EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जनवरी 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: जनवरी 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

जनवरी 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जनवरी 2023 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 50 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 50

1 जनवरी 2023 से देश में नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुआ है. नई योजना के अंतर्गत लगभग कितने लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा?

1 जनवरी 2023 से देश में नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुआ है. नई योजना के अंतर्गत 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.

2 / 50

भारत हाल ही में वासेनार व्यवस्था (WA) का अध्यक्ष बना है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत वासेनार समझौते में 2017 में 42वें सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ था.
  2. भारत, 1 जनवरी 2023 से WA के पूर्ण सत्र का अध्यक्ष बना है.
  3. वासेनार समझौते में मिसाइल तकनीक के हस्तांतरण को नियंत्रित करने की व्यवस्था है.

भारत, 1 जनवरी 2023 से वासेनार व्यवस्था (Wassenaar Arrangement-WA) के पूर्ण सत्र का अध्यक्ष बना है. इस समझौते में 42 देश शामिल हैं. भारत वासेनार समझौते में दिसम्बर 2017 में 42वें सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ था. वासेनार व्यवस्था बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रशासन है जिसमें सदस्य देश पारस्परिक हथियारों के हस्तांतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर सूचना का आदान-प्रदान करते हैं.

3 / 50

2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets – IYM) के रूप में मनाया जा रहा है. निम्न में से कौन-सा/से अनाज मोटा अनाज नहीं है/हैं?

  1. रागी
  2. मक्का
  3. बाजरा
  4. ज्वार

2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets – IYM) के रूप में मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष की शुरुआत केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और भारतीय दूतावासों की गतिविधियों के साथ हुई. मोटे छोटे बीज वाली घास हैं जिन्हें अक्सर “न्यूट्री-अनाज” कहा जाता है. रागी, ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाजों का लंबे समय से इस्तेमाल होता रहा है.

4 / 50

भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी 2023 को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया था. इससे संबंधित समझौता किस वर्ष हुआ था?

पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले पर प्रतिबंध संबंधी समझौते के अनुच्छेद-2 के तहत यह सूची साझा की जाती है. इस समझौते के तहत दोनों देश हर वर्ष 1 जनवरी को इस सूची का आदान प्रदान करते हैं. यह समझौता 31 दिसम्बर 1988 में किया गया था और 27 जनवरी 1991 से अमल में है.

5 / 50

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी को स्थापना दिवस मनाया था. DRDO की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2023 को अपना 65वां स्थापना दिवस (65th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी.

6 / 50

ब्राजील के वर्तमान राष्ट्रपति हैं:

ब्राजील में वामपंथी नेता लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने 2 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया. वह तीसरी बार ब्राजील की बने हैं.

7 / 50

केन्द्र सरकार ने लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और रोजगार के संरक्षण के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता करेंगे:

केन्द्र सरकार ने लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और रोजगार के संरक्षण के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है. समिति में 17 सदस्य होंगे, जिसकी अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे. समिति लद्दाख की भौगोलिक स्थिति और सामरिक महत्व को देखते हुए वहां की संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर चर्चा करेगी.

8 / 50

उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के विमुद्रीकरण (Demonetisation) के निर्णय को सही ठहराया है. सरकार ने विमुद्रीकरण निम्न में से किस/किन उद्देश्य से किया था?

  1. नकली नोट हटाना
  2. कर चोरी रोकना
  3. महगाई पर अंकुश लगाना

उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के विमुद्रीकरण (Demonetisation) के निर्णय को सही ठहराया है. पांच न्‍याधीशों की संविधान पीठ ने 4:1 बहुमत से केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया. सरकार ने शपथपत्र में न्यायालय को बताया था कि नोटबंदी का उद्देश्य नकली नोट, काले धन, कर चोरी और आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने पर रोक लगाना था.

9 / 50

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस मनाया जाता है. ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) में कितने बिंदुओं का उपयोग किया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिवस लुई ब्रेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है. लुई ब्रेल का जन्म इसी दिन 1809 में फ्रांस में हुआ था. ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) एक तरह की लिपि है, जिसको विश्व भर में नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है. यह 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिह्न वाली लिपि है.

10 / 50

3 जनवरी को निम्न में से किस समाज सुधारक की जयंती थी?

3 जनवरी को समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती थी. उनका जन्म 1831 में इसी दिन महाराष्ट्र स्थित सतारा के नायगांव में हुआ था. ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है.

