EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: मार्च 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: मार्च 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

मार्च 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ मार्च 2023 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

I2U2 समूह की व्यापार मंच की बैठक हाल ही में अबू धाबी में हुई थी. इस बैठक में शामिल नहीं थे:

  1. यूनाइटेड किंगडम
  2. अमरीका
  3. यूक्रेन

भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका के समूह (I2U2) व्यापार मंच की बैठक 22 फ़रवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में हुई.

2 / 50

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित ‘एचडी-3385’ निम्न में से किस फसल की किस्म है?

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की है. इस पर मौसम में परिवर्तन और बढ़ती गर्मी का असर कम होता है.

3 / 50

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने निम्न में से किस देश में व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति तक पहुंचने की आवश्यकता पर हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया था?

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति तक पहुंचने की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया था. 141 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि सात सदस्यों ने इसका विरोध किया. भारत सहित 32 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

4 / 50

रूस ने अमरीका के साथ START संधि से अलग होने का फैसला किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस संधि को 'न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी' के नाम से जाना जाता है.
  2. दोनों देशों के बीच 2010 में इस परमाणु संधि पर सहमति बनी थी.
  3. यह संधि दोनों पक्षों के सामरिक परमाणु हथियारों को सीमित करने को लेकर की गई थी.

रूस ने अमरीका के साथ परमाणु संधि से अलग होने का फैसला किया है. इस संधि को 'न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी' (START) के नाम से जाना जाता था. दोनों देशों के बीच 2010 में इस परमाणु संधि पर सहमति बनी थी. यह संधि दोनों पक्षों के सामरिक परमाणु हथियारों (Nuclear arsenals) को सीमित करने को लेकर की गई थी. 2010 में प्राग में नई START संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.

5 / 50

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है. यह दिवस केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग द्वारा मनाया जाता है. यह दिवस 24 फ़रवरी, 1944 को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा नमक क़ानून लागू किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

6 / 50

निम्न में से किस देश के राष्ट्राध्यक्ष ने हाल ही में द्विवार्षिक अंतर सरकारी विचार-विमर्श में हिस्सा लेने भारत आए थे?

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ 25-26 फ़रवरी को भारत की यात्रा पर थे. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी और कारोबारियों का एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी था. यह चांसलर के तौर पर श्री शोल्ज़ की पहली भारत यात्रा थी. वर्ष 2011 से द्विवार्षिक अंतर सरकारी विचार विमर्श व्यवस्था होने के बाद किसी जर्मन चांसलर की यह पहली भारत यात्रा थी.

7 / 50

धन के अवैध लेनदेन पर निगरानी संस्था - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने निम्न में से किस देश की सदस्यता हाल ही में निलंबित कर दिया है?

धन के अवैध लेनदेन पर निगरानी संस्था - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित कर दिया है. FATF ने कहा है कि रूसी संघ की कार्रवाई FATF के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.

8 / 50

मध्य प्रदेश के खजुराहो में हाल ही में कौन-सी बैठक आयोजित की गई थी?

मध्य प्रदेश के खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल (CWG) की पहली बैठक 22-25 फ़रवरी तक आयोजित की गई थी. यह बैठक पुरातात्विक वैभव की पुनर्स्थापना पर केन्द्रित था. बैठक में, दो अहम सत्रों में सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा हुई.

9 / 50

भारतीय अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक आयोजित की गई थी:

जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 24-25 फ़रवरी को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. भारतीय अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक थी.

10 / 50

27 फरवरी 2023 को भारत में निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

27 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य प्रोटीन की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करना है.

11 / 50

विश्व NGO दिवस (World NGO Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को ‘विश्व NGO दिवस’ (World NGO Day) मनाया जाता है. NGO, Non-Governmental Organisation का संक्षिप्त रूप है. NGO एक ऐसा संगठन होता है, जो सरकार और व्यवसायी के लाभ के लिए कार्य नहीं करता, बल्कि जनसेवा ही इसका उद्देश्य होता है.

12 / 50

भारत और जापान की 15वीं शिखर वार्ता (15th India-Japan Annual Summit) हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

भारत और जापान की 15वीं शिखर वार्ता (15th India-Japan Annual Summit) 21 मार्च को नई दिल्ली में हुई थी. इस वार्ता में हिस्सा लेने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो (Fumio Kishida) 20-21 मार्च को भारत की यात्रा पर थे. इस यात्रा के क्रम में जापान के प्रधानमंत्री ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

13 / 50

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने हाल ही में किस देश के राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है?

