास राजस्थान में जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था.

68 / 100

भारत को हाल ही में इग्ला-एस (Igla-S) की आपूर्ति की गई है. इग्ला-एस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इग्ला-एस एक मानव-पोर्टेबल सतह-से-हवा में मार करने वाली वायु रक्षा प्रणाली है.
  2. भारत ने इसे इस्राइल से खरीदा है.

रूस ने हाल ही में भारत को इग्ला-एस (Igla-S) मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) की आपूर्ति की है. यह सतह-से-हवा में मार करने वाली बहुत कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली है. इस हथियार की मदद से दुश्मन देश के हेलीकॉप्टर और फाइटर एयरक्राफ्ट को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है.

69 / 100

चीन की आक्रामकता के विरुद्ध सैन्य सहयोग को मजबूत कराने के उद्देश्य से दक्षिण चीन सागर में हाल ही में एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में शामिल हुए थे:

  1. अमेरिका
  2. जापान
  3. आस्ट्रेलिया
  4. फिलीपींस

अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया और फिलीपींस 7 अप्रैल 2024 को दक्षिण चीन सागर में शक्ति प्रदर्शित करने के लिए अपने पहले संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का शुभारंभ किया था.

70 / 100

निम्न में से किन दो देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों ने हाल ही में चंद्र ध्रुवीय अन्वेषण मिशन ‘LUPEX’ शुरू किया है?

चंद्र ध्रुवीय अन्वेषण मिशन (LUPEX), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) का संयुक्त मिशन है. यह मिशन 2026 से पहले चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र का पता लगाने के लिए एक मानवरहित चंद्र लैंडर और रोवर भेजेगा. इसमें चंद्रमा पर स्थायी रूप से छाया वाले क्षेत्रों का पता लगाने की परिकल्पना की गई है.

71 / 100

पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने हाल ही में निम्न में से किस राज्य से इक्ष्वाकु काल का एक सिक्का भंडार खोजा है?

तेलंगाना के सूर्यापेट ज़िले में स्थित फणीगिरी एक बौद्ध स्थल है. यह स्थल पहली शताब्दी ईसा पूर्व से चौथी शताब्दी सीई के बीच का है. पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने हाल ही में यहाँ इक्ष्वाकु काल का एक सिक्का भंडार खोजा है. उत्खनन से एक महास्तूप, चैत्य गृह, विहार और बोधिसत्व का एक आदमकद प्लास्टर मिला.

72 / 100

किसी ओलंपिक खेलों में जूरी सदस्य नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला हैं:

कश्मीर की जल रानी के रूप में मशहूर बिलकिस मीर पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 की जूरी सदस्य नियुक्त हुई हैं. प्रतिष्ठित ओलंपिक खेलों में बिलकीस यह भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला होंगी. बिलकीस चीन में हुए पिछले एशियन गेम्स में भी जूरी मेंबर में शामिल एकमात्र भारतीय महिला थीं.

73 / 100

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की वर्षगांठ के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2024 में विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ (My Health, My Right) था.

74 / 100

विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (International Day of Sport for Development and Peace) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (International Day of Sport for Development and Peace) मनाया जाता है. किसी भी व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों का अहम योगदान होता है. अतः खेलों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

75 / 100

हाल ही में नई दिल्ली में तीनों सेनाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीनों सेनाओं का पहला सम्मेलन था जिसका नाम ‘परिवर्तन चिंतन’ था.
  2. इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था.
  3. सम्मेलन की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.

तीनों सेनाओं का पहला सम्मेलन ‘परिवर्तन चिंतन’ (Parivartan Chintan) 8 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता रक्षा प्रमुख (CDS) जनरल अनिल चौहान ने की थी.

76 / 100

चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली द्विमासिक (अप्रैल-मई) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में RBI द्वारा लिए गए निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही है/हैं?

  1. रेपो दर -- 6.5 प्रतिशत
  2. रिवर्स रेपो रेट -- 3.35 प्रतिशत
  3. बैंक रेट -- 6.75 प्रतिशत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 3-5 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. इस बैठक में RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया. रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत और बैंक रेट 6.75 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है.

77 / 100

कठिया गेहूं, जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है, किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड की स्वदेशी गेहूं किस्म ‘कठिया गेहूं’ को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है. यह उत्तर प्रदेश का पहला कृषि उत्पाद है जिसने यह विशिष्टता हासिल की है.

