EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: मई 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: मई 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

मई 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ मई 2023 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

भारत विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक (Logistics Performance Index) 2023 में 139 देशों की सूची में है:

भारत विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक (Logistics Performance Index) 2023 में 139 देशों की सूची में 38वें स्थान पर पहुंच गया है.  भारत 2018 में इस सूचकांक में 44वें स्थान पर काबिज था. बुनियादी ढांचा क्षेत्र के साथ प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण निवेश की वजह से यह सुधार हुआ.

2 / 50

भारत ने 23 अप्रैल को ओडिशा के तट से BMD इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल और परीक्षण के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. BMD का पूरा नाम बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस है.
  2. यह भारत का पहला इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण है.
  3. इसका विकास भारतीय नौसेना, और DRDO ने किया है.

भारत ने 23 अप्रैल को ओडिशा के तट से बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह भारत का पहला इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण है. इसका विकास भारतीय नौसेना, और DRDO ने किया है. यह सिस्टम लंबी दूरी तक दुश्मन के मिसाइलों और एयरक्राफ्ट को मार गिराने में सक्षम है.

3 / 50

जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी. भारत की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी:

जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक 24-25 अप्रैल को बेंगलूरू में आयोजित की गई थी. भारत की जी-20 अध्यक्षता में इस बैठक की सह-अध्‍यक्षता केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ0 शक्तिकांत दास ने किया था.

4 / 50

सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 का पहला संस्करण 17 से 21 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुखों ने संबोधित किया था. सैन्य कमांडरों का यह सम्मेलन साल में दो बार आयोजित किया जाता है यह भारतीय सेना से जुड़ी नीतियों और विषयों पर विचार कर निर्णय लेने का महत्वपूर्ण मंच है.

5 / 50

हाल ही में PSLV C-55 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. इस प्रक्षेपण के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से किया गया था.
  2. यह प्रक्षेपण न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा किया गया था.
  3. इस यान द्वारा ‘TeLEOS-2’ और ‘Lumelite-4’ को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने हाल ही में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV C-55 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. यह प्रक्षेपण न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा किया गया, जो इसरो की वाणिज्यिक शाखा है. इसरो ने PSLV C-55 प्रक्षेपण यान द्वारा सिंगापुर के दो उपग्रह ‘TeLEOS-2’ और Lumelite-4 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया.

6 / 50

प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ (National Panchayati Raj Day) मनाया जाता है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इस दिन 73वें संशोधन अधिनियम के जरिए पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई थी.
  2. इस दिन राजस्‍थान के नागौर से भारत में पंचायती राज व्‍यवस्‍था लागू हुई थी.
  3. इस दिन सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ (National Panchayati Raj Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन देश में ज़मीनी स्‍तर पर सत्‍ता के विकेन्‍द्रीकरण के इतिहास में महत्त्वपूर्ण दिन माना जाता है. इसी दिन 1993 में भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम (73rd Amendment Act) 1992 के जरिए पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई थी.

7 / 50

पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरणीय सुरक्षा उपाय और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाना है.

8 / 50

23 अप्रैल को ‘विश्व पुस्तक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. UNESCO प्रत्येक वर्ष विश्व पुस्तक राजधानी नामित करता है. इस वर्ष ‘विश्व पुस्तक राजधानी 2023’ के रूप में नामित किया गया है:

प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को ‘विश्व पुस्तक दिवस’ (World Book Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच किताब पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है. UNESCO प्रत्येक वर्ष विश्व पुस्तक राजधानी (World Book Capital) नामित करता है. इस वर्ष घाना के अकरा (Accra, Ghana) को ‘विश्व पुस्तक राजधानी 2023’ के रूप में नामित किया गया है.

9 / 50

संयुक्त राष्ट्र, प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को मनाता है:

  1. अरबी भाषा दिवस.
  2. अंग्रेजी भाषा दिवस.
  3. स्पेनिश भाषा दिवस.

प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजी भाषा दिवस (UN English Language Day) मनाया जाता है. इसी दिन (23 अप्रैल को) संयुक्त राष्ट्र स्पेनिश भाषा दिवस भी मनाया जाता है. भाषा दिवस को मनाने का उद्देश्य बहु-भाषावाद तथा सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है.

10 / 50

ब्रिटेन में महाराजा चा‌र्ल्स तृतीय का हाल ही में पूरी परंपरा और भव्यता से राज्याभिषेक हुआ था. वह ब्रिटेन के हैं:

ब्रिटेन में महाराजा चा‌र्ल्स तृतीय का हाल ही में पूरी परंपरा और भव्यता से राज्याभिषेक हुआ था. इस अवसर पर देश-विदेश से आए दो हजार अतिथि ने हिस्सा लिया. इससे पहले 1953 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक हुआ था. किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के साथ सन 1937 के बाद ब्रिटिश राजा का पहला राज्याभिषेक है. चार्ल्स की मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उन्हें सम्राट बनाया गया था.

