EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अक्टूबर 2021

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अक्टूबर 2021
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

अक्टूबर 2021 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अक्टूबर माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

2 अक्तूबर 2021 को मनाया गया था:

  1. महात्मा गांधी की 152वीं जयंती
  2. लाल बहादुर शास्त्री जयंती
  3. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती थी. इस दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. 2 अक्टूबर 2021 को लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर देश भर में श्रद्धांजलि दी गयी.

2 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘सभी उम्र के लिए डिजिटल इक्विटी’ ‘Digital Equity for All Ages’ है.

3 / 100

सितम्‍बर 2021 का पूरा महीना मनाया गया था:

सितम्‍बर 2021 का पूरा महीना राष्‍ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया था. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण पोषण के विचार को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से 2018 से प्रत्येक वर्ष के सितम्बर में मनाया जाता है.

4 / 100

एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्‍य जीता था. भारतीय टीम, किस टीम से हारने के बाद इस पदक से संतोष करना पड़ा?

एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया था. सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारतीय पुरुष टीम को कांस्‍य पदक से संतोष करना पड़ा. 45 साल बाद भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीतने में कामयाबी पाई है. एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन दोहा में किया गया था.

5 / 100

निम्न में से किसे ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

नाजला बूदेन रमधाने (Najla Bouden Romdhane) को ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वह ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. राष्ट्रपति कैस सईद ने नाजला बूदेन रमधाने को सरकार बनाने के लिए अधिकृत किया है.

6 / 100

भारत के आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) को भंग कर कॉरपोरेट इकाइयों में बांटा गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. OFB रक्षा मंत्रालय के अधीन एक अधीनस्थ कार्यालय के रूप में कार्य कर रहा था.
  2. OFB की 41 फैक्ट्रियों को 7 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) में स्थानांतरित किया गया है.

भारत के आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) को 01 अक्टूबर, 2021 से भंग कर दिया गया है. OFB भारत में हथियारों और सैन्य उपकरणों का प्रमुख उत्पादक था. 1 अक्टूबर के बाद, इसकी 41 फैक्ट्रियों को 7 नवगठित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) में स्थानांतरित कर दिया गया. यह रक्षा मंत्रालय के अधीन एक अधीनस्थ कार्यालय के रूप में कार्य कर रहा था.

7 / 100

भारत और नेपाल के बीच हाल ही में संपन्न संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण’ के सन्दर्भ में में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ‘सूर्य किरण’ युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास है.
  2. वर्ष 2021 में इसका आयोजन उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में किया गया था.
  3. यह ‘सूर्य किरण’ का 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास था.

‘सूर्य किरण’ युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच आयोजित होने वाला द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास है. इस वर्ष ‘सूर्य किरण’ का आयोजन उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में 20 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक किया गया था. यह दोनों देशों के मध्य होने वाला ‘सूर्य किरण’ का 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास था.

8 / 100

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में निरोद कुमार बरुआ को गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार प्रदान किया था. यह पुरस्कार किस राज्य से संबंधित है?

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 3 अक्तूबर को असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार प्रदान किया था. उन्होंने कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की असम शाखा, शिलांग चैंबर क्वायर और लेखक निरोद कुमार बरुआ को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार असम के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कारों में से एक है. इसमें 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. यह पुरस्कार असम की प्रथम मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम से प्रदान किया जाता है.

9 / 100

निम्न में से किसे 'नमामि गंगे' कार्यक्रम का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है?

प्रतिष्ठित भारतीय कॉमिक बुक कार्टून चरित्र, चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है. नमामि गंगे कार्यक्रम, गंगा की सफाई के लिए जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के तहत संचालित किया जा रहा है.

10 / 100

वर्ष 2021 के नोबेल पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रसायन विज्ञान — Benjamin List और David W.C. MacMillan
  2. भौतिकी — Syukuro Manabe, Klaus Hasselmann और Giorgio Parisi.
  3. चिकित्सा — David Julius और Ardem Patapoutian.

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने वर्ष 2021 का भौतिकी, चिकित्सा और रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हाल ही में की थी.

11 / 100

रूस ने हाल ही में अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से पहली बार सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल का नाम है:

रूस ने हाल ही में अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से पहली बार सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल का नाम ‘जिरकॉन’ (Zircon) है.

12 / 100

चुनाव आयोग (ECI) ने निम्न में से किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया है?

चुनाव आयोग (ECI) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का चुनाव चिन्‍ह जब्‍त कर लिया है. लोक जन शक्ति पार्टी के संस्‍थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद से पार्टी में दो गुट बन गए थे.

13 / 100

निम्न में से किस भारतीय टीम ने 2022 के बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है?

भारतीय हॉकी टीम ने 2022 के बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है. कोविड महामारी और भारत से आने वाले यात्रियों के साथ भेदभावपूर्ण क्‍वारंटीन  नियमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

14 / 100

डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 की विजेता टीम है:

गोवा फुटबॉल क्लब ने पहली बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता है. कोलकाता में 3 अक्तूबर को खेले गये फाइनल में गोवा ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हरा कर यह टूर्नामेंट जीता.

15 / 100

निम्न में से किस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्टूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह मनाया जाता है?

4-10 अक्तूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह मनाया जाता है. विश्व के पहले मानव निर्मित उपग्रह ‘स्पुतनिक-1’ के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में यह सप्ताह मनाया जाता है.

16 / 100

विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है:

विश्व शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

17 / 100

सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किये गये ‘पीएम-मित्र योजना’ किससे संबंधित है?

