EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: दिसम्बर 2021

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: दिसम्बर 2021
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

दिसम्बर 2021 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

वर्ष 2021 के लिए अटल नवाचार संस्थानों की रैंकिंग (ARIIA) हाल ही में जारी की गयी थी. इस रैंकिंग-में निम्नलिखित में से किस संसथान ने पहला स्थान प्राप्त किया है?

वर्ष 2021 के लिए अटल नवाचार संस्थानों की रैंकिंग (Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements- ARIIA) 29 दिसम्बर को जारी की गयी थी. इस रैंकिंग-में एक बार फिर IIT-मद्रास ने केंद्र पोषित श्रेष्ठ संस्थानों में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद IIT-बम्बई और IIT-दिल्ली का स्थान है.

2 / 100

भारतीय सेना ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला (Quantum Laboratory) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र (AI) की स्थापना की है?

भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश में क्वांटम प्रयोगशाला (Quantum Laboratory) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र (AI) की स्थापना की है. इसकी स्थापना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के सहयोग से महू (इंदौर) के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) में की गयी है. इसका उपयोग प्रौद्योगिकी के प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए होगा.

3 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखी थी. इस परियोजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में है.
  2. रेणुकाजी बांध परियोजना गिरि नदी पर तैयार किया जाना है.
  3. इस परियोजना में छह राज्य शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश में रेणुकाजी बांध परियोजना (Renukaji Dam Project) की आधारशिला रखी थी. यह परियोजना सिरमौर जिले में 6,700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी. इस परियोजना से 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न होने की संभावना है. रेणुकाजी बांध परियोजना गिरि नदी पर तैयार किया जाना है. गिरि नदी यमुना की सहायक नदी है. यह अंततः छह राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड की ओर से सहयोग के बाद निर्मित किया जायेगा.

4 / 100

नीति आयोग ने हाल ही में स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया था. इस सूचकांक के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?

नीति आयोग ने हाल ही में स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण (NITI Aayog 4th Health Index) जारी किया था. यह सूचकांक वर्ष 2019-20 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस सूचकांक के अनुसार बड़े राज्यों में केरल और छोटे राज्यों में मिजोरम शीर्ष पर है.

5 / 100

DCGI ने हाल ही में COVID रोधी वैक्सीन ‘कॉर्बेवैक्स’ (Corbevax) के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है.  इस वैक्सीन का निर्माण किया है:

कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन भारत में पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. इसका निर्माण हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई (Biological E) द्वारा किया गया है.

6 / 100

भारत जनवरी 2022 में संयुक्त राष्ट्र के निम्नलिखित में से किस निकाय की अध्यक्षता कर रहा है?

भारत जनवरी 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति (UNSC Counter Terrorism Committee) की अध्यक्षता करेगा. भारत दूसरी बार सुरक्षा परिषद में इस समिति की अध्यक्षता करेगा. इससे पहले भारत ने 2011-12 में इस समिति की अध्यक्षता की थी.

7 / 100

27 दिसंबर, 2021 को निम्न में से कौन से दिवस मनाया गया था?

27 दिसंबर, 2021 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. यह दिन महामारी के खिलाफ वैश्विक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करता है. इस दिवस को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव को 2020 में मंज़ूरी दी थी. पहली बार यह दिवस 27 दिसंबर, 2020 को मनाया गया था.

8 / 100

निम्न में से किस रचना के लिए अनुकृति उपाध्याय को ‘सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है?

प्रसिद्ध लेखिका अनुकृति उपाध्याय को ‘सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार’ (Sushila Devi Literature Award) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास किंत्सुगी (Kintsugi) के लिए प्रदान किया गया. सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार की स्थापना रतनलाल फाउंडेशन द्वारा की गई थी. यह नवगठित पुरस्कार एक महिला लेखक द्वारा लिखे गए कथा (Fiction) के सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए है.

9 / 100

केंद्र सरकार ने किस राज्य में सशस्‍त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) हटाने के मुद्दे पर विचार करने के लिए हाल ही में एक समिति का गठन किया है?

केंद्र सरकार ने नागालैंड में सशस्‍त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) हटाने के मुद्दे पर विचार करने के लिए पांच सदस्‍यों की एक समिति का गठन किया है. नागालैंड सरकार के प्रतिनिध‍ियों की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. समिति 45 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. भारत के महा-पंजीयक और जनगणना आयुक्‍त विवेक जोशी इस समिति के अध्‍यक्ष होंगे.

10 / 100

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस स्थान पर ब्रह्मोस मिसाइल के विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी है?

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसम्बर को लखनऊ में रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र तथा ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी. ब्रह्मोस एयरोस्पेस का यह ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र, UPDIC के लखनऊ नोड में एक अत्याधुनिक सुविधा वाला केंद्र होगा. यहां अगली पीढ़ी के ब्रह्मोस मिसाइल बनाए जाएंगे. यह नया केंद्र अगले दो से तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां प्रतिवर्ष 80 से 100 ब्रह्मोस-एनजी मिसाइलें बनाई जाएंगी.

11 / 100

सरकार ने हाल ही में ‘सुशासन सूचकांक’ (Good Governance Index- GGI) 2021 जारी किया था. इस सूचकांक में निम्न में से कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 25 दिसम्बर को ‘सुशासन सूचकांक’ (Good Governance Index- GGI) 2021 जारी किया था. यह सूचकांक प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा तैयार किया गया है. इस सूचकांक में 20 राज्यों ने 2021 में अपने समग्र GGI स्कोर में सुधार किया है. इस सूचकांक में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा शीर्ष पर हैं. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली शीर्ष पर है.