11 / 50

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निम्न में से किस उद्देश्य से हाल ही में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है. 19.7 हजार रुपए की शुरुआती लागत से शुरू इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष पचास लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा. इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत में लगभग 125 GW की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना है. इसके परिणामस्वरूप जीवाश्म ईंधन के आयात में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध कमी के साथ-साथ वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में लगभग 50 मीट्रिक टन की कमी आएगी.

12 / 50

साइप्रस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन हैं जिनसे हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने मुलाकात की थी?

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर 29 दिसम्बर से 3 जनवरी तक साइप्रस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. अपनी साइप्रस यात्रा के दौरान जयशंकर ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष और कार्यवाहक राष्ट्रपति अनिता डेमेत्रिओ से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, परस्पर हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

13 / 50

असम सरकार ने निम्न में से किसे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘असोम बैभव’ से सम्मानित किया है?

असम सरकार ने हाल ही में वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के तीन प्रतिष्ठित सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की घोषणा की थी. असोम बैभव पुरस्कार, असम सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और इस वर्ष के प्राप्तकर्ता डॉ. तपन सैकिया हैं.

14 / 50

हाल ही में संपन्न भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कार्यक्रम की मेजबानी RTMNU ने किया था.
  2. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.
  3. इसका विषय था- पर्यावरण की रक्षा के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी.

108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (108th Indian Science Congress) का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक नागपुर में किया गया था. इसका उद्घाटन विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) ने किया था. इसका विषय था- महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (सांइस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलप्मेंट विद विमेन एमपावरमेंट).

15 / 50

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन (All India Annual State Ministers Conference on Water) 5-6 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘वर्ष 2047 के लिए जल दृष्टिकोण’. सम्‍मेलन का आयोजन जलशक्ति मंत्रालय ने किया था.

16 / 50

हाल ही में राज्यों के मंत्रियों का अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन किस विषय पर आयोजित किया गया था?

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन (All India Annual State Ministers Conference on Water) 5-6 जनवरी को आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘वर्ष 2047 के लिए जल दृष्टिकोण’. सम्‍मेलन का आयोजन जलशक्ति मंत्रालय ने किया था.

17 / 50

हाल ही में नई दिल्ली में राज्यों के मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का मुख्य विषय था:

राज्यों के मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 5-7 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह सम्मेलन राज्यों के साथ मिलकर तेजी से सतत आर्थिक विकास हासिल करने पर केंद्रित था.

18 / 50

निम्न में से किस क्षेत्र में भूमि धंसने की घटना घटी है?

उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में भूमि धंसने की घटना घटी है.

19 / 50

हाल ही में संपन्न 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे:

17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में गयाना के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि थे.

20 / 50

9 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को सम्मान देना है. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘प्रवासी-भारतीय अमृतकाल में भारत के विश्वसनीय भागीदार’.

21 / 50

17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित किया गया था?

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया गया था.

22 / 50

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) के रूप में मनाया जाता है. विदेशों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल यह दिवस मनाया जाता है. 2006 में इसी दिन पहली बार नागपुर में प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन की स्मृति में भारत सरकार ने 2006 से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

23 / 50

पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो पेले का हाल ही में निधन हो गया. उनके सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पेले, अर्जेन्टीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी थे.
  2. वे 1958, 1962 और 1970 में फिफा विश्वकप विजेता टीम के साथ थे.
  3. पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया था.

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 29 दिसम्बर को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं. 1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया.

24 / 50

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढाई है. इस वृद्धि के बाद पांच वर्ष की राष्ट्रीय बचत योजना (NSC)  का ब्याज दर है:

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढाई है. पांच वर्ष की राष्ट्रीय बचत योजना (NSC) में ब्याज दर 6.8 प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत हो गई है. मासिक आय बचत खाता में ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत हो गई है.

25 / 50

महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

27 दिसंबर, 2022 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. यह दिन महामारी के खिलाफ वैश्विक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करता है.

26 / 50

फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2022 में पदक विजेता हैं:

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता था. सविता ने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया. भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.

27 / 50

भारत ने हाल ही में मांगदेछू जलविद्युत परियोजना का काम पूरा किया है. इस परियोजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परियोजना भारत की मदद से भूटान और नेपाल के लिए पूरा किया गया है.
  2. यह परियोजना नेपाल में स्थित है.
  3. इससे पहले चुखा, कुरिछू और ताला परियोजना भारत द्वारा किया गया था.

