EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

वीकली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: मई W-2

Docs Docs वीकली कर्रेंट अफेयर्स: मई W-2
डेली कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25

मई 2025 W-2: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ मई 2025 माह के दूसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने निम्न में से किस देश में पोलियो के नए मामले की घोषणा की है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने पापुआ न्यू गिनी में पोलियो के प्रकोप की घोषणा की है. यहाँ हाल ही में दो बच्चों में पोलियो वायरस से संक्रमित पाए गए थे. देश में आखिरी बार पोलियो के मामले 2018 में दर्ज दर्ज किए गए थे. डबल्यूएचओ ने देश में सार्वभौमिक पोलियो टीकाकरण कवरेज का आह्वान किया है. डबल्यूएचओ को डर है कि यह वायरस दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल सकता है.

2 / 25

भारत के 86वें शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं:

तमिलनाडु के एलआर श्रीहरि 86वें भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने एशियाई व्यक्तिगत पुरुष शतरंज चैंपियनशिप 2025 में यह उपलब्धि प्राप्त की. इस चैंपियनशिप का आयोजन 6-15 मई 2025 तक अल-ऐन, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. एल आर श्रीहरि से पहले, तमिलनाडु केपी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर थे.

3 / 25

वर्तमान में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग है:

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 6.96 खरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के अनुसार, पिछले सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.83 खरब डॉलर से अधिक हो गईं. स्वर्ण भंडार भी 86.33 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

4 / 25

16 मई 2025 को निम्न में से किस राज्य ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया?

16 मई 2025 को सिक्किम ने अपना 50वां स्‍थापना दिवस मनाया. राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आधिकारिक संदेशों में सिक्किम के उल्लेखनीय परिवर्तन की प्रशंसा की और समृद्ध भविष्य के लिए एकता, सांस्कृतिक गौरव और सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया.

5 / 25

संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना (WESP) की छमाही रिपोर्ट (मई 2025) के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने का अनुमान है:

संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना (WESP) की छमाही रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है.

6 / 25

हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया युवा गेम्स के 7वें संस्करण में पदक तालिका में शीर्ष तीन राज्य क्रमशः हैं:

खेलो इंडिया युवा गेम्स के 7वें संस्करण का आयोजन बिहार में 4 से 15 मई 2025 तक किया गया था. इन खेलों में महाराष्ट्र ने 58 स्वर्ण, 47 रजत और 53 कांस्य सहित कुल 158 पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. हरियाणा 39 स्वर्ण, 27 रजत और 51 कांस्य सहित कुल 117 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. 24 स्वर्ण, 12 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 60 पदकों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा.

7 / 25

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने किस मुख्य उद्देश्य से संयुक्त रूप से शोध परियोजनाएं शुरू की हैं?

  1. समुद्र/महासागर में माइक्रोप्लास्टिक और अन्य प्रदूषकों का समाधान
  2. प्लास्टिक के कचरे को हरित हाइड्रोजन में परिवर्तित करना
  3. समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र जैव विविधता को बनाए रखना

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने समुद्र/महासागरों में प्लास्टिक के कचरे को हरित हाइड्रोजन में परिवर्तित करने के लिए दो शोध परियोजनाएं शुरू की हैं. परियोजना को वित्तपोषण भारत के केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और यूरोपीय संघ का होराइजन यूरोप संयुक्त रूप से करेगा. इस परियोजना का उद्देश्य समुद्र/महासागर में माइक्रोप्लास्टिक, भारी धातुओं और लगातार कार्बनिक प्रदूषकों सहित विभिन्न प्रदूषकों का समाधान विकसित करना है. यह शोध भारत के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन और यूरोपीय संघ की हाइड्रोजन रणनीति के उद्देश्यों के अनुरूप होगा.

8 / 25

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने हाल ही में पहली बार मासिक आधार पर आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. PLFS रिपोर्ट, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किया जाता है.
  2. इस रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी 5.1% थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 15 मई 2025 को पहली बार मासिक आधार पर श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट जारी की थी. PLFS रिपोर्ट, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किया जाता है. NSO, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी 5.1% थी. पुरुषों की बेरोज़गारी दर 5.2% थी, जबकि महिलाओं की बेरोज़गारी दर 5.0% थी.

9 / 25

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहाँ ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया है?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 मई 2025 को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया. लखनऊ ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड की सबसे बड़ी उत्पादन सुविधा है जो ब्रह्मोस मिसाइल बनाती है. अन्य उत्पादन सुविधाएँ हैदराबाद, नागपुर, पिलानी, तिरुवनंतपुरम में हैं.

10 / 25

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे प्रीति सूदन का स्थान लेंगे. यूपीएससी का अध्यक्ष या सदस्य छह साल या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, पद पर रहता है.

11 / 25

श्रीलंका में हाल ही में संपन्न महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के विजेता हैं:

भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हरा कर तीन देशों की महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीत ली है. श्रृंखला में भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल थीं. यह श्रृंखला 27 अप्रैल से 11 मई 2025 तक श्रीलंका में आयोजित की गई थी.