12 / 100

फाइजर द्वरा विकसित कोविड-19 रोधी दवा का नाम है:

फाइजर ने हाल ही में कोविड-19 रोधी दवा ‘पैक्सलोविड’ (Paxlovid)  विकसित किया था जिसे अमेरिका ने मंजूरी दी है. ये दवा गंभीर बीमारी की स्थिति में 12 साल के बच्चों और बड़ों को दी जा सकती है. कोरोना से लड़ने वाली ये दुनिया की पहली ओरल एंटीवायरल पिल होगी.

13 / 100

‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ (National Consumer Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ का मुख्य विषय (थीम) ‘उपभोक्ता - अपने अधिकारों को जानें’ (Consumer – Know your Rights) है.

14 / 100

किसके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है.

25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन देश में सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. उनका जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.

15 / 100

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, उन्होंने निम्नलिखित में से किस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था:

  1. 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप
  2. 2011 में एकदिवसीय विश्वकप
  3. 2015 में एकदिवसीय विश्वकप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने 24 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. भारत के लिए 23 साल तक खेले हरभजन 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. हरभजन ने 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लिए. 236 वनडे में 269 विकेट और 28 ट्वेंटी-ट्वेंटी में उन्होंने 25 विकेट लिए.

16 / 100

कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही में ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ पारित किया था. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है?

कर्नाटक विधानसभा ने 23 दिसम्बर को ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ पारित किया था. यह विधेयक जबरन धर्मांतरण को अपराध घोषित करता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 के तहत धर्म को मानने, प्रचार करने और अभ्यास करने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है.

17 / 100

भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की पहली स्वाड्रन को तैनात किया है. यह वायु रक्षा प्रणाली किस देश से खरीदा गया है?

भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की पहली स्वाड्रन को तैनात किया है. भारत ने रूस से पांच S-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद के लिए लगभग 35,000 करोड़ रुपये में सौदा किया था.  S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली चार अलग-अलग मिसाइलों से लैस है जो दुश्मन के विमानों, बैलिस्टिक मिसाइलों और AWACS विमानों को 400 किमी, 250 किमी, मध्यम दूरी की 120 किमी और कम दूरी की 40 किमी पर मार सकती है.

18 / 100

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को किनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. इसी दिन 1887 में श्रीनिवास रामानुजन का जन्म ईरोड नगर (तमिलनाडु) में हुआ था.

19 / 100

भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है. यह दिवस देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1902 में हुआ था. चौधरी चरण सिंह, जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी.

20 / 100

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने विश्व में डोपिंग उल्लंघन के मामले पर हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में डोपिंग उल्लंघन के सर्वाधिक मामले किस देश से आए?

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने विश्व में डोपिंग उल्लंघन के मामले पर हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत में डोपिंग के कुल 152 मामले पाए गए हैं. 2019 में डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामलों के आधार पर भारत तीसरे स्थान पर रहा. भारत इस सूची में केवल रूस (167) और इटली (157) से पीछे है. भारत में 2019 में डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के 152 मामले (विश्व के कुल मामलों का 17 प्रतिशत) पाए गए, जिसमें डोपिंग के सर्वाधिक आरोपी बॉडी बिल्डिंग (57) में पाए गए.

21 / 100

बंगलादेश ने किस देश को पराजित कर 'सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2021' का खिताब जीता था?

सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2021 का खिताब बंगलादेश ने जीता है. ढाका में 22 दिसम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान बंगलादेश ने भारत को 1-0 से हराया था.

22 / 100

हाल ही में संपन्न हुए एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी हॉकी 2021 में स्वर्ण पदक किस देश ने जीता?

भारत ने एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी हॉकी में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्‍य पदक जीता. ढाका में 22 दिसम्बर को खेले गये कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को 4-3 से पराजित कर यह पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया ने जीता. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया ने जापान को हराकर यह पदक जीता.

23 / 100

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में राज्य के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का उद्घाटन किया था. यह पुल किस नदी पर बना है?

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक जिले के गोपीनाथपुर में महानदी नदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल ‘टी-सेतु’ (T-Setu) का 20 दिसम्बर को उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को इस पुल की आधारशिला रखी थी. 111 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘टी’ आकार का बनाया गया है.

24 / 100

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस तथा AISATS के प्रस्तावित अधिग्रहण को हाल ही में मंजूरी दी है. इसका अधिग्रहण किसने किया है?

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने टाटा समूह के एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस तथा AISATS के प्रस्तावित अधिग्रहण को 20 दिसम्बर को मंजूरी दे दी. टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड घरेलू विमानन कंपनी को एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत तथा एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (AISATS) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना है.

25 / 100

भारत ने ‘प्रलय’ (Pralay) मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया था. इस परीक्षण और मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परीक्षण डॉक्‍टर एपी अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया था.
  2. यह हवा-से-सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल है.
  3. इस मिसाइल का विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने किया है.

भारत ने स्‍वदेश विकसित मिसाइल ‘प्रलय’ (Pralay) मिसाइल का 22 दिसम्बर को सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिसा तट पर डॉक्‍टर एपी अब्‍दुल कलाम द्वीप से इस का परीक्षण किया था. यह सतह से सतह पर मार करने में सक्षम आधुनिक मिसाइल है. इस मिसाइल का विकास रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने किया है. डॉ जी सतीश रेड्डी DRDO के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

26 / 100

विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 दिसम्बर को विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है.