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस की बाल अधिकार आयुक्त, मारिया लावोवा-बेलोवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ICC ने यह गिरफ्तारी वारंट गैरकानूनी रूप से यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से बच्चों को रूस स्थानांतरित करने के कथित युद्ध अपराध के लिए जारी किया गया है.

14 / 50

हाल ही में जारी विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (World Happiness Report) 2023 में शीर्ष तीन स्थान पर हैं:

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (World Happiness Report) 2023 हाल ही में जारी की गयी थी. रिपोर्ट में फ़िनलैंड एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में उभरा है. भारत इस रैंकिंग में 126वें स्थान पर है. फिनलैंड ने लगातार छठी बार पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर है. इस रिपोर्ट में डेनमार्क दूसरे, आइसलैंड तीसरे, इज़राइल चौथे और नीदरलैंड पांचवे स्थान पर है.

15 / 50

हाल ही में जारी विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (World Happiness Report) 2023 में भारत की रैंकिंग है:

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (World Happiness Report) 2023 हाल ही में जारी की गयी थी. रिपोर्ट में विभिन्न पैमानों के आधार पर रैंकिंग दी गई है. फ़िनलैंड एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में उभरा है. भारत इस रैंकिंग में 126वें स्थान पर है.

16 / 50

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत में कहाँ अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकापर्ण किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का लोकापर्ण किया. यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्‍था है जिसका मुख्यालय जिनेवा में है.

17 / 50

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य डाउन सिंड्रोम के प्रति लोगों को जागरूक करना है. यह दिवस वर्ष 2012 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जा रहा है. डाउन सिंड्रोम एक अनुवांशिक बीमारी है. इस बीमारी से बच्चे का मानसिक विकास रुक जाता है.

18 / 50

20 मार्च 2023 को निम्न में से किस पक्षी का दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गोरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया जाता है. इस पक्षी के संरक्षण और इनके बारे में जागरूकता बढाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस प्रजाति की संख्या में तेजी से कमी को देखते हुए इस दिवस का महत्व और बढ जाता है.

19 / 50

20 मार्च 2023 को निम्न में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Happiness Day) मनाया जाता है. यह दिवस लोगों के जीवन में खुशी के महत्व को चिह्नित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

20 / 50

21 मार्च 2023 को ‘अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस’ निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व भर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस’ (International Day of Forests) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष यानी 2023 में इस दिवस का विषय (Theme) ‘वन और स्वास्थ्य’ (Forests and health) है.

21 / 50

विश्व जल दिवस (World Water Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है. विश्व जल दिवस का उद्देश्य विशेष रूप से सतत विकास लक्ष्य के तहत वर्ष 2030 तक सबके लिए पानी और स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करना है.विश्व जल दिवस 2023 की थीम- ‘जल और जलवायु परिवर्तन, और दोनों कैसे जुड़े हुए हैं’है.

22 / 50

22 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाता/मानते है/हैं:

  1. बिहार
  2. ओडिशा
  3. पश्चिम बंगाल

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस (Bihar Diwas) मनाया जाता है. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. इस वर्ष यानी 22 मार्च 2023 को बिहार ने अपना 111वां स्‍थापना दिवस मनाया.

23 / 50

पद्म विभूषण 2023 सम्मान से सम्मानित किए गए हैं:

  1. दिलीप महालनाबिस
  2. मुलायम सिंह यादव
  3. जाकिर हुसैन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया था। इस वर्ष कुल 106 लोगों को पद्म पुरस्कार किए गए हैं. 6 लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

24 / 50

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. उनकी सदस्यता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102(1) के तहत रद्द की गई है.
  2. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत सदस्यता रद्द की जा सकती है.
  3. सदस्यता रद्द करने का अंतिम निर्णय सदन के स्पीकर का होता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता जा सकती है. इस क़ानून के ज़रिए आपराधिक मामलों में सज़ा पाने वाले सांसद या विधायक की सदस्यता को रद्द करने का प्रावधान है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा धारा धारा 8 (3) के तहत किसी अगर किसी व्यक्ति को दो साल या उससे अधिक की सज़ा मिलती है तो वह सदन के सदस्य बने के योग्य नहीं रह जाएगा. अंतिम निर्णय सदन के स्पीकर का होगा.

25 / 50

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. वह किस लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी 24 मार्च को दी थी. अधिसूचना में बताया गया है कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी को सज़ा सुनाए जाने के दिन यानी 23 मार्च, 2023 से अयोग्य करार दिया जाता है.

26 / 50

23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है:

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी और 23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च को यह दिवस भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. 1931 में इसी दिन इन्हें लाहौर जेल में फांसी दी गई थी.