12 / 25

मास्को में हाल ही में आयोजित 80वें विजय दिवस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था:

भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 9 मई 2025 को मास्को, रूस में आयोजित 80वें विजय दिवस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. प्रारंभ में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह में भाग लेना था, लेकिन पहलगाम आतंकवादी घटना के कारण, उन्होंने संजय सेठ को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा.

13 / 25

सरकार ने किस तिथि को आधिकारिक रूप से आयुर्वेद दिवस घोषित किया है?

सरकार ने 23 सितम्बर को आधिकारिक रूप से आयुर्वेद दिवस घोषित किया है. पहले आयुर्वेद दिवस धनतेरस के दिन मनाया जाता था. आयुष मंत्रालय ने नागरिकों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, शिक्षण संस्‍थानों और अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिभागियों से नई तिथि अपनाने और प्रत्‍येक वर्ष 23 सितम्‍बर को आयुर्वेद दिवस आयोजनों में सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया.

14 / 25

तीरंदाजी विश्व कप 2025 का दूसरा चरण हाल ही में संपन्न हुआ है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह शंघाई, चीन में आयोजित किया गया था.
  2. पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर रहा.
  3. भारत की मधुरा धामनगांवकर ने स्वर्ण पदक जीता.

तीरंदाजी विश्व कप 2025 का दूसरा चरण 6 से 11 मई 2025 तक शंघाई, चीन में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते और पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. 5 स्वर्ण, 5 रजत सहित कुल 7 पदक के साथ दक्षिण कोरिया पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत के 2 स्वर्ण पदकों की तुलना में उसने 5 स्वर्ण पदक जीते जिस कारण भारत पदक तालिका में दक्षिण कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा. भारत की मधुरा धामनगांवकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत कम्पाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और ऋषभ यादव की पुरुषों की भारतीय टीम ने कम्पाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

15 / 25

उत्तर प्रदेश में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना में विभिन्न जिलों के 12 और उत्पादों को शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. फिरोजाबाद -- खाद्य प्रसंस्करण
  2. बरेली -- लकड़ी के उत्पाद
  3. बागपत -- कृषि उपकरण

उत्तर प्रदेश में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना में विभिन्न जिलों के 12 और उत्पादों को शामिल किया गया है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देना है, ताकि उस उत्पाद की पहचान स्थापित हो सके और उस जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दिया जा सके.

16 / 25

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने हाल ही में नोएडा तथा बेंगलुरू में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइनिंग के दो केंद्रों का उद्घाटन किया था. ये केंद्र किस कंपनी ने लगाया है?

13 मई को जापानी कंपनी रेनेसास ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइनिंग के दो केंद्रों की शुरुआत की थी. ये केंद्र नोएडा तथा बेंगलुरू में है जिसका उद्घाटन इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने 13 मई को किया. ये केंद्र अत्‍याधुनिक 3-नैनोमीटर चिप डिज़ाइन के लिए भारत के पहले केंद्र होंगे. सबसे अहम बात यह है कि, यह कंपनी भारत में दुनिया की सबसे छोटी 3 नैनोमीटर की चिप बनाएगी.

17 / 25

भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत केंद्र सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्लांट मेरठ में लगाया जाएगा.
  2. भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत यह 6ठा सेमीकंडक्टर इकाई है.
  3. यह प्लांट एचसीएल और फॉक्सकॉन की साझेदारी में लगाया जाएगा.

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में ₹3,706 करोड़ के सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी है. यह प्लांट एचसीएल और फॉक्सकॉन की साझेदारी में लगाया जाएगा और इसमें मोबाइल, लैपटॉप और गाड़ियों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाए जाएंगे. भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 6 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है. जेवर सेमीकंडक्टर प्लांट, देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट होगा.

18 / 25

भारत का पहला ‘अर्नाला’ श्रेणी का एंटी सबमरीन वारफेयर (ASW) शैलो वाटर क्राफ्ट (SWC) भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है. इसका निर्माण निम्न से किस निजी कंपनी के सहयोग से किया गया है?

8 मई को तमिलनाडु के कट्टुपल्ली स्थित एलएंडटी शिपयार्ड में पहला ‘अर्नाला’ श्रेणी का एंटी सबमरीन वारफेयर (ASW) शैलो वाटर क्राफ्ट (SWC) भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया. इसका निर्माण कोलकाता स्थित रक्षा शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर बनाया गया है. इसमें 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है. यह पनडुब्बी विध्वंसक पोत हैं.

19 / 25

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के वर्तमान निदेशक हैं, जिनके कार्यकाल को हाल ही में विस्तार दिया गया है:

भारत सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. प्रवीण सूद का मौजूदा दो साल का कार्यकाल 25 मई 2025 को समाप्त होना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अध्यक्षता में 7 मई को हुई कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में प्रवीण सूद के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दी गई.