27 / 100

हाल ही में संपन्न हुए BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 में भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत उप-विजेता रहे थे. इस  चैंपियनशिप के विजेता हैं:

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत BWF विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गये हैं. किदांबी ने रजत पदक जीता था. स्पेन के हुएल्वा में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीकांत को सिंगापुर के लोह कीन यू (Loh Kean Yew) ने पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. BWF विश्व चैंपियनशिप 2021, 12 से 19 दिसंबर, 2021 तक स्पेन के ह्यूएलवा में आयोजित किया गया था.

28 / 100

भारतीय नौसेना ने देश में बने दूसरा स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर (विध्‍वंसक पोत) ‘मोरमुगांव’ (Mormugao) का हाल ही में समुद्र में परीक्षण किया था. भारत का पहला स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर था:

भारतीय नौसेना ने देश में बने अत्‍या‍धुनिक विध्‍वंसक पोत मोरमुगांव (Mormugao) का 19 दिसम्बर को पहली बार समुद्र में परीक्षण किया. इसका निर्माण मड्गांव डॉक शिप बिल्‍डर्स लिमिटेड (MDSL) ने किया है. मोरमुगाओ दूसरा स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर है, जिसे प्रोजेक्ट P-15B के तहत बनाया गया है. INS विशाखापत्तनम P-15B प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया पहला पोत था. इससे पहले चौथी P-75 पनडुब्‍बी INS वेला को भी नौसेना में शामिल किया गया था.

29 / 100

तीसरा भारत-मध्य एशिया संवाद 19-20 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस संवाद में निम्न में से किन देशों के समूह ने हिस्सा लिया था?

  1. कजाख्स्तान, किरगिज
  2. गणराज्य, ताजिकिस्तान
  3. तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान

तीसरा भारत-मध्य एशिया संवाद 19-20 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस संवाद में कजाख्स्तान, किरगिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. विदेशमंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने इनकी अध्यक्षता की थी.

30 / 100

19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस मनाता है. गोवा के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. 1961 में 19 दिसंबर को गोवा को फ्रांसिसियों से आजाद कराया गया था.
  2. भारतीय संसद 12वें संविधान संशोधन पारित कर गोवा को भारत में आधिकारिक रूप से शामिल किया था.
  3. 1963 में गोवा को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. 1961 में इसी दिन को गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था. इस उपलक्ष्य में इस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. भारतीय संसद ने 1963 में 12वें संविधान संशोधन पारित कर गोवा को भारत में आधिकारिक रूप से शामिल किया था. इस संविधान संशोधन के द्वारा गोवा, दमन व दिउ तथा दादरा व नगर हवेली को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था.

31 / 100

‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 20210 में इस दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘मानव गतिशीलता की क्षमता का दोहन’ (Reimagining Human Mobility) है.

32 / 100

निम्न में से किस राज्य ने ‘थाई वजथु ...’ को रज्य गीत घोषित किया है?

तमिलनाडु सरकार ने ‘तमिल थाई वजथु’ को ‘राज्य गीत’ घोषित किया है. यह तमिल मातृभूमि की प्रशंसा में गाया जाने वाले गीत है. इस आशय के संबंध में एक शासकीय आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि 55 सेकंड लंबे गीत को गाए जाने के दौरान दिव्यांगों को छोड़कर सभी लोगों को खड़े रहना चाहिए.

33 / 100

उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की हाल ही में आधारशिला रखी गयी है. यह एक्सप्रेस-वे किस दो स्थानों को जोडती है?

उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखी गयी है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 18 दिसम्बर को इसकी आधारशिला शाहजहांपुर जिले में रखी थी. यह उत्‍तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. 594 किलोमीटर लंबे छह लेन के इस एक्‍सप्रेस-वे के निर्माण पर 36.2 हजार करोड रुपये की लागत आएगी. यह मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर यह एक्‍सप्रेस वे प्रयागराज के जुदापुर डांडू गांव तक जाएगा.

34 / 100

‘अग्नि-प्राईम’ (Agni P) जिसका हाल ही में सफल परीक्षण किया गया था, के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ‘अग्नि-प्राईम’ तरल ईंधन से चलने वाला बैलिस्टिक मिसाइल है.
  2. इसे DRDO ने विकसित किया है.
  3. यह एक मध्यम दूरी की मिसाइल है.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राईम’ (Agni P) का दूसरा सफल परीक्षण 18 दिसम्बर को किया था. यह परीक्षण ओडिशा तट के पास डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया था. अग्नि-पी ठोस ईंधन से चलने वाला बैलिस्टिक मिसाइल है. यह एक मध्यम दूरी की मिसाइल है, जिसे DRDO ने विकसित किया है. यह अग्नि (मिसाइल) श्रृंखला की छठी मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता एक हजार से दो हजार किलोमीटर के बीच है.

35 / 100

निम्न में से किस स्मृति में 16 दिसम्बर को भारत में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को पूरे देश में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. यह दिवस वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2021 को विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ थी.

36 / 100

फॉर्मूला वन के निम्नलिखित में से किस रेसर को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से हाल ही में 'नाइटवुड' की उपाधि दी गई है?

सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से 'नाइटवुड' की उपाधि दी गई. उन्हें मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए 15 दिसम्बर को प्रिंस ऑफ़ वेल्स की तरफ से यह सम्मान मिला. उन्हें लंदन के विंड्सर कासल में प्रिंस चार्ल्स ने यह सम्मान दिया. हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले अब ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं.