27 / 50

विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को ‘विश्व मौसम विज्ञान दिवस’ (World Meteorological Day) मनाया जाता है. ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ (World Meteorological Organization) के स्थापना के उपलक्ष्य पर यह दिवस मनाया जाता है.

28 / 50

24 मार्च 2023 को विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है. यह दिवस डॉक्टर रॉबर्ट कोच की स्मृति में मनाया जाता है. उन्होंने 1882 में आज ही के दिन तपेदिक (TB) का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी. विश्व तपेदिक दिवस 2023 का विषय (Theme)- ‘हाँ, हम TB को समाप्त कर सकते हैं!’ (Yes, We can end TB!) है.

29 / 50

इसरो ने हाल ही में वनवेब ग्रुप कंपनी के 36 उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वनवेब ग्रुप ब्रिटेन की एक कंपनी है.
  2. यह प्रक्षेपण LVM3-M3 रॉकेट से किया गया था.
  3. LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 26 मार्च को वनवेब ग्रुप कंपनी के 36 उपग्रहों का एक साथ प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से LVM3-M3 रॉकेट (प्रक्षेपण यान) से किया गया था. LVM3-M3, इसरो द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक रॉकेट है. 43.5 मीटर लंबा LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है.

30 / 50

वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार विजेता गणितज्ञ लुइस कैफरेली किस देश के हैं?

वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार (Abel Prize) अर्जेंटीना-अमेरिकी गणितज्ञ लुइस कैफरेली को देने की घोषणा हाल ही में की गयी है. इन्हें यह सम्मान गणित के कई क्षेत्रों में, जिसमें आंशिक अंतर समीकरण, विविधताओं की गणना और मुक्त सीमा समस्याएं शामिल हैं.

31 / 50

हाल ही में संपन्न अभ्यास कोबरा वॉरियर 2023 में निम्न में से किस देश ने हिस्सा नहीं लिया था?

अभ्यास कोबरा वॉरियर (Exercise Cobra Warrior) 2023 का आयोजन 06 से 24 मार्च तक ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स के वैडिंगटन एयर फोर्स बेस में किया गया था. इस अभ्यास में 145 वायु सैनिकों वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने हिस्सा लिया था. इस अभ्यास में फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका और सिंगापुर की वायु सेनाएं भी रॉयल एयर फोर्स तथा भारतीय वायु सेना के साथ हिस्सा लिया था.

32 / 50

हाल ही में संपन्न 13वें महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. लवलीना बोरगोहेन
  2. निकहत जरीन
  3. नीतू घंगघस
  4. स्वीटी बूरा

13वें महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women World Boxing Championship) 2023 का आयोजन 15 से 26 मार्च तक भारत की मेजबानी में दिल्ली में किया गया था. इस वर्ष भारत को चार स्वर्ण पदक मिले और पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.

33 / 50

हाल ही में संपन्न महिला प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से पराजित कर विजेता बना.
  2. यह महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन था जिसे UAE में खेल गया था.
  3. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरनप्रीत कौर ने जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने की थी.

महिला प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट के पहले सीजन का आयोजन 4 से 26 मार्च 2023 तक किया गया था. 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से पराजित कर विजेता बना. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरनप्रीत कौर ने जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने किया था.

34 / 50

2023 में किस तिथि को ‘अर्थ ऑवर’ (Earth Hour) मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार (last Saturday of March) को ‘अर्थ ऑवर’ (Earth Hour) मनाया जाता है. इस वर्ष 25 मार्च 2023 को पूरे विश्व में अर्थ ऑवर मनाया गया था. इसका उद्देश्य ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखना है.

35 / 50

27 मार्च 2023 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर में थिएटर कला के महत्व के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

36 / 50

भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार स्वदेशी गिर गाय के क्लोन के बछड़े को पैदा करने में सफलता हासिल की है. इस क्लोन बछिया का नाम है:

भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार स्वदेशी गिर गाय के क्लोन के बछड़े को पैदा करने में सफलता हासिल की है. इस बछिया का जन्म 16 मार्च को हुआ था लेकिन 10 दिनों तक उसके स्वास्थ्य को जांचने के बाद 26 मार्च को इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई थी. इस क्लोन बछिया का नाम ‘गंगा’ रखा गया है.

37 / 50

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए उन्नत आकाश हथियार प्रणाली की खरीद के लिए किसके साथ हस्ताक्षर किया है?

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए उन्नत आकाश हथियार प्रणाली तथा हथियारों का पता लगाने के लिए 12 स्वाति रडार की खरीद के लिए हस्ताक्षर किए हैं. उन्नत आकाश हथियार प्रणाली की खरीद के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं.

