रवि रंजन SBI के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए
केंद्र सरकार ने रवि रंजन को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. उन्होंने विनय एम टोंस का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 को समाप्त हुआ था.
मुख्य बिन्दु
- रवि रंजन 30 सितंबर 2028, उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख, तक MD पद पर रहेंगे. वे इससे पहले SBI के उप प्रबंध निदेशक (DMD) थे.
- उन्होंने 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) के रूप में एसबीआई में अपना करियर शुरू किया था.
SBI बोर्ड
- SBI बोर्ड में एक अध्यक्ष (Chairman) और चार प्रबंध निदेशक (MDs) होते हैं. श्री दिनेश कुमार खारा एसबीआई बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
- वर्तमान में SBI में चार प्रबंध निदेशक हैं: श्री अश्विनी कुमार तिवारी, श्री राणा आशुतोष कुमार सिंह, श्री राम मोहन राव अमरा और श्री रवि रंजन (नव-नियुक्त).
नियुक्ति प्रक्रिया
- SBI एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSB) है, इसलिए इसके प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति में भारत सरकार की केंद्रीय भूमिका होती है.
- नियुक्ति की प्रक्रिया वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) से शुरू होती है. FSIB भारत सरकार द्वारा स्थापित एक विशेषज्ञ निकाय है. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए शीर्ष नेतृत्व पदों के लिए योग्य उम्मीदवार के नाम की सिफारिश वित्त मंत्रालय को करता है.
- वित्त मंत्रालय द्वारा अनुशंसित नाम अंततः मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को भेजा जाता है. ACC भारत सरकार की एक उच्च-स्तरीय समिति है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं.