20 / 25

भारत के महापंजीयक (RGI) ने 7 मई 2025 को नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) रिपोर्ट 2021 जारी किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 के लिए कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. मातृ मृत्यु दर (MMR) -- 93
  2. शिशु मृत्यु दर (IMR) -- 27
  3. नवजात मृत्यु दर (NMR) -- 19

भारत के महापंजीयक (RGI) ने 7 मई 2025 को नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) रिपोर्ट 2021 जारी किया था. इस रिपोर्ट में वर्ष 2019 से 2021 की अवधि को कवर किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में मातृ मृत्यु दर (प्रति लाख जीवित जन्मों पर) 2014-16 में 130 से घटकर 2019-21 में 93 हो गई है. शिशु मृत्युदर (प्रति 1000 जीवित जन्मे बच्चों में) वर्ष 2014 में 39 थी जो 2021 में घटकर 27 हो गई. नवजात मृत्यु दर (प्रति 1000 जन्म पर) 2014 में 26 थी जो 2021 में घटकर 19 आ गई. इसी तरह पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर (प्रति 1000 जन्म पर) 2014 में 45 थी जो 2021 में प्रति 1000 जन्म पर घटकर 31 हो गई.

21 / 25

ईरान के विदेश मंत्री डॉ. अब्बास अराघची निम्न में से किस प्रयोजन से हाल ही में भारत यात्रा पर थे?

ईरान के विदेश मंत्री डॉ. अब्बास अराघची 7-8 मई 2025 को भारत यात्रा पर थे. दोनों देश, भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर करने की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. डॉ. अराघची भारत और ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए भारत आए थे. इस यात्रा के दौरान भारत और ईरान ने दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये एमओयू सीमा शुल्क सहयोग और चिकित्सा उत्पाद विनियमन से संबंधित हैं.

22 / 25

दिल्ली मंत्रिमंडल ने क्लाउड सीडिंग परीक्षण को हाल ही में मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. सिल्वर आयोडाइड (Agl) का कृत्रिम नाभिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं.
  2. क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम वर्षा कराई जाती है.
  3. इसका उद्देश्य वायु प्रदूषण कम करना है.

दिल्ली मंत्रिमंडल ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग परीक्षण को 7 मई को मंजूरी दी थी. इसके तहत आईआईटी-कानपुर की निगरानी में पांच क्लाउड-सीडिंग परीक्षण किया जाएगा. परियोजना के लिए कुल व्यय 3.21 करोड़ रुपये है. 'क्लाउड सीडिंग' एक ऐसी तकनीक है, जिसके तहत रसायनों का उपयोग कर वर्षा कराई जाती है. इसे कृत्रिम वर्षा भी कहा जाता है. इसमें बादलों में सिल्वर आयोडाइड (Agl), कैल्शियम क्लोराइड (CaCl2), पोटेशियम आयोडाइड (KI), या सोडियम क्लोराइड (NaCl) जैसे पदार्थ कृत्रिम नाभिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं.

23 / 25

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) 2025 के विजेताओं की घोषणा हाल ही में की गई थी. सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में यह पुरस्कार किसे दिया गया है?

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) 2025 के विजेताओं की घोषणा हाल ही में की गई थी. सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रो-पब्लिका (ProPublica) को दिया गया है। यह कैलिफोर्निया में एक गैर-लाभकारी खोजी पत्रकारिता संस्था है. इसे अपने रिपोर्टरों, कविता सुराना, लिज़े प्रेसर, कैसंड्रा जारामिलो और स्टेसी क्रैनिट्ज़ के खोजी कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

24 / 25

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हाल ही में सहमति बनी है. दोनों देशों के बीच 2024 में द्विपक्षीय व्यापार हुआ था:

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर 6 मई 2025 को सहमति बन गई. इस समझौते में अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं से टैरिफ़ हटाने का प्रावधान है. इससे पहले भारत ने यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ भी व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच 2024 में क़रीब 55 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था. ब्रिटेन की सरकार का कहना है कि इस समझौते से 2040 तक इसमें 33.42 अरब डॉलर का इजाफ़ा होगा.

25 / 25

वेटिकन स्थित रोमन कैथोलिक चर्च का नए पोप का चुनाव हाल के दिनों में चर्चा में रहा था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को 267वां पोप चुना गया है.
  2. नए पोप ने अपना नाम लियो XIV का रखा है.
  3. पहली बार किसी अमेरिकी को पोप चुना गया है.

रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को 8 मई 2025 को वेटिकन स्थित रोमन कैथोलिक चर्च का नए पोप चुना गया. वह पोप चुने जाने वाले पहले अमेरिकी हैं. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट वेटिकन में 267वां पोप हैं. पोप के रूप में चुने जाने के बाद, उन्होंने अपना नाम लियो XIV का रखा है. पोप लियो XIV ने पोप फ्रांसिस का स्थान लिया है, जिनकी मृत्यु 21 अप्रैल 2025 को हुई थी. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट का जन्म 1955 में शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. उनके पास संयुक्त राज्य अमेरिका और पेरू की दोहरी नागरिकता है.

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 48%

Share this test!

Facebook Twitter
0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top