38 / 50

अपने सीमा पर अनधिकृत प्रवासियों पर नियंत्रण के लिए निम्न में से किन दो देशों ने हाल ही में एक समझौता किया है?

अमेरिका और कनाडा ने हाल ही में एक सीमा समझौता किया था जो 25 मार्च 2023 से प्रभावी हो गया. इस समझौते के उद्देश्य सीमा पार अनाधिकृत शरण चाहने वालों के प्रवाह को रोकना है. यह ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की ओर से कनाडा में प्रवासी क्रॉसिंग में वृद्धि हुई है.

39 / 50

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (International Day of Zero Wastes) पहली बार मनाया गया:

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस (International Day of Zero Wastes) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य अधिक टिकाऊ और अपशिष्ट मुक्त दुनिया के निर्माण को बढ़ावा देना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसंबर, 2022 को एक प्रस्ताव पारित कर, 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस के रूप में नामित किया था.

40 / 50

30 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाया था:

  1. राजस्थान
  2. मध्य प्रदेश
  3. महाराष्ट्र

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) मनाया जाता है. 1949 में इसी दिन जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.

41 / 50

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान की स्वतः लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परीक्षण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अन्‍तरिक्ष केन्‍द्र से किया गया था.
  2. यह परीक्षण वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया गया था.
  3. RLV को DRDO व वायुसेना की मदद से बनाया गया है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान की स्वतः लैंडिंग मिशन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह परीक्षण कर्नाटक में चित्रदुर्ग के परीक्षण रेंज में RLV LEX प्रक्षेपण यान से किया गया था. परीक्षण के दौरान वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने प्रक्षेपण-यान को साढ़े चार किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाकर छोड़ दिया. RLV को भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) व वायुसेना (IAF) की मदद से बनाया गया है.

42 / 50

केंद्र सरकार ने हाल ही में नई विदेश व्यापार नीति (FTP) की घोषणा की थी. इस नीति में 2030 तक देश के निर्यात का लक्ष्य है:

केंद्र सरकार ने 31 मार्च को नई विदेश व्यापार नीति (FTP) की घोषणा की. इसकी घोषणा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने की. इसका उद्देश्य देश के निर्यात को 2030 तक 2,000 अरब डॉलर तक पहुंचाना, भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाना और ई-वाणिज्य निर्यात को बढ़ावा देना है.

43 / 50

निम्न में से किस संस्थान ने हाल ही में अपनी हीरक जयंती मनाई थी?

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 1 अप्रैल 2023 को अपनी हीरक जयंती मनाई. CBI की स्थापना इसी दिन 1963 में को गृह मंत्रालय के प्रस्‍ताव के जरिए की गई थी.

44 / 50

1 अप्रैल को निम्न में से किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ओडिशा दिवस (Odisha Day) मनाया जाता है. 1936 में इसी दिन ओडिशा को स्वतंत्र राज्य बनाया गया था. इस प्रकार 2023 में 87वां ओडिशा दिवस मनाया गया.

45 / 50

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपना स्थापना दिवस कब मनाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस (RBI Foundation Day) मनाया जाता है. इसकी स्थापना इसी दिन 1935 में हुई थी.

46 / 50

विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है.

47 / 50

अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने चंद्रमा की परिक्रमा करने वाली चार अंतरिक्ष यात्रियों की टीम की घोषणा की है. नासा इसके लिए 2024 के अंत में निम्न में से किस मिशन को रवाना करेगा?

अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की परिक्रमा करने वाली चार अंतरिक्ष यात्रियों की टीम की घोषणा की है. नासा इसके लिए 2024 के अंत में आर्टेमिस-2 मिशन रवाना करेगा.

48 / 50

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने हाल ही में नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की थी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच एक एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने पर विचार किया गया. यह जांच चौकी कहाँ स्थापित की जाएगी?

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक 3 से 5 अप्रैल तक भारत यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में दोनों देशों ने आर्थिक और विकास साझेदारी, व्यापार सुविधा और सम्‍पर्क, निवेश, ऊर्जा तथा अंतरिक्ष और स्टार्टअप सहित नए क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. दोनों देश भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं. यह चौकी जयगांव के पास स्थापित होगी.

49 / 50

मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर हाल ही में जारी सूची के अनुसार दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं:

प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं.

50 / 50

द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-23’ का 10वां संस्करण हाल ही में आयोजित किया गया था. इसमें भारत के साथ हिस्सा लिया था:

भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-23’ का 10वां संस्करण 03 से 08 अप्रैल 2023 तक कोलंबो में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में दोनों सेनाओं के युद्धपोत और हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top