हाल ही में मांगदेछू जलविद्युत परियोजना भूटान में ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) को सौंपी गई. इसे सौंपने के साथ ही दोनों देशों ने चार बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. मांगदेछू जलविद्युत परियोजना 720 मेगावाट की परियोजना है, जिसे भारत की सहायता से तैयार किया गया है. भारत ने इससे पहले चुखा परियोजना, कुरिछू परियोजना और ताला परियोजना परियोजनाओं को पूरा किया था. यह भूटान के ट्रोंगसा द्ज़ोंगखाग जिले में मंगदेछु नदी पर स्थित है.

28 / 50

भारत का निम्न में से किस देश के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता हाल ही में लागू हुआ है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता 29 दिसम्बर 2022 से लागू हो गया. दोनों देशों ने इस समझौते पर अप्रैल में हस्ताक्षर किये थे. यह एक दशक के बाद, किसी भी विकसित देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है.

29 / 50

25 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती थी. उन्होंने निम्न में से कौन-सा/से दैनिक/ पत्रिका का संपादन किया था?

  1. हिन्दोस्तान
  2. इंडियन ओपिनियन
  3. अभ्युदय

25 दिसंबर को महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 1861 में इसी दिन इलाहाबाद में हुआ था. वह ‘हिन्दोस्तान’ नामक हिंदी दैनिक और ‘इंडियन ओपिनियन’ के संपादक रहे थे. 1907 में उन्होंने स्वयं हिंदी साप्ताहिक पत्रिका ‘अभ्युदय’ और 1910 में ‘मर्यादा’ नामक हिंदी समाचार पत्र की शुरुआत की.

30 / 50

26 दिसंबर 2022 को पहला वीर बाल दिवस मनाया गया. निम्न में से किनके बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया गया?

  1. बाबा जोरावर सिंह
  2. बाबा फतेह सिंह
  3. बाबा अजीत सिंह
  4. बाबा जुझार सिंह

26 दिसंबर 2022 को पहला वीर बाल दिवस मनाया गया. श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के दो पुत्रों के बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष श्री गुरु गोबिन्‍द सिंह जी के प्रकाश परब पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. आज ही के दिन श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह जी के पुत्र साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह ने बलिदान दिया था. मुगलों ने उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था.

31 / 50

19-25 दिसम्बर के सप्ताह को भारत में मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष दिसम्बर को ‘सुशासन दिवस’ (Good Governance Day) और 19-25 दिसम्बर के सप्ताह को ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया जाता है. सुशासन दिवस/सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. 25 दिसम्बर 2022 को अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती थी.

32 / 50

हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 में निम्न में से किस टीम ने सर्वाधिक पदक जीता था?

6ठा राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता 19 से 26 दिसम्बर तक भोपाल में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के सहित 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही. मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.

33 / 50

नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल किस राजनीतिक दल से हैं?

पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने 26 दिसम्बर को पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 25 दिसम्बर को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी. पुष्प कमल दहल प्रचंड और केपी शर्मा ओली दोनों कम्युनिस्ट पार्टी से हैं.

34 / 50

भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी विश्वकप 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम की घोषणा हाल ही में की गई है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम को किस ग्रुप में रखा गया है?

भुवनेश्वर में अगले वर्ष होने वाले हॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम घोषित कर दी गई है. हरमनप्रीत सिंह टीम का नेतृत्‍व करेंगे और अमित रोहिदास उप कप्‍तान होंगे. 13 से 29 जनवरी 2023 तक होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम ग्रुप-डी में इंग्‍लैंड, स्‍पेन और वेल्‍स के साथ है.

35 / 50

निम्न में से किस भारतीय महिला पहलवान को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है?

भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघल को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है. पुरस्कार के लिए चयनित अन्य पांच महिलाओं में जापान की नोनोका ओज़ाकी, अमरीका की एमिट एलोर, स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन और रोमानिया की एंड्री एना शामिल हैं.

36 / 50

निम्न में से किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. यह दिवस देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह, जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी.

37 / 50

24 दिसम्बर 2022 को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ का मुख्य विषय (थीम) ‘निष्पक्ष डिजिटल वित्त’ (Fair Digital Finance) है.

