भारत स्क्वॉश विश्व कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बना
भारत ने WSF स्क्वैश वर्ल्ड कप (WSF Squash World Cup) 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. यह टूर्नामेंट 9 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक भारत के चेन्नई में आयोजित किया गया था. यह एक मिक्स्ड-टीम इवेंट था.
मुख्य बिन्दु
- इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-0 से हराया. यह भारत का पहला स्क्वॉश विश्व कप खिताब है.
- भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच गंवाए बिना यह खिताब जीता.
- भारत स्क्वॉश विश्व कप जीतने वाला पहला एशियाई देश और चौथा समग्र देश बन गया है (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र के बाद).
- फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- जोशना चिनप्पा ने महिला सिंगल्स में ली का यी को 3-1 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई.
- अभय सिंह ने पुरुष सिंगल्स में एलेक्स लाउ को 3-0 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 किया.
- 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराकर भारत के लिए खिताब पक्का किया, जिसके बाद आखिरी मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ी.