37 / 100

बांग्लादेश ने हाल ही में अपना 50वां विजय दिवस मनाया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. भारत और बांग्लादेश दोनों, 16 दिसम्बर को विजय उत्सव के रूप मनाते हैं.
  2. बांग्लादेश हर साल 16 दिसम्बर को स्वतंत्रता दिवस मनाता है.
  3. भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश में विजय दिवस समारोह में विशेष अतिथि थे.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

बांग्लादेश ने अपना 50वां विजय दिवस 16 दिसम्बर को मनाया था. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश में विजय दिवस समारोह में विशेष अतिथि थे. भारत और बांग्लादेश, 16 दिसम्‍बर को पाकिस्‍तान पर विजय उत्‍सव के रूप मनाते हैं. 1971 में हमारी संयुक्‍त सेनाओं के समक्ष पाकिस्‍तान की सेना ने समर्पण किया था. बांग्लादेश हर साल 26 मार्च को स्वतंत्रता दिवस मनाता है.

38 / 100

भूटान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार ‘नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्‍याप्‍लो’ से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को इससे पहले निम्न में से किस देश ने अपने सर्वोच्‍च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था?

भूटान ने अपने राष्‍ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार ‘नगदग पेल गि खोरलो या द ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्‍याप्‍लो’ से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया है. इसी तरह कुछ गैर सरकारी संगठनों और फाउंडेशनों ने भी उन्‍हें प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया है.

39 / 100

भारत में पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना हाल ही में निम्न में से किस स्थान पर शुरू की गयी है?

भारत में पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना की हाल ही में शुरुआत हुई है. यह परियोजना आंध्र प्रदेश में सिम्हाद्री (विशाखापत्तनम के पास) शुरू की गयी है. इसकी शुरुआत नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड द्वारा की गयी है.

40 / 100

सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) को किस वर्ष तक विस्तारित करने के एक प्रस्ताव को हाल ही में मंजूरी दी है?

सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) को वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष बढ़ाकर वर्ष 2025-26 तक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस योजना पर कुल लागत 93,068 करोड़ रुपए आने का अनुमान है. PMKSY योजना 2015 में शुरू की गई थी. खेती में किसानों को पानी की कमी को दूर करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था.

41 / 100

भारत में ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो द्वारा ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है. इसी दिन विश्‍व ऊर्जा संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. जलवायु परिवर्तन, ग्‍लोबल वार्मिंग और ऊर्जा स्रोतों की बचत करने के प्रयासों के बारे में जागरूक करने तथा प्रोत्‍साहित करने पर ध्‍यान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

42 / 100

फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप (F1 World Title Championship) 2021 के विजेता हैं:

रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen) ने 2021 अबू धाबी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वह फॉर्मूल वन वर्ल्ड चैपियनशिप (F1 World Title Championship) पर भी कब्जा करने में सफल रहे. इस मुकाबले में उन्होंने सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के मर्सिडिज ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को हराकर यह खिताब जीता. मैक्स वर्स्टापेन बेल्जियम-डच रेसिंग युवा ड्राइवर है.

43 / 100

भारत में ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो द्वारा ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है. इसी दिन विश्‍व ऊर्जा संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. जलवायु परिवर्तन, ग्‍लोबल वार्मिंग और ऊर्जा स्रोतों की बचत करने के प्रयासों के बारे में जागरूक करने तथा प्रोत्‍साहित करने पर ध्‍यान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

44 / 100

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ (International Universal Health Coverage Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस सारे विश्व में प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए सभी देशों को बुलाने की संयुक्त राष्ट्र की सर्वसम्मत संकल्प के उद्देश्य से मनाया जाता है.

45 / 100

विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize for Young Mathematicians from Developing Countries) 2021 से सम्मानित किया गया है:

प्रोफेसर नीना गुप्ता को विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार एफाइन बीजगणितीय ज्यामिति (affine algebraic geometry) और कम्यूटेटिव बीजगणित (commutative algebra) में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है.

46 / 100

भारत की हरनाज संधू को 70वां मिस यूनिवर्स (70th Miss Universe) 2021 चुना गया है. हरनाज से पहले यह खिताब जीतने वाली भारतीय हैं:

  1. रीता फारिया
  2. लारा दत्ता
  3. सुष्मिता सेन

भारत की हरनाज संधू को 70वां मिस यूनिवर्स (70th Miss Universe) 2021 चुना गया है. संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की. हरनाज संधू से पहले वर्ष 2000 में मिस लारा दत्ता ने यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. तब यह खिताब जीतने वाली वे दूसरी भारतीय सुंदरी थी. दत्ता से पहले 1994 में  का सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं.

47 / 100

भारत में पहला ड्रोन मेले का आयोजन हाल ही में किया गया था:

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 11 दिसम्बर को देश का पहला ड्रोन मेले का आयोजन किया गया था. मेले में करीब 20 कंपनियों ने अपने ड्रोन प्रदर्शित किए.

48 / 100

भारत ने हाल ही में पिनाका ईआर की परीक्षण श्रृंखला सफलतापूर्वक पूरी की थी. यह है:

भारत ने 8-10 दिसम्बर को पिनाक रॉकेट प्रणाली (पिनाका ईआर) की परीक्षण श्रृंखला सफलतापूर्वक पूरी की थी. पिनाक रॉकेट प्रणालियों (Pinaka rocket launcher) का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के बाद एक निजी उद्योग ने किया है. पिनाक-I MK रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता लगभग 40 किमी है, जबकि पिनाक II संस्करण 60 किमी की दूरी से लक्ष्य को भेद सकता है.

49 / 100

बैंक जमा राशि बीमा भुगतान पर हाल ही में नई दिल्ली में एक समारोह "जमाकर्ता प्रथम - पांच लाख रुपये तक गारंटीकृत समयबद्ध जमा बीमा भुगतान" आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. बैंक जमा पर बीमा सुरक्षा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है.
  2. बीमा सुरक्षा RBI के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी DICGC द्वारा उपलब्‍ध कराया जाता है.
  3. प्राथमिक सहकारी बैंक इसके दायरे में नहीं आते हैं.