38 / 50

हिंदी भाषा के कवि बद्रीनारायण को उनके किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2022 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं अनुवाद पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की थी. हिंदी भाषा के कवि बद्रीनारायण को उनके कविता संग्रह ‘तुमड़ी के शब्द’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

39 / 50

हाल ही में जारी वर्ष 2022 के सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में निम्न में से कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है?

वर्ष 2022 का सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट 20 दिसंबर को जारी किया गया था. रिपोर्ट में पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बताया गया है. वहीं बिहार और झारखंड सबसे पीछे है.

40 / 50

22 दिसंबर को किनके जन्मदिन पर ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2012 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने महान गणितज्ञ रामानुजन की 125वीं वर्षगाठ के मौके पर उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में घोषित किया था. पहला ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ 22 दिसंबर 2012 को मनाया गया था.

41 / 50

विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 दिसम्बर को विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है.

42 / 50

19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. 19 दिसंबर 2022 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. 1961 में इसी दिन को गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था. 19 दिसंबर 2022 को 61वां मुक्ति दिवस मनाया गया.

43 / 50

आइएनएस मोरमुगाओ को हाल ही में नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई ने किया है.
  2. इस पोत को शक्तिशाली चार पेट्रोल टर्बाइनों से गति मिलती है.
  3. गोवा के शहर के नाम पर इसका नाम मोरमुगाओ रखा गया है.

स्वदेश निर्मित आइएनएस मोरमुगाओ (INS Mormugao) युद्धपोत को 18 दिसम्बर को नौसेना में शामिल कर लिया गया था. इसे मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना में शामिल किया गया था. आईएनएस मोरमुगाओ का डिजाइन भारतीय नौसेना के स्वदेशी संगठन ने तैयार किया है. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) मुंबई ने किया है. गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर इसका नाम मोरमुगाओ रखा गया है. इस पोत की लंबाई 163 मीटर, चौड़ाई 17 मीटर और इसका वजन 7400 टन है. इस पोत को शक्तिशाली चार गैस टर्बाइनों से गति मिलती है.

44 / 50

हाल ही में संपन्न कॉप-15 संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (COP-15 Biodiversity Summit) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह सम्मेलन कनाडा के मॉन्ट्रियल में आयोजित किया गया था.
  2. जैव विविधता के लिए 30 फीसदी भूमि संरक्षित रखने पर सहमति बनी.
  3. गरीब देशों को हर साल 30 अरब डॉलर की वित्तीय मदद पर सहमति बनी.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

कनाडा के मॉन्ट्रियल में 18-19 दिसम्बर को कॉप-15 संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (COP-15 Biodiversity Summit) आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच दो अहम मुद्दों पर सहमति बनी. पहली सहमति जैव विविधता की रक्षा के लिए गरीब और विकासशील देशों को हर साल 30 अरब डॉलर की वित्तीय मदद पर बनी. वहीं, वर्ष 2030 तक जैव विविधता के लिए अहम मानी जाने वाली 30 फीसदी भूमि और महासागरों की रक्षा पर अहम सहमति भी बनी. वर्तमान में 17 फीसदी स्थलीय और 10 फीसदी समुद्री क्षेत्र संरक्षित हैं.

45 / 50

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए ‘गोल्डन बूट अवॉर्ड’ किसे दिया गया था?

टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट दिया गया, उन्होंने आठ गोल किया था. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर यानी गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया था।

46 / 50

23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में कहाँ आयोजित किया जाएगा?

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजवानी कतर ने किया था. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी आयोजित किया जाएगा. 21वां फीफा वर्ल्ड कप रूस में 2018 में खेला गया था.

47 / 50

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में निम्न में से किसे पराजित कर क्रोएशिया तीसरे स्थान पर रहा?

मोरक्को को 2-1 से हराकर क्रोएशिया इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा. क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी. चौथे स्‍थान तक पहुँचने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है.

48 / 50

हाल ही में संपन्न फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता है.
  2. इस विश्वकप का आधिकारिक शुभंकर लाइब था.
  3. इस विश्वकप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था.

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का विजेता अर्जेंटीना बना है. उसने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता. 18 दिसम्बर को कतर में खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है. इस विश्व कप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था. इस फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक शुभंकर लाइब था. लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है विशेष गुण और क्षमता वाला प्लेयर.

49 / 50

18 दिसंबर 2022 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गए था/थे?

  1. विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
  2. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
  3. आतंकवाद विरोधी दिवस

प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minorities Rights Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवंबर को मनाया जाता है. भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है.

50 / 50

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा करना है.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top