78 / 100

हाल ही में, भारत के राष्ट्रपति ने किस स्थान पर कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी का शुभारंभ किया?

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 4 अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) बॉम्बे में कैंसर उपचार के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी का शुभारंभ किया था. उपचार की इस श्रृंखला का नाम ‘सीएआर-टी सेल थेरेपी’ है, जो कैंसर इम्यूनोथेरेपी उपचार है. यह सुलभ और सस्ती है, इसलिए संपूर्ण मानव जाति के लिए आशा की नई किरण प्रदान करती है.

79 / 100

जूडिथ सुमिनवा तुलुका किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री बनीं है?

जूडिथ सुमिनवा तुलुका जीन-मिशेल समा लुकोंडे के बाद कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की पहली महिला प्रधान मंत्री बनीं हैं.

80 / 100

हाल के दिनों में समाचार के सुर्खियों में रहा ‘कैलिस्टो’ क्या है?

शोधकर्ताओं को बृहस्पति के चंद्रमा कैलिस्टो पर ओजोन के प्रमाण मिले हैं, जिससे बर्फीले आकाशीय पिंडों पर रासायनिक प्रक्रियाओं की अंतर्दृष्टि का पता चलता है. अध्ययन पराबैंगनी विकिरण के तहत सल्फर डाइऑक्साइड से बने ‘एसओ2 एस्ट्रोकेमिकल बर्फ’ के रासायनिक विकास पर केंद्रित है.

81 / 100

हाल के दिनों में समाचार के सुर्खियों में रहा ‘KSTAR’ क्या है?

कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूजन एनर्जी में संचालित दक्षिण कोरिया के KSTAR फ्यूजन (संलयन) रिएक्टर, जिसे कोरियाई कृत्रिम सूर्य भी कहा जाता है, ने 48 सेकंड के लिए 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस पर प्लाज्मा को बनाए रखने में एक सफलता हासिल की, जिसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस परमाणु संलयन के माध्यम से स्वच्छ, असीमित ऊर्जा की दिशा में प्रगति का प्रतीक है.

82 / 100

हाल ही में समाचारों में देखा गया लम्पी स्किन डिजीज (LSD) निम्न में से किसके कारण होता है?

भारतीय वैज्ञानिकों ने मई 2022 से लगभग 100,000 मवेशियों की मौत के लिए जिम्मेदार लम्पी स्किन डिजीज (LSD) वायरस की आनुवंशिक संरचना को डिकोड करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. लम्पी स्किन डिजीज (LSD) मवेशियों को प्रभावित करने वाला एक वायरल संक्रमण है, जो LSDV के कारण होता है.

83 / 100

ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय वेटलिफ्टर हैं:

ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने हाल ही में थाईलैंड के फुकेत में IWF विश्व कप में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में तीसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था.

84 / 100

केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने देश में सूख रहीं नदियों को लेकर हाल ही में हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पूर्व की ओर बहने वाली 13 नदियों में मौसम परिवर्तन का सबसे कम असर हुआ है.
  2. देश के 150 प्रमुख जलाशयों में जल भंडारण क्षमता 36 फीसदी तक गिर चुकी है.
  3. नर्मदा में उनकी क्षमता के सापेक्ष 46.2 फीसदी भंडारण रिकॉर्ड किया गया.

केंद्रीय जल आयोग (CWC) के रिपोर्ट के अनुसार महानदी और पेन्नार के बीच पूर्व की ओर बहने वाली 13 नदियों में इस समय पानी नहीं है. इनमें रुशिकुल्या, बाहुदा, वंशधारा, नागावली, सारदा, वराह, तांडव, एलुरु, गुंडलकम्मा, तम्मिलेरु, मुसी, पलेरु और मुनेरु शामिल हैं. देश के 150 प्रमुख जलाशयों में जल भंडारण क्षमता 36 फीसदी तक गिर चुकी है. नर्मदा, तापी, गोदावरी, महानदी और साबरमती नदी घाटियों में उनकी क्षमता के सापेक्ष क्रमशः 46.2 फीसदी, 56, 34.76, 49.53 और 39.54 फीसदी भंडारण रिकॉर्ड किया गया.

85 / 100

निम्न में से किस देश के एक अनुसंधान केंद्र ने हाल ही में दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर विकसित किया है?