सरकार ने पीएम-मित्र योजना (PM Mitra Scheme) के तहत देश में 7 टेक्सटाइल पार्क (MITRA parks) को मंजूरी दी है. इस योजना पर करीब 4,445 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस परियोजना के तहत, सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत राज्य सरकारों और केंद्र के स्वामित्व वाले एक विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से पार्क स्थापित किए जाएंगे.

18 / 100

वर्ष 2021 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:

साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 तंजानिया के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को देने की घोषणा की गई है. अब्दुलराजक को उपनिवेशवाद के प्रभावों और संस्कृतियों व महाद्वीपों के बीच शरणार्थियों की स्थिति के करुणामय चित्रण पर सम्मानित किया गया है. उनके उपन्यासों में शरणार्थियों का मार्मिक वर्णन मिलता है.

19 / 100

मारिया रेस्‍सा (Maria Ressa) जिन्हें साल 2021 के लिए शांति का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया है, किस देश की हैं?

फिलीपीन्‍स की पत्रकार मारिया रेस्‍सा (Maria Ressa) और रूस के दमित्री मुरातोव (Dmitry Muratov) को साल 2021 के लिए शांति का नोबेल पुरस्‍कार (Nobel Peace Prize) दिया गया है. अभिव्‍यक्ति की आजादी के लिए दोनों के प्रयासों को देखते हुए यह पुरस्‍कार दिया गया है. अभिव्‍यक्ति की आजादी किसी लोकतंत्र के लिए एक महत्‍वपूर्ण पूर्व शर्त है.

20 / 100

हाल ही में संपन्न हुए नौसैन्य अभ्‍यास ‘जि‍मैक्‍स’ में शामिल हुए थे:

भारत और जापान के बीच 6 से 8 अक्तूबर तक नौसैन्य अभ्‍यास ‘जि‍मैक्‍स’ का आयोजन किया गया था. यह दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच 7वां अभ्‍यास था जिसका आयोजन अरब सागर में किया गया था.

21 / 100

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं:

भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं. वह ओलिम्पिक पदक विजेता हेलेन मारौलिस से फाइनल में 4-1 से पराजित होने से स्वर्ण पदक से चूक गई.

22 / 100

2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक भारत में मनाया गया था:

2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक भारत में 'राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह' मनाया जाता है. पहला वन्यजीव सप्ताह 1957 में मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2021 में यह सप्ताह 'वन और आजीविका: लोगों और ग्रह को कायम रखना' (Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet) थीम पर मनाया गया था.

23 / 100

भारतीय वायुसेना ने 8 अक्टूबर को मनाया था अपना:

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस (Air Force Day) मनाती है. भारतीय वायुसेना का गठन आज के ही दिन 1932 में हुआ था. 8 अक्टूबर 2021 को इसने अपना 89वां स्थापना दिवस मनाया था.

24 / 100

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स 2021 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गयी थी. इस पासपोर्ट रैंकिंग रिपोर्ट में भारत 90वें स्थान पर है. इस सूचकांक में शीर्ष तीन स्थानों पर हैं:

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स 2021 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गयी थी. 199 देशों की इस पासपोर्ट रैंकिंग रिपोर्ट में भारत 90वें स्थान पर है. इस सूचकांक में शीर्ष तीन स्थानों पर एशियाई देश हैं. ये तीन देश जापान, सिंगापुर, जर्मनी व दक्षिण कोरिया हैं.

25 / 100

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिकसन ने हाल ही में भारत की यात्रा की थीं. इस दौरान दोनों देशों ने आपसी सहयोग बढ़ाने के चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. इन समझौते में शामिल नहीं है:

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिकसन 8 से 10 अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर थीं. इस दौरान भारत और डेनमार्क ने आपसी सहयोग बढ़ाने के चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. ये समझौते कौशल विकास तथा उद्यमशीलता, परम्‍परागत ज्ञान डिजिटल पुस्तकालय, संभाव्‍य उपयोगों के साथ उष्‍णकटिबंधीय जलवायु के लिए प्राकृतिक उत्‍कृष्‍टता केंद्र की स्‍थापना और भूजल संसाधनों तथा जल निकायों के मानचित्रण के बारे में हैं.

26 / 100

सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कम्पनी ‘एयर इंडिया’ के निजीकरण के लिए हाल ही में बोली लगाई थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. टाटा सन्‍स ने ‘एयर इंडिया’ की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.
  2. एयर इंडिया की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों को ब्रिटेन ले जाने के लिए किया गया था.
  3. 1953 में सरकार ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.

टाटा सन्‍स ने सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कम्पनी ‘एयर इंडिया’ का अधिग्रहण कर लिया है. उसने एयर इंडिया में सरकार की 100% हिस्सेदारी के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. एयर इंडिया की स्थापना 1932 में जेआरडी टाटा ने की थी. यह भारत की पहली वाणिज्यिक एयर लाइन थी जो उस समय ‘टाटा एयर लाइन्स’ नाम से जानी जाती थी. 1946 में इसका नाम बदलकर ‘एयर इंडिया’ कर दिया गया. 1953 में सरकार ने टाटा सन्‍स से एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था.

27 / 100

RBI के वर्तमान नीतिगत दर के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रेपो रेट – 4 प्रतिशत
  2. रिवर्स रेपो रेट – 3.35 प्रतिशत
  3. बैंक दर 4.25 – प्रतिशत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 7-9 अगस्त को मुंबई में आयोजित की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. यह चालू वित्त वर्ष (2021-22) की चौथी द्विमासिक (जुलाई-अगस्त) मौद्रिक नीति (4th Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी. RBI ने वर्तमान में रेपो रेट 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था.