बैंक जमा पर बीमा सुरक्षा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है. यह बीमा सुरक्षा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी- ‘जमा बीमा और साख गारंटी निगम’ (DICGC) द्वारा उपलब्‍ध कराया जाता है. भारत में कार्यरत सभी वाणिज्यिक बैंकों में बचत, चालू, सावधि और आवर्ती जमा खातों में मौजूद जमा राशि बीमा के दायरे में आती है. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कार्यरत राज्य, केंद्रीय और प्राथमिक सहकारी बैंक भी इसके दायरे में आते हैं.

50 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस 10 दिसम्बर को मनाया गया था?

  1. विश्व मानवाधिकार दिवस
  2. अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
  3. अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस

अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

51 / 100

प्रतिष्ठित भारतीय वास्तुकार जिन्हें ‘रॉयल गोल्ड मेडल’ (Royal Gold Medal) 2022 प्रदान किया गया है, हैं:

प्रतिष्ठित भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को ‘रॉयल गोल्ड मेडल’ (Royal Gold Medal) 2022 प्रदान किया जाएगा. रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) द्वारा दिया जाने वाला यह वास्तुकला के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. यह सम्मान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया जाता है और इसे ऐसे व्यक्ति या लोगों को दिया जाता है, जिनका वास्तुकला की उन्नति पर महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है.

52 / 100

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केन-बेतवा नदी को जोड़ने वाले परियोजना को मंजूरी दी है. इस परियोजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केन-बेतवा परियोजना के तहत लिंक कैनाल द्वारा दोनों नदियों को जोड़ा जायेगा.
  2. प्रोजेक्ट के पहले फेज में बेतवा नदी पर बांध बनाकर नहर के जरिये केन नदी तक पहुंचाया जाएगा.
  3. परियोजना से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 12 जिलों को पानी मिलेगा.

केन-बेतवा परियोजना के तहत 176 किलोमीटर की लिंक कैनाल का निर्माण किया जाएगा, जिससे दोनों नदियों को जोड़ा जा सके. प्रोजेक्ट के पहले फेज में केन नदी पर ढोड़न गांव के पास बांध बनाकर पानी रोका जाएगा. यह पानी नहर के जरिया बेतवा नदी तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, दूसरे फेज में बेतवा नदी पर विदिशा जिले में 4 बांध बनाए जाएंगे. इसके साथ ही बेतवा की सहायक बीना नदी जिला सागर और उर नदी जिला शिवपुरी पर भी बांधों का निर्माण किया जाएगा. परियोजना से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के 12 जिलों को पानी मिलेगा.

53 / 100

हाल ही में आयोजित RBI की पांचवी द्विमासिक (दिसम्बर-जनवरी 2021) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गये निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. नीति रिपो दर — 4%
  2. रिवर्स रेपो दर — 3.35%
  3. बैंक दर — 4.25%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 6-8 अगस्त को मुंबई में आयोजित की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. रिजर्व बैंक ने वर्तमान में रेपो रेट 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है. यह लगातार 9वीं बार था जब RBI ने नीतिगत दर पर यथास्थिति बनाए रखी.

54 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Canal National Project) का उद्घाटन किया था. यह परियोजना निम्न में से किन-किन जिलों से होकर गुजरती है?

  1. बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती
  2. बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर
  3. संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 11 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Canal National Project) का उद्घाटन किया था. यह प्रदेश की सबसे बड़ी नदी जोड़ो परियोजना है. सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के जरिए पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिन को जोड़ा गया है. 808 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना पूर्वांचल में बहराइच से गोरखपुर तक 9 जिलों से होकर गुजरती है. ये जिले हैं- बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज और गोरखपुर.

55 / 100

लोकतंत्र पर हाल ही में पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता की थी:

9-10 दिसम्बर को प्रथम लोकतंत्र शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहल पर आयोजित किया गया था. वर्चुअल रूप से आयोजित इस सम्‍मेलन में शासनाध्‍यक्षों, नागरिक संगठनों और निजी क्षेत्र से संबंधित हस्‍तियों ने हिस्‍सा लिया.

56 / 100

निम्न में से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने 8 दिसम्बर को अपना घोषणा-पत्र दिवस मनाया था?

8 दिसम्बर 2021 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 37वां घोषणा-पत्र दिवस मनाया गया. इसी दिन सार्क समूह के घोषणा-पत्र पर हस्‍ताक्षर किये गए थे.

57 / 100

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है:

1949 से ही हर साल सात दिसम्बर को देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवानों को सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस दिन सशस्‍त्र बल कर्मियों के कल्‍याण के लिए लोगों से धन जुटाया जाता है. इस दिन झंडे की खरीद से इकट्ठा हुए धन को शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च किया जाता है.

58 / 100

21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गयी थी.
  2. इस बैठक के दौरान भारत और रूस के बीच पहला ‘टू-प्‍लस-टू’ संवाद आयोजित किया गया था.
  3. रूस के सहयोग से AK-203 राइफल निर्माण उत्तर प्रदेश में किया जायेगा.

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने 6 दिसम्‍बर को आधिकारिक यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लिया था. बैठक दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात से पहले भारत और रूस के बीच पहला ‘टू-प्‍लस-टू’ संवाद आयोजित किया गया था. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान 5,000 करोड़ रुपये के AK-203 राइफल निर्माण परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए.

59 / 100

भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का 8 दिसम्बर, 2021 को निधन हो गया. उनका निधन भारतीय वायुसेना के किस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ था?