रोमानिया में दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर विकसित किया गया है. यह लेजर सूर्य से अरबों गुना तेज और चमकीली किरण पैदा करने में सक्षम होगी. इसे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक अनुसंधान केंद्र ने विकसित किया गया है. यह यूरोपियन यूनियन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सट्रीम लाइट इंफ्रास्ट्रक्चर (ELI) परियोजना का हिस्सा है.

86 / 100

हाल ही में शेंगेन क्षेत्र (Schengen Area) का विस्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. युक्रेन को इस क्षेत्र में शामिल किया गया है.
  2. शेंगेन क्षेत्र में शामिल देशों के बीच सीमा नियंत्रण खत्म कर दिया जाता है.
  3. बुल्गारिया और रोमानिया को आंशिक रूप से शेंगेन क्षेत्र में शामिल किया गया है.

बुल्गारिया और रोमानिया शेंगेन (Schengen ) सदस्य बन गए हैं. यूरोपीय आयोग के अनुसार, दोनों देश 31 मार्च 2024 को आंशिक रूप से शेंगेन क्षेत्र (Schengen Area) में शामिल हो गए. यह दोनों देशों के यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एकीकरण में एक महत्वपूर्ण कदम है. शेंगेन क्षेत्र (Schengen Area) यूरोप के 27 देशों का एक समूह है. इस क्षेत्र में शामिल देशों के बीच सीमा नियंत्रण खत्म कर दिया गया है.

87 / 100

भारत ने हाल ही में अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह अग्नि प्राइम मिसाइल का पहला सफल परीक्षण था.
  2. अग्नि प्राइम, ब्रह्मोस मिसाइल का उन्नत और आधुनिक वर्ज़न है.
  3. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने डिजाइन किया है.

भारत ने 4 अप्रैल को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड ने डीआरडीओ के साथ मिलकर ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप दे किया था. इससे पहले 7 जून 2023 को भी डीआरडीओ ने अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.

88 / 100

निम्न में से किसे हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया?

दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मीना चरंदा को वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित 'अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. शिक्षा और सामाजिक सेवा में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.

89 / 100

हाल के दिनों में चर्चा में रहे ‘स्टारगेट’ (Stargate) क्या है?

Open AI और Microsoft मिलकर एक डेटा सेंटर प्रोजेक्ट (Supercomputer) पर काम कर रहे हैं जिसकी लागत लगभग 1 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) सुपर कंप्यूटर बनाना भी शामिल है. इस कंप्यूटर का नाम स्टारगेट (Stargate) रखा जाएगा जो साल 2028 में बनकर तैयार हो सकता है.

90 / 100

बरसाना बायोगैस परियोजना, जो खबरों में थी, किस राज्य में स्थित है?

अदानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड (ATBL) ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाना बायोगैस संयंत्र के पहले चरण को चालू किया है. तीन चरणों में विकसित इस परियोजना की कुल क्षमता 600 टन प्रतिदिन है. यह भारत का सबसे बड़ा कृषि-अपशिष्ट-आधारित जैव-सीएनजी संयंत्र होगा.

91 / 100

हाल ही में खबरों में रहा कच्चाथीवू द्वीप के संबंध में सत्य है/हैं:

  1. यह पाक जलडमरूमध्य में स्थित है.
  2. यह बंगाल की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ता है.

कच्चातिवु द्वीप 285 एकड़ का हरित क्षेत्र है जो 1976 तक भारत का था. यह भारत के रामेश्वरम और श्रीलंका के नेदुन्तीवु के बीच पाक जलडमरूमध्य में स्थित है. यह बंगाल की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ता है. यह द्वीप भारत और श्रीलंका के बीच विवाद और मतभेद का विषय रहा है, जो वर्तमान समय में श्रीलंका द्वारा प्रशासित है.

92 / 100

माताबेरी पेरा और पचरा, जिन्हें हाल ही में जीआई टैग मिला है, किस राज्य से संबंधित हैं?

त्रिपुरा के पारंपरिक उत्पादों, माताबारी पेरा प्रसाद और रिग्नाई पचरा वस्त्रों को हाल ही में भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है. माताबारी पेरा प्रसाद, त्रिपुरेश्वरी मंदिर की एक मिठाई है. रिग्नाई पचरा वस्त्र, पारंपरिक हाथ से बुना हुआ परिधान है.