28 / 100

WHO ने मलेरिया के खिलाफ विश्व की पहली वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है. यह वैक्सीन निम्न में से किस प्लाज्मोडियम (Plasmodium) के खिलाफ काम करता है, जो पांच परजीवी प्रजातियों में से सबसे घातक है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मलेरिया के खिलाफ विश्व की पहली वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है. इस वैक्सीन का नाम ‘RTS,S/AS01’ है. यह वैक्सीन पहली बार 1987 में दवा कंपनी GSK द्वारा बनाया गया था. यह टीका प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum) के खिलाफ काम करता है, जो पांच परजीवी प्रजातियों में से एक और सबसे घातक है.

29 / 100

विश्‍व डाक दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को 'विश्‍व डाक दिवस' मनाया जाता है. विश्‍व डाक दिवस 2021 का मुख्य विषय (थीम) 'पुनर्प्राप्त करने के लिए नया करें' (Innovate to recover) था.

30 / 100

वर्ष 2021 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:

  1. डेविड कार्ड (David Card)
  2. जोशवा अंगरिस्‍ट (Joshua Angrist)
  3. डच-अमरीकी गुइडो इंबेंस (Guido Imbens)

वर्ष 2021 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी कनाडाई नागरिक डेविड कार्ड (David Card), इस्राइली-अमरीकी जोशवा अंगरिस्‍ट (Joshua Angrist) और डच-अमरीकी गुइडो इंबेंस (Guido Imbens) को दिया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार श्रम बाजार और प्राकृतिक अनुभवों में अंतर्दृष्टि के लिए दिया गया है.

31 / 100

प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘भारतीय अंतरिक्ष संघ’ (ISpA) का शुभारंभ किया था. ISpA के प्रथम अध्यक्ष हैं:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्तूबर को ‘भारतीय अंतरिक्ष संघ’ (ISpA) का शुभारंभ किया था. ISpA अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संगठन है जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग का सामूहिक प्रतिनिधि होगा. ISpA के प्रथम अध्यक्ष जयंत पाटिल (Director - Defence & Smart Technologies) होंगे.

32 / 100

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने भारत में आयोजित होने वाले ‘अंडर-17 महिला विश्व कप’ 2022 के आधिकारिक शुभंकर ‘इभा’ का हाल ही में अनावरण किया था. ‘इभा’ है:

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने 11 अक्तूबर को अंडर-17 महिला विश्व कप भारत (FIFA U-17 Women's World Cup India) 2022 के आधिकारिक शुभंकर ‘इभा’ का अनावरण किया. इभा एशियाई शेरनी है जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है.

33 / 100

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में गोल करने के मामले में निम्न में से किसकी बराबरी कर ली है?

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. उन्होंने यह कीर्तिमान मालदीव में नेपाल के खिलाफ एक मैच में बनाया. छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल करने वाले तीसरे एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं. वह UAE के अली मबखौत (77 गोल) के बराबर हैं.  छेत्री से आगे सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी हैं. रोनाल्डो ने 112 जबकि मेसी ने 79 गोल किए हैं.

34 / 100

‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 के अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘डिजिटल पीढ़ी. हमारी पीढ़ी.’ (Digital generation. Our generation.) है.

35 / 100

12 अक्तूबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का स्थापना दिवस मनाया गया था. NHRC की स्थापना हुई थी:

12 अक्तूबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित किया. आयोग की स्थापना मानवाधिकार संवर्द्धन और संरक्षण के उद्देश्य से 12 अक्तूबर, 1993 को की गयी थी.

36 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में 'प्रधानमंत्री गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान' (PM Gati Shakti-National Master Plan) का शुभारंभ किया था. यह योजना मुख्य रूप से संबंधित नहीं है/हैं:

  1. आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी प्रदान करने से
  2. समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास से
  3. आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने से
  4. भारत को रक्षा उत्पादों का निर्यातक देश बनाने से

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने के लिए हाल ही में ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ (PM Gati Shakti-National Master Plan) का शुभारंभ किया था. इसका उद्देश्य देश में समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे का विकास करना है. शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत 100 लाख करोड़ रुपये की लागत से देश में आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी प्रदान किया जायेगा.

37 / 100

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कई राज्यों में BSF के अधिकार क्षेत्र क्षेत्राधिकार में परिवर्तन किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में BSF का क्षेत्राधिकार 50 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है.
  2. गुजरात के क्षेत्रों में यह दायरा 80 किलोमीटर से घटाकर 50 किलोमीटर कर दिया है.
  3. पांच पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

केंद्र सरकार ने BSF कानून में संशोधन कर इसे पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर की जगह 50 किलोमीटर के बड़े क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दे दी है. गुजरात के क्षेत्रों में यह दायरा 80 किलोमीटर से घटा कर 50 किलोमीटर कर दिया है. राजस्थान में 50 किलोमीटर तक की क्षेत्र सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पांच पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी सीमा निर्धारित नहीं है.

38 / 100

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ‘पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन’ (PFC) को सरकार की ओर से 'महारत्न' का दर्जा दिया गया है. इससे पहले महारत्न श्रेणी में कितनी कंपनी थे?

बिजली के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तपोषण प्रदान करने वाली कंपनी ‘पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन’ (PFC) को सरकार की ओर से 'महारत्न' का दर्जा दिया गया है. उसे यह सम्मान पिछले तीन साल में शानदार वित्तीय प्रदर्शन व परिचालन कुशलता के लिए दिया गया है. PFC महारत्न श्रेणी में प्रवेश करने वाली भारत की 11वीं सरकारी स्वामित्व वाली इकाई बन गई है.

39 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2021 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘आपदा जोखिम और आपदा हानियों को कम करने के लिए विकासशील देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग’ है.