भारत के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का 8 दिसम्बर, 2021 को निधन हो गया. उनका निधन तमिलनाडु के कुनूर में भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ.

60 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) का उद्घाटन किया है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 10 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इन परियोजनाओं में उर्वरक संयंत्र, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के क्षेत्रीय केंद्र का नया भवन शामिल हैं.

61 / 100

56वें और 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार (Gyanpeeth Award) की घोषणा हाल ही में की गयी थी. इस पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. 2019 — अक्कीथम — मलयालम
  2. 2020 — नीलमणि फूकन — असमिया
  3. 2021 — दामोदर मौउजो — कोंकणी

ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने 7 दिसम्बर को 56वें और 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार (Gyanpeeth Award) की घोषणा की थी. वर्ष 2020 के लिए असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन (Nilmoni Phukan) को तथा वर्ष 2021 के लिए कोंकणी साहित्यकार दामोदर मौउजो (Damodar Maujo) को दिए जाने की घोषणा की गयी है. वर्ष 2019 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से मलयालम कवि अक्कीथम को सम्मानित किया गया था.

62 / 100

जर्मनी के नए चांसलर के रूप में शपथ ली है:

जर्मनी में ओलाक शुल्‍ज (Olaf Schulz) ने 8 दिसम्बर को आधि‍कारिक रूप से देश के अगले चांसलर के रूप में शपथ ली थी. जर्मन संसद ने ओलाफ शॉल्त्स को औपचारिक रूप से देश का नया चांसलर चुना था. सांसदों के कुल 707 वैध मतों में से 395 मत शुल्‍ज के पक्ष में पड़े. वह जर्मनी के नौवें चांसलर हैं. इसके साथ ही एंगेला मर्केल के 16 वर्ष का शासन सम्‍पन्‍न हो गया.

63 / 100

प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को किस उपलक्ष्य में भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 के भारतीय नौसेना दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ है. स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरा होने की स्मृति में मनाया जा रहा है.

64 / 100

विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 के विश्व मृदा दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘मिट्टी के लवणीकरण को रोकें, मिट्टी की उत्पादकता में वृद्धि करें’ है. थाइलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (Bhumibol Adulyadej) के जन्मदिन को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

65 / 100

निम्न में से किस उद्योगपति को असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने रतन टाटा को ‘असम वैभव’ सम्मान देने की घोषणा की है. राज्य में कैंसर की देखभाल के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.

66 / 100

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स की उप-विजेता रहीं हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्हें किसने पराजित किया था?

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals) की उप-विजेता रहीं हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग ने सिंधु को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. इस प्रकार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

67 / 100

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को किस स्मृति में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है. यह दिवस भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है.

68 / 100

किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 के ‘अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ का मुख्य विषय (थीम) ‘COVID-19 के बाद दिव्यांगजनों का समावेशी, सुलभ और टिकाऊ नेतृत्व और भागीदारी’ है.

69 / 100

विश्‍व एथलेटिक्‍स ने भारत की किस एथलीट को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ 2021 अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

विश्‍व एथलेटिक्‍स ने भारत की लम्‍बी कूद की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी र्जाज को ‘वुमन ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. विश्‍व एथलेटिक्‍सने उन्‍हें यह पुरस्‍कार खेल को भारत में बढ़ावा देने और बहुत बडी संख्‍या में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए दिया है.

70 / 100

भारत 1 दिसम्बर 2021 को G20 ट्रोइका में शामिल हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. ट्रोइका G20 के तीन वैसे देश हैं जहाँ का आर्थिक विकास सबसे अधिक है.
  2. भारत G20 का मौजूदा अध्यक्ष देश भी है.
  3. 2023 में पहली बार भारत जी20 देशों की शिखर बैठक की मेजबानी करेगा.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत 2022 में मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से अध्यक्ष पद ग्रहण करेगा. इससे पहले इंडोनेशिया ने इटली से G20 के अध्यक्ष पद ग्रहण किया था. 2023 में पहली बार भारत जी20 देशों की शिखर बैठक की मेजबानी करेगा. ट्रोइका के तीन देशों में इंडोनेशिया और इटली के साथ भारत भी रहेगा. ये तीनों देश जी20 के मौजूदा, पूर्ववर्ती व भावी अध्यक्ष हैं.

71 / 100

विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 के विश्व एड्स दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘असमानताओं को समाप्त करें. एड्स समाप्त करें’ (End inequalities. End AIDS) है.

72 / 100

किस तिथि को नगालैंड अपना स्‍थापना दिवस मनाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को नगालैंड अपना स्‍थापना दिवस मनाता है. 1963 में इसी दिन नगालैंड देश का 16वां राज्‍य बना था. 2021 में इस राज्य ने 59वां स्‍थापना दिवस मनाया.

73 / 100

बैलोन डी'ओर (Ballon d'Or) 2021 फुटबॉल पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. बैलोन डी'ओर (पुरुष) — लियोनेल मेस्सी
  2. बैलन डी'ओर (महिला) — एलेक्सिया पुटेलस
  3. क्लब ऑफ द ईयर — चेल्सी फुटबॉल क्लब

बैलोन डी'ओर (Ballon d'Or) फुटबॉल पुरस्कारों की घोषणा 29 नवम्बर को की गयी थी. अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का और बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस ने महिलाओं का बैलोन डी' ओर खिताब दिया गया. बेलोन डी'ओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका 'फ्रांस फुटबॉल' द्वारा हर साल दिए जाते हैं.

74 / 100

मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाले/वाली पहले/पहली भारतीय खिलाड़ी हैं:

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी, सौरव घोषाल मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज (Miguel Rodriguez) को पराजित कर यह चैंपियनशिप अपने नाम किया.