93 / 100

1 अप्रैल 2024 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. भारतीय रिजर्व बैंक का 91वां स्थापना दिवस
  2. विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस
  3. 85वां ओडिशा दिवस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी. 1 अप्रैल 2024 को RBI का 90वां स्थापना दिवस था. प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ओडिशा दिवस (Odisha Day) मनाया जाता है. 1936 में इसी दिन ओडिशा को स्वतंत्र राज्य बनाया गया था. इस प्रकार 2024 में 88वां ओडिशा दिवस मनाया गया.

94 / 100

हॉकी इंडिया ने छठे हॉकी इंडिया पुरस्कार (6th Hockey India Awards) 2023 की घोषणा हाल ही में की थी. इस सन्दर्भ में निम्न में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सत्य है/हैं?

  1. वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी -- हरमनप्रीत सिंह
  2. वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर -- पीआर श्रीजेश
  3. वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी -- सलीमा टेटे

हॉकी इंडिया ने 31 मार्च 2024 को छठे हॉकी इंडिया पुरस्कार 2023 की घोषणा की थी. इस समारोह में सलीमा टेटे और हार्दिक सिंह को क्रमशः वर्ष की महिला और पुरुष खिलाड़ी चुना गया. इसके लिए उन्हें बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार दिया गया. पीआर श्रीजेश को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए बलजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

95 / 100

मियामी ओपन (Miami Open) टेनिस टूर्नामेंट 2024 के पुरुष डबल्‍स खिताब भारत के रोहन बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीता है. मैथ्यू एबडेन किस देश के हैं?

मियामी ओपन (Miami Open) टेनिस टूर्नामेंट 2024 मायामी, अमेरिका में 17-31 मार्च तक खेला गया था. पुरुष डबल्‍स खिताब भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीता. उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान डोडिग और अमेरिकी खिलाड़ी ऑस्टिन क्राजिसेक को हराया.

96 / 100

कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu Island) हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का एक द्वीप है.
  2. हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण यह चर्चा में है.

कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu Island) का मुद्दा हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. दरअसल एक आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि सन 1974 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका की राष्ट्रपति श्रीमावो भंडारनायके ने एक समझौता किया था. इसके तहत कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया था.

97 / 100

भारत ने हाल ही में आकाश मिसाइल प्रणाली के कई सफल परीक्षण किए हैं. इस मिसाइल प्रणाली के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह मिसाइल प्रणाली दुश्मन के विमान या मिसाइल को हवा में नष्ट कर सकती है.
  2. यह मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है.
  3. इसको डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है.

भारत ने 31 मार्च 2024 को आकाश मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया था. यह मिसाइल प्रणाली दुश्मन के विमान या मिसाइल को हवा में नष्ट कर सकती है. आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं जो अलग-अलग टारगेट्स को ध्वस्त कर सकती हैं. इसको डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है. यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. इसकी मारक क्षमता 40 से 80 km है.

98 / 100

ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.
  2. भारत के प्रधानमंत्री यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo) भूटान का सबसे सम्मानित नागरिक सम्मान है, जो उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने सेवा, अखंडता और नेतृत्व के मूल्यों को अपनाते हुए समाज में असाधारण योगदान का प्रदर्शन किया है. यह भूटान का यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जिससे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया है. वे यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं.

99 / 100

गणित का नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाने वाला एबेल पुरस्कार (Abel Prize) 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?

नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स ने संभाव्यता सिद्धांत और स्टोकेस्टिक प्रक्रियाओं में उनके योगदान के लिए CNRS, पेरिस, फ्रांस के मिशेल टैलग्रांड (Michel Talagrand) को 2024 एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एबेल पुरस्कार (Abel Prize) एक पुरस्कार है जो हर साल नॉर्वे के राजा गणित में विध्वंसक कार्य करने वालों को दिया जाता है.

100 / 100

कल्याण चालुक्य राजवंश का 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख हाल ही में किस राज्य में खोजा गया है?

कल्याण चालुक्य राजवंश का 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख गंगापुरम, तेलंगाना में खोजा गया है. चालुक्यों ने 6ठी से 12वीं शताब्दी तक मध्य भारत के दक्कन पठार पर शासन किया था, जिसमें तीन अलग-अलग राजवंश शामिल थे: बादामी, कल्याणी और वेंगी. कल्याणी चालुक्य, मुख्य रूप से कन्नडिगा, अपनी राजधानी कल्याणी (आधुनिक बीदर जिला, कर्नाटक) से शासन करते थे.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 44%

Share this test!

Facebook
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top