40 / 100

मूल्यांकन एजेंसी ‘मूडीज़’ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग (Moody's India Rating) दी है:

मूल्यांकन एजेंसी ‘मूडीज़’ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग (Moody's India Rating) को ‘नकारात्मक’ से ‘स्थिर’ के रूप में प्रोन्नत किया है. मूडीज ने भारत को BAA3 रेटिंग दी हुई है.

41 / 100

आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board - OFB) का विघटन कर कितने रक्षा कंपनी का गठन किया गया है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अक्तूबर को सात नई रक्षा कंपनी को राष्ट्र को समर्पित किया था. इन 7 नई कंपनियों का गठन आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board - OFB) का विघटन कर किया गया है. OFB के अंतर्गत 41 निर्माण और 9 सहायक निकाय थे.

42 / 100

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में तीन देशों की यात्रा की थी. उनके इस यात्रा का क्रम था:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 10 से 14 अक्तूबर तक किरगिज गणराज्‍य कजा‍खस्‍तान और आर्मीनिया की यात्रा की थी.

43 / 100

वर्ष 2021 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) में भारत किस स्थान पर है?

वर्ष 2021 का ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) रिपोर्ट 14 अक्टूबर को जारी किया गया था. इस रिपोर्ट में भारत 116 देशों में 101वें स्थान पर है. 2018 में भारत 103वें, 2019 में 102वें और 2020 में 94वें स्थान पर रहा था. भारत का GHI स्कोर 2000 में 38.8 था, जो 2012 से 2021 में 28.8 से 27.5 के बीच रहा था.

44 / 100

हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पहली बार IPL का कोई मैच भारत से बाहर (विदेश में) खेला गया.
  2. चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार IPL का विजेता बना है.
  3. यह IPL क्रिकेट का 14वां सीजन था.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौथी बार जीता है. फाइनल में CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. यह IPL क्रिकेट का 14वां सीजन था. IPL 2021 का आयोजन भारत में किया गया था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इसके बाकी मैच संयुक्‍त अरब अमारात (UAE) में कराया गया था. IPL क्रिकेट का 13वां सीजन भी UAE में आयोजित किया गया था.

45 / 100

16 अक्तूबर 2021 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

  1. विश्व खाद्य दिवस
  2. अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
  3. विश्व छात्र दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2021 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘स्वस्थ कल के लिए अब सुरक्षित भोजन’ है. ‘अंतराष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस (World Students Day) मनाया जाता है. महान वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर यह दिवस मनाया जाता है.

46 / 100

नॉर्वे के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये हैं:

जोनास गहर स्टोर (Jonas Gahr Store) को नॉर्वे का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने 14 अक्टूबर 2021 को प्रधान मंत्री का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने मौजूदा प्रधान मंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) का स्थान लिया है.

47 / 100

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के सदस्य देश के रूप में भारत को फिर से चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र के इस निकाय में कितने सदस्य देश होते हैं?

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के सदस्य देश के रूप में भारत को फिर से चुना गया है. भारत छठवीं बार भारी बहुमत से UNHRC के लिए फिर से निर्वाचित हुआ है. UNHRC में भारत का कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा. UNHRC में 47 सदस्य देश होते हैं. इनका चुनाव संयुक्त राष्ट्र महासभा के जरिए किया जाता है.

48 / 100

हाल ही में संपन्न ‘संयुक्त समुद्र -2021’ (Joint Sea 2021) नाम से संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में निम्न देश शामिल हुए थे:

  1. चीन
  2. रूस
  3. पाकिस्तान

चीन और रूस की नौसेनाओं के बीच 14 से 17 अक्तूबर के बीच एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास (Naval Exercise) आयोजित किया गया था. इस युद्धाभ्यास का नाम ‘संयुक्त समुद्र -2021’ (Joint Sea 2021) था. यह युद्धाभ्यास रूस के सुदुर पूर्व में पीटर महान की खाड़ी में आयोजित किया गया था.

49 / 100

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2021 जीत ली है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं है/हैं?

  1. भारत ने फाइनल में नेपाल को 1-0 से पराजित कर यह चैंपियनशिप जीती.
  2. यह प्रतियोगिता मालदीव में खेला गया था.
  3. भारतीय टीम ने 2001 के बाद पहली बार सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2021 जीत ली है. 16 अक्तूबर को मालदीव के माले में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर यह चैंपियनशिप जीती. भारत आठवीं बार सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता है. इससे पहले टीम ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 में खिताब जीता था.

50 / 100

हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश ने अंतरिक्ष से धरती पर हमला करने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है?

हाल ही में प्रकाशित एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार चीन ने अंतरिक्ष से धरती पर हमला करने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है. चीन ने यह परीक्षण अपने लॉन्‍ग मार्च रॉकेट की मदद से किया था. रिपोर्ट के मुताबिक चीन का यह ताजा सिस्‍टम अगर काम करने लगता है तो वह धरती पर कहीं भी अचानक से अंतरिक्ष से परमाणु बम गिराने में सक्षम हो जायेगा.

51 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2021 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘एक साथ आगे बढ़ना: लगातार गरीबी को समाप्त करना, सभी लोगों और हमारे ग्रह का सम्मान करना’ है.

52 / 100

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच नियुक्त किये गये हैं:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा कोच रवि शास्त्री का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के बाद समाप्त हो रहा है.

53 / 100

हाल ही में संपन्न 15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का विजेता है:

15वीं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब चीन ने जीता है. इस प्रतियोगिता फाइनल में चीन ने गत चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया.