75 / 100

निम्न में से कौन-सा देश हाल ही में गणराज्य (Republic State) बना है:

कैरेबियाई देश बारबाडोस (Barbados) 30 नवंबर 2021 को पूरी तरह से गणराज्य (Republic State) बन गया है. सैंड्रा मैसन बारबाडोस की राष्ट्रपति बनीं हैं. वह गणतंत्र बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति हैं. इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ बारबाडोस की प्रमुख थीं.

76 / 100

52वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (IFFI) 21-29 नवम्बर तक गोआ में आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. गोल्डन पीकॉक पुरस्कार — रिंग वंडरिंग
  2. सिल्वर पीकॉक पुरस्कार (पुरूष) — जितेन्द्र जोशी
  3. सिल्वर पीकॉक पुरस्कार (महिला) — एंजेला मोलिना

महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार निदेशक मासाकाजू केन्येको की फिल्म रिंग वंडरिंग को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-पुरूष का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार फिल्म गोदावरी में किए गए अभिनय के लिए जितेन्द्र जोशी को दिया गया. महिला वर्ग में सिल्वर पीकॉक पुरस्कार पराग्वे की एंजेला मोलिना को मिला.

77 / 100

अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय इंटरपोल के नए अध्यक्ष अहमद नसीर अल रायसी किस देश के हैं?

अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय इंटरपोल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को अपना अध्यक्ष चुना है. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित 89वें इंटरपोल की वार्षिक आमसभा में यह चुनाव किया गया था. इस आमसभा में हुए चुनाव में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा, को इंटरपोल की कार्यकारी समिति के लिए एशिया से प्रतिनिधि चुना गया.

78 / 100

अमरीकी microblogging और Social networking वेबसाइट ट्विटर के नये CEO नियुक्त किये गये हैं:

भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO नियुक्त किया गया है. उन्होंने जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का स्थान लिया है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर के नए CEO को सालाना सैलरी के रूप में 10 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इससे पहले में पराग अग्रवाल ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे.

79 / 100

राष्‍ट्रीय सांख्‍यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार चालू वित्‍तवर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश का सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) वृद्धि दर था:

राष्‍ट्रीय सांख्‍यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्‍तवर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के आंकड़े 30 नवम्बर को जारी किया था. इन आंकड़े के अनुसार इस तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही.

80 / 100

विदेशी मुद्रा भंडार (फोरेक्स रिज़र्व) के मामले में भारत का स्थान विश्व में है:

19 नवम्बर, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (फोरेक्स रिज़र्व) 289 मिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ 640.874 बिलियन डॉलर पर पहुँच गया. विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है, इस सूची में चीन (बिलियन $3,399.9) पहले स्थान पर है. जापान दूसरे और स्विट्ज़रलैंड तीसरे स्थान पर है.

81 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से विधेयक लाया/लाये गया/गये था/थे?

  1. कृषि कानून निरसन विधेयक
  2. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य निरसन विधेयक
  3. किसान सशक्तिकरण और संरक्षण निरसन विधेयक

संसद ने 29 नवम्बर को कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 पारित किया था. यह विधेयक सितम्बर 2021 में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए लाया गया था. इन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की थी.

82 / 100

हाल ही में संपन्न हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2021’ में भारत के साथ शामिल देश था?

भारत और फ्रांस का छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2021’ 15 से 26 नवम्बर तक आयोजित किया गया था.  यह सैन्य अभ्यास फ्रांस के बंदरगाह शहर फ्रेजस में आयोजित किया गया था. भारत और फ्रांस के बीच तीन द्वि-वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास संचालित किए जाते हैं. भारतीय वायुसेना के साथ गरुड़,  भारतीय नौसेना के साथ वरुण और स्थल सेना के साथ शक्ति अभ्यास का संचालन होता है.

83 / 100

नीति आयोग ने हाल ही में बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  • भारत में सबसे कम गरीबी केरल में है.
  • बिहार में कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या भी सबसे ज्यादा है.
  • बिहार की 51.91 प्रतिशत आबादी गरीब है.

नीति आयोग के MPI रिपोर्ट के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे निर्धन राज्यों में शामिल हैं. देश के जिन राज्यों में सबसे कम गरीबी है, उनमें केरल (0.71 प्रतिशत) शीर्ष पर है. बिहार में कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. इसके बाद झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्थान है. नीति आयोग के MPI रिपोर्ट के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे निर्धन राज्यों में शामिल हैं. बिहार की 51.91 प्रतिशत आबादी गरीब है.

84 / 100

भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है:

भारत की श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन को 26 नवंबर 2014 से राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मिल्‍कमैन ऑफ इंडिया के नाम से जाने जाने वाले और दुनिया के सबसे बड़े कृषि कार्यक्रम ऑपरेशन फ्लड के जनक डॉ. कुरियन का ये जन्म शताब्दी वर्ष भी है.

85 / 100

मिस्र को ब्रिक्स (BRICS) के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया सदस्य बनाया गया है. इससे पहले NDB ने निम्नलिखित में से किन देशों को सदस्य बनाया था?

  1. बांग्लादेश
  2. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
  3. उरुग्वे

मिस्र को ब्रिक्स (BRICS) के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया सदस्य बनाया गया है. NDB के अध्यक्ष मार्कोस त्रोयजो ने इसकी घोषणा 30 दिसम्बर 2021 को की थी. मिस्र NDB में शामिल होने वाला चौथा नया सदस्य होगा. इससे पहले NDB ने बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उरुग्वे को सदस्य बनाया था.