11 / 50

अमरीका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान से 7 मई को मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भारत का प्रतिनिधित्व किया था:

अमरीका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान से 7 मई को मुलाकात की थी. इस मुलाकात में बुनियादी ढांचे पर क्षेत्रीय पहल के सम्‍बंध में चर्चा की.

12 / 50

प्रत्येक वर्ष 8 मई को ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. थैलेसीमिया में प्रभवित होता है:

प्रत्येक वर्ष 8 मई को दुनियाभर में ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ (World Thalassemia Day) के रूप में मनाया जाता है. थैलेसीमिया एक रक्त संबंधी एक आनुवंशिक बीमारी (Chronic Blood Disorder) है. इस बीमारी से पीड़ित रोगी के लाल रक्त कणों (RBC) में पर्याप्त हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता जिसके कारण एनीमिया (रक्ताल्पता) हो जाता है.

13 / 50

विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 8 मई को ‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ (Red Cross Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों को समर्पित है जो भोजन की कमी, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध सहित किसी महामारी से पीड़ित होते हैं.

14 / 50

9 मई 2023 को गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती मनाई गयी थी. उन्हें किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

9 मई 2023 को गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती मनाई गयी थी. बंगाली कैलेंडर के हिसाब से टैगोर की जयंती 9 मई को पड़ती है. जार्जियन कैलेंडर के हिसाब से टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ था. उनके पिता देवेन्द्रनाथ टैगोर और माता शारदा देवी थीं.

15 / 50

वर्ष 2023 में विश्व एथलेटिक्स दिवस कब मनाया गया था?

7 मई 2023 को विश्व एथलेटिक्स दिवस (World Athletics Day) मनाया गया था. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य एथलेटिक्स में युवाओं को भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दिवस की तिथि प्रत्येक वर्ष IAAF (International Amateur Athletic Federation) द्वारा निर्धारित की जाती है. इसे सामान्यतः मई महीने में ही मनाया जाता है.

16 / 50

हाल ही में भारत की यात्रा पर आए इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. इस बैठक में दोनों देशों में 'I2U2 Group' पर चर्चा हुई थी. इस ग्रुप में कौन-सा देश शामिल नहीं है?

  1. इस्राइल
  2. अमेरिका
  3. यूनाइटेड किंगडम

इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. इस यात्रा के क्रम में 9 मई को उन्होंने विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता बैठक की थी. बैठक में दोनों देशों ने आई 2 यू 2 संगठन (I2U2 Group) में प्रगति और बहुपक्षीय मंचों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया. इसके अलावा यूक्रेन, हिंद-प्रशांत और संबंधित क्षेत्रों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया गया.

17 / 50

हाल ही में हिंद महासागर सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह छठा हिंद महासागर सम्मेलन था.
  2. इसका आयोजन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में किया गया था.
  3. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया था.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 मई को छठा हिंद महासागर सम्मेलन (6th Indian Ocean Conference) आयोजित किया गया था. सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने किया था.

18 / 50

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी?

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक (8th meeting of Agriculture Ministers of SCO) 12 मई को आयोजित की गई थी. वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कृषि और परिवार कल्याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने की थी.

19 / 50

12 मई को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 12 मई को दुनिया भर में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है. यह दिन समाज में नर्सों के योगदान को समर्पित होता है. इस वर्ष यानी 2023 के अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का मुख्य विषय (थीम)- 'हमारी नर्सें, हमारा भविष्य' (Our Nurses, Our Future) है.

20 / 50

11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) निम्न में से किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों का स्मरण कर लोगों को जागरूक करना है. भारत ने 1998 में इसी दिन दूसरी बार सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया था.

21 / 50

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद निम्न में से किस राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके हैं?

प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया है. वह कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में सेवारत हैं.

22 / 50

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने किस मुख्य उद्देश्य से हाल ही में स्‍वीडन की यात्रा की थी?

स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम में 13 मई को यूरोपीय संघ हिन्‍द-प्रशांत मंत्रि‍स्‍तरीय वार्ता आयोजित किया गया था. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने किया था.

23 / 50

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कई सैन्य उपकरणों के आयात पर चरणबद्ध ढंग से प्रतिबंध लगा दिया है. यह किस उद्देश्य से किया गया है?

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता को प्रोत्‍साहन देने के लिए 928 सैन्य उपकरणों के आयात पर चरणबद्ध ढंग से प्रतिबंध लगा दिया है. मंत्रालय ने 14 मई को इस तरह की सूचियों में से चौथी सूची जारी की थी. इससे पहले, दिसम्‍बर 2021, मार्च 2022 और अगस्‍त 2022 में तीन सूचियां जारी की गई थी. इनके तहत 1238 उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया था.