54 / 100

ऐतिहासिक पर्यटन स्थल ‘माउंट हैरियट’ किस राज्य/UT में है जिसका नाम बदलकर 'माउंट मणिपुर' कर दिया गया है?

केंद्र सरकार ने हाल ही में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल ‘माउंट हैरियट’ का नाम बदलकर 'माउंट मणिपुर' कर दिया है. माउंट हैरियट दक्षिण अंडमान जिले की फेरगुंज तहसील में एक पहाड़ी है.

55 / 100

वर्ष 2021 में विश्व सांख्यिकी दिवस किस तिथि को मनाया गया था/जायेगा?

विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर को प्रत्येक पांच वर्ष में मनाया जाता है. वर्ष 20 अक्टूबर 2020 को तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया गया था. अगला यानी चौथा विश्व सांख्यिकी दिवस 2025 में मनाया जायेगा.

56 / 100

अक्तूबर 2021 में हुए FATF के पूर्ण सत्र के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सत्र जर्मनी में आयोजित की गयी  थी.
  2. तुर्की, माली और जॉर्डन को ग्रे सूची में जोड़ा गया.
  3. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी.

वैश्विक वित्तीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट' में बरकरार रखा है. FATF की 19-21 अक्तूबर को पेरिस में आयोजित पूर्ण सत्र में यह फैसला लिया गया था. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी. FATF की बैठक में तीन और देशों- तुर्की, माली और जॉर्डन को भी ग्रे सूची में जोड़ दिया गया है.

57 / 100

21 अक्टूबर को ‘आजाद हिंद सरकार’ की वर्षगांठ थी. इस सरकार का गठन किस वर्ष किया गया था?

21 अक्टूबर 2020 को ‘आजाद हिंद सरकार’ की 78वीं वर्षगांठ थी. सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में इसी दिन आजाद हिंद सरकार का गठन किया था. बोस ही इस सरकार के राज्याध्यक्ष (प्रधानमंत्री) थे.

58 / 100

प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. यह दिवस निम्न में से किस स्मृति में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में यह दिवस मनाया जाता है.

59 / 100

भारत में कोविडरोधी टीकाकरण का पंजीकरण Co-WIN पोर्टल पर किया जा रहा है. इस पोर्टल का URL है:

भारत ने राष्‍ट्रव्‍यापी कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सौ करोड टीके लगाने की उपलब्धि हासिल की है. भारत में COVAXIN, COVISHIELD और Sputnik V को कोविडरोधी टीके के रूप में मंजूरी दी गयी है. टीकाकरण के लिए पंजीकरण Co-WIN पोर्टल (“www.cowin.gov.in”) पर किया जाता है.

60 / 100

हाल ही में जारी वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (GFSI) 2021 में भारत किस स्थान पर है?

वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक (Global Food Security Index- GFSI) 2021 हाल ही में जारी किया गया था. 113 देशों के इस सूचकांक में भारत का 71वें स्थान पर है. आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूके, फिनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, जापान, फ्राँस और अमेरिका ने सूचकांक में 77.8 और 80 अंकों की सीमा में समग्र GFS स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया.

61 / 100

निम्न में से किस देश ने हाल ही में अमेरिका सहित 10 पश्चिमी देशों के राजदूतों को निष्कासित कर दिया था?

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप अर्दोआन ने सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान कवला की रिहाई की अपील करने वाले अमेरिका समेत 10 देशों के राजदूतों को अवांछित व्यक्ति घोषित करने का आदेश दिया है. किसी भी व्यक्ति को अवांछित घोषित करने से राजदूत के तौर पर उसकी मान्यता समाप्त हो जाती है.

62 / 100

DRDO ने हाल ही में ‘ABHYAS’ का सफल परीक्षण किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ABHYAS, हाई स्पीड मिसाइल है.
  2. इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने विकसित किया है.
  3. इसे गैस टर्बाइन इंजन से चलाया जाता है.

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने 22 अक्टूबर को ‘ABHYAS’ हाईस्पीड मिसाइल वेहिकल का सफल परीक्षण किया था. ABHYAS, हाई स्पीड एक्पेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) है. यह एक प्रकार का ड्रोन है जो मिसाइल वेहिकल यान के रूप में कार्य करता है. ABHYAS को DRDO के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरू ने डिजाइन और विकसित किया है. इसे गैस टर्बाइन इंजन से चलाया जाता है ताकि सबसोनिक गति पर लंबी उड़ान भरी जा सके.

63 / 100

वह निम्न में से कौन-सा है जिसने क्वीन एलिजाबेथ को हाल ही में राष्ट्र प्रमुख के पद से हटा दिया है?

बारबाडोस ने पूरी तरह से गणराज्य (Republic State) होने का फैसला किया है. बारबाडोस की संसद ने अपने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में सैंड्रा मैसन को अपना राष्ट्राध्यक्ष चुन लिया. वह गणतंत्र बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति होंगी. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ बारबाडोस (Barbados) की प्रमुख नहीं रहेंगी. वैसे तो बारबाडोस ब्रिटिश औपनिवेश से 54 साल पहले ही मुक्त हो गया था. लेकिन उसकी शासन प्रणाली ऐसी थी जिसमें राज्य प्रमुख ब्रिटेन की महारानी ही थीं.

64 / 100

निम्न में से कौन-से दिवस 24 अक्टूबर 2021 को मनाए गये थे?

  1. 76वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस
  2. विश्व पोलियो दिवस
  3. विश्व विकास सूचना दिवस

24 अक्टूबर 2021 को 76वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को हुआ था. प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है. यह दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. विश्व विकास सूचना दिवस भी 24 अक्टूबर को मनाया जाता है.