86 / 100

निम्नलिखित में से किसे हिंदी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया है?

साहित्‍य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिए पुरस्कारों (Sahitya Akademi Award)  की घोषणा 30 दिसम्बर 2021 को की थी. घोषणा के तहत हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’ और अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को उनके उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

87 / 100

हाल ही में शुरू किये गये पठन-पाठन अभियान ‘पढ़े भारत’ में किस कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं?

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1 जनवरी को पठन अभियान ‘पढ़े भारत’ का शुभारंभ किया था. यह अभियान सौ दिन तक चलेगा. इसका उद्देश्य बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों, सामुदायिक और शैक्षिक प्रशासन सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. बाल-वाटिका से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थी इस अभियान का हिस्सा होंगे.

88 / 100

भारत ने किस टीम को पराजित कर अंडर-19 एशिया कप 2021 क्रिकेट का खिताब जीता है?

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट (ACC U19 Asia Cup) 2021 का खिताब भारत ने जीता है. 31 दिसम्बर 2021 को दुबई में खेले गये फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

89 / 100

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अपना 64वां स्थापना दिवस (64th DRDO Day) मनाया था:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2022 को अपना 64वां स्थापना दिवस (64th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी.

90 / 100

सूडान के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में अपने पद से त्‍याग-पत्र दे दिया था, हैं:

सूडान के प्रधानमंत्री अब्‍दुल्‍ला हमदोक ने 2 जनवरी को अपने पद से त्‍याग-पत्र दे दिया. उन्‍होंने हाल ही में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना के बल प्रयोग के विरोध में यह निर्णय किया है. हमदोक के इस्तीफे के बाद अब सेना के पास सरकार का पूर्ण नियंत्रण हो गया है.

91 / 100

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO न‍ियुक्‍त किये गये हैं:

विनय कुमार त्र‍िपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO न‍ियुक्‍त क‍िया गया है. उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार की मंत्रीमंडलीय न‍ियुक्‍त‍ि समित‍ि ने 31 दिसम्बर 2021 को की थी.

92 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्थान पर मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी है?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी थी. यह विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्‍थापित किया जाएगा. इसपर लगभग 700 करोड रुपये की लागत आएगी.

93 / 100

आयुष मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू किया गया 'आयुष आहार' है:

आयुष मंत्रालय ने हाल ही में 'आयुष आहार' की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत 3 जनवरी को आयुष भवन स्थित अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध करवाकर हुई थी. आयुष आहार, आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया एक पौष्टिक आहार है. यह स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के शुरू की गयी है. एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में इसकी शुरुआत की गई है.

94 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्थान पर महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन हाल ही में किया था?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 दिसम्बर को मणिपुर और त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया था. उन्होंने त्रिपुरा के अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्या ज्‍योति विद्यालय की परियोजना मिशन-100 जैसी कई पहलों की भी शुरूआत की थी.

95 / 100

लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिवस लुई ब्रेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है.

96 / 100

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने हाल ही में अंतर-राज्‍यीय पारेषण प्रणाली-हरित ऊर्जा गलियारे के दूसरे चरण को स्‍वीकृति दी थी. इस फेस में निम्न में से कौन-सा राज्य शामिल हैं?

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने 6 जनवरी को अंतर-राज्‍यीय पारेषण प्रणाली-हरित ऊर्जा गलियारे (इंट्रास्‍टेट ट्रांसमिशन सिस्‍टम ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर) के दूसरे चरण (फेस-2) को स्‍वीकृति दी थी. इस फेस में सात राज्‍य- गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्‍थान शामिल हैं.

97 / 100

निर्वाचन आयोग ने संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की मौजूदा चुनाव व्यय सीमा बढ़ाने का निर्णय किया है. इस निर्णय के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. उत्‍तर प्रदेश में संसदीय चुनाव व्यय सीमा 95 लाख रुपए है.
  2. महाराष्‍ट्र गोवा में विधानसभा चुनाव व्यय सीमा 40 लाख रुपए है.
  3. जम्‍मू-कश्‍मीर में संसदीय चुनाव व्यय सीमा 95 लाख रुपए है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

बड़े राज्‍यों में संसदीय चुनाव खर्च सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपए की गई है. छोटे राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए यह सीमा 54 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए की गई है. केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में चुनाव व्यय सीमा बढ़ाकर 95 लाख रुपए की गयी है. वहीं, बड़े राज्‍यों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपए और छोटे राज्यों में 20 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपए की गई है.

98 / 100

महाकाली नदी पर एक पुल निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी गयी है. इस पुल का निर्माण किस स्थान पर किया जायेगा?

उत्‍तराखंड के धारचूला में महाकाली नदी पर एक पुल निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को स्‍वीकृति दी गयी है. यह स्‍वीकृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी को दी थी.

99 / 100

‘OMISURE’ नामक COVID-19 परीक्षण किट जिसे हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंजूरी दी है, का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया जा रहा है?

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ‘OMISURE’ नामक COVID-19 परीक्षण किट को मंजूरी दी है. Omisure एक RT-PCR किट है. इसका उपयोग COVID-19 के Omicron वेरिएंट का पता लगाने के लिए किया जाता है. Omisure किट को अमेरिकी कंपनी बेस्ड Thermo Fisher द्वारा विकसित किया गया गया है. भारत में इसका निर्माण टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा किया जा रहा है.

100 / 100

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा?

खेलो इंडिया यूथ गेम्स जनवरी 2022 में हरियाणा में आयोजित किया जायेगा. 2023 में इसका आयोजन मध्य प्रदेश में किया जायेगा. खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की गई थी.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top