24 / 50

दक्षिण कोरिया के जिंजू में हाल ही में संपन्न एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2023 में पदक विजेता हैं:

  1. जेरेमी लालरिनुंगा
  2. बिंदयारानी देवी
  3. मीराबाई चानू

एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप (Asian Weightlifting Championships) 2023 का आयोजन 3 से 13 मई तक दक्षिण कोरिया के जिंजू में किया गया था. प्रतियोगिता में बिंदयारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक के साथ भारत के लिए जीत की शुरुआत की थी. भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किलोग्राम स्नैच वर्ग में रजत पदक जीता था.

25 / 50

किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 15 मई को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस’ (International Day of Families) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में परिवार की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष 15 मई 2023 को 28वां 'अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस' मनाया गया.

26 / 50

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) 2023 मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष मई और अक्तूबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में यह दिवस 13 मई को मनाया गया.

27 / 50

भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की प्रथम मंत्री स्तरीय बैठक हाल ही में ब्रसेल्स में आयोजित की गई थी. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया था:

भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की प्रथम मंत्री स्तरीय बैठक 16 मई को ब्रसेल्स में आयोजित की गई थी. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

28 / 50

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ने का अनुमान है?

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था 2023 में 5.8 प्रतिशत और 2024 में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की आशा है.

29 / 50

मोटे अनाजों के स्वास्थ्य लाभ और इसके उत्पादन की क्षमता पर विमर्श करने के लिए निम्न में से किस स्थान पर हाल ही में 'श्रीअन्न महोत्सव' का आयोजन किया गया था?

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 13 से 16 जून तक श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसका उद्देश्य मोटे अनाजों के स्वास्थ्य लाभ से लोगों को अवगत कराना और राज्य में मोटे अनाजों के उत्पादन की क्षमता पर विमर्श करना था.

30 / 50

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आम जनता में संग्रहालयों के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरुक बनाना है.

31 / 50

दुनिया भर में 18 मई को निम्न में से किस बीमारी का वैक्सीन दिवस मनाया जाता है?

दुनिया भर में 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) मनाया जाता है. इस दिन को HIV वैक्सीन जागरुकता दिवस के रूप में जाता है.

32 / 50

अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 16 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ (International Day of Light) मनाया जाता है. यह दिवस विज्ञान, संस्कृति कला, शिक्षा और सतत विकास, और औषधि, संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

33 / 50

प्रत्येक वर्ष 16 मई को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए जाता/जाते है/हैं?

  1. राष्ट्रीय डेंगू दिवस
  2. विश्व कृषि-पर्यटन दिवस
  3. विश्व उद्योग दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 मई को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है. 16 मई को विश्व कृषि-पर्यटन दिवस भी मनाया जाता है.

34 / 50

16 मई को निम्न में से किस/किन राज्य/राज्यों ने अपना स्थापना दिवस मनाया था?

  1. सिक्किम
  2. अरुणाचल प्रदेश
  3. असम

प्रत्येक वर्ष 16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस (Sikkim Statehood Day) मनाया जाता है. सिक्किम 1975 में इसी दिन भारतीय गणराज्य का 22वां राज्य बना था. इस वर्ष यानी 2023 में इस राज्य ने अपना 48वां स्थापना दिवस मनाया.

35 / 50

17 मई को मनाया जाता है:

  1. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस
  2. विश्व हाइपरटेंशन दिवस
  3. विश्व मधुमेह दिवस

17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया जाता है. 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस भी मनाया जाता है.

36 / 50

भारत में बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय निम्न में से कौन करता है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का निर्णय लिया है. हालांकि दो हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा के रूप में बने रहेंगे.

37 / 50

केंद्र सरकार ने दिल्ली में अफसरों के तबादले-नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण का गठन किया है. इस प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष होंगे:

केंद्र सरकार ने दिल्ली में अफसरों के तबादले-नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण का गठन किया है. मुख्यमंत्री प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष होंगे, जबकि दिल्ली के प्रधान गृह सचिव पदेन सदस्य-सचिव होंगे. मुख्य सचिव भी इसके सदस्य होंगे.

38 / 50

हाल ही में संपन्न क्‍वॉड शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीसरा क्‍वॉड शिखर सम्मेलन था जिसका आयोजन सिडनी में किया गया था.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
  3. पहली बार सदस्य देशों के सभी राष्ट्राध्यक्ष ने हिस्सा लिया था

तीसरा क्‍वॉड शिखर सम्मेलन 19 मई को आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन जापान के शहर हिरोशिमा में G-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के मौके पर आयोजित किया गया था. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्‍बानिस, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हिस्सा लिया था.