65 / 100

प्रधानमंत्री ने निम्न में से किस स्थान से आयुष्मान भारत बुनियादी ढांचा मिशन का शुभारंभ किया था?

प्रधानमंत्री ने 25 अक्तूबर को वाराणसी में आयुष्मान भारत बुनियादी ढांचा मिशन (Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission) का शुभारंभ किया था. इस मिशन का उद्देश्‍य अगले पांच वर्ष में स्‍वास्‍थ्‍य नेटवर्क को मजबूत करना है. इस परियोजना की कुल लागत 64.180 हजार करोड रुपये है.

66 / 100

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – मरक्कर अरबीकादिलिंते सिंघम
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता –  मनोज बाजपेयी और धनुष
  3. सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य –  महाराष्ट्र

मलयालम फिल्म 'मरक्कर अरबीकादिलिंते सिंघम' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मनोज बाजपेयी (हिंदी फिल्म 'भोंसले')  और धनुष (तमिल फिल्म 'असुरन') के लिए संयुक्त रूप से दिया गया. सिक्किम को सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मिला.

67 / 100

वर्ष 2019 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:

प्रख्‍यात अभिनेता रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें वर्ष 2019 का दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया है.

68 / 100

यूएस ग्रां प्री (United States Grand Prix) 2021 के विजेता हैं:

यूएस ग्रां प्री 2021 का खिताब मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen) ने जीता था. इस रेस में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन  दूसरे स्थान पर जबकि मेक्सिको के रेड बुल ड्राईवर सर्जियो पेरेज़ (Sergio Perez) तीसरे स्थान पर रहे थे.

69 / 100

अग्नि-5 मिसाइल जिसका हाल ही में सफल परीक्षण किया गया था, के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अग्नि-5 का परीक्षण विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप है.
  2. यह मिसाइल एक परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है.
  3. इस मिसाइल में ‘तरल प्रणोदक’ इंधन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है.

भारत ने 27 अक्टूबर को परमाणु सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण DRDO ने ओडिशा तट के पास ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) पर मोबाइल लॉन्चर से से किया था. अग्नि-5 का सफल परीक्षण विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता (credible minimum deterrence) हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप है. यह मिसाइल तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है. इसमें ‘ठोस प्रणोदक’ इंधन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है जिस कारण यह सड़क, रेल और मोबाइल लॉन्चर दोनों से फायर किया जा सकता है.

70 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न निम्न में से किस सम्मलेन में हिस्सा नहीं लिया था?

  1. 18वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
  2. 16वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन
  3. FATF की पेरिस में आयोजित पूर्ण सत्र
  4. नूर-सुल्तान में WTO का 12वां सम्मेलन (MC12)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्तूबर को 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया था. इससे पहले उन्होंने 27 अक्तूबर को 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था. WTO का 11वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC12) मूल रूप से कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में आयोजित किया जाना था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

71 / 100

वयोवृद्ध गांधीवादी पद्मश्री डॉ एसएन सुब्बाराव का हाल ही में निधन हो गया. वह निम्नलिखित में से किस कार्य के लिए जाने जाते थे?

वयोवृद्ध गांधीवादी पद्मश्री डॉ एसएन सुब्बाराव का 27 अक्तूबर को निधन हो गया. वह भाई जी के नाम से मशहूर थे. डॉक्‍टर सुब्‍बाराव 13 वर्ष की उम्र में भारत छोड़ों आंदोलन से जुड़े थे. सुब्‍बाराव ने चम्‍बल के छह सौ से ज्‍यादा डकैतों का आत्‍मसमर्पण कराया था.

72 / 100

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा हाल ही में जारी 'एशिया में जलवायु की स्थिति' रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारत को चक्रवाती तूफान, बाढ़ और सूखे जैसी मौसमी घटनाओं से औसतन कितनी राशि के नुकसान होने का अनुमान है?

संयुक्‍त राष्‍ट्र मौसम एजेंसी की विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने हाल ही में 'एशिया में जलवायु की स्थिति' रिपोर्ट 2020 जारी की थी. इस रिपोर्ट में वर्ष 2020 में हुए मौसमी घटनाओं और जलवायु परिवर्तन के कारण हुए नुकसान पर प्रकाश डाला गया है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन, भारत और जापान ने इसमें से ज्यादातर नुकसान झेला है. इसके मुताबिक चीन में करीब 238 अरब डॉलर, भारत में 87 अरब डॉलर और जापान में 83 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

73 / 100

भारत ने निम्न में से किस देश के साथ हाल ही में प्रथम द्विपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास ‘कोंकण शक्ति’ (Konkan Shakti) 2021 में हिस्सा लिया था?

भारत और यूके के बीच हाल ही में प्रथम द्विपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास ‘कोंकण शक्ति’ (Konkan Shakti) 2021 आयोजित किया गया था. इसका आयोजन दो चरण में 24 से 27 अक्तूबर तक किया गया था. पहला चरण मुंबई में जबकि दूसरा चरण अरब सागर में कोंकण तट पर किया गया था.

74 / 100

भारत ने निम्न में से किस स्थान से हाल ही में 'लांग रेंज बम को स्मार्ट बम' का सफल परीक्षण किया था?

भारत ने 29 अक्तूबर को लंबी दूरी के बम का सफल फ्लाइट परीक्षण किया था. यह परीक्षण  ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप (चांदीपुर) से किया गया. परीक्षण के दौरान इस बम को एक फाइटर एयरक्राफ्ट से गिराया गया. इसे लांग रेंज बम को स्मार्ट बम भी कहा जाता है, क्योंकि गिराने के बाद भी इस बम की दिशा और गति को बदला जा सकता है. इसे पूरी तरह स्वदेशी टेक्‍नोलॉजी से भारत में बनाया गया है.

75 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए विस्तारित किया गया है. इस विस्तार के बाद वह RBI के होंगे:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए विस्तारित किया गया है. शक्तिकांत दास 10 दिसंबर 2018 में RBI के 25वें गवर्नर नियुक्त हुए थे. वे 10 दिसंबर 2021 को RBI के 26वें गवर्नर नियुक्त होंगे.

76 / 100

हाल ही में जारी 'राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020' में प्रथम स्थान पर है:

केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने हाल ही में राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 जारी किया था. इस सूचकांक में कर्नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर है. इस सूचकांक में हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

77 / 100

‘विशाखापट्टनम’ (Y12704) जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था, है:

'विशाखापट्टनम' भारत में निर्मित सबसे लंबा विध्वंसक युद्धपोत है. इसे 'नौसेना डिजाइन निदेशालय' ने डिजाइन किया है और निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है. इसका निर्माण स्वदेशी स्टील डीएमआर-249ए से किया गया है. इसकी लंबाई 164 मीटर है और भार क्षमता 7,500 टन है.

78 / 100

हाल ही में संपन्न ‘जी-20 शिखर सम्मेलन’ के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस शिखर सम्‍मेलन का विषय ‘लोग, पृथ्‍वी और समृद्धि’ था.
  2. यह बैठक इटली के नेतृत्‍व में आयोजित किया गया था.
  3. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

16वां जी-20 शिखर सम्मेलन (16th G20 Summit) 2021 इटली के रोम में 30 से 31 अक्‍तूबर तक आयोजित किया था. यह बैठक इटली के नेतृत्‍व में आयोजित किया गया था. इस शिखर सम्‍मेलन का विषय ‘लोग, पृथ्‍वी और समृद्धि’ (People, Planet, Prosperity) था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आठवीं बार इस बैठक में हिस्सा लिया.

79 / 100

हाल ही में संपन्न ‘16वें जी-20 शिखर सम्मेलन’ में लिए गये निर्णय के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. धरती के बढ़ते तापमान को डेढ़ डिग्री पर रोकने को सहमती बनी है.
  2. देश के बाहर कोयले पर निवेश नहीं करने का निर्णय लिया गया है.
  3. 2025 तक धनी देश 100 अरब डालर प्रतिवर्ष जलवायु खर्चों से निपटने के लिए देंगे.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

इस सम्मेलन में सदस्य देशों ने सदी के मध्‍य तक दुनिया को कार्बन मुक्‍त करने का वादा किया और धरती के बढ़ते तापमान को डेढ़ डिग्री पर रोकने को सहमती हुई. जी-20 देशों ने निर्णय लिया है कि वे देश के बाहर कोयले पर निवेश नहीं करेंगे. लेकिन देश के भीतर निवेश पर रोक पर कोई पाबंदी नहीं है. धनी देश 2025 तक 100 अरब डालर प्रतिवर्ष जलवायु खर्चों से निपटने के लिए देंगे.

80 / 100

1 नवंबर को निम्न में से किस राज्य समूह ने अपना स्थापना दिवस मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, केरल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. इन सभी राज्यों का गठन 1 नवंबर को ही हुआ था.

81 / 100

31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन मनाई गयी थी:

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यानी 2021 में उनकी 146वीं जयंती मनाई गयी थी. वर्ष 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है.

82 / 100

26 अक्टूबर से 1 नवम्‍बर तक निम्न में से किस सप्ताह के रूप में मनाया गया था?

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) प्रति वर्ष ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन करता है. इस वर्ष यानी 2021 में यह सप्ताह 26 अक्टूबर से 1 नवम्‍बर तक आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्‍यनिष्‍ठा को बढ़ावा देना है. CVC एक शीर्ष भारतीय स्वायत्त निकाय है, जिसे 1964 में सरकारी भ्रष्टाचार पर अंकुस लगाने के लिए स्थापित किया गया था. इसे 2003 में संसद के एक अधिनियम द्वारा वैधानिक दर्जा दिया गया था.

83 / 100

जलवायु परिवर्तन से संबंधित 26वां शिखर सम्‍मेलन (कॉप-26) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कॉप-26, ग्‍लासगो में आयोजित किया गया था.
  2. इसका आयोजन ब्रिटेन और इटली की सह अध्यक्षता में किया गया था.
  3. इस सम्मेलन का मुख्य फोकस पेरिस समझौते को लागू करना है.

जलवायु परिवर्तन से संबंधित 26वां शिखर सम्‍मेलन (कॉप-26) तक स्‍कॉटलैंड के ग्‍लासगो में आयोजित किया गया था.

84 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉप-26 सम्मेलन में के दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता बैठक की थी. इन देशों में शामिल नहीं है/हैं:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शिखर सम्‍मेलन से अलग स्विटजरलैंड, फिनलैंड, इस्राइल, नेपाल और अन्‍य राष्‍ट्रों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्त बैठक की.

85 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में 'एक सूर्य, एक विश्‍व, एक ग्रिड' दृष्टिकोण का शुभारंभ किया था. इसका मुख्य उद्देश्य है:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉप-26 सम्मेलन में के दौरान 'एक सूर्य, एक विश्‍व, एक ग्रिड' (One Sun, One World and One Grid) दृष्टिकोण के तहत ‘ग्लोबल ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव’ का शुभारंभ किया था. इसमें सौर ऊर्जा के लिए एक विश्वव्यापी ग्रिड की कल्पना की गयी है.

86 / 100

ग्‍लासगो जलवायु शिखर सम्‍मेलन (कॉप-26) में सद्स्य देशों ने किस वर्ष तक वनों की कटाई को रोकने का वायदा किया है?