39 / 50

कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री सिद्धारमैया किस राजनीतक दल से हैं?

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने 19 मई को राज्य के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत उन्‍हें पद की शपथ दिलाई. उनके साथ ही कांग्रेस के एक और वरिष्‍ठ नेता डीके शिवकुमार ने उप-मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली.

40 / 50

निम्न में से किस उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 मई को अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 मई को अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य चाय मजदूरों की काम की स्थिति, मजदूरों के अधिकार, दिहाड़ी, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चर्चा को भी प्रोत्साहित करना है.

41 / 50

प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है.

निम्न में से किनकी पुण्यतिथि के दिन प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है?भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है. यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है.

42 / 50

20 मई को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 20 मई को ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ (World Bee Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मधुमक्खी और अन्य परागणकों के महत्व, तथा संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

43 / 50

विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) मनाया जाता है. विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2023 का मुख्य विषय (theme) ‘Measurements supporting the global food system’ है.

44 / 50

हाल ही में संपन्न प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की तीन देशों की यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. प्रधानमंत्री ने इस यात्रा की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी से की थी.
  2. प्रधानमंत्री G-7 के मुख्य अतिथि और क्‍वॉड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान गए थे.
  3. प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी में IPIC की बैठक में हिस्सा लिया था.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 19 मई से 24 मई तक तीन देशों - जापान, पापुआ न्‍यू गिनी और ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के पहले चरण में 19 से 21 मई तक जापान में थे. तीसरा क्‍वॉड शिखर सम्मेलन 19 मई को आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन जापान के शहर हिरोशिमा में G-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के मौके पर आयोजित किया गया था. इस यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 21 मई को पापुआ न्यू गिनी गए थे. वहाँ वे पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मार्के के साथ हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (IPIC) की मेजबानी की थी. इस यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में श्री मोदी 22 मई को आस्‍ट्रेलिया में सिडनी गए थे.

45 / 50

भारत ने हाल ही में निम्न में से किस देश के साथ प्रवासन, गतिशीलता भागीदारी और हरित हाइड्रोजन कार्यबल से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 23 मई को प्रवासन, गतिशीलता भागीदारी और हरित हाइड्रोजन कार्यबल से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे. ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के बीच सिडनी में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद इन सहमति-पत्रों का आदान-प्रदान हुआ.

46 / 50

अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 22 मई को ‘अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस’ (International Day for Biological Diversity) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता के महत्व के प्रति जागरुकता बढाना है.

47 / 50

पुरातत्वविदों को हाल ही में भारत में किस स्थान पर नवपाषाण युग के पत्थर के दुर्लभ औजार मिले हैं?

हैदराबाद में पुरातत्वविदों को नवपाषाण युग के पत्थर के दुर्लभ औजार मिले हैं. ये औजार हैदराबाद में जुबली हिल्स इलाके से सटे बीएनआर हिल्स में मिले हैं. शहर में पहली बार नवपाषाण युग के औजार मिले हैं. ईससे संकेत मिलते हैं कि इस शहर का इतिहास करीब 6,000 साल पुराना है.

48 / 50

भारतीय नौसेना ने आईएनएस विक्रांत विमानवाहक पोत के डेक पर निम्न में से किस लड़ाकू विमान की पहली नाइट लैंडिंग कराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है?

भारतीय नौसेना ने आईएनएस विक्रांत विमानवाहक पोत के डेक पर ‘मिग-29K’ लड़ाकू विमान की पहली नाइट लैंडिंग कराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

49 / 50

भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अन्तर्गत पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी:

भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अन्तर्गत पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक 22 से 24 मई तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित की गई थी.

50 / 50

चाइना वॉटर रिस्क थिंक टैंक की अगुवाई में हाल ही में जारी रिसर्च रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. एशिया के 16 देशों में जल संकट का गंभीर संकट मंडरा रहा है.
  2. एशिया में जलवायु परिवर्तन का सबसे काम असर हिमालय के पहाड़ों के वाटर सिस्टम पर पड़ेगा.
  3. हिंदूकुश-हिमालय क्षेत्र से 10 प्रमुख नदियां बहती हैं. इन नदियों पर 1 अरब लोग निर्भर हैं.

हाल ही में प्रकाशित के रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन की वजह से एशिया के 16 देशों में गंभीर संकट मंडरा रहा है. जलवायु परिवर्तन का असर हिंदूकुश और हिमालय के पहाड़ों के वाटर सिस्टम पर पड़ेगा, जो एशिया के लिए चिंता की बात है. हिंदूकुश-हिमालय क्षेत्र से 10 प्रमुख नदियां बहती हैं. इन नदियों पर 1 अरब लोग निर्भर हैं. इन पूरे इलाकों की सालाना 4.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी है.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top