विश्‍व के एक सौ से अधिक देशों के नेताओं ने 2030 तक वनों की कटाई रोकने और वनों का दायरा बढ़ाने का वायदा किया गया है. समझौते के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए सार्वजनिक और निजी सहायता से 19 अरब 20 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गई है. समझौते पर ब्राजील ने भी हस्‍ताक्षर किए हैं, जहां अमेजन के उष्‍णकटिबंधीय वन की कटाई की गई है.

87 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किस वर्ष तक भारत के कार्बन उत्सर्जन मुक्त देश बन जाने की बात कही है?

ग्‍लास्गो जलवायु सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन मुक्त देश बन जाएगा.

88 / 100

विश्व रेबीज़ दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को विश्व रेबीज़ दिवस (World Rabies Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में ‘विश्व रेबीज़ दिवस’ की थीम (मुख्य विषय) 'रेबीज: फैक्ट्स, नॉट फियर' (Rabies: Facts, not Fear) है.

89 / 100

पहला हिमालयन फिल्‍म उत्सव का आयोजन किया गया था:

लद्दाख के लेह में 24 से 28 सितम्बर तक पहला हिमालयन फिल्‍म उत्सव का आयोजन किया गया था. इस फिल्‍म समारोह का आयोजन भारत की स्‍वाधीनता के 75 वर्ष के सिलसिले में चल रहे आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत किया गया था.

90 / 100

भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2021 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं:

वर्ष 2021 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कारों की घोषणा 26 सितम्बर को की गयी थी. पुरस्कारों की घोषणा काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के 80वें स्थापना दिवस समारोह में की जाती है. यह पुरस्कार जीव विज्ञानं, रसायन विज्ञान, मेडिकल साइंस, भौतिक विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, वायुमंडल, महासागर तथा ग्रहीय विज्ञान के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है.

91 / 100

हाल ही में संपन्न हुए राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट 2021 का विजेता है:

राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट 2021 का खिताब संयुक्त राज्य अमेरिका ने जीता है. अमेरिकी खिलाड़ी कॉलिन मोरिकावा के 19-9 की जीत हासिल करने के बाद यह कप अमेरिकी ने जीता.

92 / 100

सरकार ने देश में वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए ‘एल्डर लाइन’ नाम से टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन का नंबर है:

सरकार ने देश में वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन-14567 शुरू की है. इस हेल्पलाइन नंबर का नाम ‘एल्डर लाइन’ दिया गया है. ‘एल्डर लाइन’ का मकसद सभी वरिष्ठ नागरिकों और उनकी भलाई चाहने वालों को पूरे देश में एक मंच के साथ जोड़ना है, जिससे वे बिना किसी हिचक और परेशानी के अपनी चिंताओं को साझा कर सकें.

93 / 100

भारत ने हाल ही में ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण किया था. यह है:

भारत ने 27 सितम्बर को आकाश मिसाइल के प्राइम संस्करण का सफल परीक्षण किया था. आकाश मिसाइल एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली वायु रक्षा प्रणाली है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है.

94 / 100

विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है.

95 / 100

F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स (Russian Grand Prix) 2021 के विजेता हैं:

ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राईवर लुईस हैमिल्टन ने F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स (Russian Grand Prix) 2021 जीती है. इसमें नीदरलैंड के रेड बुल ड्राईवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) दूसरे स्थान पर जबकि स्पेन के फेरारी ड्राईवर कार्लोस सैंज़ जूनियर (Carlos Sainz Jr) तीसरे स्थान पर रहे थे.

96 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित किया था. यह था:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया था.

97 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अमरीका की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों में शामिल था:

  1. अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक
  2. क्वाड शिखर सम्‍मेलन में भी हिस्सा लेना
  3. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक जनसभा को संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितम्बर को अमेरिका के राष्‍ट्रपति के साथ पहली आमने-सामने की बैठक की थी. प्रधानमंत्री ने वाशिंगटन डीसी में क्वाड शिखर सम्‍मेलन में भी हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर को कई अमरीकी कंपनियों के प्रमुखों (CEO) से मुलाकात की थी. इन कंपनियों में क्‍यलकोम, एडोबी, फर्स्ट सोलर, ब्लैकस्टोन और जनरल एटॉमिक्स शामिल थे.

98 / 100

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन  की शुरूआत प्रायोगिक तौर पर कितने राज्यों/केंद्र शासित में की गयी है?

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अभी प्रायोगिक तौर पर छह केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है. ये हैं- अंडमान और निकोबार, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुचेरी.

99 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत की थी. इस मिशन का/के उद्देश्य है/हैं?

  1. प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी उपलब्ध करना.
  2. डिजिटल माध्यम से प्रत्येक नागरिकों का रिकार्ड सुरक्षित रखना.
  3. प्रत्येक नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा करना.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 27 सितम्बर को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरूआत की थी. इस मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसपर संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड अपलोड होगा. डिजिटल माध्‍यम से उनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जायेगा. इसमें लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी होगी. इस आईडी से कोई भी व्यक्ति, अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल ऐप के जरिये देख सकेगा.

100 / 100

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 'अर्जुन Mk-1A' मुख्य युद्धक टैंक के 118 यूनिट को खरीदने की मंजूरी दी है. इसका निर्माण किस देश में किया गया है?

अर्जुन टैंक पूरी तरह से भारत में निर्मित है. इस टैंक को DRDO की अन्य प्रयोगशालाओं के साथ कॉम्बैट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (CVRDE) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. 7,523 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण चेन्नई स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री (Heavy Vehicles Factory) में किया जाएगा.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top